Showing posts with label Patwari. Show all posts
Showing posts with label Patwari. Show all posts

Saturday, May 5, 2012

Rajasthan Patwari Exam : Revised / Amended Result Issued


पटवारी भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी !
Rajasthan Patwari Exam : Revised / Amended Result Issued 

सीकर.पटवारी भर्ती परीक्षा 2011 का संशोधित परिणाम शुक्रवार देर शाम को जारी कर दिया गया। 26 अभ्यर्थियों की पासआउट सूची जारी की गई है। गलत आंसर-की से कॉपियां जांचने की वजह से कई अभ्यर्थी सलेक्शन से बाहर हो गए थे। दैनिक भास्कर ने गलत आंसर-की से कॉपियां जांचने का मामला उठाया था। जिसके बाद कई अभ्यर्थी मामले को हाईकोर्ट लेकर चले गए थे।

जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर संशोधित आंसर--की जारी करने के निर्देश दिए थे। राजस्व मंडल ने भी विशेषज्ञ समिति बनाकर मामले की जांच करवाई थी। कलेक्टर धर्मेंद्र भटनागर ने बताया कि अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज व चरित्र सत्यापन की औपचारिकता पूरी होने पर पात्रता जांच के बाद पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के नाम ही नियुक्ति के लिए कंसीडर किए जा सकेंगे।

चयनित अभ्यर्थियों को 16 मई को आवेदन पत्र के संलग्न दस्तावेजों की मूल प्रतियां कलेक्टर कार्यालय, सीकर में व्यक्तिश: उपस्थित होकर पेश करनी होगी। 16 मई, 2012 को पेश नहीं किए जाने पर इनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।

यह है संशोधित परिणाम :

40100356, 40100461, 40100669, 40100779, 40101111, 40101397, 40101607, 40102042, 40102071, 40102338, 40102705, 40102924, 40103061, 40103405, 40103618, 40104464, 40104502, 40104761, 40105246, 40106045, 40106242, 40106795, 40107309, 40109142, 40109860, 40109860, 40109911

(परिणाम प्रकाशन में पूर्णत: सावधानी बरती गई है। फिर भी विभाग द्वारा जारी सूचना ही अंतिम मानी जाए। सं.)

News : Bhaska.com ( 5.5.12)

Friday, May 4, 2012

Rajasthan Patwari Result : पटवारी परीक्षा: एक साथ जारी नहीं होगा सभी जिलों में परिणाम !


Rajasthan Patwari Result  : पटवारी परीक्षा: एक साथ जारी नहीं होगा सभी जिलों में परिणाम !




अजमेर.पटवारी परीक्षा का नए सिरे से घोषित होने वाला परिणाम सभी जिलों में एक ही दिन जारी नहीं होगा। सभी जिलों को अपनी सुविधानुसार परिणाम जारी करने की छूट दी गई है। लेकिन यह निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट का एक बार फिर गहनता से जांचकर ही परिणाम जारी किया जाए। 

पूर्व में जारी किए परिणाम के बाद हुई गलतियों से सबक लेते हुए राजस्व मंडल अब फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। यही वजह है कि जिलावार घोषित करने के लिए परिणाम तैयार है, लेकिन राजस्व मंडल प्रशासन ने कलेक्टरों को फिर कहा है कि एक-एक अभ्यर्थी की ओएमआर शीट की गहनता से जांच करने के उपरांत ही परिणाम को अंतिम रूप से जारी करें। 

इसमें मुख्य रूप से अभ्यर्थी के जाति वर्ग श्रेणी के अनुसार परिणाम में किसी तरह की गलती नहीं रहे, इसकी पूरी तरह से पुष्टि के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व मंडल सूत्रों के अनुसार इसके चलते सभी जिलों में परीक्षा परिणाम एक साथ जारी होना संभव नहीं होगा। कुछ जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या दस हजार के करीब है तो कहीं पचास से साठ हजार हैं। ऐसे में ओएमआर शीट की जांच में उन जिलों में ज्यादा समय लगेगा जहां अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है। 

उन जिलों का परीक्षा परिणाम जल्दी आ सकता है जहां अभ्यर्थियों की संख्या कम है। कुछ जिलों में ओएमआर शीट की जांच भी की जा चुकी है और वहां परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। 

बनाने पड़ेंगे अस्थाई ट्रेनिंग स्कूल 

चयनित पटवारियों को नौ माह की ट्रेनिंग दी जाती है। राज्य में फिलहाल सात स्थाई ट्रेनिंग स्कूल हैं जहां यह ट्रेनिंग होती है। अब जबकि अभ्यर्थियों की संख्या 2363 है, ऐसे में लगभग 12 से 13 अस्थाई ट्रेनिंग स्कूल और बनाने होंगे। तभी इतनी बड़ी संख्या में पटवारियों को ट्रेनिंग देना संभव होगा। राजस्व मंडल प्रशासन ने इसके लिए भी कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया है और अस्थाई ट्रेनिंग स्कूलों के लिए जगह का चयन करने को कहा गया है।

16 मई से प्रमाण पत्रों की जांच 

राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार हेमंत शेष के अनुसार जिलावार परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 16 मई से चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी। इसके जिला स्तर पर कलेक्टरों के यहां अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र एवं संबंधित अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

News : Bhaskar.com ( 04.05.12)