RTET SARKARI NAUKRI
News -
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कट ऑफ जारी
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कट ऑफ जारी
Wednesday, 25 February, 2015 Third grade teacher recruitment cut-off continues
पंचायत राज विभाग में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2013 के प्रथम स्तर अलवर। पंचायत राज विभाग में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2013 के प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) तथा द्वितीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की कटऑफ सूची जिला परिषद की ओर से मंगलवार देर रात जारी कर दी गई। सूची पद से डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को समाहित करते हुए कट ऑफ निर्धारित की गई है। आरटेट में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के ही दस्तावेजों का सत्यापन होगा।
प्रथम स्तर के पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य 2 मार्च को तथा द्वितीय स्तर के पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन का कार्य 3 मार्च को जिला परिषद कार्यालय में होगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कट ऑफ सूची जिला परिषद कार्यालय में चस्पा की गई है। सीईओ ने बताया कि 60 प्रतिशत से कम अंक वाले अभ्यर्थियों का आगामी आदेश तक दस्तावेज सत्यापन नहीं किया जाएगा।
परेशान होते रहे अभ्यर्थी: सूची के इंतजार में अभ्यर्थी दिनभर जिला परिषद के चक्कर काटते रहे। इस दौरान उन्हें संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला। पहले अभ्यर्थियों को सूची दोपहर तीन बजे चस्पा होने की कहकर भेज दिया गया। बाद में दोपहर तीन बजे सूची चस्पा नहीं होने पर उन्हें इसकी सूचना सीधी वेबसाइट पर अपलोड करने की कहकर टरका दिया गया। सबसे अधिक परेशानी महिला व बाहर से आए अभ्यर्थियों को उठानी पड़ी। वे पूरे दिन जिला परिषद में भटकते रहे। अभ्यर्थियों की जिला परिषद में आवाजाही देर रात तक लगी रही।
गफलत से हुई देरी : अलवर में कट ऑफ लिस्ट जारी करने में देरी गफलत के चलते हुई। दरअसल, जिला परिषद की ओर से कटऑफ सूची सोमवार को ही पंचायत राज विभाग को भेज दी गई। विभाग ने सूची को रिक्त पदों की सूची समझ रोक लिया। बाद में शंका दूर होने पर मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे सूची चस्पा करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद जिला परिषद में कर्मचारियों ने सूची को चस्पा किया।
कल से ही सूची की प्रतिक्षा कर रहे हैं। अलवर के अलावा सभी जिलों में सूची चस्पा कर दी गई, लेकिन जब यहां पता करने आए तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके चलते देर रात तक जिला परिषद आते रहे। अब जाकर सूची चस्पा हुई है। धीरज अभ्यर्थी
प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) की श्रेणीवार कट ऑफ
कुल पद 665
सामान्य वर्ग
सामान्य 152.34
महिला 152.34,
विधवा महिला 73.81
परित्यकतता 123.76
अन्य पिछड़ा वर्ग
सामान्य 146.30
महिला 146.30
विधवा महिला 49.29
परित्यकतता 75.85
विशेष पिछड़ा वर्ग
सामान्य व महिला 143.20
अनुसूचित जाति वर्ग
सामान्य 134.72
महिला 134.72
विधवा 71.49
परित्यकतता 102.15
अनुसूचित जनजाति वर्ग
सामान्य 138.81
महिला 138.81
विधवा 60.69
परित्यक्ता 44.27
दण्डवत आरक्षण देखते हुए
निशक्तजन
दृष्टिबाधित 78.86
गतिबाधित 146.51
उत्कृष्ट खिलाड़ी 96.13
पूर्व सैनिक 79.72
News Source : patrika.com 25 February, 2015
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कट ऑफ जारी
RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI / News
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कट ऑफ जारी
Wednesday, 25 February, 2015 Third grade teacher recruitment cut-off continues
पंचायत राज विभाग में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2013 के प्रथम स्तर अलवर। पंचायत राज विभाग में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2013 के प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) तथा द्वितीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की कटऑफ सूची जिला परिषद की ओर से मंगलवार देर रात जारी कर दी गई। सूची पद से डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को समाहित करते हुए कट ऑफ निर्धारित की गई है। आरटेट में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के ही दस्तावेजों का सत्यापन होगा।
प्रथम स्तर के पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य 2 मार्च को तथा द्वितीय स्तर के पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन का कार्य 3 मार्च को जिला परिषद कार्यालय में होगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कट ऑफ सूची जिला परिषद कार्यालय में चस्पा की गई है। सीईओ ने बताया कि 60 प्रतिशत से कम अंक वाले अभ्यर्थियों का आगामी आदेश तक दस्तावेज सत्यापन नहीं किया जाएगा।
परेशान होते रहे अभ्यर्थी: सूची के इंतजार में अभ्यर्थी दिनभर जिला परिषद के चक्कर काटते रहे। इस दौरान उन्हें संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला। पहले अभ्यर्थियों को सूची दोपहर तीन बजे चस्पा होने की कहकर भेज दिया गया। बाद में दोपहर तीन बजे सूची चस्पा नहीं होने पर उन्हें इसकी सूचना सीधी वेबसाइट पर अपलोड करने की कहकर टरका दिया गया। सबसे अधिक परेशानी महिला व बाहर से आए अभ्यर्थियों को उठानी पड़ी। वे पूरे दिन जिला परिषद में भटकते रहे। अभ्यर्थियों की जिला परिषद में आवाजाही देर रात तक लगी रही।
गफलत से हुई देरी : अलवर में कट ऑफ लिस्ट जारी करने में देरी गफलत के चलते हुई। दरअसल, जिला परिषद की ओर से कटऑफ सूची सोमवार को ही पंचायत राज विभाग को भेज दी गई। विभाग ने सूची को रिक्त पदों की सूची समझ रोक लिया। बाद में शंका दूर होने पर मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे सूची चस्पा करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद जिला परिषद में कर्मचारियों ने सूची को चस्पा किया।
कल से ही सूची की प्रतिक्षा कर रहे हैं। अलवर के अलावा सभी जिलों में सूची चस्पा कर दी गई, लेकिन जब यहां पता करने आए तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके चलते देर रात तक जिला परिषद आते रहे। अब जाकर सूची चस्पा हुई है। धीरज अभ्यर्थी
प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) की श्रेणीवार कट ऑफ
कुल पद 665
सामान्य वर्ग
सामान्य 152.34
महिला 152.34,
विधवा महिला 73.81
परित्यकतता 123.76
अन्य पिछड़ा वर्ग
सामान्य 146.30
महिला 146.30
विधवा महिला 49.29
परित्यकतता 75.85
विशेष पिछड़ा वर्ग
सामान्य व महिला 143.20
अनुसूचित जाति वर्ग
सामान्य 134.72
महिला 134.72
विधवा 71.49
परित्यकतता 102.15
अनुसूचित जनजाति वर्ग
सामान्य 138.81
महिला 138.81
विधवा 60.69
परित्यक्ता 44.27
दण्डवत आरक्षण देखते हुए
निशक्तजन
दृष्टिबाधित 78.86
गतिबाधित 146.51
उत्कृष्ट खिलाड़ी 96.13
पूर्व सैनिक 79.72
News Source : patrika.com 25 February, 2015
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET
No comments:
Post a Comment