Saturday, April 14, 2012

RTET : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती जिला परिषद से हो


RTET : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती जिला परिषद से हो 

बाड़मेर। प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक संघ बाड़मेर के बैनर तले गृह जिले के अभ्यर्थियों को दस फीसदी बोनस अंक देने व तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को जिला परिषद के मार्फत करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर रैली निकाली गई। इसके बाद जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। 

संघ के नरेशदेव सारण, अविनाश विश्नोई आदि ने बताया कि प्रदेश में जिला परिषद के मार्फत हो रही शिक्षक भर्ती का संघ स्वागत करता है। पंचायतीराज अधिनियम के तहत उक्त भर्ती जिला परिषद के मार्फत होनी चाहिए। जिला शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। बाहरी जिले के लोग यहां आकर भर्ती होने के बाद स्थानान्तरण करवा कर चले जाते है और रिक्त पदों की स्थिति वही की वही रह जाती है।

छुगसिंह राठौड, गणपतदान चारण आदि ने तृतीय श्रेणी भर्ती में बिन्दुवार पाठयक्रम जारी करने की मांग की। उन्होंने एक-दो जिलों के अभ्यर्थियों व राजनेताओं के दबाव के चलते भर्ती प्रक्रिया आरपीएससी से करवाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।

News : Patrika (14.4.12)

No comments: