Showing posts with label Rajasthan Recruitment. Show all posts
Showing posts with label Rajasthan Recruitment. Show all posts

Monday, December 22, 2014

Rajasthan Recruitment : बीएसएनएल नौकरी में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

SARKARI NAUKRI News :Rajasthan Recruitment : बीएसएनएल नौकरी में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन



jao jobs in bsnl apply soon
जयपुर। अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।

कुल 962 जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां निकाली है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता कॉमर्स में मास्टर्स डिग्री होना आवश्यक है।

आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्घारित की गई है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2014 है।

जेएओ के पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी 2015 को किया जाएगा। इस पद के लिए सफल उम्मीदवारों को वेतनमान 16400-40500 रूपए दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 हजार रूपए का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है। ज्यादा जानकारी के लिए बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें

बाहरी अभ्यर्थी को आरक्षण का फायदा दे किया चयनित जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाला : आरटीआई से हुआ नया खुलासा बाहरी अभ्यर्थी को आरक्षण का फायदा दे किया चयनित जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाला : आरटीआई से हुआ नया खुलासा

बाहरी अभ्यर्थी को आरक्षण का फायदा दे किया चयनित जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाला : आरटीआई से हुआ नया खुलासा - See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/given-reservation-benefit-to-outside-candidate-selected-jnvu-teacher-recruit-scam-revealing-happened-from-rti/1209442.html#sthash.2Pc4Viz9.dpuPub 17th December 2014
बाहरी अभ्यर्थी को आरक्षण का फायदा दे किया चयनित जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाला : आरटीआई से हुआ नया खुलासा

 17 December 2014

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में नया खुलासा हुआ है। विवि ने भर्ती में आरक्षण नीति के नियमों को धता बता दिया।

आरक्षण नियमों के अनुसार प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थी चाहे किसी वर्ग का हो, उसे सामान्य श्रेणी में ही माना जाता है, लेकिन विवि ने राज्य से बाहर के एक अभ्यर्थी को आरक्षण का फायदा देते हुए उसका चयन कर लिया।

मामला विवि के संगीत विभाग से जुड़ा हुआ है। विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद चयनित अभ्यर्थी सुरेन्द्र कुमार मूलत: बिहार के है। सुरेन्द्र कुमार ने यहां एससी वर्ग में आवेदन किया था। आरटीआई कार्यकर्ता नंदलाल व्यास ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी।

आरटीआई में विवि की ओर से प्राप्त दस्तावेजों में सुरेन्द्र कुमार का जाति प्रमाण पत्र बिहार के जिला कैमूर (भभुआ) का है। विवि प्रशासन ने बिहार में बने जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक भर्ती में आरक्षण का फायदा दे दिया।

जोकि नियमानुसार गलत है। नियमानुसार आरक्षण का फायदा अभ्यर्थी को स्वयं गृह राज्य (होम स्टेट) में मिलता है, न कि दूसरे राज्य में। दूसरे राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को भर्ती के दौरान सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की तरह माना जाता है।

आवेदन ही होना चाहिए था खारिज
विवि की लापरवाही आवेदनों की छंटनी के समय रही। सुरेन्द्र कुमार का आवेदन प्रारंभिक दौर की छंटनी में ही खारिज हो जाना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने सामान्य वर्ग के निर्घारित शुल्क 500 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट नहीं लगाकर एससी, एसटी व पीएच वर्ग के 250 रूपए का डिमांड ड्रॉफ्ट लगाया। जबकि अन्य प्रदेश से बाहर के अन्य कई आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने आवेदन के साथ 500 रूपए का ही डिमांड ड्रॉफ्ट लगाया।

बाहर के अभ्यर्थी को सामान्य ही माना जाएगा
राजस्थान के बाहर के आरक्षित अभ्यर्थी को प्रदेश में सामान्य वर्ग का माना जाता है। आरपीएससी में होने वाली भर्ती में इसी नियम की पालना की जाती है।
एन.के.ठकराल, सचिव, आरपीएससी

आरक्षण का फायदा गृह राज्य में ही मिलता है, न कि दूसरे राज्य में। प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों भर्तियों में सामान्य वर्ग का ही माना जाता है और सामान्य वर्ग की फीस जमा कराकर ही उन्हें आवेदन करना पड़ता है।
अनिल व्यास, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

