Sunday, March 11, 2012

देना होगा शैक्षणिक अर्हता का सबूत

देना होगा शैक्षणिक अर्हता का सबूत 

चूरू। बीएड, बीएसटीसी, डीएसई, बीएड परीक्षा मे शामिल हो रहे अथवा हो चुके आरटेट 2011 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2012 में प्राथमिक व उप्रावि अध्यापक (सामान्य शिक्षा/विशेष शिक्षा) के पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक परीक्षा के संबंध में पंचायती राज विभाग जयपुर की ओर से जारी निर्देशानुसार आवेदकों को प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम की घोषणा से पूर्व जिला स्थापना समिति को उक्त शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत प्रस्तुत करना होगा। 

तृतीय श्रेणी अध्यापकों के द्वितीय स्तर कक्षा छह से आठ (उप्रावि) के विशेष शिक्षकों के विषय अध्यापक भाषा के पद हिंदी-अंग्रेजी विषय के हैं। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के द्वितीय स्तर कक्षा छह से आठ के प्रमाण पत्र में अंकित भाषा हिंदी/अंग्रेजी के अर्हक विषय वाले अभ्यर्थी इसके लिए पात्र होंगे

News : Patrika (11.3.12)

No comments: