Sunday, May 12, 2013

RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan - हाईकोर्ट के आदेश पर रोक


RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan - हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का मामला


हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
मंडावा . द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश पर रोक लगाते हुए अपीलार्थी के पक्ष में फैसला सुनाया है। 25 दिसंबर 2012 को घोषित परिणाम के तहत गणित और सामाजिक विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करने की सशर्त छूट देते हुए भर्ती प्रक्रिया जारी रखने का आदेश दिया है। खंडपीठ ने आखिरी बार जारी परिणाम को रद्द करते हुए इससे पहले जारी परिणाम के तहत नियुक्ति देने का आदेश 22 अप्रैल 2013 को दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई 2013 को आरपीएससी और इस आदेश से प्रभावित अभ्यर्थी मीठवास ((झुंझुनूं)) निवासी राजेश पूनिया व 32 अन्य की याचिका का निस्तारण करते हुए न्यायाधीश एचएल गोखले एवं रंजन गोगई ने तीसरे संशोधित परिणाम के तहत नियुक्ति देने का आदेश दिया। अभ्यर्थी की ओर से अधिवक्ता विजय हंसारिया व अखिलेश पंाडे ने पैरवी की


News Source / Sabhaar : Bhaskar.com (May 12, 2013, 06:16AM IST)

Tuesday, May 7, 2013

Rajasthan 2nd Grade Teacher Recruitment Result


शिक्षक भर्ती परिणाम इसी सप्ताह 

Rajasthan 2nd Grade Teacher Recruitment Result -

अजमेर. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आरपीएससी ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तीन विषयों का चौथी बार परिणाम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग शनिवार तक परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहा है। तीनों विषयों में सात हजार से ज्यादा पद हैं। आयोग तीन बार परिणाम जारी कर चुका है। हाईकोर्ट ने संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे






Wednesday, March 27, 2013

rpsc.rajasthan.gov.in- RPSC 2nd/Second Grade Teacher Recruitment 2013, Notification, Syllabus, Advertisements | rpsconline.rajasthan.gov.in Rajasthan 2nd Grade 2013 Jobs


rpsc.rajasthan.gov.in- RPSC 2nd/Second Grade Teacher Recruitment 2013, Notification, Syllabus, Advertisements | rpsconline.rajasthan.gov.in Rajasthan 2nd Grade 2013 Jobs

rpsc.rajasthan.gov.in- RPSC 2nd/Second Grade Teacher Recruitment 2013, Notification, Syllabus, Advertisements | rpsconline.rajasthan.gov.in Rajasthan Public Service Commission 2nd Grade 2013 Jobs

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) will declare its 2nd grade teacher recruitment notification in 2013. RPSC will conduct its 2nd grade teacher recruitment examination 2013.

This exam will be held at various centres in Rajasthan. With its notification its all info like Syllabus, Important Dates and all Examination Info available in 2013.



We advise all candidates those who are going to apply for this exam should start their preparations from todays onwards.And for latest updates keep in touch with Internet, our site and latest books.

For more info access its official urls below.

Follow below Urls for More Info on RPSC 2nd Grade Examination-

www.rpsc.rajasthan.gov.in
www.rpsconline.rajasthan.gov.in


TET is one of the important qualification to become teacher and for latest uptdates visit -http://joinrtet.blogspot.com

अब HM की नहीं, ग्रेड सेकंड शिक्षकों की होगी भर्ती


अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग बहुप्रतीक्षित मिडिल स्कूल एचएम भर्ती परीक्षा के स्थान पर अब ग्रेड सेकंड शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। इस संबंध में आयोग को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है। आयोग को अब शिक्षा विभाग से विषय और पदों की संख्या के विवरण का इंतजार है।
एक साल पहले मांगे थे आवेदन :
आयोग ने लगभग एक साल पूर्व राज्य के मिडिल स्कूलों में एचएम के लगभग 9 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में राज्य सरकार ने भर्ती पर रोक लगा दी। आयोग को मिले ताजा निर्देशों के मुताबिक अब राज्य सरकार ने इन पदों को ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती के रूप में बदल दिया है। आयोग को शिक्षा निदेशालय से इस संबंध में सूचना प्राप्त हो गई है। आयोग को अब ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती के विषयों व विषयवार पदों की संख्या का इंतजार है