हां, मेरा एससी वर्ग में ही चयन हुआ है
मैंने एससी वर्ग में ही आवेदन किया था और एससी वर्ग में ही मेरा चयन हुआ है। मैंने आवेदन के साथ 250 रूपए का डिमांड ड्रॉफ्ट लगाया था।
सुरेन्द्र कुमार, अस्सिटेंट प्रोफेसर, म्यूजिक विभाग जेएनवीयू

विवि में हुई शिक्षक भर्ती मेरे पदभार ग्रहण करने से पहले का है। इस बारे में मुझे जानकारी नही हैं।
जीएस चारण, कुलसचिव, जेएनवीयू -

Wednesday, September 17, 2014

राजस्थान में 23 हजार पदों पर भर्ती की तैयारियां शुरू

राजस्थान में 23 हजार पदों पर भर्ती की तैयारियां शुरू
Wed, 17 Sep 2014 11:43:59
उदयपुर। प्रदेश में जल्द हजारों पदों पर भर्ती होगी। उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और सिरोही जिलों के जनजाति उपयोजना क्षेत्र (टीएसपी) में कई सरकारी विभागों के रिक्त लगभग साढ़े 23 हजार पदों पर भर्ती की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

राज्य सरकार के वित्त विभाग ने इन पदों में 1 अप्रैल 2010 में पहले के रिक्त 10 हजार 289 पदों पर भर्ती की मंजूरी मंगलवार को जारी कर दी है।

जबकि वर्ष 2010 के बाद के रिक्त पदों की भर्तियों के लिए कार्मिक और वित्त विभाग की मंजूरी नहीं लेने की सरकार से मिली छूट के तहत 2010 के बाद के रिक्त पदों पर भी भर्ती के लिए जनजाति क्षेत्रीय आयुक्त विकास विभाग ने सभी संबंधित विभागों को पत्र लिखने शुरू कर दिए हैं।

संभागीय आयुक्त एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आयुक्त वैभव गालरिया ने बताया कि टीएसपी के लिए राजस्थान शिड्यूल्ड एरियाज सब-ओर्डिनेट, मिनिस्ट्रियल एवं फोर्थ क्लास सर्विसेज (रिक्रूटमेंट एण्ड अद सर्विस कंडीशनल) रूल्स 2014 मार्च में मनाए गए थे।

नई भर्तियों में यह सेवा नियम लागू होगा और इसमे आंरक्षण का रोस्टर भी टीएसपी वाला ही लागू होगा। इन भर्तियों में 45 प्रतिशत अजजा, 5 प्रतिशत अजा और 50 प्रतिशत आरक्षण टीएसपी के स्थानीय साममान्य वर्ग सहित अन्य वर्गे के निवाससियों के लिए लागू होगा। यानि यह संपूर्ण भर्तियां टीएसपी के निवासियों से ही की जाएंगी।

इच्छुक कार्मिकों से मांगे थे आवेदन
सरकार आपके द्वार में टीएसपी के 72 हजार पदों में लगभग साढ़े 23 हजार रिक्त पदों में से 1 अप्रैल 2010 के बाद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कार्मिक और वित्त विभाग से मंजूरी नहीं लेने की छूट दे दी थी।

जबकि 1 अप्रैल 2010 से पहले के रिक्त पदों के लिए मंजूरी लेने की अनिवार्यता रखी थी। भर्तियों के लिए ही ही संबंधित विभागाध्यक्षों से टभ्एसपी से बाहर जाने और टीएसपी में आकर सेवाएं देने वाले इच्छुक कार्मिकों से आवेदन मांगे गए थे।

इन 12 विभागों में पहले भर्ती
राजस्व, पंचायतीरा एवं ग्रामीण विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विका, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, एवीवीएनएल, जनजाति, क्षेत्रीय विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जलदाय और शिक्षा (प्रारंभिक और माध्यमिक)

इन पदों का मामला
फर्स्ट, सेकण्ड, थर्ड ग्रेड टीचर, नर्स, पटवारी, ग्रामसेवक, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक पीएचईडी व एवीवीएनएल के जेईएन, एईएन, चतुर्थ क्षेणी कर्मचारी आदि।