Showing posts with label Grade 2nd Teacher Recruitment. Show all posts
Showing posts with label Grade 2nd Teacher Recruitment. Show all posts

Thursday, June 8, 2017

REET SARKARI NAUKRI News - ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती , ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में भूगोल विषय के सवाल-जवाब

REET SARKARI NAUKRI  News -

ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती , ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में भूगोल विषय के सवाल-जवाब

Jun 07,2017 2:35 AM IST
ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती
1B,2A,3A,4B,5D,6C,7C,8C,9C,10A,11D,12A,13D,14B



1. मिनिकॉय द्वीप का निर्माण हुआ- 

(A)ज्वालामुखी उद्गार से (B) प्रवाल भित्ती से 

(C) कटक निर्माण से (D) इनमें से कोई नहीं 

2.चम्बल के प्रवाह के सम्बन्ध में कौन-सा क्रम सही है- 

(A)महू, कोटा, बूंदी, धौलपुर, इटावा (B) कोटा, महू, धौलपुर, बूंदी, इटावा 

(C) इटावा, महू, कोटा, धौलपुर, बूंदी (D) बूँदी, कोटा, इटावा, महू, धौलपुर 

3.सूर्य की किरणें समकोण केवल 23°30‘ उत्तरी दक्षिणी अक्षांश तक ही बना सकती हैं, क्योंकि- 

(A)पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°30‘ के कोण पर झुकी हुई है। 

(B) पृथ्वी का कोणीय संवेग इससे आगे बाधा पैदा करता है। 

(C) इससे आगे एल्बिडो बढ़ जाता है। 

(D) उष्ण कटिबन्ध समाप्त हो जाता है। 

4.निम्नलिखित में से कौन दूसरी से भिन्न है- 

(A)कनारी धारा (B) मोजाम्बिक धारा 

(C) ओयाशियो धारा (D) फॉकलैण्ड धारा 

5.निम्न में से कौन लघु हिमालय का एक भाग है- 

(A)कैलाश श्रेणी (B) लद्दाख श्रेणी 

(C) कराकोरम श्रेणी (D) महाभारत श्रेणी 

6.एक हवाई जहाज 40° उत्तरी अक्षांश एंव 80° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है तथा पृथ्वी के प्रतिस्थ छोर पर उतरता है, यह कहां पर उतरेगा है- 

(A)40° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पूर्वी देशान्तर 

(B) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पश्चिमी देशान्तर 

(C) 40° दक्षिणी अक्षांश एवं 100°पश्चिमी देशान्तर 

(D) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 40° पश्चिमी देशान्तर 

7.बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गई थी- 

(A)बनास (B) चम्बल (C) सतलज (D) यमुना 

8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1.मृदा अपरदन को रोकना और नियंत्रित करना चम्बल घाटी परियोजना के उद्देश्यों में एक है। 

2. जवाहर सागर बांध का निर्माण चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं- 

(A) केवल 1 (B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों (D) तो 1 और ही 2 

9.राजस्थान निम्नलिखित में से किस धातु का सबसे बडा उत्पादक है - 

(A)तांबा (B) लोहा (C) जस्ता (D) मेंगनीज 

10.विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना टेंच किस महासागर में स्थित है- 

(A)प्रशांत महासागर (B) हिन्द महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर (D) आर्कटिक महासागर 

11.राजस्थान के किन दो जिलों में प्रजनन दर 4 फीसदी से अधिक पाई गई है- 

(A)जयपुर-जोधपुर (B) जैसलमेर-कोटा 

(C) करौली-हनुमानगढ़ (D) धौलपुर-बाड़मेर 

12.प्रताप राज किस फसल की नई उन्नत किस्म है- 

(A)मैथी (B) गेहूं (C) चावल (D) बाजरा 

13.खनिजों के उत्पादन सम्बन्धित कथन असत्य है- 

(A)जस्ते का राजस्थान में देश का 99 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(B) जिप्सम का राजस्थान में देश का 93 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(C) रॉक फॉस्फेट का राजस्थान में देश का 85 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(D) अभ्रक का राजस्थान में देश का 40 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

14.राजस्थान में रेतीली मृदा में किसकी मात्रा पर्याप्त होती है- 

(A)नाइट्रोजन (B) फॉस्फेट (C) चूना(D) जीवाश्म 

1. मिनिकॉय द्वीप का निर्माण हुआ- 

(A)ज्वालामुखी उद्गार से (B) प्रवाल भित्ती से 

(C) कटक निर्माण से (D) इनमें से कोई नहीं 

2.चम्बल के प्रवाह के सम्बन्ध में कौन-सा क्रम सही है- 

(A)महू, कोटा, बूंदी, धौलपुर, इटावा (B) कोटा, महू, धौलपुर, बूंदी, इटावा 

(C) इटावा, महू, कोटा, धौलपुर, बूंदी (D) बूँदी, कोटा, इटावा, महू, धौलपुर 

3.सूर्य की किरणें समकोण केवल 23°30‘ उत्तरी दक्षिणी अक्षांश तक ही बना सकती हैं, क्योंकि- 

(A)पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°30‘ के कोण पर झुकी हुई है। 

(B) पृथ्वी का कोणीय संवेग इससे आगे बाधा पैदा करता है। 

(C) इससे आगे एल्बिडो बढ़ जाता है। 

(D) उष्ण कटिबन्ध समाप्त हो जाता है। 

4.निम्नलिखित में से कौन दूसरी से भिन्न है- 

(A)कनारी धारा (B) मोजाम्बिक धारा 

(C) ओयाशियो धारा (D) फॉकलैण्ड धारा 

5.निम्न में से कौन लघु हिमालय का एक भाग है- 

(A)कैलाश श्रेणी (B) लद्दाख श्रेणी 

(C) कराकोरम श्रेणी (D) महाभारत श्रेणी 

6.एक हवाई जहाज 40° उत्तरी अक्षांश एंव 80° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है तथा पृथ्वी के प्रतिस्थ छोर पर उतरता है, यह कहां पर उतरेगा है- 

(A)40° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पूर्वी देशान्तर 

(B) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पश्चिमी देशान्तर 

(C) 40° दक्षिणी अक्षांश एवं 100°पश्चिमी देशान्तर 

(D) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 40° पश्चिमी देशान्तर 

7.बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गई थी- 

(A)बनास (B) चम्बल (C) सतलज (D) यमुना 

8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1.मृदा अपरदन को रोकना और नियंत्रित करना चम्बल घाटी परियोजना के उद्देश्यों में एक है। 

2. जवाहर सागर बांध का निर्माण चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं- 

(A) केवल 1 (B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों (D) तो 1 और ही 2 

9.राजस्थान निम्नलिखित में से किस धातु का सबसे बडा उत्पादक है - 

(A)तांबा (B) लोहा (C) जस्ता (D) मेंगनीज 

10.विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना टेंच किस महासागर में स्थित है- 

(A)प्रशांत महासागर (B) हिन्द महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर (D) आर्कटिक महासागर 

11.राजस्थान के किन दो जिलों में प्रजनन दर 4 फीसदी से अधिक पाई गई है- 

(A)जयपुर-जोधपुर (B) जैसलमेर-कोटा 

(C) करौली-हनुमानगढ़ (D) धौलपुर-बाड़मेर 

12.प्रताप राज किस फसल की नई उन्नत किस्म है- 

(A)मैथी (B) गेहूं (C) चावल (D) बाजरा 

13.खनिजों के उत्पादन सम्बन्धित कथन असत्य है- 

(A)जस्ते का राजस्थान में देश का 99 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(B) जिप्सम का राजस्थान में देश का 93 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(C) रॉक फॉस्फेट का राजस्थान में देश का 85 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(D) अभ्रक का राजस्थान में देश का 40 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

14.राजस्थान में रेतीली मृदा में किसकी मात्रा पर्याप्त होती है- 

(A)नाइट्रोजन (B) फॉस्फेट (C) चूना(D) जीवाश्म 

1. मिनिकॉय द्वीप का निर्माण हुआ- 

(A)ज्वालामुखी उद्गार से (B) प्रवाल भित्ती से 

(C) कटक निर्माण से (D) इनमें से कोई नहीं 

2.चम्बल के प्रवाह के सम्बन्ध में कौन-सा क्रम सही है- 

(A)महू, कोटा, बूंदी, धौलपुर, इटावा (B) कोटा, महू, धौलपुर, बूंदी, इटावा 

(C) इटावा, महू, कोटा, धौलपुर, बूंदी (D) बूँदी, कोटा, इटावा, महू, धौलपुर 

3.सूर्य की किरणें समकोण केवल 23°30‘ उत्तरी दक्षिणी अक्षांश तक ही बना सकती हैं, क्योंकि- 

(A)पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°30‘ के कोण पर झुकी हुई है। 

(B) पृथ्वी का कोणीय संवेग इससे आगे बाधा पैदा करता है। 

(C) इससे आगे एल्बिडो बढ़ जाता है। 

(D) उष्ण कटिबन्ध समाप्त हो जाता है। 

4.निम्नलिखित में से कौन दूसरी से भिन्न है- 

(A)कनारी धारा (B) मोजाम्बिक धारा 

(C) ओयाशियो धारा (D) फॉकलैण्ड धारा 

5.निम्न में से कौन लघु हिमालय का एक भाग है- 

(A)कैलाश श्रेणी (B) लद्दाख श्रेणी 

(C) कराकोरम श्रेणी (D) महाभारत श्रेणी 

6.एक हवाई जहाज 40° उत्तरी अक्षांश एंव 80° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है तथा पृथ्वी के प्रतिस्थ छोर पर उतरता है, यह कहां पर उतरेगा है- 

(A)40° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पूर्वी देशान्तर 

(B) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पश्चिमी देशान्तर 

(C) 40° दक्षिणी अक्षांश एवं 100°पश्चिमी देशान्तर 

(D) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 40° पश्चिमी देशान्तर 

7.बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गई थी- 

(A)बनास (B) चम्बल (C) सतलज (D) यमुना 

8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1.मृदा अपरदन को रोकना और नियंत्रित करना चम्बल घाटी परियोजना के उद्देश्यों में एक है। 

2. जवाहर सागर बांध का निर्माण चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं- 

(A) केवल 1 (B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों (D) तो 1 और ही 2 

9.राजस्थान निम्नलिखित में से किस धातु का सबसे बडा उत्पादक है - 

(A)तांबा (B) लोहा (C) जस्ता (D) मेंगनीज 

10.विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना टेंच किस महासागर में स्थित है- 

(A)प्रशांत महासागर (B) हिन्द महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर (D) आर्कटिक महासागर 

11.राजस्थान के किन दो जिलों में प्रजनन दर 4 फीसदी से अधिक पाई गई है- 

(A)जयपुर-जोधपुर (B) जैसलमेर-कोटा 

(C) करौली-हनुमानगढ़ (D) धौलपुर-बाड़मेर 

12.प्रताप राज किस फसल की नई उन्नत किस्म है- 

(A)मैथी (B) गेहूं (C) चावल (D) बाजरा 

13.खनिजों के उत्पादन सम्बन्धित कथन असत्य है- 

(A)जस्ते का राजस्थान में देश का 99 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(B) जिप्सम का राजस्थान में देश का 93 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(C) रॉक फॉस्फेट का राजस्थान में देश का 85 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(D) अभ्रक का राजस्थान में देश का 40 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

14.राजस्थान में रेतीली मृदा में किसकी मात्रा पर्याप्त होती है- 

(A)नाइट्रोजन (B) फॉस्फेट (C) चूना(D) जीवाश्म 




पेज पर अपनी प्रतिक्रिया और सवाल यहां भेजें 

ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में भूगोल विषय के सवाल-जवाब यहां दिए जा रहे हैं।



RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Friday, February 27, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम दुबारा जारी हो

RTET  SARKARI NAUKRI  News -

 द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम दुबारा जारी हो

Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment, RTET, RTET


 / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News


द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम दुबारा जारी हो”
February 26, 2015

जयपुर हाईकोर्ट ने सामाजिक विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का परिणाम नए सिरे से घोषित करने को कहा है। साथ ही, कहा कि दो माह में प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति दी जाए।
न्यायाधीश वी एस सिराधना ने राम रतन यादव की याचिका पर यह आदेश दिया। याचिका में कहा कि वर्ष 2008 में सामाजिक विज्ञान विषय के 1023 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, इसकी परीक्षा वर्ष 2011 में हुई।
इसमें दो प्रश्नों पर विवाद आया, तो आरपीएससी ने एक प्रश्न पर याचिकाकर्ता की आपत्ति को सही माना और दूसरे प्रश्न पर आपत्ति को सही नहीं माना।
जनगणना आंकड़ों का हवाला देकर कोर्ट को दूसरे प्रश्न पर आरपीएससी के तर्क को गलत ठहराया। कोर्ट ने सभी पक्ष सुनने के बाद कहा कि नए सिरे से परिणाम जारी हो


CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

RTET SARKARI NAUKRI News - हाईकोर्ट आदेश: ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-08 का परिणाम नए सिरे से दें

RTET  SARKARI NAUKRI  News -

 हाईकोर्ट आदेश: ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-08 का परिणाम नए सिरे से दें


RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News


हाईकोर्ट आदेश: ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-08 का परिणाम नए सिरे से दें

जोधपुर. हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी (सामाजिक विज्ञान) भर्ती 2008 के मामले में 1023 पदों पर सरकार को नए से परिणाम जारी करने और नई कट ऑफ मार्क्स के आधार पर दो महीने में नियुक्ति देने का आदेश दिया है। न्यायाधीश वीएस सिराधना ने यह आदेश राम रतन यादव की याचिका पर दिया। याचिका में कहा कि सरकार ने 13 अगस्त 2008 के विज्ञापन के जरिए द्वितीय श्रेणी (सामाजिक विज्ञान) विषय के 1023 पदों पर भर्ती के अावेदन मांगे। भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए।

भर्ती का परिणाम 2011 में आया। उत्तर कुंजी देखने पर पाया कि आरपीएससी ने उसके दो प्रश्नों के उत्तरों को गलत माना है, जबकि वे सही थे। उधर हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण अतिक्रमण मामलों में जेडीए की सख्ती को सही ठहराया। कहा कि अदालत सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने वालों को राहत देगा और ही आंखें मूंदकर बैठेगा


Bhaskar News Network|Feb 26, 2015, 06:38AM IST
   Email Print Comment


CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

Tuesday, February 24, 2015

RTET 2ND GRADE TEACHER RECRUITMENT SUPREME COURT MEIN RAJASTHAN SARKAR KI YACHIKA KHARIJ

RTET  2ND GRADE TEACHER RECRUITMENT  SUPREME COURT MEIN RAJASTHAN SARKAR KI YACHIKA KHARIJ 

SARKARI NAUKRI News


RTET, Grade 2nd Teacher Recruitment, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, 

द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मामला, राजस्थान सरकार की अर्जी खारिज
Sat Feb 21, 2015
#जयपुर #राजस्थान राजस्थान के द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने राजस्थान सरकार की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ही 11 नवंबर 2014 के आदेश की स्पष्टीकरण की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने राजस्थान सरकार से कहा कि हमारा 11 नवंबर 2014 का आदेश स्पष्ठ है, लिहाजा इसमें स्पष्टीकरण की जरुरत नहीं है, नियुक्ति सभी पदों पर की जाए।
गौरतलब हो कि 2011 में द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आरपीएससी ने सामाजिक विज्ञान के लिए 2373 और गणित के लिए 2373 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। आरपीएससी ने तृतीय परिणाम जारी कर सामाजिक विज्ञान में 2250 और गणित में 2197 अभ्यार्थियों को चयनित किया था।



Wednesday, January 7, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी

RTET SARKARI NAUKRI News

नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARINAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News
नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी
Teacher protests for getting appointment letters in Jaipur

Teacher protests for getting appointment letters in Jaipur
Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment,

जयपुर। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के गणित और सामाजिक विज्ञान विष्ाय के अभ्यर्थी मंगलवार शाम को नियुक्ति देने की मांग पर शिक्षा संकुल के पास महावीर उद्यान में टंकी पर चढ़ गए। दिन में ये अभ्यर्थी शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी और शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार से मिले थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवम्बर को उन्हें 60 दिन में नियुक्ति देने का आदेश दिया था जबकि सरकार अब इस मामले में फिर से रिव्यू याचिका लगाने की बात कह रही है।

शाम पौने सात बजे 18 अभ्यर्थी टंकी पर चढ़े थे, जिनमें चार उसी समय नीचे उतर गए। रात सवा आठ बजे डीसीपी कुंवर राष्ट्रदीप पहुंचे और अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि सुबह शिक्षा सचिव से वे प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराएंगे। इस पर अभ्यर्थी नीचे उतर गए। पुलिस ने इनके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इनमें जयपुर, जोधपुर, बारां, सीकर, अलवर और भरतपुर से आए अभ्यर्थी थे।

यह है प्रकरण
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2011 में सामाजिक अध्ययन और गणित विष्ाय की परीक्षा में गलत प्रश्नों के कारण तीन बार संशोधित परिणाम जारी किया गया। हाईकोर्ट की खंड पीठ ने दूसरी बार आए परिणाम के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया था जिस पर बाहर हो रहे अन्य अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में गए थे। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवम्बर को आदेश देकर 2 माह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने को कहा था। इसमें सामाजिक विज्ञान विष्ाय के 262 व गणित के 138 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जानी है

News Sabhaar : Patrika.com

Friday, December 26, 2014

RTET SARKARI NAUKRI News :सात सौ से अधिक नए शिक्षकों की नियुक्तियां अटकी

RTET  SARKARI NAUKRI News :सात सौ से अधिक नए शिक्षकों की नियुक्तियां अटकी
More than seven hundred new faculty appointments pending


More than seven hundred new faculty appointments pending


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/



Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment, 

बीकानेर।माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही नवचयनित द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बीच में ही अटक गई है। हालांकि विभाग ने करीब आठ हजार नियुक्तियां तो कर दी है

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक विज्ञान विष्ाय के साढ़े सात सौ से अधिक नवचयनित वरिष्ठ अध्यापकों की नियुक्तियां अब पंचायत राज चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण अटक गई है।

इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीएल मीणा ने बताया कि आरपीएससी से नवचयनित सामाजिक विज्ञान के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के फार्म विभाग को मिल चुके हैं।

इन अभ्यर्थियों के फार्मो की जांच का काम भी अंतिम चरण में है। इसके बाद मंडल आबंटन का काम होगा लेकिन पदस्थापन सरकार की ओर से आगामी मार्गदर्शन आने पर ही होगा।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व विभाग ने नौ मंडलों में विभिन्न विषयों के 7700 शिक्षकों का पदस्थापन किया जा चुका है।

वहीं डीपीसी प्रक्रिया में पदोन्नत हुए करीब साढ़े दस हजार शिक्षकों का पदस्थापन भी किया जा चुका है। कुल मिलाकर इससे विभाग की राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में 18 हजार वरिष्ठ अध्यापक नए मिल चुके हैं।

News Sabhaar : patrika.com 12/26/2014 4:36:34 AM



Monday, December 22, 2014

Revised Result Marks of Senior Teacher Grade II Comp. Exam 2011 RAJASTHAN

Revised Result Marks of Senior Teacher Grade II Comp. Exam 2011 RAJASTHAN
Computer Teacher, Grade 2nd Teacher Recruitment,
REVISED RESULT MARKS OF SENIOR TEACHER GR.II COMP EXAM 2011

Subject    
Enter Roll No.    
Date of Birth    
   
   
      CLICK HERE FOR DETAILS :-- http://rpsc.rajasthan.gov.in/Exams/Marks_Sr_Teacher_GrII_Exam_2011_Result_13122014/Sr_Teacher_Grade_II_comp_Exam_2011_Result_Search_13_12_2014.aspx




RTET, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment, Computer Teacher,

RTET, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment, Computer Teacher,


12-2014 Revised Result of PTI GR II and PTI GR III Exam 2011 
  1. Preamble and Cutoff of PTI GR II
  2. List of Selected Candidates PTI GR II
  3. Preamble and Cutoff of PTI GR III
  4. List of Selected Candidates PTI GR III
15-12-2014 Revised Result Marks of Senior Teacher Grade II Comp. Exam 2011
12-12-2014 Interview Result Marks for post of Associate Professor in Dravyagun Vigan , Panchkarma , Rognidan , Kriya Sharir for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
12-12-2014 Revised Results of Senior Teacher Gr II Comp Exam 2011 
  1. Preamble & Cutoff Marks (Hindi)
  2. List of Selected Candidates (Hindi)
  3. Preamble & Cutoff Marks (Science)
  4. List of Selected Candidates (Science)
  5. Preamble & Cutoff Marks (English)
  6. List of Selected Candidates (English)
11-12-2014 Additional Screening Result of Divisional Supd. 2011
11-12-2014
Interview result for post of Associate Professor in Dravyaguna Vigyan for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
1. Result
2. Cut Off
08-12-2014 ADDITIONAL  SCREENING RESULT OF DIV. SUPERINTENDENT (RAJ. STATE MOTOR GARAGE)EXAM 2012 
08-12-2014
Interview result for post of Associate Professor in Panchkarma for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
1. Result
2. Cut Off
05-12-2014
Interview result for post of Associate Professor in Rognidan for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
1. Result
2. Cut Off
04-12-2014
Interview result for post of Associate Professor in Kriya Sharir for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
1. Result
2. Cut Off
03-12-2014 Interview Result Marks for post of Associate Professor in Rasa Shastra Bhaishajya Kalpana for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
03-12-2014 Interview result for post of Associate Professor in Rasa Shastra Bhaishajya Kalpana for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
1. Result
2. Cut Off

Wednesday, November 26, 2014

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होगा परिणाम

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होगा परिणाम

Tags :    Second grade teacher     Second grade teacher result     teacher recruitment result
Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment,
Second grade teacher recruitment again will result

जयपुर। सामाजिक ज्ञान और गणित विषय के बाद अब अंग्रेजी, हिन्दी व विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए पुन: परिणाम जारी होगा।

हाईकोर्ट ने अंग्रेजी, हिन्दी व विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के मामले में अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर परिणाम जारी करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।


साथ ही, कहा कि नियुक्त हो चुके किसी शिक्षक को हटाया नहीं जाए, नए परिणाम के आधार पर चयन प्रक्रिया से बाहर होने वालों को मेरिट में नीचे रखा जाए

न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी ने पूजा शर्मा व अन्य की 15 याचिकाओं पर यह आदेश दिया। अंग्रेजी, हिन्दी व विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए 2011 में विज्ञापन निकला, प्रत्येक विषय के लिए 2373 पद थे।

इन सभी विषयों की भर्ती के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी उत्तर कुंजी को चुनौती देने पर हाईकोर्ट आयोग से उचित कार्रवाई को कह चुका है और आयोग ने संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है, लेकिन इसके आधार पर हिन्दी, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्तियों का पुन: परिणाम जारी नहीं हुआ है।

याचिकाओं में संशोधित उत्तर कुंजी के आधार परिणाम जारी कराने का आग्रह किया था। याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट सामाजिक विज्ञान व गणित विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के मामले में अंतिम परिणाम के आधार पर नियुक्ति देने का आदेश दे चुका है, ऎसे में हिन्दी, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए भी यह आदेश लागू कराया जाए।

कोर्ट ने कहा कि वरीयता के लिहाज से नई उत्तरकुंजी के आधार पर चयनित होने वालों की नियुक्ति उसी तारीख से मानी जाए, जिस तारीख से पहले नियुक्ति हो चुकी है। साथ ही, कहा कि नए परिणाम के आधार पर चयन से बाहर हो चुके इस भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों को जहां तक संभव हो हटाया नहीं जाए, केवल उन्हें मेरिट में नीचे मान लिया जाए।

News Sabhaar :  rajasthanpatrika Tue, 25 Nov 2014 12:21:14 | Rajasthan Hindi News


Tuesday, August 5, 2014

संदेह के घेरे में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा

संदेह के घेरे में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा




 Tags : Grade 2nd Teacher Recruitment, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, RTET,

अजमेर। लोकसेवा आयोग की एक और भर्ती परीक्षा संदेह के घेरे में है। आरएएस प्री पर्चा लीक मामले में बदनामी झेल रहे आयोग की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में भी अनियमितता का मामला सामने आया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में शनिवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के मुख्यालय में मामला दर्ज हुआ।

Monday, August 4, 2014

...तो होंगे 50 हजार शिक्षक होंगे सरप्लस

 ...तो होंगे 50 हजार शिक्षक होंगे सरप्लस

सीकर। प्रदेश में 50 हजार सरकारी शिक्षकों के पद जल्द ही खत्म हो सकते हैं। जिनमें करीब 30 हजार पद तृतीय श्रेणी व करीब 20 हजार पद प्रथम श्रेणी शिक्षकों के शामिल हैं।

दरअसल एकीकरण व समानीकरण को लेकर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में सात जुलाई को हुई बैठक की कार्यवाही विवरण को उप शासन सचिव नसिरूद्दीन कुरैशी ने हालिया जारी किया है।

जिसके मुताबिक सरकारी स्कूल की कक्षा 11 व 12 में 120 या 160 नामांकन होने पर ही उसमे व्याख्याता (प्रथम श्रेणी शिक्षक) लगाए जाएंगे। साथ ही व्याख्याताओं को कक्षा छह से 10 तक की कक्षाओं में भी पढ़ाना होगा।

यदि यह व्यवस्था लागू होगी, तो प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की आवश्यकता ही खत्म हो जाएगी। ऎसे में माना जा रहा है कि गैर जरूरी होने पर भविष्य में स्कूल से ये पद सरप्लस हो जाएंगे।

news sabhaar : rajasthan patrika 4.8.14

Wednesday, April 23, 2014

Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan : स्कूलों को जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में मिलेंगे 9447 नए शिक्षक!

Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan : स्कूलों को जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में मिलेंगे 9447 नए शिक्षक!

 RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan


स्कूलों को जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में मिलेंगे 9447 नए शिक्षक!
अजमेर. सब कुछ सामान्य रहा तो जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 9 हजार 447 शिक्षक मिल सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की जा चुकी है और संभावना यही है कि अगले महीने में परिणाम घोषित किया जा सकता है।

आयोग द्वारा गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, गुजराती, उर्दू, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 21 से 25 फरवरी तक वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2013 का आयोजन किया गया। परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का सपना यही है कि आयोग जल्द से जल्द परिणाम जारी कर दे, तो जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में शिक्षकों के रिक्त पद भर जाएं और उन्हें भी रोजगार मिल सके। अभ्यर्थी बद्री प्रसाद शर्मा के मुताबिक अभ्यर्थी आयोग से भी आग्रह कर चुके हैं कि आयोग द्वारा उत्तर कुंजियों पर अभ्यर्थियों से जो आपत्तियां मांगी थीं, उन आपत्तियों का निस्तारण कर जल्द संशोधित उत्तर कुंजी जारी करे। ताकि समय पर परिणाम की आस बंध जाए।

9 लाख से अधिक बेरोजगारों का सपना : इस परीक्षा के लिए प्रदेश के करीब 9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 7 लाख से अधिक ने परीक्षा दी है। इन अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
चुनाव के चलते हो रहा है विलंब : आयोग सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के चलते संशोधित उत्तर कुंजियां जारी होने में समय लग रहा है। आयोग द्वारा संबंधित विषय के विशेषज्ञ बुलाकर अभ्यर्थियों की आपत्तियों की जांच कराई जाती है और इसके बाद ही संशोधित उत्तर कुंजियां जारी हो पाती हैं। फिलहाल कुछ विशेषज्ञों से आयोग को समय नहीं मिल पा रहा है।

॥वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2013 की उत्तर कुंजियों पर मिली आपत्तियों के बाद संशोधित उत्तर कुंजियों पर भी आपत्तियां मांगी गई हैं। इनकी जांच के बाद आयोग पुन: संशोधित उत्तर कुंजियां जारी करेगा। संभव है अगले महीने में इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सके।
-नरेश कुमार ठकराल, सचिव, आरपीएससी

News Source / Sabhaar : Bhaskar.com (22.04.2014) / bhaskar news | Apr 22, 2014, 07:15AM IST


Saturday, August 24, 2013

Rajasthan Teacher Recruitment News संस्कृत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से


संस्कृत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से

  

झुंझुनूं-!- संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. मंडन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही दो हजार संस्कृत शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शुक्रवार को जिले में स्कूलों के निरीक्षण करने आए डॉ. शर्मा ने रिक्त पदों के सवाल पर ‘भास्कर’ को बताया कि भर्ती आरपीएससी से की जाएगी। 1556 ग्रेड थर्ड, 350 सैकंड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो जाएगी। साथ ही प्रधानाध्यापक व अन्य पदों पर भी भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि डीपीसी करके खाली पदों को कवर करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. शर्मा सुबह शहर के बसंत विहार स्थित राजकीय उ\'च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय पहुंचे। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया। यहां 78 ब'चों का नामांकन था। डॉ. शर्मा ने प्रधानाध्यापक जितेंद्र गौड़ को नामांकन वृद्धि के निर्देश दिए। उनके साथ संस्कृत शिक्षा निदेशालय के उपनिरीक्षक प्रधान विशिष्ट, कैलाश चतुर्वेदी, मुख्य लेखाधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा भी थे। स्कूल में पौधे लगाए गए। इसके बाद शर्मा ने राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल चिड़ावा में गणवेश वितरण समारोह में शिरकत की। चिड़ावा की गोशाला रोड स्थित उ\'च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय का निरीक्षण किया। खेशवों की ढाणी के नव क्रमोन्नत प्रवेशिका स्कूल के उद्घाटन समारोह में शिरकत की


News Sabhaar : Bhaskar (24.8.13)


Tuesday, May 7, 2013

Rajasthan 2nd Grade Teacher Recruitment Result


शिक्षक भर्ती परिणाम इसी सप्ताह 

Rajasthan 2nd Grade Teacher Recruitment Result -

अजमेर. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आरपीएससी ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तीन विषयों का चौथी बार परिणाम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग शनिवार तक परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहा है। तीनों विषयों में सात हजार से ज्यादा पद हैं। आयोग तीन बार परिणाम जारी कर चुका है। हाईकोर्ट ने संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे






Wednesday, March 27, 2013

rpsc.rajasthan.gov.in- RPSC 2nd/Second Grade Teacher Recruitment 2013, Notification, Syllabus, Advertisements | rpsconline.rajasthan.gov.in Rajasthan 2nd Grade 2013 Jobs


rpsc.rajasthan.gov.in- RPSC 2nd/Second Grade Teacher Recruitment 2013, Notification, Syllabus, Advertisements | rpsconline.rajasthan.gov.in Rajasthan 2nd Grade 2013 Jobs

rpsc.rajasthan.gov.in- RPSC 2nd/Second Grade Teacher Recruitment 2013, Notification, Syllabus, Advertisements | rpsconline.rajasthan.gov.in Rajasthan Public Service Commission 2nd Grade 2013 Jobs

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) will declare its 2nd grade teacher recruitment notification in 2013. RPSC will conduct its 2nd grade teacher recruitment examination 2013.

This exam will be held at various centres in Rajasthan. With its notification its all info like Syllabus, Important Dates and all Examination Info available in 2013.



We advise all candidates those who are going to apply for this exam should start their preparations from todays onwards.And for latest updates keep in touch with Internet, our site and latest books.

For more info access its official urls below.

Follow below Urls for More Info on RPSC 2nd Grade Examination-

www.rpsc.rajasthan.gov.in
www.rpsconline.rajasthan.gov.in


TET is one of the important qualification to become teacher and for latest uptdates visit -http://joinrtet.blogspot.com

अब HM की नहीं, ग्रेड सेकंड शिक्षकों की होगी भर्ती


अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग बहुप्रतीक्षित मिडिल स्कूल एचएम भर्ती परीक्षा के स्थान पर अब ग्रेड सेकंड शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। इस संबंध में आयोग को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है। आयोग को अब शिक्षा विभाग से विषय और पदों की संख्या के विवरण का इंतजार है।
एक साल पहले मांगे थे आवेदन :
आयोग ने लगभग एक साल पूर्व राज्य के मिडिल स्कूलों में एचएम के लगभग 9 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में राज्य सरकार ने भर्ती पर रोक लगा दी। आयोग को मिले ताजा निर्देशों के मुताबिक अब राज्य सरकार ने इन पदों को ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती के रूप में बदल दिया है। आयोग को शिक्षा निदेशालय से इस संबंध में सूचना प्राप्त हो गई है। आयोग को अब ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती के विषयों व विषयवार पदों की संख्या का इंतजार है

अगस्त 2011 में जारी हुआ था विज्ञापन :
आयोग ने 1 अगस्त 2011 को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में एचएम पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें 8 हजार 643 वरिष्ठ अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2011 थी। जून 11 में आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में वरिष्ठ अध्यापकों के 4 हजार 326 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अगस्त में इसे बढ़ा कर 8 हजार से अधिक का विज्ञापन जारी कर दिया गया। पूर्व में घोषित की गई परीक्षा तिथि को भी अक्टूबर 11 से बदल कर अगस्त 2012 कर दिया गया था।
आदेश मिले हैं
'आयोग को मिडिल स्कूलों में एचएम भर्ती के स्थान पर ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती के आदेश मिले हैं। विषय और पदों की संख्या का विवरण आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
डॉ. के के पाठक,
सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग