Tuesday, February 24, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं की मेरिट हाई

RTET  SARKARI NAUKRI  News - थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं की मेरिट हाई

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 3rd Teacher Recruitment, RTET,

जिलापरिषद ने तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2013 की श्रेणीवार कटऑफ सोमवार शाम जारी कर दी। तृतीय श्रेणी के प्रथम लेवल द्वितीय लेवल के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। जिला परिषद सीईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पंचायतीराज विभाग से इस संबंध में आदेश मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में दल गठित कर पदवार कटऑफ मार्क्स के अनुसार सूची में विज्ञापित पदों के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन करने के लिए बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि पाली में फर्स्ट लेवल के 138 पदों सैकेंड लेवल के 255 पदों पर अक्टूबर 2013 में परीक्षा आयोजित की गई थी। फर्स्ट लेवल में 551 सैकंड लेवल में 3760 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

पदोंके अनुसार विषयवार जारी हुई कटऑफ : जिलापरिषद सीईआें आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सभी विषयों का परिणाम एक साथ ही 31 दिसंबर को घोषित कर दिया गया था। अब साेमवार काे पाली में सामाजिक अध्ययन के 66, विज्ञान गणित के 102 पद, हिंदी के 24 पद, अंग्रेजी के 25 पद, संस्कृत के 24 पद उर्दू के 14 पदों के साथ प्रथम लेवल के 138 पदों के लिए कटऑफ जारी कर दी गई।

द्वितीयलेवल कटऑफ - पेज 13

द्वितीयलेवल कटऑफ

विषय सामान्य पुरुष महिला विधवा परित्यक्ता ओबीसी पुरुष महिला एससी पुरुष महिला एसटी पुरुष महिला नि:शक्त

विज्ञान-गणित 149.47 132.69 90.82, 110.25 146.72, 127.46 136.21 102.01 64.25, 79.62 115.81

सामान्य अध्ययन 175.81 165.15 84.23 - 171.30, 157.79 162.27 154.99 159.33, 145.74 173.5

हिंदी 188.66 188.24 - - 184.47 185.91 184.11 - 168.95 - 184.47

अंग्रेजी 182.33 181.52 132.08 - 177.0 181.06 172.34 159.25 145.43, 181.06

संस्कृत 180.40, 177.84 - - 177.45 177.09 173.78, - 154.92 - 122.96

उर्दू 86.29, 75.43 - - 85.49, - - - - - 106.56

विषयवार जारी की कटऑफ

^तृतीयश्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की सोमवार को वर्गवार विषयवार कटऑफ जारी कर दी गई है। डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। -आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला परिषद, पाली

एससी, एसटी महिलाओं के पद खाली रहेंगे

जिलापरिषद तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के द्वितीय लेवल में एससी एसटी वर्ग की कोई महिला ने परीक्षा ही नहीं दी। इसके कारण इनकी कटऑफ जारी नहीं हो सकी। इसके कारण अब एससी एसटी वर्ग की महिला शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पद खाली ही रहेंगे।

महिला कटऑफ पुरुष कटऑफ से ज्यादा

तृतीयश्रेणी भर्ती परीक्षा में ओबीसी वर्ग में अंग्रेजी हिंदी विषय की कटऑफ पुरुष कटऑफ ज्यादा रही। ओबीसी में अंग्रेजी विषय की पुरुष की 177.00 कट रही, जबकि महिला वर्ग की 181.06 कट रही। इसके अलावा हिंदी विषय में भी पुरुष कटऑफ 184.47 रही, जबकि महिला कटऑफ 185.91 रही।

यह रहेगा कार्यक्रम

जिलापरिषद सीईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 2 3 फरवरी को डेढ़ गुणा सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा। अगर किसी कारणवश अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाता है तो उसको 12 मार्च को एक आेर मौका दिया जाएगा। इसके बाद जिला स्थापना समिति द्वारा सफल अभ्यर्थियों को पंचायत समिति का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी।

{ इसके अलावा द्वितीय लेवल में विशेष पिछड़ा वर्ग विज्ञान गणित में 146.56, सामान्य अध्ययन में निशक्तजन श्रवण वर्ग में 157.17, उत्कृष्ट खिलाड़ी में 154.57 भूतपूर्व सैनिक की 146.45 कटऑफ रही।

जिला परिषद के माध्यम से आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए उन्हीं अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही जिन अभ्यर्थियों के आरटेट में 60 प्रतिशत से कम अंक है ओर कटऑफ के हिसाब से मेरिट में स्थान प्राप्त करता है तो उसके लिए सीट रिजर्व रखी जाएगी

News Sabhar : Bhaskar News Network (Feb 24, 2015)

CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , शिक्षक भर्ती  , 
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

No comments: