थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के नए नियमों से बीएडधारी असमंजस में
RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI News
Grade 3rd Teacher Recruitment, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, RTET,
Problem as per News : एनसीटीई की गाइडलाइन में आरटेट परीक्षा के बिना शिक्षक भर्ती कराई ही नहीं जा सकती हैं। ऐसे में सरकार ने आरटेट का नाम बदलकर युवाओं को गुमराह कर रही है तथा यह नहीं बताया कि भर्ती कौन से विभाग के माध्यम कितने पदों के लिए करवाई जाएगी।
अजीतगढ़| राज्यसरकार की ओर से बजट में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट कम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की घोषणा किए जाने से क्षेत्र के बीएड डिग्रीधारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
बीएड स्टूडेंट राजेश शर्मा, अशोक मीणा, महेश, महेन्द्र आदि ने बताया कि सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए आरटेट को खत्म कर रीट की परीक्षा से कराए जाने की बात कही है।
एनसीटीई की गाइडलाइन में आरटेट परीक्षा के बिना शिक्षक भर्ती कराई ही नहीं जा सकती हैं। ऐसे में सरकार ने आरटेट का नाम बदलकर युवाओं को गुमराह कर रही है तथा यह नहीं बताया कि भर्ती कौन से विभाग के माध्यम कितने पदों के लिए करवाई जाएगी। उन्होंने सरकार से शिक्षक भर्ती के नए नियमों को स्पष्ट करने की मांग की। एडवोकेट संदीप कलवानिया ने बताया कि एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार बीएसटीसी बीएड डिग्रीधारियों को कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी टेट उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी के एक बार टेट परीक्षा पास करने पर उस प्रमाण पत्र की वैद्यनाथ 7 साल निर्धारित है
News Sabhaar : Bhaskar News Network | Jul 22, 2014, 04:05AM IST
No comments:
Post a Comment