Showing posts with label Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan. Show all posts
Showing posts with label Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan. Show all posts

Thursday, June 8, 2017

REET SARKARI NAUKRI News - ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती , ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में भूगोल विषय के सवाल-जवाब

REET SARKARI NAUKRI  News -

ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती , ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में भूगोल विषय के सवाल-जवाब

Jun 07,2017 2:35 AM IST
ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती
1B,2A,3A,4B,5D,6C,7C,8C,9C,10A,11D,12A,13D,14B



1. मिनिकॉय द्वीप का निर्माण हुआ- 

(A)ज्वालामुखी उद्गार से (B) प्रवाल भित्ती से 

(C) कटक निर्माण से (D) इनमें से कोई नहीं 

2.चम्बल के प्रवाह के सम्बन्ध में कौन-सा क्रम सही है- 

(A)महू, कोटा, बूंदी, धौलपुर, इटावा (B) कोटा, महू, धौलपुर, बूंदी, इटावा 

(C) इटावा, महू, कोटा, धौलपुर, बूंदी (D) बूँदी, कोटा, इटावा, महू, धौलपुर 

3.सूर्य की किरणें समकोण केवल 23°30‘ उत्तरी दक्षिणी अक्षांश तक ही बना सकती हैं, क्योंकि- 

(A)पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°30‘ के कोण पर झुकी हुई है। 

(B) पृथ्वी का कोणीय संवेग इससे आगे बाधा पैदा करता है। 

(C) इससे आगे एल्बिडो बढ़ जाता है। 

(D) उष्ण कटिबन्ध समाप्त हो जाता है। 

4.निम्नलिखित में से कौन दूसरी से भिन्न है- 

(A)कनारी धारा (B) मोजाम्बिक धारा 

(C) ओयाशियो धारा (D) फॉकलैण्ड धारा 

5.निम्न में से कौन लघु हिमालय का एक भाग है- 

(A)कैलाश श्रेणी (B) लद्दाख श्रेणी 

(C) कराकोरम श्रेणी (D) महाभारत श्रेणी 

6.एक हवाई जहाज 40° उत्तरी अक्षांश एंव 80° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है तथा पृथ्वी के प्रतिस्थ छोर पर उतरता है, यह कहां पर उतरेगा है- 

(A)40° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पूर्वी देशान्तर 

(B) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पश्चिमी देशान्तर 

(C) 40° दक्षिणी अक्षांश एवं 100°पश्चिमी देशान्तर 

(D) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 40° पश्चिमी देशान्तर 

7.बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गई थी- 

(A)बनास (B) चम्बल (C) सतलज (D) यमुना 

8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1.मृदा अपरदन को रोकना और नियंत्रित करना चम्बल घाटी परियोजना के उद्देश्यों में एक है। 

2. जवाहर सागर बांध का निर्माण चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं- 

(A) केवल 1 (B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों (D) तो 1 और ही 2 

9.राजस्थान निम्नलिखित में से किस धातु का सबसे बडा उत्पादक है - 

(A)तांबा (B) लोहा (C) जस्ता (D) मेंगनीज 

10.विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना टेंच किस महासागर में स्थित है- 

(A)प्रशांत महासागर (B) हिन्द महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर (D) आर्कटिक महासागर 

11.राजस्थान के किन दो जिलों में प्रजनन दर 4 फीसदी से अधिक पाई गई है- 

(A)जयपुर-जोधपुर (B) जैसलमेर-कोटा 

(C) करौली-हनुमानगढ़ (D) धौलपुर-बाड़मेर 

12.प्रताप राज किस फसल की नई उन्नत किस्म है- 

(A)मैथी (B) गेहूं (C) चावल (D) बाजरा 

13.खनिजों के उत्पादन सम्बन्धित कथन असत्य है- 

(A)जस्ते का राजस्थान में देश का 99 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(B) जिप्सम का राजस्थान में देश का 93 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(C) रॉक फॉस्फेट का राजस्थान में देश का 85 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(D) अभ्रक का राजस्थान में देश का 40 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

14.राजस्थान में रेतीली मृदा में किसकी मात्रा पर्याप्त होती है- 

(A)नाइट्रोजन (B) फॉस्फेट (C) चूना(D) जीवाश्म 

1. मिनिकॉय द्वीप का निर्माण हुआ- 

(A)ज्वालामुखी उद्गार से (B) प्रवाल भित्ती से 

(C) कटक निर्माण से (D) इनमें से कोई नहीं 

2.चम्बल के प्रवाह के सम्बन्ध में कौन-सा क्रम सही है- 

(A)महू, कोटा, बूंदी, धौलपुर, इटावा (B) कोटा, महू, धौलपुर, बूंदी, इटावा 

(C) इटावा, महू, कोटा, धौलपुर, बूंदी (D) बूँदी, कोटा, इटावा, महू, धौलपुर 

3.सूर्य की किरणें समकोण केवल 23°30‘ उत्तरी दक्षिणी अक्षांश तक ही बना सकती हैं, क्योंकि- 

(A)पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°30‘ के कोण पर झुकी हुई है। 

(B) पृथ्वी का कोणीय संवेग इससे आगे बाधा पैदा करता है। 

(C) इससे आगे एल्बिडो बढ़ जाता है। 

(D) उष्ण कटिबन्ध समाप्त हो जाता है। 

4.निम्नलिखित में से कौन दूसरी से भिन्न है- 

(A)कनारी धारा (B) मोजाम्बिक धारा 

(C) ओयाशियो धारा (D) फॉकलैण्ड धारा 

5.निम्न में से कौन लघु हिमालय का एक भाग है- 

(A)कैलाश श्रेणी (B) लद्दाख श्रेणी 

(C) कराकोरम श्रेणी (D) महाभारत श्रेणी 

6.एक हवाई जहाज 40° उत्तरी अक्षांश एंव 80° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है तथा पृथ्वी के प्रतिस्थ छोर पर उतरता है, यह कहां पर उतरेगा है- 

(A)40° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पूर्वी देशान्तर 

(B) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पश्चिमी देशान्तर 

(C) 40° दक्षिणी अक्षांश एवं 100°पश्चिमी देशान्तर 

(D) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 40° पश्चिमी देशान्तर 

7.बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गई थी- 

(A)बनास (B) चम्बल (C) सतलज (D) यमुना 

8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1.मृदा अपरदन को रोकना और नियंत्रित करना चम्बल घाटी परियोजना के उद्देश्यों में एक है। 

2. जवाहर सागर बांध का निर्माण चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं- 

(A) केवल 1 (B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों (D) तो 1 और ही 2 

9.राजस्थान निम्नलिखित में से किस धातु का सबसे बडा उत्पादक है - 

(A)तांबा (B) लोहा (C) जस्ता (D) मेंगनीज 

10.विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना टेंच किस महासागर में स्थित है- 

(A)प्रशांत महासागर (B) हिन्द महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर (D) आर्कटिक महासागर 

11.राजस्थान के किन दो जिलों में प्रजनन दर 4 फीसदी से अधिक पाई गई है- 

(A)जयपुर-जोधपुर (B) जैसलमेर-कोटा 

(C) करौली-हनुमानगढ़ (D) धौलपुर-बाड़मेर 

12.प्रताप राज किस फसल की नई उन्नत किस्म है- 

(A)मैथी (B) गेहूं (C) चावल (D) बाजरा 

13.खनिजों के उत्पादन सम्बन्धित कथन असत्य है- 

(A)जस्ते का राजस्थान में देश का 99 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(B) जिप्सम का राजस्थान में देश का 93 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(C) रॉक फॉस्फेट का राजस्थान में देश का 85 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(D) अभ्रक का राजस्थान में देश का 40 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

14.राजस्थान में रेतीली मृदा में किसकी मात्रा पर्याप्त होती है- 

(A)नाइट्रोजन (B) फॉस्फेट (C) चूना(D) जीवाश्म 

1. मिनिकॉय द्वीप का निर्माण हुआ- 

(A)ज्वालामुखी उद्गार से (B) प्रवाल भित्ती से 

(C) कटक निर्माण से (D) इनमें से कोई नहीं 

2.चम्बल के प्रवाह के सम्बन्ध में कौन-सा क्रम सही है- 

(A)महू, कोटा, बूंदी, धौलपुर, इटावा (B) कोटा, महू, धौलपुर, बूंदी, इटावा 

(C) इटावा, महू, कोटा, धौलपुर, बूंदी (D) बूँदी, कोटा, इटावा, महू, धौलपुर 

3.सूर्य की किरणें समकोण केवल 23°30‘ उत्तरी दक्षिणी अक्षांश तक ही बना सकती हैं, क्योंकि- 

(A)पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°30‘ के कोण पर झुकी हुई है। 

(B) पृथ्वी का कोणीय संवेग इससे आगे बाधा पैदा करता है। 

(C) इससे आगे एल्बिडो बढ़ जाता है। 

(D) उष्ण कटिबन्ध समाप्त हो जाता है। 

4.निम्नलिखित में से कौन दूसरी से भिन्न है- 

(A)कनारी धारा (B) मोजाम्बिक धारा 

(C) ओयाशियो धारा (D) फॉकलैण्ड धारा 

5.निम्न में से कौन लघु हिमालय का एक भाग है- 

(A)कैलाश श्रेणी (B) लद्दाख श्रेणी 

(C) कराकोरम श्रेणी (D) महाभारत श्रेणी 

6.एक हवाई जहाज 40° उत्तरी अक्षांश एंव 80° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है तथा पृथ्वी के प्रतिस्थ छोर पर उतरता है, यह कहां पर उतरेगा है- 

(A)40° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पूर्वी देशान्तर 

(B) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पश्चिमी देशान्तर 

(C) 40° दक्षिणी अक्षांश एवं 100°पश्चिमी देशान्तर 

(D) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 40° पश्चिमी देशान्तर 

7.बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गई थी- 

(A)बनास (B) चम्बल (C) सतलज (D) यमुना 

8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1.मृदा अपरदन को रोकना और नियंत्रित करना चम्बल घाटी परियोजना के उद्देश्यों में एक है। 

2. जवाहर सागर बांध का निर्माण चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं- 

(A) केवल 1 (B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों (D) तो 1 और ही 2 

9.राजस्थान निम्नलिखित में से किस धातु का सबसे बडा उत्पादक है - 

(A)तांबा (B) लोहा (C) जस्ता (D) मेंगनीज 

10.विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना टेंच किस महासागर में स्थित है- 

(A)प्रशांत महासागर (B) हिन्द महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर (D) आर्कटिक महासागर 

11.राजस्थान के किन दो जिलों में प्रजनन दर 4 फीसदी से अधिक पाई गई है- 

(A)जयपुर-जोधपुर (B) जैसलमेर-कोटा 

(C) करौली-हनुमानगढ़ (D) धौलपुर-बाड़मेर 

12.प्रताप राज किस फसल की नई उन्नत किस्म है- 

(A)मैथी (B) गेहूं (C) चावल (D) बाजरा 

13.खनिजों के उत्पादन सम्बन्धित कथन असत्य है- 

(A)जस्ते का राजस्थान में देश का 99 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(B) जिप्सम का राजस्थान में देश का 93 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(C) रॉक फॉस्फेट का राजस्थान में देश का 85 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(D) अभ्रक का राजस्थान में देश का 40 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

14.राजस्थान में रेतीली मृदा में किसकी मात्रा पर्याप्त होती है- 

(A)नाइट्रोजन (B) फॉस्फेट (C) चूना(D) जीवाश्म 




पेज पर अपनी प्रतिक्रिया और सवाल यहां भेजें 

ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में भूगोल विषय के सवाल-जवाब यहां दिए जा रहे हैं।



RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Sunday, November 1, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कई परिणाम अटके

RTET SARKARI NAUKRI  News -

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कई परिणाम अटके


द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कई परिणाम अटके
अजमेर। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के सवा महीने बाद भी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के शेष 5 प्रतिशत परिणाम प्रकरण में कुछ नहीं कर पाया है। कोर्ट के आदेश लेकर घूम रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को भी आयोग सचिव से मुलाकात की और इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया।

राजस्थान हाईकोर्ट ने 21 सितंबर को ही इस परीक्षा के शेष रहे 5 प्रतिशत परिणाम जारी करने के लिए आदेश दिए थे। आयोग को भी कोर्ट के आदेश मिल चुके हैं। इस मामले में प्रभावित प्रदेश के विभिन्न जिलों से के अभ्यर्थियों ने गिरधर गोपाल के नेतृत्व में अायोग सचिव नरेश कुमार ठकराल को ज्ञापन साैंपा। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि कोर्ट ने आयोग को हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित का वांछित परिणाम शीघ्र घोषित करने के आदेश दिए हैं। आयोग से आग्रह किया गया है कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 का शेष परिणाम शीघ्र जारी करें। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे अरसे से इस परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। आयोग परिणाम जारी करे, तो इन अभ्यर्थियों की भी नौकरी की राह खुल सके। करीब 5 साल से ये अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में जयपुर, सीकर, नागौर, दौसा समेत विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी शामिल थे।
^द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कुछ अभ्यर्थियों का ज्ञापन मिला है। इस प्रकरण को दिखवा लेंगे।

-नरेश कुमार ठकराल, सचिव, राजस्थान लाेक सेवा आयोग, अजमेर






RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET 

UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Friday, February 27, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम दुबारा जारी हो

RTET  SARKARI NAUKRI  News -

 द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम दुबारा जारी हो

Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment, RTET, RTET


 / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News


द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम दुबारा जारी हो”
February 26, 2015

जयपुर हाईकोर्ट ने सामाजिक विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का परिणाम नए सिरे से घोषित करने को कहा है। साथ ही, कहा कि दो माह में प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति दी जाए।
न्यायाधीश वी एस सिराधना ने राम रतन यादव की याचिका पर यह आदेश दिया। याचिका में कहा कि वर्ष 2008 में सामाजिक विज्ञान विषय के 1023 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, इसकी परीक्षा वर्ष 2011 में हुई।
इसमें दो प्रश्नों पर विवाद आया, तो आरपीएससी ने एक प्रश्न पर याचिकाकर्ता की आपत्ति को सही माना और दूसरे प्रश्न पर आपत्ति को सही नहीं माना।
जनगणना आंकड़ों का हवाला देकर कोर्ट को दूसरे प्रश्न पर आरपीएससी के तर्क को गलत ठहराया। कोर्ट ने सभी पक्ष सुनने के बाद कहा कि नए सिरे से परिणाम जारी हो


CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

RTET SARKARI NAUKRI News - हाईकोर्ट आदेश: ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-08 का परिणाम नए सिरे से दें

RTET  SARKARI NAUKRI  News -

 हाईकोर्ट आदेश: ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-08 का परिणाम नए सिरे से दें


RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News


हाईकोर्ट आदेश: ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-08 का परिणाम नए सिरे से दें

जोधपुर. हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी (सामाजिक विज्ञान) भर्ती 2008 के मामले में 1023 पदों पर सरकार को नए से परिणाम जारी करने और नई कट ऑफ मार्क्स के आधार पर दो महीने में नियुक्ति देने का आदेश दिया है। न्यायाधीश वीएस सिराधना ने यह आदेश राम रतन यादव की याचिका पर दिया। याचिका में कहा कि सरकार ने 13 अगस्त 2008 के विज्ञापन के जरिए द्वितीय श्रेणी (सामाजिक विज्ञान) विषय के 1023 पदों पर भर्ती के अावेदन मांगे। भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए।

भर्ती का परिणाम 2011 में आया। उत्तर कुंजी देखने पर पाया कि आरपीएससी ने उसके दो प्रश्नों के उत्तरों को गलत माना है, जबकि वे सही थे। उधर हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण अतिक्रमण मामलों में जेडीए की सख्ती को सही ठहराया। कहा कि अदालत सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने वालों को राहत देगा और ही आंखें मूंदकर बैठेगा


Bhaskar News Network|Feb 26, 2015, 06:38AM IST
   Email Print Comment


CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

Tuesday, February 24, 2015

RTET 2ND GRADE TEACHER RECRUITMENT SUPREME COURT MEIN RAJASTHAN SARKAR KI YACHIKA KHARIJ

RTET  2ND GRADE TEACHER RECRUITMENT  SUPREME COURT MEIN RAJASTHAN SARKAR KI YACHIKA KHARIJ 

SARKARI NAUKRI News


RTET, Grade 2nd Teacher Recruitment, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, 

द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मामला, राजस्थान सरकार की अर्जी खारिज
Sat Feb 21, 2015
#जयपुर #राजस्थान राजस्थान के द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने राजस्थान सरकार की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ही 11 नवंबर 2014 के आदेश की स्पष्टीकरण की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने राजस्थान सरकार से कहा कि हमारा 11 नवंबर 2014 का आदेश स्पष्ठ है, लिहाजा इसमें स्पष्टीकरण की जरुरत नहीं है, नियुक्ति सभी पदों पर की जाए।
गौरतलब हो कि 2011 में द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आरपीएससी ने सामाजिक विज्ञान के लिए 2373 और गणित के लिए 2373 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। आरपीएससी ने तृतीय परिणाम जारी कर सामाजिक विज्ञान में 2250 और गणित में 2197 अभ्यार्थियों को चयनित किया था।



Wednesday, January 7, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी

RTET SARKARI NAUKRI News

नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARINAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News
नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी
Teacher protests for getting appointment letters in Jaipur

Teacher protests for getting appointment letters in Jaipur
Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment,

जयपुर। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के गणित और सामाजिक विज्ञान विष्ाय के अभ्यर्थी मंगलवार शाम को नियुक्ति देने की मांग पर शिक्षा संकुल के पास महावीर उद्यान में टंकी पर चढ़ गए। दिन में ये अभ्यर्थी शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी और शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार से मिले थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवम्बर को उन्हें 60 दिन में नियुक्ति देने का आदेश दिया था जबकि सरकार अब इस मामले में फिर से रिव्यू याचिका लगाने की बात कह रही है।

शाम पौने सात बजे 18 अभ्यर्थी टंकी पर चढ़े थे, जिनमें चार उसी समय नीचे उतर गए। रात सवा आठ बजे डीसीपी कुंवर राष्ट्रदीप पहुंचे और अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि सुबह शिक्षा सचिव से वे प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराएंगे। इस पर अभ्यर्थी नीचे उतर गए। पुलिस ने इनके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इनमें जयपुर, जोधपुर, बारां, सीकर, अलवर और भरतपुर से आए अभ्यर्थी थे।

यह है प्रकरण
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2011 में सामाजिक अध्ययन और गणित विष्ाय की परीक्षा में गलत प्रश्नों के कारण तीन बार संशोधित परिणाम जारी किया गया। हाईकोर्ट की खंड पीठ ने दूसरी बार आए परिणाम के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया था जिस पर बाहर हो रहे अन्य अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में गए थे। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवम्बर को आदेश देकर 2 माह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने को कहा था। इसमें सामाजिक विज्ञान विष्ाय के 262 व गणित के 138 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जानी है

News Sabhaar : Patrika.com

Friday, December 26, 2014

RTET SARKARI NAUKRI News :सात सौ से अधिक नए शिक्षकों की नियुक्तियां अटकी

RTET  SARKARI NAUKRI News :सात सौ से अधिक नए शिक्षकों की नियुक्तियां अटकी
More than seven hundred new faculty appointments pending


More than seven hundred new faculty appointments pending


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/



Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment, 

बीकानेर।माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही नवचयनित द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बीच में ही अटक गई है। हालांकि विभाग ने करीब आठ हजार नियुक्तियां तो कर दी है

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक विज्ञान विष्ाय के साढ़े सात सौ से अधिक नवचयनित वरिष्ठ अध्यापकों की नियुक्तियां अब पंचायत राज चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण अटक गई है।

इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीएल मीणा ने बताया कि आरपीएससी से नवचयनित सामाजिक विज्ञान के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के फार्म विभाग को मिल चुके हैं।

इन अभ्यर्थियों के फार्मो की जांच का काम भी अंतिम चरण में है। इसके बाद मंडल आबंटन का काम होगा लेकिन पदस्थापन सरकार की ओर से आगामी मार्गदर्शन आने पर ही होगा।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व विभाग ने नौ मंडलों में विभिन्न विषयों के 7700 शिक्षकों का पदस्थापन किया जा चुका है।

वहीं डीपीसी प्रक्रिया में पदोन्नत हुए करीब साढ़े दस हजार शिक्षकों का पदस्थापन भी किया जा चुका है। कुल मिलाकर इससे विभाग की राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में 18 हजार वरिष्ठ अध्यापक नए मिल चुके हैं।

News Sabhaar : patrika.com 12/26/2014 4:36:34 AM



RTET SARKARI NAUKRI News 2012 के चयनित शिक्षकों की सभा 29 को

RTET  SARKARI NAUKRI News : 2012 के चयनित शिक्षकों की सभा 29 को



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/


  
    Dec 26, 2014, 04:40 AM IST

    BSTC, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan,
बाड़मेर. राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जिला परिषद शिक्षक भर्ती 2012 से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थिरीकरण मामले में 29 दिसबर को स्थानीय महावीर पार्क में जिलाध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया की अध्यक्षता में संघर्ष सभा का आयोजन होगा। इसमें जिले भर के नवनियुक्त शिक्षक भाग लेंगे। जिला प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि शिक्षक भर्ती से चयनित बीएड डिग्री धारी शिक्षक 11 सितंबर 2014 एवं एसटीसी डिग्री धारी शिक्षक 20 नवम्बर 2014 को दो वर्षीय परिवीक्षा काल पूर्ण कर चुके है मगर चार माह बाद भी इन्हें वेतन स्थिरीकरण के अभाव मे फिक्स वेतन पर कार्य कर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध मे जिला संघ की ओर से संघर्ष सभा का आयोजन कर नियम सत्ताईस बी के तहत वेतन स्थिरीकरण सेवा सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर मुख्य मंत्री,शिक्षामंत्री,पंचायतीराज मंत्री, प्रमुख शासन सचिव,निदेशक,जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहित जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। सभा को लेकर नवनियुक्त शिक्षक धर्मपाल जाखड़,गोसाई राम जाखड़, पवन भारती गोस्वामी, पुष्पा शर्मा, ओम प्रकाश गोदारा, जितेन्द्र विश्नोई,केसराराम,रजनी सोलंकी आदि के नेतृत्व मे पंचायत समिति वार टीमों का गठन किया गया है।

News Sabhar : Bhaskar News Network     Dec 26, 2014, 04:40 AM IST

Wednesday, November 26, 2014

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होगा परिणाम

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होगा परिणाम

Tags :    Second grade teacher     Second grade teacher result     teacher recruitment result
Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment,
Second grade teacher recruitment again will result

जयपुर। सामाजिक ज्ञान और गणित विषय के बाद अब अंग्रेजी, हिन्दी व विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए पुन: परिणाम जारी होगा।

हाईकोर्ट ने अंग्रेजी, हिन्दी व विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के मामले में अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर परिणाम जारी करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।


साथ ही, कहा कि नियुक्त हो चुके किसी शिक्षक को हटाया नहीं जाए, नए परिणाम के आधार पर चयन प्रक्रिया से बाहर होने वालों को मेरिट में नीचे रखा जाए

न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी ने पूजा शर्मा व अन्य की 15 याचिकाओं पर यह आदेश दिया। अंग्रेजी, हिन्दी व विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए 2011 में विज्ञापन निकला, प्रत्येक विषय के लिए 2373 पद थे।

इन सभी विषयों की भर्ती के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी उत्तर कुंजी को चुनौती देने पर हाईकोर्ट आयोग से उचित कार्रवाई को कह चुका है और आयोग ने संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है, लेकिन इसके आधार पर हिन्दी, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्तियों का पुन: परिणाम जारी नहीं हुआ है।

याचिकाओं में संशोधित उत्तर कुंजी के आधार परिणाम जारी कराने का आग्रह किया था। याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट सामाजिक विज्ञान व गणित विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के मामले में अंतिम परिणाम के आधार पर नियुक्ति देने का आदेश दे चुका है, ऎसे में हिन्दी, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए भी यह आदेश लागू कराया जाए।

कोर्ट ने कहा कि वरीयता के लिहाज से नई उत्तरकुंजी के आधार पर चयनित होने वालों की नियुक्ति उसी तारीख से मानी जाए, जिस तारीख से पहले नियुक्ति हो चुकी है। साथ ही, कहा कि नए परिणाम के आधार पर चयन से बाहर हो चुके इस भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों को जहां तक संभव हो हटाया नहीं जाए, केवल उन्हें मेरिट में नीचे मान लिया जाए।

News Sabhaar :  rajasthanpatrika Tue, 25 Nov 2014 12:21:14 | Rajasthan Hindi News


Tuesday, August 5, 2014

संदेह के घेरे में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा

संदेह के घेरे में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा




 Tags : Grade 2nd Teacher Recruitment, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, RTET,

अजमेर। लोकसेवा आयोग की एक और भर्ती परीक्षा संदेह के घेरे में है। आरएएस प्री पर्चा लीक मामले में बदनामी झेल रहे आयोग की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में भी अनियमितता का मामला सामने आया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में शनिवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के मुख्यालय में मामला दर्ज हुआ।

Friday, January 3, 2014

RTET : GOOD NEWS: टेट की मेरिट के आधार पर होगी शिक्षक भर्ती, दो परीक्षाओं से मिलेगी मुक्ति

RTET : GOOD NEWS: टेट की मेरिट के आधार पर होगी शिक्षक भर्ती, दो परीक्षाओं से मिलेगी मुक्ति!

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News 


 
जयपुर। राजस्थान सरकार ने शिक्षक भर्ती मामले में लोगों को एक से अधिक परीक्षाओं से मुक्ति दिलाने के लिए टेट परीक्षा में ही मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का चयन करने का प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत आरटेट की मेरिट की आधार पर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की जा सकती है। इसमें दसवीं, बारहवीं, स्नातक के अंकों को भी शामिल किए जाएगा। हालांकि, अभी यह प्रस्ताव ही है। इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही लेंगी

शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ का कहना है कि टेट को खत्म करना संभव नहीं है। यह केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार संचालित होती है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अधिक परीक्षाओं से बचाने के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया है।

ये है प्रस्ताव

प्रस्ताव के अनुसार टेट परीक्षा में ही मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का चयन किया जाए। मेरिट बनाते वक्त सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी तथा ग्रेजुएशन के 10-10 फीसदी अंक और शेष अंक टेट परीक्षा के जोड़े जाए। इससे ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा जिला परिषदों या आरपीएससी के माध्यम से नहीं करानी पड़ेगी

News Source / Sabhaar : bhaskar.com (03.01.2014)

Thursday, December 26, 2013

Bumper Recruitment Rajasthan : 28 लाख बेरोजगार शिक्षकों के लिए नई उम्मीद, बस करना होगा थोड़ा इंतजार

Bumper Recruitment Rajasthan : 28 लाख बेरोजगार शिक्षकों के लिए नई उम्मीद, बस करना होगा थोड़ा इंतजार



RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan,

जयपुर। राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवा राजस्थान लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। पिछली सरकार ने अलग-अलग भर्तियों के लिए 28 लाख बेरोजगारों से परीक्षा शुल्क व भर्ती शुल्क के नाम पर 70 करोड़ रु. लिए थे। अब प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद उन्हें उम्मीद बंधी है। 

शिक्षकों के विभिन्न संवर्गों के 70 हजार से अधिक पदों के लिए इस साल भर्ती प्रक्रिया तो शुरू गई, लेकिन कुछ में परीक्षा तिथि घोषित नहीं हुई तो कुछ भर्ती परिणाम के इंतजार में अटकी हैं। इसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्कूल प्राध्यापक, सेकंड ग्रेड, पीटीआई भर्ती, शिक्षा विभाग की शिक्षा सहायक, प्रयोगशाला सहायक भर्ती और पंचायती राज की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती शामिल हैं।

दस हजार पदों पर प्रबोधकों की भर्ती की बजट घोषणा पूरी करने के लिए तो अभी प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई। राजस्थान प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा और मानसरोवर निवासी संदीप कलवानिया का कहना है कि सरकार को भर्ती प्रक्रिया शुरू करते समय, परीक्षा तिथि, परिणाम जारी करने की तिथि की भी घोषणा कर देनी चाहिए।

News Source / Sabhaar : bhaskar.com (28.12.2013)