Thursday, December 25, 2014

RTET SARKARI NAUKRI News : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती की संशोधित आंसर-की आज

RTET SARKARI NAUKRI News  : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती की संशोधित आंसर-की आज

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/


NOTE : AAJ BHEE RESULT JAAREE NAHIN HUA HAI, KAL POOREE SAMBHAVNA HAI KEE LATEST RESULT JAAREE HO JAYEGAA.

RTET 60% SE OOPAR KO NOKRTI MIL JAYEGEE

जयपुर | तृतीयश्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2013 की आंसर-की गुरुवार दोपहर 3:00 बजे जारी होगी। इसे examtgt.rajasthan.gov.in और rajpanchayat.gov.in पर देखा जा सकेगा



Panchayati Raj 3rd Grade Teacher Exam Zila / District / Name Wise Results 2014 download Rajasthan Panchayati Raj 3rd Grade Teacher Result 2014:

    Go to the official web portal www.rajpanchayat.gov.in
    Search for Rajasthan Panchayati Raj 3rd Grade Teacher Result 2014
    Click on the link available and enter details like Application ID, Registration number, Date of Birth.
Post : I level(Class I-V) ( Total Vacancies : 11000)
    Post : II level(Class VI-VIII) ( Total Vacancies : 9000)


उत्तर कुंजी प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) एवं द्वितीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की होगी।

7 comments:

friend said...

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती

RESULT: 446 दिन बाद सोमवार को आएगा थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम


जयपुर। पंचायतीराज विभाग ने 446 दिन बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 का परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग से परिणाम जारी करने की स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने सोमवार को सभी जिलों के परीक्षा नियंत्रक (जिला कलेक्टर) या अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक (सीईओ) को पंचायतीराज मुख्यालय बुलाया है। उन्हें परिणाम की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी वितरित की जाएगी

प्रथम स्तर और द्वितीय स्तर के परिणाम की सॉफ्ट कॉपी अलग अलग सीडी में दी जाएगी। फिलहाल आरटेट में 60 फीसदी या अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी होगा। इससे कम अंक वाले अभ्यर्थियों का परिणाम कोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगा। बीस हजार पदों के लिए आयोजित यह परीक्षा पिछले साल 11 अक्टूबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा में 5.32 लाख अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया था। सीडी व हार्ड कॉपी वितरित होने के बाद मंगलवार या बुधवार को कभी भी परिणाम जारी हो सकता है।

विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा गया है कि परिणाम के साथ अग्रिम दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे। इसलिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी से नीचे के स्तर के अधिकारी को परिणाम लेने नहीं भेजे। राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि उन्होंने सरकार से विज्ञप्ति के अनुसार परिणाम जारी कर आरटेट में 60 फीसदी वालों को नियुक्ति देने और व शेष अभ्यर्थियों का परिणाम कोर्ट के निर्णय के आधार पर जारी करने की मांग की थी।

फैक्ट फाइल:
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल आवेदन : 5,32,939
प्रथम स्तर के लिए आवेदन : 1,12,498
द्वितीय स्तर के लिए कुल आवेदन : 4,20,441

friend said...

सेकंड ग्रेड पदस्थापन सूचि जारी।

http://www.rssrashtriya.org/rpsc-नियुक्तियाँ/

http://www.rajshiksha.gov.in/

friend said...

रिजल्ट की हार्ड सॉफ्ट कॉपी आज
होगी वितरित
Dainikbhaskar.com | Dec 29, 2014, 04:55:05 AM
IST
जयपुर। पंचायतीराजविभाग की ओर से सोमवार
को सुबह 10 बजे से पंचायतीराज मुख्यालय में
सभी जिलों के परीक्षा नियंत्रक (जिला कलेक्टर)
या अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक (सीईओ)
को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 के
परिणाम की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट
कॉपी वितरित की जाएगी। प्रथम स्तर और
द्वितीय स्तर के परिणाम की सॉफ्ट कॉपी अलग
अलग सीडी में दी जाएगी। इसके बाद
कभी भी जिलावार परिणाम जारी हो सकता है।
विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग से परिणाम
जारी करने की स्वीकृति प्राप्त कर ली है। विभाग
की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर
कहा गया है कि परिणाम के साथ अग्रिम
दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।

friend said...

आरपीएससी के नव नियुक्त
शिक्षकों को 31 तक कार्यग्रहण
करना जरूरी
Dainikbhaskar.com | Dec 29, 2014, 03:29:00 AM
IST
जयपुर. विभागीय पदोन्नति समिति से चयनित एवं
आरपीएससी के माध्यम से नियुक्त सैकंड ग्रेड
अध्यापकों को 31 दिसंबर तक कार्यग्रहण
करना होगा। संस्था प्रधान डीपीसी से चयनित और
नव नियुक्त सैकंड ग्रेड शिक्षकों से कार्य ग्रहण के
संबंध में सहमति मांग रहे हैं। उनसे जिला कलेक्टर,
उपनिदेशक और डीईओ से सहमति लाने
का कहा जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुवालाल ने इसे गलत
माना है। उन्होंने बताया कि संस्था प्रधान
अभ्यर्थियों को भ्रमित कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन
आयोग ने 24 दिसंबर को पंचायतीराज चुनाव
की घोषणा की थी। उसी दिन आचार संहिता लग
गई थी। उसके बाद आयोग ने आदेश जारी कर स्पष्ट
किया था कि चुनाव घोषणा से पूर्व किए गए
तबादला द्वारा स्थानांतरित कार्मिक 31 दिसंबर
तक कार्यग्रहण कर लें। इसलिए 31 दिसंबर तक
कार्यग्रहण करने के लिए किसी भी लिखित
अनुमति या सहमति की आवश्यकता नहीं है।

friend said...

60% से नीचे वालो के लिएउनकी भी होगी जॉइनिंग। dec
27, 2014 00:41 hrs IST
|
जयपुर/नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार
को राजस्थान शिक्षक
पात्रता परीक्षा (आरटेट) मामले में राजस्थान
हाईकोर्ट जयपुर पीठ के दो जुलाई के फैसले पर
रोक लगाते हुए राज्य सरकार और चयनित
अभ्यर्थियों की विशेष अनुमति याचिकाओं पर
60% से नीचे अंको वालो के भी जॉइनिंग आदेश जारी किये है।एक अन्य बेंच
न्यायाधीश दीपेश शर्मा और
न्यायाधीश ए.के. चौहान की खंडपीठ ने यह
अंतरिम आदेश राज्य सरकार व अन्य की अपील
पर दिए।
हाईकोर्ट ने आरटेट-2011 परीक्षा में
राज्य सरकार की ओर से एससी एसटी,
महिला व विशेष्ा योग्यजन को 10 से 20
प्रतिशत की छूट देने को असंवैधानिक घोçष्ात
कर दिया था। हाईकोर्ट ने
माना था कि एनसीटीई ने सरकारी, स्थानीय
निकाय, सरकारी सहायता और गैर
सहायता प्राप्त स्कूलों के टेट में उत्तीüण होने के
लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने
का मानक रखा था।
हालांकि इसमें राज्य
सरकारों को अपनी आरक्षण नीति के तहत
विभिन्न वर्गो को छूट देने का अधिकार प्राप्त
था। लेकिन यह छूट सरकारें अपनी तत्कालीन
आरक्षण नीति के तहत ही दे सकती थीं, न
कि बाद में नई नीति बनाकर। हाईकोर्ट ने
माना था कि परीक्षा की अधिसूचना जारी होने
के समय राज्य में विभिन्न वर्गो को न्यूनतम
प्राप्तांक में दी गई छूट की नीति नहीं थी।
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फै सले पर रोक
लगाकर 60 फीसदी से कम अंक पर टेट
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले करीब 4 लाख
परीक्षार्थियों को राहत दी है।
सरकार का तर्क नीति के तहत दी छूट
राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट
सोली सोराबजी व राज्य के
एएजी मनीष्ा सिंघवी ने कोर्ट
को बताया कि राज्य सरकार ने अपनी आरक्षण
नीति के तहत ही विभिन्न वर्गो को न्यूनतम
प्राप्तांक में छूट दी है। यह छूट एनसीटीई व केंद्र
सरकार की ओर से जारी विभिन्न दिशा-
निर्देश व कानूनों के तहत ही दी गई है। छूट
का लाभ प्राप्त कर चयनित होने वाले जीवन राम की और से अधिवक्ता शामसुंदर ने बहस की।

friend said...

यह जानकर आश्चर्य हुआ है कि थर्ड ग्रेड प्रथम लेवल जोधपुर में कट ऑफ इतनी अधिक गयी है लेकिन यह हकीकत है

friend said...

CUT OFF OF SR. GRADE TEACHER II EXAM-2013 FOR SOCIAL SCIENCE, MATHEMATICS, PUNJABI, URDU, GUJARATI, SCIENCE, ENGLISH, HINDI AND SANSKRIT.