Showing posts with label REET 2015. Show all posts
Showing posts with label REET 2015. Show all posts

Tuesday, March 15, 2016

REET SARKARI NAUKRI News - बोनस अंकों पर टिका रीट से शिक्षक बनने का सपना

REET SARKARI NAUKRI  News -

बोनस अंकों पर टिका रीट से शिक्षक बनने का सपना




जयपुर राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए पिछले माह आयोजित की गई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा में आए गलत सवालों ने परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
बोर्ड ने गलत प्रश्नों को डिलीट करके इनके अंकों को अन्य प्रश्नों में बांटने का निर्णय लिया है जबकि परीक्षार्थी गलत प्रश्नों के बदले बोनस अंक दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
परीक्षार्थियों का कहना है कि अगर बोनस अंक नहीं दिए जाएंगे तो रीट में शामिल हुए सैकंड़ों बेकसूर परीक्षार्थियों का शिक्षक बनने का सपना बोर्ड के गलत निर्णय से टूट सकता है।
वास्तव में, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 7 फरवरी को आयोजित किया गया था, परीक्षा रिट। राज्य परीक्षा केंद्रों के लिए एक रिट 2,065 में बनाया गया था। लेवल एक परीक्षा है, जबकि 16.8 लाख से भी अधिक 7.36 मिलियन के लिए परीक्षण करने के स्तर में उम्मीदवार दर्ज किए गए थे।
इन परीक्षाओं में से अधिकांश रिट है। बाद टेस्ट पूरा हो गया है आंसर के अंतिम दिनों में बोर्ड जारी किया गया था। इस उत्तरकुंजी बोर्ड में गलत तरीके से संभालने वे नष्ट करने के लिए फैसला किया है के बारे में 32 सवाल है। अधिकांश परीक्षा को नष्ट करने के लिए स्तर पर सवाल करते हुए उच्चतम स्तर की परीक्षा में शामिल होने के लिए गए थे।
बोर्ड डिलीट किए गए प्रश्नों के अंक अन्य प्रश्नों में बराबर बांटने की बात कहते हुए परिणाम जारी करने की बात कह रहे हैं।
उधर, परिणाम जारी करने के लिए अपनाए जा रहे इस फॉर्मूले से परीक्षार्थियों में नाराजगी है। राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि बोर्ड को डिलीट किए जाने वाले प्रश्नों के अंकों को अन्य प्रश्नों में बराबर बांटने की बजाय बोनस अंक देकर परिणाम जारी करना चाहिए। महासंघ का कहना है कि डिलीट प्रश्नों के अंक को अन्य प्रश्नों में बांटने से परीक्षार्थियों को नुकसान होगा।
 प्रश्न गलत आए तो इसमें परीक्षार्थियों की कोई गलती नहीं है। एेसे में उन्हें गलत प्रश्नों के बदले में हर प्रश्न के पूरे अंक के बराबर बोनस अंक दिए जाने चाहिए। गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से जारी आंसर की पर 14 मार्च तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। बोर्ड माह के अंत तक परीक्षा का परिणाम जारी कर देगा।
रीट की आंसर की देखने के लिए यहां क्लिक करें
. राज्य के सभी जिलों में 7 फरवरी को रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था।
. इस परीक्षा में करीब पौने नौ लाख अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी।
. वासुदेव देवनानी ने रीट परीक्षा की आंसर की जारी करते हुए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं भी दी हैं।
. पहले लेवल की परीक्षा में 12 प्रश्न डिलीट किए गए हैंए जबकि दूसरे लेवल की परीक्षा में 18 प्रश्न डिलीट किए गए हैं।
. अभ्यर्थी 14 मार्च तक किसी भी प्रकार की आपत्तियां दे सकेंगे। आपत्तियों के साथ उन्हें  किताबों दस्तावेजों का संदर्भ भी देना होगा।
. पहली बार ऑनलाइन आपत्ति के लिए पोर्टल बनाया है।
. अभ्यर्थी अपना रोलनंबर और बर्थ तिथि डालकर आंसर की देख सकेंगे।
. 15 दिन में आपत्तियों का निस्तारण बोर्ड करेगा। इसके बाद 25 से 30 दिनों के भीतर परिणाम जारी किए जाने की तैयारी है।




RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Wednesday, February 3, 2016

REET SARKARI NAUKRI News - रीट 07 फ़रवरी 2016 की परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करे

REET SARKARI NAUKRI  News -

रीट 07 फ़रवरी 2016 की परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करे

Rajasthan

Note : REET is new form of TET exam. All TET examinations in India are conducted according to NCTE guidelines made by MHRD ministry of India


REET 07 February Admit Card 2016, RRET Call Letter declared on 31 January 2016,रीट परीक्षा के प्रवेश 31 जनवरी 2016, 

Candidate download REET Call Letter on official website- >>
http://www.education.rajasthan.gov.in/reet2015/DeptInternal/AdmitCard_Print.aspx

Enter following details in above link to Print Admit Card :-
 Roll No :   ORApplication Id :
  ORApplication Ref. Id:
Date of Birth :
Code :
 Capture Code Submit
Get Detail

Please Enter Roll No. Or Application Id. Or Application Ref Id. and Date of Birth (Required).



www.education.rajasthan.gov.in/reet2015/

Helpline Numbers (9:30 AM to 6:00 PM)
Application FormPayment Related IssueFor Vigyapti
093105330269571999942(0145) 2630436, 2630437

Good News for you- Board of Secondary Education Rajasthan (BSER), Ajmer will be soon declared Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) 2015 on official website. RBSE will be soon uploaded Call Letter on official website. Candidates who applied for REET 2015.They will be soon checked Examination Date & Permission Letter on official website. BSER has first time organization REET 2015 Examination.

दोस्तो 07 फ़रवरी 2016 को होने वाली रीट की लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र 31 जनवरी 2016 को जारी हों की संभावना है अधिक जानकारी आप रीट विभाग की वेबसाइट पर देखे-धन्यवाद 

BSER has various type Examination organization every year. BSER is well known as Board of Secondary Education Rajasthan and situated in Ajmer (Rajasthan). Our website-www.resultuniraj.in and www.reetexam.in has provide various type news like as Recruitment, Answer key, Exam Date, Result, Paper Solution, Old Paper, Exam Pattern, all government or Private jobs news, Daily GK & Daily Jobs news & other social News. And other information available on official website- www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/REET2015

REET Admit Card Download 2016 (रीट 07 फ़रवरी 2016 की परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड  करे)
राजस्थान सरकार 07 फ़रवरी 2016 को रीट की लिखित परीक्षा करेगी, जिन अभ्यार्थियो ने रीट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे अपना प्रवेश पत्र रीट विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लेवे, सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 15000 पदो के लिए होने वाली रीट परीक्षा के प्रवेश दिनाक 31 जनवरी 2016 को विभाग की वेबसाइट पर जारी किए जाएँगे,



रीट की परीक्षा मे लगभग 9 से 10 लाख के बीच मे अभ्यार्थियो के बैठने की संभावना है, नकल के गिरोह को रोकने के लिए रीट विभाग परीक्षा के प्रवेश देरी से अपलोड करने की सोच रहा है, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को निम्न बिंदु की ज़रूरत पड़ सकती है जैसे-नाम, जन्म तिथि, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, रेजिस्ट्रेशन नंबर, फॉर्म नंबर आदि,

Click here-रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करे 

रीट परीक्षा से समन्धित जानकारी
रीट परीक्षा विभाग- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
परीक्षा की तिथि-07 फ़रवरी 2016
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि-31 जनवरी 2016
विभाग की वेबसाइट-www.education.rajasthan.gov.in/reet2015/REET Admit Card 2016
रीट का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्न बिंदु ध्यान रखे-
सबसे पहले अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट को खोले
फिर ऐसा कोई लिंक देखे जिससे आप अपना प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड कर सके
अपने जानकारी लिखे जैसे-नाम, जन्म तिथि, पासवर्ड और मोबाइल नंबर
अपना प्रवेश पत्र की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखे
बिना प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष मे बैठने की अनुमति नही दी जाती है
REET Exam Notification 2015
REET Exam Syllabus 2015
Rajasthan General Knowledge 
REET Admit Card 2016
Thank you for visiting” रीट 07 फ़रवरी 2016 की परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड  करे”Please share your comments on Face book, Google Plus and other social Networks, Best of Luck.

