Friday, September 12, 2014

RTET तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी करवाने की मांग

RTET तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी करवाने की मांग






 RTET, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan,
तृतीयश्रेणी शिक्षकों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की।

तृतीय श्रेणी शिक्षक हरूराम ने बताया कि पंचायत राज विभाग द्वारा वर्ष 11 अक्टूबर 2013 को जिला परिषदों के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक के बीस हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाई थी। लेकिन 11 माह के अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया। जिसके चलते हजारों लोग बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के कारण 11 माह से शारीरिक मानसिक आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। राज्य सरकार तरफ से अभी तक परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जिला परिषद जैसलमेर के माध्यम से 424 पदों के लिए 11 अक्टूबर 2013 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन टेट को लेकर एसएलपी वापस लेने का निर्णय लिया था। लेकिन अभी तक एसएलपी वापस नहीं ली गई। उन्होंने उपखंड अधिकारी से सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन टेट के मामले का निस्तारण कर जल्द से जल्द परिणाम जारी करवाने की मांग की। ज्ञापन में बनफूल वानर, कैलाश कुमार, स्वरूपाराम, राजेन्द्र, रामचन्द्र, लक्ष्मीनारायण सहित कई शिक्षकों ने हस्ताक्षर किए
News Sabhaar : Bhaskar News Network | Sep 12, 2014, 03:40AM IST
भास्कर न्यूज | पोकरण (आंचलिक)

No comments: