RTET SARKARI NAUKRI
News : 2012 के चयनित शिक्षकों की सभा 29 को
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Dec 26, 2014, 04:40 AM IST
BSTC, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan,
बाड़मेर. राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जिला परिषद शिक्षक भर्ती 2012 से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थिरीकरण मामले में 29 दिसबर को स्थानीय महावीर पार्क में जिलाध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया की अध्यक्षता में संघर्ष सभा का आयोजन होगा। इसमें जिले भर के नवनियुक्त शिक्षक भाग लेंगे। जिला प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि शिक्षक भर्ती से चयनित बीएड डिग्री धारी शिक्षक 11 सितंबर 2014 एवं एसटीसी डिग्री धारी शिक्षक 20 नवम्बर 2014 को दो वर्षीय परिवीक्षा काल पूर्ण कर चुके है मगर चार माह बाद भी इन्हें वेतन स्थिरीकरण के अभाव मे फिक्स वेतन पर कार्य कर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध मे जिला संघ की ओर से संघर्ष सभा का आयोजन कर नियम सत्ताईस बी के तहत वेतन स्थिरीकरण सेवा सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर मुख्य मंत्री,शिक्षामंत्री,पंचायतीराज मंत्री, प्रमुख शासन सचिव,निदेशक,जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहित जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। सभा को लेकर नवनियुक्त शिक्षक धर्मपाल जाखड़,गोसाई राम जाखड़, पवन भारती गोस्वामी, पुष्पा शर्मा, ओम प्रकाश गोदारा, जितेन्द्र विश्नोई,केसराराम,रजनी सोलंकी आदि के नेतृत्व मे पंचायत समिति वार टीमों का गठन किया गया है।
News Sabhar : Bhaskar News Network Dec 26, 2014, 04:40 AM IST
RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARINAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI News
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Dec 26, 2014, 04:40 AM IST
BSTC, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan,
बाड़मेर. राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जिला परिषद शिक्षक भर्ती 2012 से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थिरीकरण मामले में 29 दिसबर को स्थानीय महावीर पार्क में जिलाध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया की अध्यक्षता में संघर्ष सभा का आयोजन होगा। इसमें जिले भर के नवनियुक्त शिक्षक भाग लेंगे। जिला प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि शिक्षक भर्ती से चयनित बीएड डिग्री धारी शिक्षक 11 सितंबर 2014 एवं एसटीसी डिग्री धारी शिक्षक 20 नवम्बर 2014 को दो वर्षीय परिवीक्षा काल पूर्ण कर चुके है मगर चार माह बाद भी इन्हें वेतन स्थिरीकरण के अभाव मे फिक्स वेतन पर कार्य कर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध मे जिला संघ की ओर से संघर्ष सभा का आयोजन कर नियम सत्ताईस बी के तहत वेतन स्थिरीकरण सेवा सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर मुख्य मंत्री,शिक्षामंत्री,पंचायतीराज मंत्री, प्रमुख शासन सचिव,निदेशक,जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहित जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। सभा को लेकर नवनियुक्त शिक्षक धर्मपाल जाखड़,गोसाई राम जाखड़, पवन भारती गोस्वामी, पुष्पा शर्मा, ओम प्रकाश गोदारा, जितेन्द्र विश्नोई,केसराराम,रजनी सोलंकी आदि के नेतृत्व मे पंचायत समिति वार टीमों का गठन किया गया है।
News Sabhar : Bhaskar News Network Dec 26, 2014, 04:40 AM IST
No comments:
Post a Comment