Sunday, May 20, 2012

राजस्थान की जनजातियाँ

राजस्थान की जनजातियाँ


डामोर, कथौडी, कालबेलिया जनजातियाँ


   डामोर : -
Ø      बाँसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की सीमलवाडा पंचायत समिति में निवास करती है.
Ø      मुखी  डामोर जनजाति की पंचायत का मुखिया
Ø      ये लोग अंधविश्वासी होते है.
Ø      ये लोग मांस और शराब के काफी शौक़ीन होते है.


      कथौडी 
Ø        यह जनजाति बारां जिले और दक्षिणी-पश्चिम राजस्थान में निवास करते है.
Ø        मुख्य व्यवसाय  खेर के वृक्षों से कत्था तैयार करना.

      कालबेलिया
Ø        मुख्य व्यवसाय  साँप पकडना है.
Ø        इस जनजाति के लोग सफेरे होते है.
Ø        ये साँप का खेल दिखाकर अपना पेट भरते है.
Ø        राजस्थान का कालबेलिया नृत्य यूनेस्को की विरासत सूची में (पारंपरिक छाऊ नृत्य )



No comments: