RTET : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में बैठाने के आदेश
(RTET Rahasthan : Rajasthan Highcourt gave order to make appear TET Level - I pass candidates in Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment )
राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में बीएड धारी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने के आदेश पंचायतीराज विभाग व शिक्षा विभाग को दिए हैं। न्यायालय ने बीकानेर की विजयलक्ष्मी व्यास पुत्री ओमप्रकाश पुरोहित सहित लगभग 67 अभ्यर्थियों की याचिका पर यह आदेश दिया है। न्यायालय में याचिकाकर्ता विजयलक्ष्मी सहित अन्य ने हाईकोर्ट में सिविल रिट दायर करते हुए रिट में कहा कि वे बीएड व टेट परीक्षा उत्र्तीण हैं तथा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम परीक्षा में बैठने की योग्यता रखते हैं लेकिन अप्रार्थी पंचायतीराज विभाग ने उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए अयोग्य माना है। न्यायालय ने याचिका स्वीकार कर राजकीय अधिवक्ता को आदेश दिया कि इन अभ्यर्थियों को अस्थायी तौर पर परीक्षा में बैठाया जाए। इन अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम अदालत के आदेश पर घोषित किया जाए। याचिकाकर्ता की तरफ से पैरवी एडवोकेट अमित गौड़ ने की।
News : Bhaskar (19.4.12)
No comments:
Post a Comment