अगस्त 2011 में जारी हुआ था विज्ञापन :
आयोग ने 1 अगस्त 2011 को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में एचएम पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें 8 हजार 643 वरिष्ठ अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2011 थी। जून 11 में आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में वरिष्ठ अध्यापकों के 4 हजार 326 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अगस्त में इसे बढ़ा कर 8 हजार से अधिक का विज्ञापन जारी कर दिया गया। पूर्व में घोषित की गई परीक्षा तिथि को भी अक्टूबर 11 से बदल कर अगस्त 2012 कर दिया गया था।
आदेश मिले हैं
'आयोग को मिडिल स्कूलों में एचएम भर्ती के स्थान पर ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती के आदेश मिले हैं। विषय और पदों की संख्या का विवरण आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
डॉ. के के पाठक,
सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग



Friday, March 1, 2013

CTET 2013




As per some sources next CTET exam will be conducted on July 28, 2013. It it the last Sunday of July in 2013

When details on CTET website will  be available then same will be shared on blog.

Thanks

~ Blog Editor





Sunday, February 24, 2013

RTET : सरकार ने माना : तीन साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती भी जीरो, बजट भी जीरो


RTET : सरकार ने माना : तीन साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती भी जीरो, बजट भी जीरो


विधानसभा संवाददाता-!-जयपुर
रा\'य सरकार भले थर्ड ग्रेड में 1.17 लाख शिक्षकों की नौकरियों के दावे करे, लेकिन विधानसभा में शुक्रवार को सरकार की ओर से पेश किए गए दस्तावेज के अनुसार थर्ड ग्रेड में पिछले तीन साल में एक भी शिक्षक को नौकरी नहीं दी गई। इसे लेकर सदन में शिक्षा मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा घिर गए। इससे पहले गृह रा\'य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल हथियार लाइसेंस प्रकरण में जवाब ही नहीं दे पाए तो उनके बचाव में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने मोर्चा संभाला, जो गृह मंत्री रह चुके हैं।
शिक्षकों की भर्ती के मामले में शिक्षा विभाग की ओर से दिए जवाब में सामने आया कि 2008-09 से लेकर 2011-12 के दौरान बजट और भर्ती भी जीरो रही। प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और भाजपा के ओम बिड़ला के सवाल के जवाब पर यह जानकारी सामने आई। इसे लेकर कटारिया और बिड़ला ने कहा कि सरकार ने हर बजट में रिटायर होने वाले 10 हजार शिक्षकों के स्थान पर भर्ती करने और अन्य पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इस हिसाब से 1,17,368 पदों पर भर्ती की जानी थी, लेकिन भर्ती शुरू हुई चुनावी साल में। 2012-13 में 34,446 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की गई। कटारिया की ओर से बार-बार पूछे जाने के बाद भी शिक्षा मंत्री ब्रज किशोर शर्मा अन्य वरिष्ठ शिक्षकों, व्याख्याताओं और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के बारे में ही सूचना देते रहे।

NEWS SOURCE : BHASKAR NEWS (Matrix News | Feb 23, 2013, 06:50AM IST)
*****************************
From last 3 years similar case happens in many states.

Tuesday, January 15, 2013

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षकों की डीपीसी की सूची आज हो सकती है जारी

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षकों की डीपीसी की सूची आज हो सकती है जारी

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan -


सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षकों की डीपीसी की सूची मंगलवार देर शाम तक जारी हो सकती है। मकर संक्रांति को छुट्टी के दिन भी सूची तैयार करने का दौर जारी रहा। प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के दफ्तर खुले रहे। कर्मचारी जयपुर जानकारी भेजते रहे। जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि पात्रता सूची में जिन शिक्षकों के नाम हैं, उन्हें जून 2002 के बाद दो संतान से अधिक संतान नहीं होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 

यह प्रमाण पत्र सोमवार को दोपहर 12 बजे तक जमा करवाया जा सकता है। इधर, डीपीसी की करीब-करीब सूची तैयार हो चुकी है। पहले यह सूची रविवार तक जारी होनी थी लेकिन दो संतान से अधिक नहीं होने का प्रमाण पत्र की नई शर्त की वजह से सूची अटक गई। अब यह शपथ पत्र देने के बाद ही सूची जारी होगी।


News Source : Bhaskar.com ( 15.1.13)


Thursday, January 10, 2013

RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment in Rajasthan : ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने लगाई नियुक्तियों पर रोक

RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment in Rajasthan : ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने लगाई नियुक्तियों पर रोक


जयपुर.हाईकोर्ट ने सामाजिक विज्ञान व गणित के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की आगामी नियुक्तियों पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार व आरपीएससी से जवाब मांगा है। न्यायाधीश अजय रस्तोगी व जेके रांका की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश राजू सिंह व अशोक कुमार मीणा की विशेष अपील याचिकाओं पर बुधवार को दिया

याचिकाओं में एकलपीठ के 15 दिसंबर, 2012 के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें आरपीएससी को निर्देश दिया था कि वह विशेषज्ञ कमेटी की राय पर संशोधित परिणाम जारी कर एक महीने में वरीयता सूची बनाकर नियुक्ति दे।एकलपीठ के आदेश के पालन में तीसरी बार संशोधित वरीयता सूची 25 दिसंबर को जारी की गई जिसमें प्रार्थी अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए

एकलपीठ के आदेश व तीसरी संशोधित वरीयता सूची को चुनौती देते हुए कहा कि प्रार्थी अभ्यर्थियों का चयन पहली व दूसरी वरीयता सूची में हो गया था। तीसरी वरीयता सूची में 12 प्रश्नों के जवाबों को बिना किसी कारण पूर्व के जवाबों से अलग माना है जबकि आरपीएससी के फुल कमीशन ने प्रश्नों के जवाबों को तय कर दिया था।

इसलिए तीसरी संशोधित वरीयता सूची को निरस्त कर पहली व दूसरी वरीयता सूची के आधार पर नियुक्ति दी जाए। वहीं अन्य अभ्यर्थी केशव सिंह व अन्य ने भी एकलपीठ के आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि आरपीएससी ने पहली व दूसरी वरीयता सूची में बाहर हुए अभ्यर्थियों को बिना ओएमआर शीट के ही तीसरी वरीयता सूची में शामिल किया है जो गलत है। खंडपीठ ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सामाजिक विज्ञान व गणित विषय में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की आगामी नियुक्तियों पर रोक लगा दी


News Source : bhaskar.com (10.1.13)

Thursday, January 3, 2013

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती अवैध, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश



RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती अवैध, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद स्तर पर की गई शिक्षक ग्रेड तृतीय लेवल प्रथम व द्वितीय भर्ती व नियुक्तियों को निर्णयाधीन रखा है। 

कोर्ट ने अंतिम वरीयता सूची में आरटेट प्राप्तांकों का 20 फीसदी जोड़ने को अवैध बताया है। आदेश न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने राजमल खटीक की याचिका की सुनवाई पर दिया।वहीं, अतिरिक्त महाधिवक्ता जीआर पूनिया की ओर से पेश हुए वकील महेंद्र चौधरी को 7 जनवरी तक जवाब देने का नोटिस कोर्ट ने दिया है। 

याचिकाकर्ता के वकील वी आर चौधरी के मुताबिक एनसीटीई ने शिक्षक ग्रेड तृतीय लेवल प्रथम व द्वितीय की भर्ती में शामिल होने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रावधान किया है।लेकिन इसमें यह प्रावधान नहीं है कि भर्ती परीक्षा के परिणाम में आरटेट में प्राप्तांकों का 20 फीसदी जोड़ा जाए। बावजूद इसके सरकार ने इस भर्ती में ऐसा किया जो अवैध है। हाई कोर्ट ने भी इसी आधार पर भर्ती को अवैध माना है


News Source : bhaskar.com (3.1.13)
***************


NCTE says -
-----

9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; 
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment
( Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf )

------

Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score. 
(Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf )

--------

11.2 There is no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a CTET Certificate. A person who has qualified CTET may also appear again for improving his/her score.
http://ctet.nic.in/ctetnov2012/PDF/CTET_NOV2012.pdf

****************
How much weightage of TET marks is used in selection is in the hands of Selection Authority.As it is not clear in notification.
****
From name of exam it appears it is  eligibility test therefore I felt NCTE should clear about this so that candidates who are going to appear to improve their marks will not confuse.
Is it - Selection cum eligibility test OR simple eligibility test and candidates need not appear again in exam to improve their marks.

