Wednesday, February 3, 2016

REET SARKARI NAUKRI News - रीट परीक्षा : पेपर लीक होने से बचने के लिए एक-एक मिनट का यूं रखेंगे हिसाब

REET SARKARI NAUKRI  News -

रीट परीक्षा : पेपर लीक होने से बचने के लिए एक-एक मिनट का यूं रखेंगे हिसाब
News network

Sikar Sikar Hindi News Sikar News Reet Exam Reet News Reet In Sikar Preparation Of Reet Exam In Sikar



सीकर
रीट परीक्षा में परीक्षा केद्र पर एक मिनट की भी देरी अभ्यर्थी को परीक्षा से बाहर कर देगी। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है। परीक्षा को लेकर शुक्रवार को बोर्ड कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारियों को इसकी सख्त पालना की हिदायत भी दे दी गई है। एेसे में साफ है कि जेल प्रहरी परीक्षा में पेपर आउट होने के बाद बोर्ड रीट परीक्षा को लेकर ज्यादा सख्त हो गया है।
इसलिए सख्ती: सेंटर से भी कोई नहीं कर सके मदद
रीट परीक्षा में हुए इस बड़े बदलाव के पीछे कई खास वजह है। कई बार सेंटर से प्रश्न पत्र परिचितों को फोन या वाट्सएप सहित अन्य तरीकों से पहुंचा दिया जाता है। एेसे में अभ्यर्थी आधे घंटे तक आराम से तैयारी कर लेता है और फिर परीक्षा केन्द्र भी पहुंच जाता है। इस तरह के मामले से प्रश्न पत्र दूसरे लोगों तक पहुचने और आऊट होने की संभावना भी बन जाती है। एेसे में बोर्ड ने सख्त फैसला लिया है कि कोई भी अभ्यर्थी एक मिनट भी देरी से पहुंचे तो उसे शामिल नहीं किया जाए।
यहां होगा परीक्षा केंद्र
सीकर के अभ्यर्थी को रीट परीक्षा के लिए जयपुर, झुंझुनूं, अलवर व दौसा जिलों में जाना होगा। दरअसल बोर्ड ने अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे जिले में करने पर भी अंतिम मुहर लगा दी है। जिसमें परीक्षा केंद्र संभाग स्तर पर ही बदला जाना तय हुआ । महिलाओं व निशक्तों का केंद्र संबंधित जिले में ही रहेगा। लेकिन, उन्हें भी परीक्षा के लिए दूसरे ब्लॉक में जाना पड़ेगा।
5 हजार अभ्यर्थी बढ़े, अब 49 हजार 700 देंगे परीक्षा
परीक्षा के लिए जिले में अभ्यर्थियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। जिले में अब लेवल एक व दो के कुल 49 हजार 700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिनमें लेवल एक के 5 हजार 439 तथा लेवल दो के 44 हजार 261 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र 128 ही रखे गए हैं।
सिर्फ तीन चीजें ले जाने की अनुमति
रीट में हाईटेक नकल रोकने के लिए बोर्ड ने खास बंदोबस्त किए हैं। एआईपीएमटी की तरह परीक्षा में अभ्यर्थी सिर्फ प्रवेश पत्र और पेन के साथ सिर्फ एक पहचान पत्र साथ ले जा सकेंगे। घड़ी, अंगुठी, ब्रासलेट, मंगलसुत्र, चैन आदि पर परीक्षा में प्रतिबंध रहेगा।
एक सरकारी व एक निजी शिक्षक वीक्षक
निजी शिक्षण संस्थाओं स्थित परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की पैनी नजर रहेगी। यहां केंद्राधीक्षक को छोड़ उपकेंद्राधीक्षक से लेकर ज्यादातर वीक्षक सरकारी कर्मचारी होंगे। परीक्षा केंद्रों पर एक
कक्ष में दो शिक्षक लगाने की स्थित में एक सरकारी शिक्षक अनिवार्य तौर पर रखा जाएगा।
52 केंद्रों पर बोर्ड लगाएगा कैमरे
परीक्षा के लिहाज से सीकर को अति संवेदनशील जिलों में शामिल किया गया है। यहां के 52 परीक्षा केंद्रों को बोर्ड ने अति संवेदनशील घोषित किया है। यहां पूरी परीक्षा की रिकॉर्डिंंग के लिए बोर्ड ने अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएगा।
हर एक की तलाशी लेगी पुलिस
परीक्षा के लिए पहुंचे हर अभ्यर्थी की गेट पर पुलिस पूरी तलाशी लेगी। इसके लिए केंद्र पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। संदिग्ध लगने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बोर्ड के फैसले के मुताबिक परीक्षा में अभ्यर्थी को ठीक परीक्षा समय पर पहुंचना होगा। अन्य परीक्षाओं की तरह आधा घंटे की देरी तक के प्रवेश का नियम रीट में नहीं रखा गया है। एक मिनट की भी देरी अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित कर देगी।
रेखाराम खीचड़ डीईओ व परीक्षा नोडल अधिकारी


RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

No comments: