RTET 2ND GRADE TEACHER RECRUITMENT SUPREME COURT MEIN RAJASTHAN SARKAR KI YACHIKA KHARIJ
SARKARI NAUKRI News
RTET, Grade 2nd Teacher Recruitment, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan,
द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मामला, राजस्थान सरकार की अर्जी खारिज
Sat Feb 21, 2015
#जयपुर #राजस्थान राजस्थान के द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने राजस्थान सरकार की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ही 11 नवंबर 2014 के आदेश की स्पष्टीकरण की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने राजस्थान सरकार से कहा कि हमारा 11 नवंबर 2014 का आदेश स्पष्ठ है, लिहाजा इसमें स्पष्टीकरण की जरुरत नहीं है, नियुक्ति सभी पदों पर की जाए।
गौरतलब हो कि 2011 में द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आरपीएससी ने सामाजिक विज्ञान के लिए 2373 और गणित के लिए 2373 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। आरपीएससी ने तृतीय परिणाम जारी कर सामाजिक विज्ञान में 2250 और गणित में 2197 अभ्यार्थियों को चयनित किया था।
SARKARI NAUKRI News
RTET, Grade 2nd Teacher Recruitment, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan,
द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मामला, राजस्थान सरकार की अर्जी खारिज
Sat Feb 21, 2015
#जयपुर #राजस्थान राजस्थान के द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने राजस्थान सरकार की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ही 11 नवंबर 2014 के आदेश की स्पष्टीकरण की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने राजस्थान सरकार से कहा कि हमारा 11 नवंबर 2014 का आदेश स्पष्ठ है, लिहाजा इसमें स्पष्टीकरण की जरुरत नहीं है, नियुक्ति सभी पदों पर की जाए।
गौरतलब हो कि 2011 में द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आरपीएससी ने सामाजिक विज्ञान के लिए 2373 और गणित के लिए 2373 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। आरपीएससी ने तृतीय परिणाम जारी कर सामाजिक विज्ञान में 2250 और गणित में 2197 अभ्यार्थियों को चयनित किया था।
RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI News
No comments:
Post a Comment