Tuesday, December 18, 2012

www.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj LDC, APO, JEN, Accountant, Junior Accountant, 4th Grade Recruitment 2013 | Rajasthan Zila Parishad District wise Vacancies 2013


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Panchayati Raj LDC, APO, JEN, Accountant, Junior Accountant, 4th Grade Recruitment 2013 | Rajasthan Zila Parishad District wise Vacancies 2013

Panchayat Raj Department LDC, APO, JEN, Accountant, Junior Accountant, 4th Grade Recruitment Notification will be Published till 30 December 2013

Total No of Vacancies for All Posts are 25406 Posts



APO – 249 Posts
J.En – 2547 Posts
Accountant – 484 Posts
Junior Accountant – 436 Posts
Assistant Programmer – 249 Posts
LDC (Clerk) – 20281 Posts
Fourth Grade – 1160 Posts

Saturday, December 1, 2012

BSTC / RTET : गधों को गुलाब जामुन खिलाकर बीएसटीसी धारकों ने मांगी नियुक्ति


BSTC / RTET : गधों को गुलाब जामुन खिलाकर बीएसटीसी धारकों ने मांगी नियुक्ति

जयपुर। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से गुस्साए बीएसटीसी धारक रोजाना आंदोलन का नया तरीका अपना रहे हैं। शनिवार को शिक्षा संकुल के बाहर उन्होंने गधों को गुलाब जामुन खिलाकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई।


बीएसटीसी धारक टेट में 55 प्रतिशत से कम अंक वालों की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयन पर रोक लगने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान शिक्षा संकुल के बाहर उनका छठे दिन भी धरना जारी रहा। बीएसटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही और लापरवाही बरत रही है। इससे 17 हजार चयनित शिक्षकों के भविष्य पर तलवार लटक गई है। देश के कई राज्यों मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश और उड़ीसा में शिक्षक भर्ती के दौरान टेट में छूट दी गई है। राजस्थान में भी इन राज्यों की तरह छूट का प्रावधान किया जाना चाहिए


News Source : bhaskar.com (1.12.12)
***************************************
Analysis : 
Accoding to NCTE guidelines - TET exam mandatory to qualify to become teacher.

For General Category - Minimum 60% to qualify
For Reserved category - Minimum 55% to qualify (in normal practice as state has some power for relaxation, In CTET exam it is 55%)

BSTC candidate demanded to lower this cutoff as it happens in some states like MP, Orissa, Andhra Pradesh.

Friday, November 9, 2012

RTET : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ


RTET : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ


बांसवाड़ा -!- जिला परिषद के माध्यम से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रथम लेवल के अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।उ'च न्यायालय के निर्देशानुसार पिछले कुछ समय से नियुक्ति की प्रक्रिया जिला परिषद की ओर से रोकी गई थी।वहीं अदालत से प्रतिशत अंक को लेकर मिले निर्देश पर ही पंचायती राज विभाग ने आरक्षित वर्ग में 55 प्रतिशत से अधिक अंक वाले अभ्यर्थी तथा सामान्य वर्ग में 60 प्रतिशत से अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। एसीईओ विजय सिंह नाहटा ने बताया कि पंचायती राज विभाग से जो निर्देश मिले है, उसी के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही हैं। 

दूसरी ओर अदालत की ओर से निर्देश दिए गए थे, कि जिन अभ्यर्थियों के मेरिट अंक आरक्षित व सामान्य वर्ग के 55 व 60 से अधिक है, उन्हें नियुक्ति दी जाए


Saturday, October 27, 2012

RTET : अदालत में उलझा टेट परिणाम


RTET : अदालत में उलझा टेट परिणाम 

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthaan News -

अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम फिलहाल अदालती आदेशों से उलझ गया है। टेट परीक्षा आयोजक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अदालत की अवमानना से बचने के चक्कर में शीध्र परिणाम जारी करने की स्थिति में नहीं है।
टेट 9 सितम्बर को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। इसमें लगभग सवा पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।  राज्य सरकार के आदेशों के तहत बोर्ड ने इस परीक्षा में विशेष वर्गों को कट ऑफ मार्क्स में छूट की घोषणा कर रखी है। लेकिन उच्च न्यायालय द्वारा 55 प्रतिशत से कम अंक लाने वालों को प्रमाण-पत्र नहीं देने के आदेशों से बोर्ड के सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं
डेढ़ माह से लगी उम्मीदें 
परीक्षा हुए डेढ़ माह हो चुका है। कम्प्यूटराइज्ड ओएमआर शीट पर सवालों के जवाब देने की प्रक्रिया के कारण परीक्षा का परिणाम भी शीघ्र आने की संभावना रहती है। इसी कारण परीक्षा दे चुके राज्य के लगभग सवा पांच लाख अभ्यर्थियों को भी उम्मीद थी कि टेट का परिणाम एक माह में आ जाएगा। लेकिन पहले पेपर आउट प्रकरण और उसके बाद अदालती आदेशों के कारण अब परिणाम लंबे समय अटकने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
टेट 2011 परिणाम में भी समस्या
अदालत ने शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 का परिणाम भी 55 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स के हिसाब से संशोघित रूप से जारी करने के आदेश दिए है। बोर्ड इस परीक्षा का परिणाम पूर्व में ही जारी कर चुका है एवं इसके आधार पर राज्य के अनेक अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी भी मिल चुकी है। पिछले वर्ष के टेट परिणामों पर भी संकट आता देख अब बोर्ड प्रशासन द्वारा 2012 के टेट परिणाम पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही जारी करने की संभावना है।
नहीं पूरी हो पाएगी सरकारी मंशा
 टेट में विशेष वर्गो को कट ऑफ मार्क्स में रियायत देने की सरकारी मंशा अदालत के आदेशों के कारण पूरी नहीं हो पाएगी। बोर्ड प्रशासन भी इस मामले में अंतिम निर्णय होने तक परिणाम जारी करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि बोर्ड अघिकारी परिणाम में अदालत के आदेशों की पालना का जिक्र जरूर करते हैं लेकिन विश्ेाष वर्ग को रियायत के मामले में  कोई जोखिम उठाने से बच रहे हैं।
यह है कट ऑफ मार्क्स
सामान्य वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी- 60 प्रतिशत
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग- 50 प्रतिशत
सामान्य वर्ग की महिला एवं भूतपूर्व सैनिक- 50 प्रतिशत
अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थी- 45 प्रतिशत
विधवा एवं तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी- 45 प्रतिशत
निशक्तजन- 40 प्रतिशत
अघिसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी- 36 प्रतिशत
इनका कहना है
परिणाम के मामले में अदालत के आदेशों की पूरी तरह पालना होगी। बोर्ड ने अदालत में अपील दायर कर रखी है। लिहाजा अब पूरा मामला अदालत में विचाराधीन है। अंतिम फैसले का इंतजार है।
मिरजूराम शर्मा, सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्था

News Source : Rajasthanpatrika.com (27.10.2012) / http://www.rajasthanpatrika.com/news/Ajmer/10272012/city-news/387045
********************************************
I feel 36%,40%,45% cutoff to qualify TET is facing problem, But in News,It looks Rajasthan Board filed an appeal also and waiting for FINAL decision.
One decision of court affects other decision also and its impact on future TET exam also possible.

Tuesday, October 23, 2012

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती:अरमानों पर फिरा पानी, नए शिक्षकों की नियुक्ति पर ब्रेक!


ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती:अरमानों पर फिरा पानी, नए शिक्षकों की नियुक्ति पर ब्रेक!

RTET / Grde 3rd Teacher Recruitment : -

जोधपुर.तृतीय श्रेणी (प्रथम लेवल) में चयनित जिले के नए शिक्षकों की नियुक्ति पर ब्रेक लग गया है। इससे जोधपुर जिले के 1079 चयनित शिक्षकों के अरमानों पर पानी फिर गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने शासन सचिव एवं आयुक्त ने कलेक्टर एवं जिला परिषद के सीईओ को हाल ही में एक आदेश भेजा है।

इसमें तृतीय श्रेणी (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय) सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2012 प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5वीं एवं द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8वीं में अग्रिम आदेश तक चयन/नियुक्ति की कार्यवाही अगले आदेश तक नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

शासन सचिव एवं आयुक्त ने भेजे आदेश में कहा है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में 55 फीसदी से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर राजस्थान हाई कोर्ट ने स्थगन आदेश दिया है। हाईकोर्ट के इस आदेश की अनुपालना में 55 फीसदी से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं देने का निर्णय पारित किया गया है। ऐसे में तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के प्रथम लेवल व द्वितीय लेवल के अभ्यर्थियों को अग्रिम आदेश त क नियुक्त नहीं दी जाए।


फैक्ट फाइल :
-जोधपुर जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक के कुल 1677पद पर सीधी भर्ती ।
- इनमें (प्रथम लेवल) शिक्षक के कुल पद 1079 का चयन किया गया हैं। लेकिन एक को भी नियुक्ति नहीं दी गई है।
- इनमें (द्वितीय लेवल)शिक्षक के कुल पद 598 हैं। इनमें से 554 को नियुक्ति दे दी गई है। वहीं 19 शिक्षकों को 55 फीसदी से कम अंक होने के कारण हाईकोर्ट के आदेश पर कार्यमुक्त कर दिया गया है

News Source : Bhaskar.com (23.10.2012)
************************************************
It appears that below candidates having  55% marks in TET shall not be recruited till further order of Highcourt. And due to this a break on all candidates recruitment as posts may be kept vacant till final decision.


Candidates are advised to contact/get in touch with concerned authority for correct / updated details.

Thursday, October 11, 2012

RTET-2011:द्वितीय लेवल में चार प्रश्न गलत थे



RTET-2011:द्वितीय लेवल में चार प्रश्न गलत थे




जोधपुर.राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (आरटेट-2011) में पूछे गए सवालों के सही उतर जानने के लिए अदालत के आदेश पर गठित विशेषज्ञों की समिति का निर्णय बुधवार को बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन के परीक्षा संयोजक की ओर से बुधवार को हाईकोर्ट में पेश किया गया। कमेटी ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की आंसर की में चार प्रश्नों के उत्तर गलत अंकित होने की बात कही है। इन प्रश्नों तथा प्रश्नों के विषय को गोपनीय रखा गया है।  

रिपोर्ट के अनुसार चार में से तीन प्रश्नों में दिए गए चार ऑप्शन में से गलत उत्तर को सही माना गया। वहीं एक प्रश्न के उत्तर के रूप में चारों ऑप्शन ही गलत थे। प्रार्थी ओमप्रकाश मीणा के अधिवक्ता सुकेश भाटी के अनुसार अदालत ने रिपोर्ट के अनुसार अभ्यर्थियों की अंक तालिकाओं को संशोधित किए जाने की मंशा जताई है।

गौरतलब है कि राइट ऑफ चिल्ड्रन्स टु फ्री एंड कंपल्सरी एजुकेशन एक्ट 2009 के तहत तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता परीक्षा आरटेट-2011 का आयोजन बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन ने किया था। 

इसका परिणाम घोषित होने के बाद हाईकोर्ट में इस परीक्षा में पूछे गए सवालों के गलत ऑप्शन बाबत अनेक याचिकाएं दायर की गईं। जिसकी वजह से प्रार्थीगण की मेरिट पर असर पड़ा। इस तरह के दो सवालों के गलत जवाब बोर्ड ने भी स्वीकार किए तथा उसके अनुसार याचिकाकर्ताओं की मार्कशीट में संशोधन कर मेरिट बदली गई।

बाद में इस तरह की याचिकाओं की बाढ़ सी आ गई। अदालत ने इन सभी शिकायतों की जांच करने के उद्देश्य से बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक विषय के लिए विशेषज्ञों की कमेटियां गठित करे

News Source : Bhaskar.com (11.10.12)
******************
As in RTE implementation teachers vacancies are high and a minor problem invite high number writ petitions.
And it is see every where in India. In UPTET 2011 exam also there was some correction in  result. And now it is seen in RTET also.


Sunday, October 7, 2012

RTET / 3rd Grade Teacher : ‘Less than 55% marks in TET not eligible for 3rd grade teachers’


RTET / 3rd Grade Teacher : ‘Less than 55% marks in TET not eligible for 3rd grade teachers’



Jaipur: Rajasthan High Court on Saturday ordered that the aspirants who have scored less than 55 per cent marks in the Teacher Eligibility Test (TET) are not eligible for appointment in the third grade teachers’ recruitment process.

The court also ordered that if a candidate has taken the benefit of reservation before the recruitment process, he can be considered as a candidate in general category, but if, a candidate has availed benefit of reservation in the recruitment process, then he cannot be considered under the general category.

The court also directed the state government to follow the orders within three months. The order was passed by single-member bench of justice Manish Bhandari while hearing a petition filed by one Vikas Kumar and others. The court observed that only the NCTE can decide the eligibility criteria for appointment of third grade teachers.


News Source : http://daily.bhaskar.com/article/RAJ-JPR----less-than-55-marks-in-tet-not-eligible-for-3rd-grade-teachers----3890871-NOR.html / Bhaskar.com (7.10,12)