RTET 2011 : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम अगले सप्ताह
जयपुर | तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में संशोधित परिणाम अगले पखवाड़े जारी किया जाएगा। इसके साथ ही आरटेट -2011 का रिवाइज्ड रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के दौरान ली परीक्षा में कई प्रश्नों को लेकर आपत्तियां सामने आई थी। इसे देखते हुए विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी की सिफारिश के आधार पर अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे। ये बोनस अंक अलग-अलग जिलों में जारी प्रश्न पत्रों के अनुसार भिन्न हो सकती है। बोनस अंकों का अभी निर्धारण करना बाकी है, यह विशेषज्ञों की राय के अनुसार दिए जाएंगे। बोनस अंक जोडऩे के बाद रिजल्ट फिर से तैयार करके जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पंचायती राज विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 29500 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली थी
No comments:
Post a Comment