TAGGED AS: 31 January REET 


RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

REET SARKARI NAUKRI News - REET की परीक्षा दे रहे हैं तो ज़रूर पढ़िए ये खबर

REET SARKARI NAUKRI  News -


REET की परीक्षा दे रहे हैं तो ज़रूर पढ़िए ये खबर

news network Posted: 2016-01-31 10:22:07 IST Updated: 2016-01-31 11:26:59 IST
Tags
REET Exam Board Of Secondary Education Rajasthan Reet Admit Card Admit Card Download



जयपुर।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज से मिलना शुरु हो गए हैं। इस परीक्षा के लिए 8 लाख 74 हजार 706 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनके प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
बोर्ड की आेर से रीट परीक्षा 7 फरवरी को होनी है जिसके लिए प्रवेश मिलना शुरु हो गए हैं। इस परीक्षा में भाग्य आज़मा रहे अभ्यर्थियों के लिए उनके प्रवेश पत्र वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/reet2015/  पर अपलोड कर दिए गए हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन आईडी या एप्लीेकेशन रेफरेंस आईडी और जन्म दिनांक दर्ज कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट के 15 हज़ार पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही हैं।
बोर्ड ने शुरू किया कंट्रोल रुम
परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कंट्रोल रुम भी शुरू कर दिया है। परीक्षा संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए रीट कार्यालय में कंट्रोल रुम पर 8 फरवरी तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
कंट्रोल रुम से प्रवेश पत्र, परीक्षा संबंधी आने वाली परेशानियों को हल किया जाएगा। कार्यालय में 2 कंट्रोल रुम बनाए गए हैं,  जिसमें अभ्यर्थी 7240741271, 72, 0145-2630436, 437 पर कॉल कर जानकारी ले सकेंगे। साथ ही दूसरे कंट्रोल रुम 0145 2632866, 867, 868 पर भी कॉल कर जानकारी जुटा सकेंगे।


RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

RTET SARKARI NAUKRI News - जिलेभर में सात को 140 केंद्रों पर होगी रीट परीक्षा

REET SARKARI NAUKRI  News -

जिलेभर में सात को 140 केंद्रों पर होगी रीट परीक्षा
JoinRTET News Network Feb 03, 2016, 11:48 PM IST


भरतपुर| जिलेमें 7 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सोमवार को आयोजित की गई।

बैठक में एडीईओ नत्था सिंह चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में 140 परीक्षा केंद्रों पर 39 हजार 252 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा में 108 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय तथा शेष परीक्षा केंद्र नदबई एवं कुम्हेर में बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है। एडीएम प्रशासन ओपी जैन ने बताया कि नियमित बसों के अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश रोडवेज विभाग एवं उनके ठहरने की व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए।



Print Decrease Font Increase Font
Email Google PlusTwitter Facebook COMMENTS0

RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET


Wednesday, December 23, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - 9 lakh to fight it out for 15,000 govt jobs

RTET SARKARI NAUKRI  News -

9 lakh to fight it out for 15,000 govt jobs




Ajmer: More than 9 lakh candidates will try their luck in the Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET), which will be held on February 7. The exam will be conducted to select 15,000 teachers for government schools. It will be conducted by the Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE).
The purpose behind introducing this exam is that candidates do not have to appear in two different exams for becoming a teacher in a government school. The appointments will be made on the basis of the REET merit list.
The state government has advertised 15,000 posts, for which over nine lakh candidates will try their luck.
According to sources, the REET exam will be conducted in two sessions. The first session would be for the candidates who want to become teachers for classes I to V. In the second session, those candidates will appear who want to be a teacher for classes VI to VIII.
For the first session exam, 1.51 lakh candidates have applied, while for the second session, 7.44 lakh candidates filled the application forms.
A total of 1.5 lakh candidates applied for the examination of both the sessions on the last day on Thursday.
According to the RBSE, the exam will be conducted as per the guidelines and syllabus of National Council for Teacher Education. The REET is the 'changed form' of Rajasthan Teachers' Eligibility Test (RTET).
The important aspect of REET is that chief minister Vasundhara Raje had promised to change the RTET pattern at the time of state assembly elections.
As soon as the results of REET will be announced, the state government will appoint teachers as per the merit list.
"The problem is that only 15,000 candidates will get jobs out of 9 lakh. The remaining will have to wait for the next selection process," said a source.
Previously, after completing bachelor in education (Bed), a candidate had to appear in RTET (Rajasthan Teachers' eligibility Test) and then appear in the selection process of teachers. But in REET, the candidate will get the job in one go if he gets a place in the merit list, added source.
On the 15,000 posts of teachers in government schools, the reservation will apply as per the guidelines of the state government. It means 50% seats are open for general candidates.
Now, the board is verifying the applications forms. The last date for online submission of forms was Thursday. "The process will bring transparency in appointing teachers and the best will get the job," said an official.




RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET


Monday, October 19, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - नाम बदले-नियम बदले, फिर भी नहीं हो सकी ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती

RTET SARKARI NAUKRI  News -

नाम बदले-नियम बदले, फिर भी नहीं हो सकी ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती


जयपुर. पिछले दो साल से प्रदेश के 12 लाख बेरोजगार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, पिछले छह माह में सरकार चार बार भर्ती शुरू करने की घोषणा कर चुकी है, इसके बावजूद आज तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। दो साल में छह बार परीक्षा पैटर्न भी बदला जा चुका है।
दो दिन पहले ही परीक्षा का नाम रिक्रूटमेंट कम एलिजिबिलिटी एग्जाम्स फाॅर टीचर्स (रीट) से बदलकर राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फाॅर टीचर्स (रीट) कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि जब सरकार ने इस भर्ती के नियम-कायदे ही तय करने में दो साल लगा दिए तो भर्ती प्रक्रिया में कितना समय लगेगा। अब शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने फिर कहा है कि इस महीने ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इन दो सालों में परीक्षा का नाम भी दो बार बदल दिया गया। पहले आरटेट से रीट यानी रिक्रूटमेंट कम एलिजिबिलिटी एग्जाम्स फाॅर टीचर्स किया गया। अब दो दिन पहले ही रीट शॉर्ट फार्म बरकरार रखते हुए परीक्षा का नाम राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फाॅर टीचर्स कर दिया।


RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET


Sunday, October 11, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - बेरोजगार लड़कियों को ऐसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जयपुर पुलिस ने , रीट को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर बरसे डंडे -

RTET SARKARI NAUKRI  News - बेरोजगार लड़कियों को ऐसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जयपुर पुलिस ने , रीट को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर बरसे डंडे -


रीट को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर बरसे डंडे
Daily News Network Posted: 2015-10-09 16:13:20 IST Updated: 2015-10-09 16:15:36 IST
रीट को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर बरसे डंडे
जयपुर
प्रस्तावित शिक्षक भर्ती एवं पात्रता परीक्षा (रीट) को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। सुबह 8 बजे से मुख्यालय के बाहर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के तत्वावधान में धरना दे रहे प्रदेश भर के अभ्यर्थियों से पुलिस की झड़प शुरू हुई जो पुलिस लाठीचार्ज में बदल गई। धरने की अनुमति नहीं होने का हवाला देकर पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाना शुरू किया। सुबह करीब 9.30 बजे पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ा और लाठियां भांजना शुरू किया। मौके से कई महिला अभ्यर्थी आस-पास की गलियों में भागी लेकिन पुलिस ने पीछाकर पिटाई की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को चोट लगी।

यूं दौड़ाया गया लड़कियाें को

बेरोजगार लड़कियां यहां-वहां छिप गईं तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से भी निकाल दिया और दौड़ाने लगे। इस दौरान कई लड़कियां सड़क पर गिर गईं। इससे उन्हें चोटें भी आईं। कुछ अन्य लड़कियों ने उन्हें संभाला तो भागने के दौरान पुलिस ने उन्हें बचाने के बजाय दौड़ा दिया।


महिलाओं को रखा बस्सी थाने में
लाठीचार्ज के दौरान 60 से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस इन्हें बसों में भरकर अलग-अलग थानो की ओर रवाना हुई। 26 महिला अभ्यर्थियों को बस्सी थाने में रखा गया। बस्सी में 16 छात्रों को भी ले गए थे लेकिन उन्हें बाद में अशोक नगर थाने ले आए। इससे पहले इतने ही छात्र पहले ही अशोक नगर थाने में हिरासत में रखे गए थे।


युवकों ने भी की पत्थरबाजी, मचाया जमकर उत्पात

मौके पर मौजूद युवक अभ्यर्थियों ने भी पुलिस कार्रवाई के विरोध में जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे फूट गए। पुलिस पर किए गए पथराव के बाद पुलिस ने युवकों को जमकर दौड़ा। जहां छिपे थे, वहां से निकाला और फिर दौड़ा-दौड़ा कर मारा। वे गलियों में छिप गए थे, वहां से भी निकाला। जब युवकों की ओर से पत्थर बरसाए जा रहे थे तो रास्ते से गुजर रही कई कारों के शीशे फूट गए। कुछ चालकों को चोटें भी आईं। एक रोडवेज बस के आगे और साइड के शीशे तोड़ दिए।

बसों में भरकर ले गई पुलिस
छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने छात्र-छात्राओं को पकड़ा और उन्हें बसों में भर लिया। इसके बाद वे उन्हें बाहर ले गए। छात्राओं ने बसों में बैठने के बाद भी जमकर आक्रोश जताया। वे कहती रहीं, सरकार चाहे कितनी भी लाठियां बरसाए वे लगातार आंदोलन करते रहेंगे और अपना हक मांगते रहेंगे।
छात्राएं बोलीं, वे तो केवल हक के लिए बैठे थे, पुलिस क्यों टूट पड़ी
प्रदर्शन को आई छात्राओं ने पुलिस पर आरोप लगाए। चोट खाने के बाद कुछ छात्राओं ने कहा, वे तो यहां केवल हक के लिए बैठी थीं। सरकार हक तो दे नहीं रही, उल्टे लाठियां बरसा रही है। थप्पड़ मार रही है। पीट रही है। इससे हमारे कई साथियों को गहरी चोटें आईं हैं। समझ नहीं आया कि वे नारे ही तो लगा रहे थे, पुलिस को आखिर उन पर टूट पड़ने की जरूरत क्यों पड़ी


प्रमुख मांगें
1- शिक्षक भर्ती एवं पात्रता परीक्षा रीट में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आरटेट 2012 और 2013 के प्रमाणपत्रों को शामिल करने की अनुमति नहीं हो। क्योंकि रीट के लिए मात्र 15 हजार पदों की भर्ती निकल रही है जबकि पूर्ववर्ती दोनो टेट परीक्षाओं के 15 हजार से अधिक एेसे अभ्यर्थी हैं जिनके 75 से 85 प्रतिशत तक अंक हैं। एेसे में नए अभ्यर्थी आवेदक बनकर ही रह जाएंगे।

2. रीट परीक्षा के सिलेबस में बदलाव की मांग। प्रस्तावित सिलेबस राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के टेट के सिलेबस के जैसा ही है। इस कारण इसमें राजस्थान के सामान्य ज्ञान का अंश नहीं के बराबर है। एेसे में राज्य के अभ्यर्थियों को आशंका है कि बाहरी अभ्यर्थी उन पर भारी पड़ सकते हैं

पुलिस ने क्यों रोका? तीन बड़े कारण
- पिछले दिनो इसी संगठन के छात्र शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के घर पर घुसकर अंदर से ताला लगा दिया और छतों पर चढ़ गए थे
- उद्योग मैदान पर प्रदर्शन के दौरान भी पुलिस से झड़प हुई थी
- पुलिस को आशंका थी अभ्यर्थी भाजपा मुख्यालय में हंगामा कर सकते हैं

हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे
प्रदर्शन कर रहे संगठन के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि वे मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाना चाहते थे। भाजपा मुख्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रह थे। अचानक से पुलिस ने आकर पहले धक्के दिए फिर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।


क्या है आरटेट और रीट
आरटेट : राजस्थान टीचर इलिजिबिलीटी टेस्ट यानी शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा है यह। यदि कोई राजस्थान का निवासी राज्य में होने वाली शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करता है तो उसके लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी था। आरटेट की परीक्षा में अारक्षण के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में 40 से 60 फीसदी तक अंक लाना अनिवार्य था। राज्य सरकार ने यह पात्रता परीक्षा और शिक्षक भर्ती परीक्षा को एक ही परीक्षा में बदलकर रीट कर दिया है।
रीट : शिक्षक भर्ती व पात्रता परीक्षा है यह। अब तक आरटेट में न्यूनतम अंक प्राप्त करने के बाद ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता था। अब सरकार ने आरटेट को खत्म कर यह रीट परीक्षा का आयोजन करना तय किया है। इसमें भर्ती की पात्रता की भी जांच होगी और भर्ती परीक्षा भी होगी। यानी दो के बजाय केवल एक परीक्षा की गई है। प्रावधान यह भी किया गया है कि यदि कोई आरटेट उत्तीर्ण है तो अंक सुधार के लिए रीट में आवेदन करते वक्त उसका उल्लेख कर सकता है और अंक सुधार के लिए उसका फायदा ले सकता है








RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET


Sunday, July 26, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - रीट में होंगी 3 श्रेणियां, गाइडलाइन तैयार -

RTET SARKARI NAUKRI  News - रीट में होंगी 3 श्रेणियां, गाइडलाइन तैयार -

रीट में होंगी 3 श्रेणियां, गाइडलाइन तैयार,
विधि-कार्मिक विभाग की मंजूरी बाकी
जयपुर.सरकार ने अध्यापक भर्ती एवं पात्रता
परीक्षा-2015 (रीट) में हिस्सा लेने के लिए
तीन श्रेणियां रखी हैं। इसके तहत भर्ती, भर्ती
और पात्रता और सिर्फ पात्रता के तहत
ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। परीक्षा के
जरिए करीब 20 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों
की भर्ती की जाएगी। प्रदेश के साढ़े ग्यारह
लाख बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारियों को
पिछले एक साल से रीट होने का इंतजार है।
सरकार ने परीक्षा की गाइडलाइन तैयार कर
ली है, अभी इसे विधि और कार्मिक विभाग की
मंजूरी मिलनी बाकी है। प्रस्तावित गाइडलाइन
दैनिक भास्कर के पास मौजूद है। इसके तहत
अब प्रदेश में एक ही पेपर से भर्ती होगी। मेरिट
जिलेवर ही बनेगी। आवेदन के समय
अभ्यर्थियों को टीएसपी जिलों को छोड़कर
अन्य जिलों की वरीयता बतानी होगी। परीक्षा
का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड ही कराएगा।
आवेदन : www.examreet.rajasthan .
gov.in पर किए जा सकेंगे।
बोर्ड ही लेगा परीक्षा : देवनानी
पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन से रीट के
आयोजन की दिशा में कुछ आगे बढ़े हैं। परीक्षा
स्वतंत्र एजेंसी से कराने का निर्णय हो गया
है। इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड ही रीट का आयोजन करेगा। इसके लिए
बोर्ड के एक्ट में संशोधन की कवायद चल रही
है।
-प्रो. वासुदेव देवनानी, शिक्षा राज्यमंत्री
ई-मित्र और जन सुविधा केंद्रों से भरे जा
सकेंगे ऑनलाइन फार्म
> ई-मित्र कियोस्क और जन सुविधा केंद्र के
माध्यम से भरे जा सकेंगे। इसके लिए
अभ्यर्थी को ई-मित्र कियोस्क या
जनसुविधा केंद्र पर परीक्षा शुल्क के अलावा
10 रु. का सेवा शुल्क जमा कराकर टोकन
प्राप्त करना होगा।
> इसके बाद वेबसाइट पर टोकन नंबर अंकित
कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
कियोस्क पर ही आवेदन पत्र भरवाने पर
आवेदक को 20 रुपए की रसीद पृथक से
कटवानी होगी। ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी
अन्य तरीके से आवेदन स्वीकार नहीं किया
जाएगा।
> ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी
को इसका प्रिंट लेकर रखना होगा। इसके साथ
घोषणा पत्र, शपथ पत्र एवं अन्य संबंधित
दस्तावेजों की सत्यापित प्रति जमा करानी
होगी। इसके लिए प्रदेशभर में नोडल केंद्र
बनाए जाएंगे
आवेदन एक ही होगा, लेकिन कैटेगिरी अलग-
अलग चुन सकेंगे
भर्ती एवं पात्रता के लिए
इस श्रेणी में अभ्यर्थी को लेवल प्रथम
(कक्षा 1 से 5 तक) और लेवल द्वितीय
(कक्षा 6 से 8 तक) की पात्रता तो मिलेगी ही,
साथ ही वह भर्ती प्रक्रिया में भी शामिल
होगा।
फीस :लेवल प्रथम या द्वितीय में से किसी एक
स्तर के लिए 400 रु., दोनों के लिए 600 रु.।
फायदा इन्हें :फ्रेशर बीएड व बीएसटीसी
अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे ही, वे भी शामिल
हो सकते हैं, जिनके पास पहले से आरटेट की
योग्यता है और अंकों में सुधार चाहते हैं। रीट व
आरटेट दोनों उत्तीर्ण करने पर दोनों में से
जिसमें ज्यादा अंक होंगे, उसी के आधार पर
मेरिट बनेगी।
सिर्फ पात्रता के लिए
इसके तहत केवल लेवल प्रथम और लेवल
द्वितीय की पात्रता ही मिलेगी। अभ्यर्थी
जिलावार मेरिट में शामिल नहीं होगा। यानी वह
भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होगा।
फीस :लेवल प्रथम या द्वितीय में से किसी एक
स्तर के लिए 400 रु. और दोनों स्तरों की
परीक्षा में शामिल होने के लिए 600रुपए फीस
होगी।
फायदा इन्हें :इसमें आयु सीमा का बंधन नहीं
होगा। ऐसे में वे बीएड या बीएसटीसी धारी
शामिल हो सकेंगे, जो सरकारी सेवा के लिए
ओवरएज हो चुके हैं,लेकिन निजी स्कूलों में
पढ़ाने के उन्हें रीट की योग्यता की जरूरत है।
केवल भर्ती के लिए
इस श्रेणी में ऐसे अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे,
जिनके पास पहले से ही आरटेट की पात्रता है।
ऐसे अभ्यर्थी इस परीक्षा के जरिये आरटेट के
प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची में शामिल
हो सकते हैं। इनको परीक्षा नहीं देनी होगी,
लेकिन आवेदन करना होगा।
फीस :200 रु. फीस चुकानी होगी।
फायदा इन्हें :आरटेट 2011 और आरटेट 2012
के वे अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं
जिन्होंने यह परीक्षाएं 60 फीसदी अंकों से
उत्तीर्ण कर रखी है। उन्हें आरटेट के अंकों के
आधार पर जिलेवार मेरिट में शामिल कर लिया
जाएगा।

RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET


RTET SARKARI NAUKRI News - गाइडलाइन: रीट में पास होने के लिए जरूरी होंगे 60% अंक -

RTET SARKARI NAUKRI  News - गाइडलाइन: रीट में पास होने के लिए जरूरी होंगे 60% अंक -

गाइडलाइन: रीट में पास होने के लिए जरूरी होंगे 60% अंक


जयपुर. शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइन में यह प्रावधान है। प्रदेश में संभवत यह पहली बार होगा जब किसी भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक टेट में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला ही शिक्षक भर्ती के योग्य माना गया है। रीट और आरटेट की परीक्षा का स्तर समान है। इसको देखते हुए सरकार ने रीट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य किया है।
पिछली सरकार ने इसमें आरटेट के न्यूनतम प्राप्तांकों में छूट दी थी। इसको लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इसको देखते हुए इस प्रावधान को लागू करने से रीट का मामला कोर्ट में जा सकता है। इस प्रावधान के कारण आरटेट की पात्रता रखने वाले उन अभ्यर्थियों को रीट में फिर से शामिल होना पड़ेगा, जिनके 60 फीसदी से कम अंक है। प्रदेश में वर्तमान में 11.50 लाख बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारी हैं। दो बार आरटेट का आयोजन हो चुका है। इसमें 7,50,218 के पास आरटेट की योग्यता है। इनमें से केवल 2,22,615 बीएड व बीएसटीसी धारियों ने ही 60 फीसदी से अधिक अंकों से आरटेट उत्तीर्ण कर रखी है। पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों को फिर से रीट देनी होगी। टीएसपी एरिया को मिलेगी छूट : रीट में पास होने के लिए 60 फीसदी अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता टीएसपी के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों पर लागू नहीं होगी। राज्य सरकार के नियमानुसार अधिसूचित क्षेत्रों (टीएसपी) के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 36 प्रतिशत निर्धारित हैं।
आरटेट : 2011
लेवल प्रथम : 2,98,958 अभ्यर्थियों के पास पात्रता। 1,14,187 अभ्यर्थियों के 60% से ज्यादा अंक।
द्वितीय : 2,49,961 के पास पात्रता। 79,217 के 60% से ज्यादा अंक।
आरटेट : 2012
लेवल प्रथम : 43,084 के पास पात्रता। 11,593 अभ्यर्थियों के 60 फीसदी से अधिक अंक हैं।
द्वितीय : 1,58,215 के पास पात्रता। 17,618 के 60% से ज्यादा अंक। सुप्रीम कोर्ट में चल रहा आरटेट के अंकों में छूट का मामला
तत्कालीन राज्य सरकार ने आरटेट 2011 और 2012 में आरक्षित वर्ग को न्यूनतम उत्तीर्णांक में शिथिलता देते हुए 5 से 20% तक की छूट दे दी थी। इस पर आपत्ति जताते हुए कुछ अभ्यर्थी मामला हाईकोर्ट ले गए थे। कोर्ट ने छूट को गलत माना था। इसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (स्पेशल लिव पिटिशन) दायर की। अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। रीट के सिलेबस से राजस्थान का जीके गायब
रीट के सिलेबस में राजस्थान के सामान्य ज्ञान को शामिल नहीं किया है। पहले आरटेट को जो सिलेबस था वही रीट का सिलेबस होगा। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइन के अनुसार लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5 तक) और लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक) दोनों ही पेपर 150 अंकों के होंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
लेवल प्रथम : बहु विकल्पी प्रश्नों का मापदंड कक्षा 1 से 5 तक के निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। कुछ प्रश्नों का लेवल सेकंडरी स्तर का होगा। सिलेबस पांच खंडों में बंटा है। हर खंड से 30 सवाल होंगे। कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के होंगे।
लेवल द्वितीय : प्रश्नों का मापदंड कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। कुछ प्रश्न 12वीं के स्तर के होंगे। सिलेबस चार खंड में होगा। तीन खंड से 30-30 और चौथे से 60 सवाल होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के होंगे।

RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET