थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती: परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad - Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan
अजमेर.जिला परिषद द्वारा 2 जून को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के पंद्रह मिनट बाद किसी भी स्थिति में केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एक फोटो व आईडी प्रूफ साथ लाना होगा।
जिला परिषद के सीईओ रामपाल शर्मा ने सोमवार को परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों को यह जानकारी दी। प्रथम स्तर की परीक्षा के लिए 42 व द्वितीय स्तर की परीक्षा के लिए 52 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। ओएमआर व निर्देशों की प्रति भी साथ होगी। परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए 850 वीक्षक लगाए जाएंगे।
परीक्षा लेने वाले शिक्षक को एक दिन पहले इस बात की जानकारी मिलेगी कि उनकी ड्यूटी कौन से परीक्षा केंद्र पर है। सीईओ ने निर्देश दिए कि वह तुरंत से वीक्षकों की सूची जिला परिषद को उपलब्ध कराएं। इस काम में देरी बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment