Friday, May 25, 2012

तीस केन्द्रों पर होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा


तीस केन्द्रों पर होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा

exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad - Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan



हनुमानगढ़ । तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा जिले में तीस केन्द्रों पर होगी। दो जून को प्रस्तावित इस परीक्षा के लिए 27 केन्द्र जिला मुख्यालय व तीन केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षण संस्थानों में बनाए गए हैं। केन्द्राधीक्षक व ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जा चुकी है। जिला परीक्षा प्रभारी सुरेश कौशिक ने बताया कि जंक्शन में एसजीएन खालसा उमावि व कॉलेज, जीजीएस स्कूल, बेबी हैप्पी मॉडर्न कॉलेज, संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी व कॉलेज, एनपीएस, सरस्वती कन्या उमावि व कॉलेज, गुरू हरकिशन स्कूल, एमडीएस, लिटिल फ्लोवर, रतनदीप मॉडल स्कूल तथा राउमावि संगम व राबाउमावि में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

टाउन में आदर्श विद्या मंदिर, एनएम चिल्ड्रन स्कूल, राजकीय एनएम कॉलेज व एनएम लॉ कॉलेज, व्यापार मंडल उमावि व कॉलेज, टाइम्स बीएड कॉलेज, डीएवी स्कूल, एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल, चौधरी मनीराम बीएड कॉलेज तथा राउमावि फोर्ट व राबाउमावि में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा तीन परीक्षा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूलों में बनाए गए हैं। इसमें रामावि कोहला, मक्कासर तथा रोड़ांवाली शामिल है। टाउन के एमआरएम, चौधरी मनीराम बीएड कॉलेज व रामावि कोहला में केवल द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी।

No comments: