Showing posts with label Grade 3rd Teacher Recruitment. Show all posts
Showing posts with label Grade 3rd Teacher Recruitment. Show all posts

Saturday, May 9, 2015

RTET REET SARKARI NAUKRI News - घर से दूर जाना पडता इसलिए 3000 शिक्षकों ने प्रमोशन नहीं लिया

RTET REET SARKARI NAUKRI  News -

 घर से दूर जाना पडता इसलिए 3000 शिक्षकों ने प्रमोशन नहीं लिया
 
 
घर से दूर जाना पडता इसलिए 3000 शिक्षकों ने प्रमोशन नहीं लिया

जयपुर

तीन हजार ग्रेड थर्ड शिक्षकों ने घर से दूर नही रहने के खातिर सैकंड ग्रेड शिक्षक के पद पर प्रमोशन नहीं images (6)लिया। कांग्रेस सरकार का एक आदेश शिक्षको के लिए प्रमोशन नही लेने और नौकरी छोडने का बडा कारण बन रहा हैं.

उदाहरण

3000 शिक्षकों ने प्रमोशन इसलिए नही लिया क्योंकि उन्हें अपना घर छोडना पडता.कई जिलो में प्रमोशन पाने वाले आधे से ज्यादा शिक्षकों ने पदोन्नति नहीं ली। जिन्हें सैकंड ग्रेड में पदोन्नति दी गई थी लेकिन इनमें से हजारो ने ज्वाइनिंग नहीं की। इनमें ज्यादातर वह शिक्षक हैं, जो 27 साल की सर्विस का पूरा लाभ ले चुके हैं।

उदाहरण

घर आने को दो हजार शिक्षकों ने दो साल की नौकरी छोड़ी
यह तस्वीर भी हैरान करने वाली है। साल 2012 में ग्रेड थर्ड भर्ती में दूसरे जिलों में नियुक्ति पाने वे शिक्षक जो साल 2013 की परीक्षा में पास हो चुके हैं, अब वे गृह जिले में आने के लिए नौकरी छोड़ने को तैयार है। प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब दो हजार है। शेखावाटी के ही 400 शिक्षक बाड़मेर, जैसलमेर करौली जैसे जिलों में तैनात हैं और साल 2013 की परीक्षा में पास हो चुके हैं। वे दो साल की सर्विस छोड़कर गृह जिले में ज्वाइनिंग कर रहे हैं।
पिछली सरकार की तरह कड़ा फैसला क्यों नहीं?

पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान भी शिक्षकों ने प्रमोशन पाने से इनकार कर दिया था। उस वक्त शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने निर्देश दिए थे कि जो प्रमोशन नहीं चाहते, वे ले। लेकिन, उनका दूसरे जिले में तबादला जरूर किया जाएगा

RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News




REET
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET


UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

RTET SARKARI NAUKRI News - राजस्थान में इस माह में होगी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती

RTET  SARKARI NAUKRI  News -

राजस्थान में इस माह में होगी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती
2015-05-02 10:15:51

     



जयपुर। । शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने 31 मई तक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती एवं पात्रता परीक्षा (रीट) की विज्ञप्ति को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने परीक्षा के अन्तर्गत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की ओर से निर्धारित मानदंडों की पालना करते हुए कार्यवाही किए जाने को भी कहा है। रीट की इस महीने शुरू होने वाली प्रक्रिया के तहत करीब 20 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी।
देवनानी ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को परीक्षा आयोजन और उससे संबंधित निर्धारित कार्यक्रम तैयार करने को कहा।
उन्होंने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए विभाग अपने नियमों में समयान्तर्गत संशोधन कर लेता है तो उसे भी रीट के माध्यम से भर्ती करने पर विचार किया जा सकेगा।
देवनानी ने जिलेवार रिक्त पदों की संख्या का आंकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में अध्यापक पात्रता एवं भर्ती परीक्षा नहीं होने से रीट में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को इस बार आयु सीमा में एक वर्ष की छूट नियमानुसार देय होगी।
आरटेट-2013 वालों का फिर होगा आवेदन जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट 2013 के लिए आवेदन किया है, उन्हें रीट के लिए फिर से आवेदन करना होगा। हालांकि उनसे दुबारा फीस नहीं ली जाएगी। उनकी फीस का समायोजन कर लिया जावेगा।
देवनानी ने बताया कि पूर्व में आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने परिणाम उन्नयन के लिए रीट 2015 में आवेदन कर सकते हैं। कोई अभ्यर्थी आरटेट और रीट दोनों उत्तीर्ण करता है तो उसकी ओर से उत्तीर्ण सभी परीक्षाओं में सर्वोच्च परिणाम का लाभ उसे मिलेगा।
 शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि रीट का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती एवं पात्रता के अंतर्गत अभ्यर्थियों को जिलेवार वरीयता सूची में शामिल होने के लिए टीएसपी क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य सभी जिलों की वरियता देनी होगी। टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र के जिलों के साथ-साथ अन्य जिलों के लिए भी वरीयता दे सकेंगे

RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News




CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET


UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Monday, March 16, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

RTET  SARKARI NAUKRI  News -
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों को बड़ी राहत


teachers
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 के मामले में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले याचिकाकर्ताओं को भी चालू भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ता शैलेन्द्र पाटीदार, संजय सुथार व अन्य की ओर से अधिवक्ता हनुमानसिंह चौधरी, डॉ. नूपुर भाटी व अन्य वकीलों ने न्यायालय में कहा कि राज्य सरकार ने ही विज्ञप्ति में आरक्षित वर्गो को आरटेट में 60 प्रतिशत उत्तीर्णाक में अलग-अलग वर्गवार छूट प्रदान की थी। उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ने विकास कुमार अग्रवाल के मामले में आरटेट में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को ही योग्य माने जाने का जो निर्णय दिया था, उस पर उच्चतम न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी कर दिया। अधिवक्ताओं ने यह भी तर्क दिया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2012 में भी विज्ञप्तिनुसार आरटेट में छूट का लाभ देते हुए नियुक्तियां दी गई थी, लेकिन इस भर्ती में सरकार आरटेट में छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन आदि प्रक्रिया से वंचित कर रही है। सरकार की ओर से मामला उच्चतम न्यायालय में लम्बित होने का तर्क प्रस्तुत किया गया। प्रारंभिक बहस सुनने के बाद न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने याचिकाकर्ताओं को चालू भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के अंतरिम आदेश दिए।


RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET


UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

RTET SARKARI NAUKRI News थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती: जिला परिषद ने आवंटित की पंचायत समितियां

 RTET SARKARI NAUKRI News
थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती: जिला परिषद ने आवंटित की पंचायत समितियां
Shyam RajMar 16, 2015, 15:53 PM IST


PrintDecrease FontIncrease Font
EmailGoogle PlusTwitterFacebookCOMMENTS
जयपुर। जिला परिषद ने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती - 2013 में चयनित अभ्यर्थियों को सोमवार को पंचायत समिति आवंटित कर दी। इन अभ्यर्थियों को आवंटित पंचायत समिति में रिपोर्ट करनी होगी। इसके बाद पंचायत समिति का विकास अधिकारी (बीडीओ) चयनित अभ्यर्थियों को खाली पदों के अनुसार मिडिल व प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति देगा। पंचायती राज विभाग को 15 अप्रैल तक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करनी है।

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2013 में संशोधित कट आफ जारी होने के बाद जिला परिषद ने पिछले दिनों दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा कर लिया था। जिले में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल (कक्षा- 1 से 5) में 489 पद और द्वितीय लेवल (कक्षा 6 से 8) में 475 पद हैं।
परीक्षा 11 अक्टूबर 2013 में हुई थी। जिला परिषद के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि जिला परिषद की स्थाई समिति को नियुक्ति आदेश जारी करने थे, लेकिन अभी तक समितियों का गठन नहीं हुआ है।
इस कारण पंचायती राज विभाग ने अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश संबंधित पंचायत समिति के प्रधान के अनुमोदन के बाद बीडीओ की ओर से जारी करने के निर्देश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि पंचायत समिति की प्रशासन व स्थापना स्थायी समिति के गठन के बाद पहली बैठक में ही आदेशों की पुष्टि या स्वीकृति करवाई जा सकेगी।


           



Monday, March 9, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News शिक्षक भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों की बैठक कल

RTET  SARKARI NAUKRI News

शिक्षक भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों की बैठक कल


डूंगरपुर| तृतीयश्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में कटऑफ से नजदीक वाले अभ्यर्थियों की बैठक मंगलवार को सुबह 11 बजे एसबीपी कॉलेज डूंगरपुर में होगी। अभ्यर्थी गोपालकृष्ण और भुपेंद्र बोडात ने बताया कि भर्ती परीक्षा में पहले से सरकारी नौकरी में कार्यरत अभ्यर्थी जिन्होंने अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया है। ऐसे में इन अभ्यर्थियों के कारण कट ऑफ के आसपास रहने वाले योग्य अभ्यर्थी को मौका नहीं मिला। इसको लेकर अभ्यर्थियों की बैठक मंगलवार को होगी।


News Sabhar :
Bhaskar News NetworkMar 09, 2015, 04:40 AM IST



Monday, March 2, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: एक और गड़बड़ी आई सामने

RTET  SARKARI NAUKRI  News -
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: एक और गड़बड़ी आई सामने

RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: एक और गड़बड़ी आई सामने

Patrika news network Posted: 2015-03-02 Updated: 2015-03-02 09:54:30


जयपुर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 में लापरवाही के रिकॉर्ड बनना जारी हैं। पहले प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी, फिर उत्तरकुंजी में खामियां और अब कटऑफ सूची में भी लापरवाही सामने आ रही है।

भर्ती परीक्षा में लंबे समय बाद अब कटऑफ सूची जारी हुई थी तो अभ्यर्थियों को उम्मीद बंधी कि उनकी नौकरी लगेगी। अब शनिवार से फिर से कई जिलों की कटऑफ सूचियों में संशोधन हुए हैं, जिससे अभ्यर्थी सकते में हैं। कुछ जिलों में तो नई संशोधित सूची गुपचुप जारी कर दी गई, जिससे अंकों में भारी फेरबदल सामने आ रहा है।

अब अभ्यर्थियों की चिंता यह है कि आखिर दस्तावेज सत्यापन कौन की कटऑफ लिस्ट वाले कराएं। दोनों ही कटऑफ लिस्ट वाले छात्र सोमवार से सत्यापन के लिए पहुंचेंगे।

बीएसटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि मामले में गड़बड़ी सामने आ रही है। जिला परिषदों में गड़बड़ी हुई है इसकी मुख्यमंत्री से शिकायत होगी।

60 प्रतिशत से कम अंक वालों में रोष
शिक्षक भर्ती परीक्षा में फिलहाल उन्हीं अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है जिनके टेट में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हैं। कटऑफ सूची के दायरे में आ रहे टेट में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले अभ्यर्थी में रोष है। अभ्यर्थियों ने शनिवार को राजधानी में प्रदर्शन किया था।


फैक्ट फाइल
11 अक्टूबर 2013 को हुई परीक्षा
30 जनवरी 2015 को आया परिणाम
25 जनवरी को उत्तरकुंजी जारी
25 फरवरी को कटऑफ सूची जारी
11 हजार पद प्रथम लेवल में
9 हजार पद द्वितीय स्तर में
5.5 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

इन जिलों में संशोधन
जालोर (प्रथम स्तर)
ओबीसी
पहले : 150.79, अब : 66.91 (महिला और पुरूष दोनों) सामान्य
पहले : 160.41 (पुरूष), 159.75 (महिला), अब : 156.98 (पुरूष), 153.22 (महिला) अनुसूचित जाति
पहले : 144 (पुरूष), 138.29 (महिला), अब : 113 (पुरूष), 113 (महिला) अनुसूचित जनजाति
पहले : 139.7 (महिला-पुरूष दोनों), अब : 105.20 (महिला-पुरूष दोनों)
बाड़मेर : जो अभ्यर्थी ओबीसी है और सामान्य कटऑफ में शामिल है उसे दोनों श्रेणियों में माना गया है।
धौलपुर : अनुसूचित जाति श्रेणी में कटऑफ में बदलाव
जैसलमेर : कटऑफ में संशोधन

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

RTET SARKARI NAUKRI News - कई जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कटऑफ में संशोधन

RTET  SARKARI NAUKRI  News -
 कई जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कटऑफ में संशोधन

RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News

कई जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कटऑफ में संशोधन
Bhaskar News Network  Mar 02, 2015, 03:15 AM IST

आज-कल होगी दस्तावेजों की जांच

जयपुर|दस्तावेजजांच से पहले कई जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की कटऑफ में संशोधन हुआ है। इससे अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं। इस परीक्षा की मेरिट में आने वालों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम सोमवार मंगलवार को किया जाएगा।

जिला परिषदों में 24 फरवरी को कटऑफ जारी हुई थी, लेकिन अब 27 28 फरवरी को एक बार फिर संशोधित कटऑफ जारी हुई है। जालौर, धौलपुर, बीकानेर अलवर की कटऑफ में संशोधन होने से कई अभ्यर्थी नए शामिल हो गए हैं और कई स्थानों पर पहली कटऑफ में शामिल अभ्यर्थी बाहर हो गए। आरटेट में 60 फीसदी या अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम स्तर के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 2 मार्च एवं द्वितीय स्तर के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 3 मार्च को संबंधित जिला परिषद कार्यालयों में किया जाएगा। वरीयतानुसार डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के पश्चात 16 मार्च तक पात्र सफल अभ्यर्थियों के नाम पंचायत समितियों को नियुक्ति हेतु भेज दिए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन कर उन्हें 15 अप्रैल तक कार्यग्रहण करने का निर्देशित कर दिया जाएगा। 20 हजार पदों के लिए परीक्षा 11 अक्टूबर 2013 को आयोजित की गई थी।

पंचायतीराज विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी (ट्रेनिंग) पोकरमल का कहना है कि कुछ जिलों में संशोधित कटऑफ जारी हुई है। वहां डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को बुलाने की गणना सही तरीके से नहीं की गई। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि दस्तावेज जांच के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

RTET SARKARI NAUKRI News तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन आज से

RTET  SARKARI NAUKRI News
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन आज से
Bhaskar News NetworkMar 02, 2015, 05:15 AM IST


जिलापरिषद द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सोमवार मंगलवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। जिला परिषद सीईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए प्रथम लेवल के 138 द्वितीय लेवल के 255 पदों के लिए डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। दस्तावेज सत्यापन के लिए बालिया स्कूल में सेंटर बनाया गया है। साथ ही दस्तावेज सत्यापन के लिए सात टीमों का गठन किया गया है।

अभ्यर्थियोंको 12 मार्च को एक और मौका

जिलापरिषद द्वारा अक्टूबर 2013 में आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के डेढ़ गुना अभ्यर्थी जो 2 3 मार्च को दस्तावेज सत्यापन नहीं करवा सकेंगे। उन अभ्यर्थियों को 12 मार्च को दस्तावेज सत्यापन के एक ओर मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 10 से लगाकर उच्च शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की सत्यापित कॉपियां साथ लानी होंगी। साथ सभी सहशैक्षणिक गतिविधियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापित कॉपी लानी होगी। इसके साथ मूल दस्तावेज साथ में रखना आवश्यक होगा। जिन अभ्यर्थियों के आरटेट में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, दस्तावेज सत्यापन उनका ही होगा।

अंतिम कटऑफ मार्च अंत तक होगी जारी

जिलापरिषद सीईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन होने के बाद मार्च के अंत तक अंतिम कटऑफ जारी की जाएगी। इसके बाद जिला स्थापना समिति द्वारा सफल अभ्यर्थियों को पंचायत समितियों का आवंटन किया जाएगा।




Friday, February 27, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कट ऑफ जारी

RTET  SARKARI NAUKRI  News -
 तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कट ऑफ जारी

 

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News


 तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कट ऑफ जारी

Wednesday, 25 February, 2015 Third grade teacher recruitment cut-off continues


पंचायत राज विभाग में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2013 के प्रथम स्तर अलवर। पंचायत राज विभाग में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2013 के प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) तथा द्वितीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की कटऑफ सूची जिला परिषद की ओर से मंगलवार देर रात जारी कर दी गई। सूची पद से डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को समाहित करते हुए कट ऑफ निर्धारित की गई है। आरटेट में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के ही दस्तावेजों का सत्यापन होगा।

प्रथम स्तर के पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य 2 मार्च को तथा द्वितीय स्तर के पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन का कार्य 3 मार्च को जिला परिषद कार्यालय में होगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कट ऑफ सूची जिला परिषद कार्यालय में चस्पा की गई है। सीईओ ने बताया कि 60 प्रतिशत से कम अंक वाले अभ्यर्थियों का आगामी आदेश तक दस्तावेज सत्यापन नहीं किया जाएगा।

परेशान होते रहे अभ्यर्थी: सूची के इंतजार में अभ्यर्थी दिनभर जिला परिषद के चक्कर काटते रहे। इस दौरान उन्हें संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला। पहले अभ्यर्थियों को सूची दोपहर तीन बजे चस्पा होने की कहकर भेज दिया गया। बाद में दोपहर तीन बजे सूची चस्पा नहीं होने पर उन्हें इसकी सूचना सीधी वेबसाइट पर अपलोड करने की कहकर टरका दिया गया। सबसे अधिक परेशानी महिला व बाहर से आए अभ्यर्थियों को उठानी पड़ी। वे पूरे दिन जिला परिषद में भटकते रहे। अभ्यर्थियों की जिला परिषद में आवाजाही देर रात तक लगी रही।

गफलत से हुई देरी : अलवर में कट ऑफ लिस्ट जारी करने में देरी गफलत के चलते हुई। दरअसल, जिला परिषद की ओर से कटऑफ सूची सोमवार को ही पंचायत राज विभाग को भेज दी गई। विभाग ने सूची को रिक्त पदों की सूची समझ रोक लिया। बाद में शंका दूर होने पर मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे सूची चस्पा करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद जिला परिषद में कर्मचारियों ने सूची को चस्पा किया।

कल से ही सूची की प्रतिक्षा कर रहे हैं। अलवर के अलावा सभी जिलों में सूची चस्पा कर दी गई, लेकिन जब यहां पता करने आए तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके चलते देर रात तक जिला परिषद आते रहे। अब जाकर सूची चस्पा हुई है। धीरज अभ्यर्थी

प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) की श्रेणीवार कट ऑफ

कुल पद 665
सामान्य वर्ग
सामान्य 152.34
महिला 152.34,
विधवा महिला 73.81
परित्यकतता 123.76
अन्य पिछड़ा वर्ग
सामान्य 146.30
महिला 146.30
विधवा महिला 49.29
परित्यकतता 75.85
विशेष पिछड़ा वर्ग
सामान्य व महिला 143.20
अनुसूचित जाति वर्ग
सामान्य 134.72
महिला 134.72
विधवा 71.49
परित्यकतता 102.15
अनुसूचित जनजाति वर्ग
सामान्य 138.81
महिला 138.81
विधवा 60.69
परित्यक्ता 44.27
दण्डवत आरक्षण देखते हुए
निशक्तजन
दृष्टिबाधित 78.86
गतिबाधित 146.51
उत्कृष्ट खिलाड़ी 96.13
पूर्व सैनिक 79.72
News Source : patrika.com 25 February, 2015


CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

Thursday, February 26, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - RTET: 60% अंक अनिवार्य, आधे अभ्यर्थियों की नियुक्ति में आएगी अड़चन

RTET  SARKARI NAUKRI  News -

RTET: 60% अंक अनिवार्य, आधे अभ्यर्थियों की नियुक्ति में आएगी अड़चन
BHASKAR NEWS Feb 24, 2015, 05:58 AM IST


अजमेर. थर्ड ग्रेड शिक्षक सीधी भर्ती के लिए दो साल पहले हुई परीक्षा का परिणाम पिछले साल जारी हुआ था। आखिरकार लंबे समय से नौकरी लगने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। अब नियुक्ति देने का वक्त आया तो चौंकाने वाला तथ्य उजागर हुआ कि 329 में से आधे अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाएगी। इसका मुख्य कारण राज्य सरकार की ओर से आरटेट का प्राप्तांक 60 प्रतिशत किया जाना है।


जिला परिषद ने 2 व 3 मार्च को इन पदों के विपरीत डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को बुलाया है, लेकिन दस्तावेज सत्यापन उन्हीं के किए जाएंगे, जिनके आरटेट में 60 प्रतिशत प्राप्तांक हैं। अजमेर जिला परिषद में ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती के लिए प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 तक के कुल 229 और द्वितीय स्तर के 100 पदों के लिए सितंबर 2013 में परीक्षा आयोजित की थी।


पिछले वर्ष 2014 में भर्ती का परीक्षा परिणाम भी जारी हो गया, लेकिन आरटेट के प्राप्तांकों का निर्धारण नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी जा सकी। अब नियुक्ति देने का समय आया तो कई अभ्यर्थियों पर आरटेट में न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक की तलवार लटक गई

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News




CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

Tuesday, February 24, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं की मेरिट हाई

RTET  SARKARI NAUKRI  News - थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं की मेरिट हाई

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 3rd Teacher Recruitment, RTET,

जिलापरिषद ने तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2013 की श्रेणीवार कटऑफ सोमवार शाम जारी कर दी। तृतीय श्रेणी के प्रथम लेवल द्वितीय लेवल के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। जिला परिषद सीईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पंचायतीराज विभाग से इस संबंध में आदेश मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में दल गठित कर पदवार कटऑफ मार्क्स के अनुसार सूची में विज्ञापित पदों के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन करने के लिए बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि पाली में फर्स्ट लेवल के 138 पदों सैकेंड लेवल के 255 पदों पर अक्टूबर 2013 में परीक्षा आयोजित की गई थी। फर्स्ट लेवल में 551 सैकंड लेवल में 3760 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

पदोंके अनुसार विषयवार जारी हुई कटऑफ : जिलापरिषद सीईआें आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सभी विषयों का परिणाम एक साथ ही 31 दिसंबर को घोषित कर दिया गया था। अब साेमवार काे पाली में सामाजिक अध्ययन के 66, विज्ञान गणित के 102 पद, हिंदी के 24 पद, अंग्रेजी के 25 पद, संस्कृत के 24 पद उर्दू के 14 पदों के साथ प्रथम लेवल के 138 पदों के लिए कटऑफ जारी कर दी गई।

द्वितीयलेवल कटऑफ - पेज 13

द्वितीयलेवल कटऑफ

विषय सामान्य पुरुष महिला विधवा परित्यक्ता ओबीसी पुरुष महिला एससी पुरुष महिला एसटी पुरुष महिला नि:शक्त

विज्ञान-गणित 149.47 132.69 90.82, 110.25 146.72, 127.46 136.21 102.01 64.25, 79.62 115.81

सामान्य अध्ययन 175.81 165.15 84.23 - 171.30, 157.79 162.27 154.99 159.33, 145.74 173.5

हिंदी 188.66 188.24 - - 184.47 185.91 184.11 - 168.95 - 184.47

अंग्रेजी 182.33 181.52 132.08 - 177.0 181.06 172.34 159.25 145.43, 181.06

संस्कृत 180.40, 177.84 - - 177.45 177.09 173.78, - 154.92 - 122.96

उर्दू 86.29, 75.43 - - 85.49, - - - - - 106.56

विषयवार जारी की कटऑफ

^तृतीयश्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की सोमवार को वर्गवार विषयवार कटऑफ जारी कर दी गई है। डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। -आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला परिषद, पाली

एससी, एसटी महिलाओं के पद खाली रहेंगे

जिलापरिषद तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के द्वितीय लेवल में एससी एसटी वर्ग की कोई महिला ने परीक्षा ही नहीं दी। इसके कारण इनकी कटऑफ जारी नहीं हो सकी। इसके कारण अब एससी एसटी वर्ग की महिला शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पद खाली ही रहेंगे।

महिला कटऑफ पुरुष कटऑफ से ज्यादा

तृतीयश्रेणी भर्ती परीक्षा में ओबीसी वर्ग में अंग्रेजी हिंदी विषय की कटऑफ पुरुष कटऑफ ज्यादा रही। ओबीसी में अंग्रेजी विषय की पुरुष की 177.00 कट रही, जबकि महिला वर्ग की 181.06 कट रही। इसके अलावा हिंदी विषय में भी पुरुष कटऑफ 184.47 रही, जबकि महिला कटऑफ 185.91 रही।

यह रहेगा कार्यक्रम

जिलापरिषद सीईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 2 3 फरवरी को डेढ़ गुणा सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा। अगर किसी कारणवश अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाता है तो उसको 12 मार्च को एक आेर मौका दिया जाएगा। इसके बाद जिला स्थापना समिति द्वारा सफल अभ्यर्थियों को पंचायत समिति का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी।

{ इसके अलावा द्वितीय लेवल में विशेष पिछड़ा वर्ग विज्ञान गणित में 146.56, सामान्य अध्ययन में निशक्तजन श्रवण वर्ग में 157.17, उत्कृष्ट खिलाड़ी में 154.57 भूतपूर्व सैनिक की 146.45 कटऑफ रही।

जिला परिषद के माध्यम से आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए उन्हीं अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही जिन अभ्यर्थियों के आरटेट में 60 प्रतिशत से कम अंक है ओर कटऑफ के हिसाब से मेरिट में स्थान प्राप्त करता है तो उसके लिए सीट रिजर्व रखी जाएगी

News Sabhar : Bhaskar News Network (Feb 24, 2015)

CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , शिक्षक भर्ती  , 
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET