Friday, February 24, 2012

Rajasthan B. Ed - 78000 Applied for PTET

78 हजार ने भरे पीटीईटी के आवेदन  (Rajasthan B. Ed - 78000 Applied for PTET)


जोधपुर। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए बुधवार तक 78 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। पीटीईटी समन्यवक प्रो. ए के मलिक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने व फीस जमा कराने की अंतिम तिथि एक मार्च है। पीटीईटी परीक्षा 22 अप्रेल को होगी।

तीन बैंकों में जमा हो रही फीस
मलिक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निर्धारित फीस का चालान तीन बैंकों में जमा किए जा रहे हैं। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक व आईडीबीआई बैंक शामिल हैं। आवेदन में किसी भी तरह की समस्या आने पर अभ्यर्थी पीटीईटी कंट्रोल रूम में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। पूर्णरूप से भरे ऑनलाइन आवेदन की प्रति, फीस का चालान, दस्तावेजों की प्रतिलिपि व दो फोटो निर्धारित संग्रह केंद्रों पर दो मार्च तक जमा कराने होंगे।

No comments: