Friday, May 25, 2012

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती :पेपर से लेकर नियुक्ति तक पंचायतराज के जिम्मे


ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती :पेपर से लेकर नियुक्ति तक पंचायतराज के जिम्मे



सीकर.दो जून को होने वाली ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा में जिला परिषद की भूमिका सिर्फ परीक्षा कराने तक ही होगी। पेपर छपवाने से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति तक का कार्य पंचायतराज विभाग के जिम्मे होगा। 1998 की शिक्षक भर्ती में इंटरव्यू और नियुक्ति का कार्य जिला परिषदों ने ही संभाला था। लगातार गड़बड़ी की आशंका के उठ रहे सवालों के बीच पंचायतीराज विभाग ने सभी व्यवस्थाएं अपने स्तर पर कराने का फैसला किया है। 

परीक्षा के बाद जिन शिक्षकों का चयन होगा, उनकी सूची जिला परिषद को भेजी जाएगी। जहां अनुमोदन के बाद पंचायत समिति का आवंटन होगा। इसके बाद शिक्षकों को कौनसी स्कूल और कौनसी जगह नियुक्ति दी जानी है, यह कार्य भी पंचायत समिति स्तर पर होगा।


जिला परिषद का क्या रोल

> परीक्षा केंद्रों का चयन करके पंचायतीराज विभाग को भेजना था। जिला परिषद ने 50 केंद्र तय किए हैं। सीकर शहर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, नीमकाथाना, खंडेला व श्रीमाधोपुर में केंद्र बनाए गए हैं।निजी व सरकारी स्कूल चुनी गई है, जिनमें परीक्षा को लेकर बेहतर सुविधाएं प्रमुखता से देखी गई है।

> जिला परिषद ने परीक्षा कराने के लिए 1164 वीक्षक नियुक्त किए हैं। सीकर शहर में 592, नीमकाथाना में 199, फतेहपुर में 152, लक्ष्मणगढ़ में 102, श्रीमाधोपुर में 65 और खंडेला में 54 वीक्षक व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा फ्लाइंग टीम एक दर्जन, 50 सुपरवाइजर व पांच रिजर्व सुपरवाइजर रहेंगे। वीक्षकों की ड्यूटी कहां है, यह परीक्षा के दिन ही बताया जाएगा।

> आरटेट लेवल प्रथम में 16400 और सैकंड लेवल में 14900 परीक्षार्थी हैं। इनको परीक्षा में बैठाने की जिम्मेदारी जिला परिषद संभालेंगी। फस्र्ट लेवल की परीक्षा सुबह नौ से 11 और सैकंड लेवल की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे होगी।

> पंचायतीराज विभाग द्वारा चयनित शिक्षकों का जिला स्थापना समिति के माध्यम से पंचायत समिति वाइज औपचारिक चयन कर पंचायतीराज को सूची भेजना।


शिक्षकों को नियुक्ति कहां देनी है, कौन देखेगा

जिला स्थापना समिति भर्ती में एक किरदार निभाएगी। परीक्षा के बाद चयनित शिक्षकों की सूची पंचायतीराज विभाग समिति को भेजेगा। इसके बाद समिति औपचारिक रूप से अनुमोदन करके शिक्षकों की सूची पंचायत समिति आवंटित कर देगा। फिर पंचायत समिति की प्रशासनिक एवं स्थापना समिति शिक्षकों को कौनसी स्कूल में नियुक्ति देनी है, तय करेगी।

पेपर बनाना और परिणाम जारी करना किसका काम

परीक्षा के पेपर बनाने का कार्य जिला परिषदों को नहीं दिया गया है। पेपर बनाने का कार्य पंचायतीराज विभाग अपने स्तर पर ही कर रहा है।सूत्रों के अनुसार, पेपर एक एजेंसी बनाएगी। यही एजेंसी परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं जांचकर परिणाम घोषित करेगी। चयनित शिक्षकों की सूची जिला परिषदों को भेज दी जाएगी। पंचायत राज ने अभी एजेंसी का नाम घोषित नहीं किया है।

अगर कोई शिकायत हो तो कहां करें 

जिला परिषद (ग्रामीण विकास) प्रकोष्ठ के 102 नंबर कमरे में भर्ती को लेकर अलग से सेल गठित की गई हैं। जहां आधा दर्जन कर्मचारी लगाए गए हैं। गोपनीयता के लिए गेट पर अंदर एक कर्मचारी तैनात किया गया है ताकि कोई भी आसानी से अंदर नहीं जा सके। अभ्यर्थियों की शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम कायम कर दिया है। इसके नंबर 01572- 271429 है।

कल होगी वीडियो कॉन्फ्रेंस

23 मई को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की सचिव अर्पणा अरोड़ा शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध निर्देश देगी।


जिला परिषद के हाथ में अब तक कुछ नहीं

> परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था कैसे होगी, यह अभी तक तय नहीं है।

> जिला परिषद को अभी तक परीक्षा कैसे होगी, क्या व्यवस्था होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

> पेपर छपवाने, सामग्री भेजने और परिवहन का खर्चा पंचायतीराज विभाग जिला परिषद से वसूलेगा।

भर्ती को लेकर ख्वाब : कई जगह से आवेदन

> प्रदेश में फस्र्ट लेवल के लिए 602019 तथा सैकंड लेवल के लिए 569468 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

> ज्यादातर अभ्यर्थियों ने एक से ज्यादा आवेदन किए हैं। कई तो ऐसे हैं जिन्होंने दस जिलों में आवेदन किया है। अब वे दूसरे जिले में परीक्षा के लिए रिश्तेदार भी तलाश रहे हैं।

> ड्यूटी कटवाने के लिए वीक्षक बहाने बना रहे हैं। अब तक 50 आवेदन आ चुके हैं।


News Source : Bhaskar.com (22.5.12)

Download Admit Card from exam.rajpanchayat.gov.in for - Grade 3rd Teacher Recruitment Exam on 2nd June 2012



exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad Admit Card/Hall Ticket Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012 Level 1 and 2



Panchayati Raj Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012 Admit Card | exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012 Admit Card/Hall Ticket Level 1 and 2

Few months ago Panchayati Raj Rajasthan had revealed a recruitment notification for the post of 3rd Grade Teacher 2012. There is 2 level of this recruitment exam Level 1 and Level 2.
Its exam should be in this Month or Next Month.

Its Level 2 admit card is available online at its official site. You can download it easily by entering Application No., Date of Birth and Exam Name.

Follow this Url to Download Admit Card- http://exam.rajpanchayat.gov.in/admissionCard


Its Level 1 admit card will available from 25-5-2012 (Late Evening).

To Download Admit Card, Visit :  http://exam.rajpanchayat.gov.in/admissionCard



41000 RPSC 3rd grade teacher vacancy 2012 | III grade teacher recruitment | admit card download



41000 RPSC 3rd grade teacher vacancy 2012 | III grade teacher recruitment | admit card download | hall ticket | www.rajasthan.rpsc.gov.in | aplication form |tet marks -main cut-off| question and answer



RPSC will be invite application form for forty one thousand (41000) teachers post. It invited in first week of March. Now TET marks will be added in main cut-off its watage is 20 %.

New format of RPSC III grade teacher exam-
1. 20% marks of TET exam.
2. 80% marks of RPSC exam.

Eligibility:-

1. Candidate graduate from any recognized university
2. Must be cleared TET exam according to their category cut-off.

Official website of RPSC- www.rajasthan.rpsc.gov.in
Some question and answer about third grade vacancy.
1. Total post of RPSC 3rd grade teacher vacancy?
Ans- 41000

2. RPSC 3rd grade exam date
Ans- it will be declares by RPSC.

तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा: केवल सरकारी शिक्षक ही लगेंगे वीक्षक


तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा: केवल सरकारी शिक्षक ही लगेंगे वीक्षक


Grade 3rd Teacher Recruitment in Rahasthan for RTET Candidates

परीक्षा में नकल व गड़बड़ी रोकने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
जयपुर। जिले में 2 जून को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा के दौरान गड़बड़ी व नकल रोकने के लिए कलेक्टर ने सभी परीक्षा केंद्रों केवल सरकारी स्कूलों में ही बनाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही हर कक्ष में वीक्षक (इनविजिलेटर) केवल सरकारी शिक्षक को लगाने के लिए कहा है। परीक्षा केंद्र में इनविजिलेटर लगाने से पहले लॉटरी निकाली जाएगी, ताकि इनविजिलेटर को पहले से कक्ष के बारे में जानकारी नहीं हो।
लॉटरी निकालने की कार्यवाही परीक्षा के एक दिन पहले ही होगी और यह रेण्डम तरीके से होगी ताकि मिलीभगत का आरोप भी नहीं लगे। इसके साथ ही इनविजिलेटर को सूचना बंद लिफाफे में दी जाएगी। परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। प्रश्न पत्र जिला ट्रेजरी में रखे जाएंगे। इसके बाद पुलिस थानों के जरिए वितरित होंगे।
कलेक्टर नवीन महाजन ने बताया कि भर्ती परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा केवल सरकारी स्कूलों में ही होगी और सरकारी शिक्षक ही लगाए जाएंगे।

 






RTET : हाईकोर्ट ने फर्स्ट लेवल पास बीएड अभ्यर्थियों की थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में प्रवेश पर लगाईं रोक

RTET : हाईकोर्ट ने फर्स्ट लेवल पास बीएड अभ्यर्थियों की थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में प्रवेश पर लगाईं रोक


Rajasthan Teacher Eligibility Test News :
Grade 3rd Teacher Recruitment, B. Ed Degree Holders are eligible for Primary teacher OR NOT
जोधपुर, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश संगीत लोढ़ा की खंडपीठ ने शुक्रवार को राज्य सरकार की अपील की सुनवाई में हाईकोर्ट के ही एकल पीठ के 19 मई 2012 को दिए गए उस आदेश पर रोक लगा दी है। जिसमें टेट के फस्र्ट लेवल पास बीएड धारकों को तृतीय श्रेणी परीक्षा में प्रवेश दिए जाने के आदेश दिए गए थे


आदेश में यह भी कहा गया है कि इस अपील के साथ ही करीब 500 से अधिक याचिकाएं लंबित है जिनकी सुनवाई जुलाई माह में होनी है। राज्य सरकार चाहे तो भर्ती परीक्षा करवा सकती है, लेकिन इसके परिणाम उपरोक्त अपील व याचिकाओं के निस्तारण के अधीन रहेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से सूर्यप्रकाश व अन्य बनाम सरकार व वीराराम व अन्य बनाम सरकार याचिकाओं में न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने टेट के फस्र्ट लेवल में उत्तीर्ण बीएड धारकों को जून माह में आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल किए जाने के आदेश जारी किए थे।


पहले एनसीटीई से मांगा था जवाब :
अपील की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को खंडपीठ ने पहले एनसीटीई से इस बात का स्पष्टीकरण मांगा था कि क्या वे 1 जनवरी 2012 के बाद में टैट के फस्र्ट लेवल पास बीएड धारकों को भर्ती परीक्षा में प्रवेश देने का इरादा है अथवा नहीं। इस पर एनसीटीई के अधिवक्ता कुलदीप माथुर व सरकार की ओर से अतिरिक्त महाअधिवक्ता जीआर पूनिया ने विरोध करते हुए कहा कि एनसीटीई को प्रवेश देने का अधिकार नहीं है जबकि अप्रार्थी याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पीएस भाटी ने जोरदार विरोध किया

News Source : newsflashrajasthan.com (25.5.12)

Thursday, May 24, 2012

RTET : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती : आज से मिलेंगे प्रवेश पत्र


RTET : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती : आज से मिलेंगे प्रवेश पत्र

जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती 2 जून को ही होगी। इसका परिणाम 30 जून को जारी कर दिया जाएगा और 15 जुलाई के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन गुरुवार को शाम तक संबंधित वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे, जिसे डाउन लोड किया जा सकेगा। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के एसीएस सी.एस. राजन ने बुधवार को बताया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं

Sunday, May 20, 2012

Rajasthan Map

Rajasthan Map

Know your Rajasthan

राजस्थान की जनजातियाँ

राजस्थान की जनजातियाँ


डामोर, कथौडी, कालबेलिया जनजातियाँ


   डामोर : -
Ø      बाँसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की सीमलवाडा पंचायत समिति में निवास करती है.
Ø      मुखी  डामोर जनजाति की पंचायत का मुखिया
Ø      ये लोग अंधविश्वासी होते है.
Ø      ये लोग मांस और शराब के काफी शौक़ीन होते है.


      कथौडी 
Ø        यह जनजाति बारां जिले और दक्षिणी-पश्चिम राजस्थान में निवास करते है.
Ø        मुख्य व्यवसाय  खेर के वृक्षों से कत्था तैयार करना.

      कालबेलिया
Ø        मुख्य व्यवसाय  साँप पकडना है.
Ø        इस जनजाति के लोग सफेरे होते है.
Ø        ये साँप का खेल दिखाकर अपना पेट भरते है.
Ø        राजस्थान का कालबेलिया नृत्य यूनेस्को की विरासत सूची में (पारंपरिक छाऊ नृत्य )



राजस्थान री नदियां


राजस्थान री नदियां



राजस्थान री नदियां


१) चम्बल नदी - 


इस नदी का प्राचीन नाम चर्मावती है। कुछ स्थानों पर इसे कामधेनु भी कहा जाता है। यह नदी मध्य प्रदेश के मऊ के दक्षिण में मानपुर के समीप जनापाव पहाड़ी (६१६ मीटर ऊँची) के विन्ध्यन कगारों के उत्तरी पार्श्व से निकलती है। अपने उदगम् स्थल से ३२५ किलोमीटर उत्तर दिशा की ओर एक लंबे संकीर्ण मार्ग से तीव्रगति से प्रवाहित होती हुई चौरासीगढ़ के समीप राजस्थान में प्रवेश करती है। यहां से कोटा तक लगभग ११३ किलोमीटर की दूरी एक गार्ज से बहकर तय करती है। चंबल नदी पर भैंस रोड़गढ़ के पास प्रख्यात चूलिया प्रपात है। यह नदी राजस्थान के कोटा, बून्दी, सवाई माधोपुर व धौलपुर जिलों में बहती हुई उत्तर-प्रदेश के इटावा जिले मुरादगंज स्थान में यमुना में मिल जाती है। यह राजस्थान की एक मात्र ऐसी नदी है जो सालोंभर बहती है। इस नदी पर गांधी सागर, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा बैराज बांध बने हैं। ये बाँध सिंचाई तथा विद्युत ऊर्जा के प्रमुख स्रोत हैं। चम्बल की प्रमुख सहायक नदियों में काली, सिन्ध, पार्वती, बनास, कुराई तथा बामनी है। इस नदी की कुल लंबाई 965 किलोमीटर है। यह राजस्थान में कुल ३७६ किलोमीटर तक बहती है। 

२) काली सिंध - 


यह चंबल की सहायक नदी है। इस नदी का उदगम् स्थल मध्य प्रदेश में देवास के निकट बागली गाँव है। कुध दूर मध्य प्रदेश में बहने के बाद यह राजस्थान के झालावाड़ और कोटा जिलों में बहती है। अंत में यह नोनेरा (बरण) गांव के पास चंबल नदी में मिल जाती है। इसकी कुल लंबाई २७८ किलोमीटर है। आहू, उजाड, नीवाज, परवन इसकी सहायक नदिया  है।

३) बनास नदी - 


बनास एक मात्र ऐसी नदी है जो संपूर्ण चक्र राजस्थान में ही पूरा करती है। बनअआस अर्थात बनास अर्थात (वन की आशा) के रुप में जानी जाने वाली यह नदी उदयपुर जिले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास खमनौर की पहाड़ियों से निकलती है। यह नाथद्वारा, कंकरोली, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में बहती हुई टौंक, सवाई माधोपुर के पश्चात रामेश्वरम के नजदीक (सवाई माधोपुर) चंबल में गिर जाती है। इसकी लंबाई लगभग ४८० किलोमीटर है। इसकी सहायक नदियों में बेडच, कोठरी, मांसी, खारी, मुरेल व धुन्ध है। (i )बेडच नदी १९० किलोमीटर लंबी है तथा गोगंडा पहाड़ियों (उदयपुर) से निकलती है। (ii )कोठारी नदी उत्तरी राजसामंद जिले के दिवेर पहाड़ियों से निकलती है। यह १४५ किलोमीटर लंबी है तथा यह उदयपुर, भीलवाड़ा में बहती हुई बनास में मिल जाती है।(iii) खारी नदी ८० किलोमीटर लंबी है तथा राजसामंद के बिजराल की पहाड़ियों से निकलकर देवली (टौंक) के नजदीक बनास में मिल जाती है। 

४) बाणगंगा - 


इस नदी का उदगम् स्थल जयपुर की वैराठ की पहाड़ियों से है। इसकी कुल लंबाई ३८० किलोमीटर है तथा यह सवाई माधोपुर, भरतपुर में बहती हुई अंत में फतेहा बाद (आगरा) के समीप यमुना में मिल जाती है। इस नदी पर रामगढ़ के पास एक बांध बनाकर जयपुर को पेय जल की आपूर्ति की जाती है। 

५) पार्वती नदी - 


यह चंबल की एक सहायक नदी है। इसका उदगम् स्थल मध्य प्रदेश के विंध्यन श्रेणी के पर्वतों से है तथा यह उत्तरी ढाल से बहती है। यह नदी करया हट (कोटा) स्थान के समीप राजस्थान में प्रवेश करती है और बून्दी जिले में बहती हुई चंबल में गिर जाती है। 

६) गंभीरी नदी - 


११० किलोमीटर लंबी यह नदी सवाई माधोपुर की पहाड़ियों से निकलकर करौली से बहती हुई भरतपुर से आगरा जिले में यमुना में गिर जाती है। 

७) लूनी नदी - 


यह नदी अजमेर के नाग पहाड़-पहाड़ियों से निकलकर नागौर की ओर बहती है। यह जोधपुर, बाड़मेर और जालौर में बहती हुई यह गुजरात में प्रवेश करती है। अंत में कच्छ की खाड़ी में गिर जाती है। लूनी नदी की कुल लंबाई ३२० किलोमीटर है। यह पूर्णत: मौसमी नदी है। बलोतरा तक इसका जल मीठा रहता है लेकिन आगे जाकर यह खारा होता जाता है। इस नदी में अरावली श्रृंखला के पश्चिमी ढाल से कई छोटी-छोटी जल धाराएँ, जैसे लालरी, गुहिया, बांड़ी, सुकरी जबाई, जोजरी और सागाई निकलकर लूनी नदी में मिल जाती है। इस नदी पर बिलाड़ा के निकट का बाँध सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण है। 

८) मादी नदी - 


यह दक्षिण राजस्थान मुख्यत: बांसबाड़ा और डूंगरपुर जिले की मुख्य नदी है। यह मध्य प्रदेश के धार जिले में विंध्यांचल पर्वत के अममाऊ स्थान से निकलती है। उदगम् से उत्तर की ओर बहने के पश्चात् खाछू गांव (बांसबाड़ा) के निकट दक्षिणी राजस्थान में प्रवेश करती है। बांसबाड़ा और डूंगरपूर में बहती हुई यह नदी गुजरात में प्रवेश करती है। कुल ५७६ किलोमीटर बहने के पश्चात् यह खम्भात की खाड़ी में गिर जाती है। इसकी प्रमुख सहायक नदियों में सोम, जाखम, अनास, चाप और मोरन है। इस नदी पर बांसबाड़ा जिले में माही बजाज सागर बांध बनाया गया है। 

९) धग्धर नदी - 


यह गंगानगर जिले की प्रमुख नदी है। यह नदी हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणियों से शिमला के समीप कालका के पास से निकलती है। यह अंबाला, पटियाला और हिसार जिलों में बहती हुई राजस्थान के गंगानगर जिले में टिब्वी के समीप उत्तर-पूर्व दिशा में प्रवेश करती है। पूर्व में यह बीकानेर राज्य में बहती थी लेकिन अब यह हनुमानगढ़ के पश्चिम में लगभग ३ किलोमीटर दूर तक बहती है।
हनुमानगढ़ के पास भटनेर के मरुस्थलीय भाग में बहती हुई विलीन हो जाती है। इस नदी की कुल लंबाई ४६५ किलोमीटर है। इस नदी को प्राचीन सरस्वती के नाम से भी जाना जाता है। 

१०) काकनी नदी - 


इस नदी को काकनेय तथा मसूरदी नाम से भी बुलाते है। यह नदी जैसलमेर से लगभग २७ किलोमीटर दूर दक्षिण में कोटरी गाँव से निकलती है। यह कुछ किलोमीटर प्रवाहित होने के उपरांत लुप्त हो जाती है। वर्षा अधिक होने पर यह काफी दूर तक बहती है। इसका पानी अंत में भुज झील में गिर जाता है। 

११) सोम नदी - 


उदयपुर जिले के बीछा मेड़ा स्थान से यह नदी निकलती है। प्रारंभ में यह दक्षिण-पूर्व दिशा में बहती हुई डूंगरपूर की सीमा के साथ-साथ पूर्व में बहती हुई बेपेश्वर के निकट माही नदी से मिल जाती है। 

१२) जोखम - 


यह नदी सादड़ी के निकट से निकलती है। प्रतापगढ़ जिले में बहती हुई उदयपुर के धारियाबाद तहसील में प्रवेश करती है और सोम नदी से मिल जाती है। 

१३) साबरमती - 


यह गुजरात की मुख्य नदी है परंतु यह २९ किलोमीटर राजस्थान के उदयपुर जिले में बहती है। यह नदी पड़रारा, कुंभलगढ़ के निकट से निकलकर दक्षिण की ओर बहती है। इस नदी की कुल लंबाई ३१७ किलोमीटर है।

१४) काटली नदी - 


सीकर जिले के खंडेला पहाड़ियों से यह नदी निकलती है। यह मौसमी नदी है और तोरावाटी उच्च भूमि पर यह प्रवाहित होती है। यह उत्तर में सींकर व झुंझुनू में लगभग १०० किलोमीटर बहने के उपरांत चुरु जिले की सीमा के निकट अदृश्य हो जाती है।

१५) साबी नदी -


यह नदी जयपुर जिले के सेवर पहाड़ियों से निकलकर मानसू, बहरोड़, किशनगढ़, मंडावर व तिजारा तहसीलों में बहने के बाद गुडगाँव (हरियाणा) जिले के कुछ दूर प्रवाहित होने के बाद पटौदी के उत्तर में भूमिगत हो जाती है।

१६) मन्था नदी -


यह जयपुर जिले में मनोहरपुर के निकट से निकलकर अंत में सांभर झील में जा मिलती है।



Rajasthan RTET : Grade 3rd Teacher Recruitment Model Solved Exam Paper


तृतीय श्रेणी परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

Rajasthan RTET : Grade 3rd Teacher Recruitment Model Solved Exam Paper 

1. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है।- 29 अगस्त
2.अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है।- 10 दिसंबर
३. आनासागर का निर्माण किसने करवाया था।- अरुणोराज
4. बूंदी का किला किसने बनवाया था।- राजानगर सिंह
5. तुगलकाबाद का संस्थापक था।- ग्यासुदीन तुगलक
6. कोटा में जगमोहन महल का निर्माण किसने करवाया था।- राजकुमार ब्रजकुमार
7. धोलपुर में कानपुर महल किसने बनवाया था।- शाहजहां
8. किस शासक ने सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की।- फिरोजशाह तुगलक
9. अजंता की गुफाओं का निर्माण किसने करवाया था।- गुप्त शासकों ने
10. दरगाह अजमेर शरीफ का निर्माण किसने करवाया था।- सुल्तान ग्यासुद्दीन
11. उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी किसने बनवाई थी।- महाराणा फतह सिंह
12. बूंदी में छत्र महल का निर्माण किसने करवाया था।- रानी छत्रसाल
13. कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है।- विज्ञान के क्षेत्र में
14. सरस्वती सम्मान किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है।- साहित्य के क्षेत्र में
15. मैन ऑफ डेस्टिनी किसे कहा जाता है।- नेपोलियन बोनापार्ट
16. ग्रेंड मैन ऑफ ब्रिटेन किसे कहा जाता है।- ग्लेडस्टोन
17. कविगुरु कि नाम से किसे जाना जाता है।- रवींद्र नाथ ठाकुर
18. भारत का शेक्सपियर किसे कहा जाता है।- महाकवी कालिदास
19. गुजरात का जनक किसे कौन है।- रविशंकर महाराज
20. तोता ए हिंद के नाम से जाना जाता है।- अमीर खुसरो
21. एतमादूद्दौला का मकबरा किसने बनवाया।- नूरजहां
22. हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया।- कुली कुतुबशाह
23. अकबर का मकबरा किसने बनवाया।- जहांगीर
24. पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव किस अधिवेशन में दिया गया।- कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
25. कांग्रेस नरम व गरम दल में कब विभाजित हुई।- 1907
26. आज़ाद हिंद सरकार की स्थापना किसने की।- सुभाष चंद्र बोस
27. वीमेन्स इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की।- लेडी सदाशिव अय्यर
28. किस एक्ट को काला कानून कहा है।- रौलेक्ट एक्ट
29. मुगल काल में कृषक कितने वर्गो में विभाजित थे।- तीन
30. शिवाजी ने कौनसे कर लगाए थे।- चौथ व सरदेशमुखी
31. पालखेड़ा का युद्ध किसके मध्य हुआ।- पेशवा बाजीराव प्रथम व निजामुलमुल्क के मध्य
32. किस संधी के बाद पेशवा के हाथ में सारे अधिकार सुरक्षित हो गए।- संगोला की संधि
33. दिल्ली पर हमला करने वाला प्रथम पेशवा कौन था।- बाजीराव प्रथम
34. रंगीला बादशाह किस शासक को कहा गया है - मुहम्मद शाह
35. फ्रांस के राष्ट्रपति कौन हैं।- फ्रांस्वा ओलांद
36. विश्व रक्तादान दिवस कब मनाया जाता है।- 15 जून
37. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।- 3 मई
38. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है।-22 मई
39. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।- 5 मई
40. राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है।- 12 जनवरी
41. न्याय दर्शन के संस्थापक कौन हैं।- महर्षि गौतम
42. भूदान आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे।- बिनोवा भावे
43. आनंद वन की स्थापना किसने की थी।- बाबा आम्टे
44. हाल ही में न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट टीम में किस भारतीय मूल के खिलाड़ी को चुना गया है।- तरुण साई नेथुला
45. भारत सरकार ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार कब शुरू किया।- 1969
46. स्काउटिंग की स्थापना किसने की।- वेडन पावेल
47. घापालफूंदी लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित है।- राजस्थान
48. राउफहिकातमंदजासकूद दंडीनाच लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित है।- जम्मू-कश्मीर
49. लाहोबांग्ला लोकनृत्य का संबंध किस से राज्य है।- मेघालय
50. गुजरात एवं महाराष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है।- एक मई
51. इंडियन सिक्योरिटी प्रेस कहां पर है।- नासिक रोडपुणे
52. कोशिकीय एवं आण्विक जीव विज्ञान केंद्र कहां पर स्थित है।- हैदराबाद
53. भारत का सबसे बड़ा खेल मैदान कौनसा है।- युवा भारतीय स्टेडियम
54. एकसाथ सबसे ज्यादा खिलाड़ी किस खेल में खेलते हैं।- रग्बी
55. वाटर पोलो की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं।- सात
56. वॉलीबाल की टीम कितने खिलाड़ी होते हैं।- सात
57. हीवकैड्रलडबल नेल्सनडागफल किस खेल से संबंधित शब्द हैं।- कुश्ती
58. शतरंज विश्व कप कितने समय अंतराल से होता है।- दो साल बाद
59. पुट हॉलनिवालिककैडीलिम्सआयरन शब्द किस खेल से संबंधित है।- गोल्फ
60. बेसवॉल खेल में जो खिलाड़ी बॉल को बेटर के लिए फैंकता है उसे कहते हैं।- पिचर

Saturday, May 19, 2012

RTET : नियम संशोधन में देरी से बीएड डिग्रीधारी परेशान



RTET : नियम संशोधन में देरी से बीएड डिग्रीधारी परेशान

Rajsthan Grade 3rd Teacher Recruitment, B. Ed Degree Holders upset as they are NOT eligible for Primary Teacher Recruitment as per NCTE Guidelines ( eligibility upto 1st Jan 2012)

बीकानेर
राजस्थान के लाखों बीएड योग्यताधारी आरटेट 2011 के प्रथम स्तर में उत्तीर्ण होकर भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्रथम स्तर के लिए अपात्र हो गए हैं। 
केंद्र सरकार की ओर से 23 अगस्त, 2010 को अधिनियम बनाकर प्रारंभिक शिक्षक के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य किया गया। इसमें एक जनवरी 2012 तक बीएड डिग्रीधारी स्नातक को कक्षा एक से पांच में पढ़ाने के लिए पात्र माना गया था। यह 17 माह का समय टेट परीक्षा आयोजन और नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए रखा गया था। केंद्र सरकार के अपने अधिनियम में कई कमियां थी। केंद्र ने 11 माह बाद 29 जुलाई, 2011 को संशोधन कर इन कमियों को दूर किया। संशोधन में टेट पात्रता के लिए 50 से घटाकर 45 प्रतिशत अंक किए गए और वाणि'य स्नातक बीएड को भी पात्र माना गया। 


बीएड डिग्रीधारियों को प्रथम स्तर पर मात्र मानने की तिथि जनवरी 2012 तक ही रखी गई। जबकि केंद्र सरकार द्वारा संशोधन के कारण कारण आरटेट परीक्षा 2011 के आयोजन व परिणाम में विलंब हुआ है। अब प्रथम स्तर के लिए आरटेट पास बीएड योग्यता वाले अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि नियम संशोधन की दिनांक 29 जुलाई, 2011 से आगे 17 माह एक जनवरी, 2014 तक बीएड डिग्रीधारी स्नातक को प्रथम स्तर के लिए मात्र माना जाना चाहिए


News : Bhaskar.com (19.5.12)

Friday, May 18, 2012

RTET : टेट मामला : निर्णय सुरक्षित


RTET : टेट मामला : निर्णय सुरक्षित



जोधपुर-!- राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ((आरटेट)) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं करने का निर्णय 19 मई तक सुरक्षित रखा है। यह आदेश न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने विराराम व अन्य की ओर से दायर याचिकाओं की सुनवाई के तहत दिए।


सुनवाई के दौरान गुरुवार को रा'य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता जीआर पूनिया ने न्यायालय को बताया की टेट मामले में एनसीटीई के नियमों के अनुसार ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। हाईकोर्ट की जयपुर पीठ इस तरह की याचिकाओं को खारिज कर चुकी है। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पुष्पेंद्रसिंह भाटी, डॉ. नुपूर भाटी, कैलाश जांगिड़, सुकेश भाटी व हनुमान सिंह ने विरोध करते हुए बताया कि अभ्यर्थियों ने आर-टेट की अधिसूचना के आधार पर ही आवेदन कर परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें आर-टेट के प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। ये प्रमाण पत्र 7 वर्ष के लिए वैध हैं, लेकिन भर्ती परीक्षा में कटऑफ डेट जनवरी 2012 बताते हुए इन्हें योग्य नहीं माना जा रहा है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने याचिकाओं पर निर्णय 19 मई तक के लिए सुरक्षित रखने के आदेश दिए

News : Bhaskar.com (18.5.12)

RTET : हाईकोर्ट का आदेश,15 दिन में करें टेट आयोजन का निर्णय


RTET : हाईकोर्ट का आदेश,15 दिन में करें टेट आयोजन का निर्णय



जोधपुर.हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन ट्रेनिंग (एनसीटीई) को निर्देश दिए हैं कि तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा से पहले आरटेट 2012 के आयोजन को लेकर 15 दिन में निर्णय करें। न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने देवीसिंह व अन्य की याचिकाओं को निस्तारित करते हुए यह आदेश दिए।

याचिकाकर्ताओं का कहना था कि आरटेट की निर्देश पुस्तिका के अनुसार सरकार को नोडल एजेंसी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन कराना था, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ। दूसरी ओर सरकार शिक्षकों के करीब 40 हजार रिक्त पद भरने जा रही है। इसके लिए आरटेट-2011 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही अवसर दिया जा रहा है, जबकि आरटेट-2011 में असफल अभ्यर्थी दूसरे अवसर के इंतजार में हैं

News : Bhaskar.com (15.5.12)

Thursday, May 17, 2012

Download http://rajresults.nic.in/sci2012ajmbrd.htm 12th results BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER


BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER
Declared Senior Secondary (Science) Examination, 2012 Result

http://rajresults.nic.in/sci2012ajmbrd.htm 12th results BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER

Download http://rajresults.nic.in/sci2012ajmbrd.htm 12th results BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER
The Board of Secondary Education Rajasthan (BOSER) has been constituted under the Rajasthan intermediate results 2012
Rajasthan 12th Science results is inline with expectation, the overall result stood at 76% from total 143635 students appeared for 12th Science Examination 2012. Girls once again shine in Merit list and overall results with Passing percent of 83% which is much higher than 74% of boys.

Rajasthan Board 12th Science 2012 Merit List 
RANK 1: VIKRANT SHARMA FROM S.S. ADARSH SR SECONDARY SCHOOL,PADAMPUR – 96.80%
RANK 2: MS.SARITA SWAMI FROM TAGORE BAL NIKETAN SR SECONDARY SCHOOL,GUDAGAURJI(JHUNJHUNU) – 95.80 %
RANK 3: ROHTASH KUMAR FROM  MODERN PRINCE SR SECONDARY SCHOOL,TARANAGAR (CHURU) 95.60 %
RANK 4: AJAY YADAV FROM VIVEKANAND SR SECONDARY SCHOOL,BIBIRANI(ALWAR) – 95.00 %
RANK 4: HIMANSHU SONI FROM TAGORE CHILD ACA SR SS,SURAJGARH(JHUNJHUNU) -  95.00 %
RANK 5: GHANSHYAM JANGIR FROM  GURU RAVINDRANATH TAGORE PUB SR SECONDARY SCHOOL,TARANAGAR (CHURU) -  94.60 %
RANK 5: MS.SWATI BURI FROM RAVINDRANATH TAGORE PUBLIC SR SECONDARY SCHOOL,ROAD NO 3,JHUNJHUNU – 94.60 %
RANK 6: MS.ANUJA GUPTA FROM MAA VIDHYA NIKETAN SR SS,HARI NAGAR,A-8 SHASTRI NAGAR,JAIPUR  – 94.40 %
RANK 7: ANKIT KUMAR SHARMA FROM GOVT SARDAR SR SECONDARY SCHOOL,KOTPUTLI  94.20 %
RANK 7: JAYDEEP DUGAR FROM NAVJEEVAN SHIKSHAN SANSTHAN SR SECONDARY SCHOOL,JYOTI NAGAR,SIKAR – 94.20 %
RANK 8: HEMANT KUMAR VERMA FROM  SH DALMIA SR SECONDARY SCHOOL,CHIRAWA(JHUNJHUNU)  – 94.00 %
RANK 8: ARPIT NAMA FROM JAWAHAR CHILDREN SR SECONDARY SCHOOL,VIGYAN NAGAR,KOTA  – 94.00%
RANK 8: DEEPAK KUMAR FROM TAGORE SHIKSHAN SANSTHAN SR SEC SCH,KUCHAMAN CITY – 94.00 8%
RANK 8: ANUPAM SHARMA CHANDRA FROM SR SEC SCH,M NAGAR,HINDAUN(KARAULI) -  94.00 8%
RANK 9: MS.ANKITA KUMARI FROM KEDIA NEW JHUNJHUNU ACADEMIC SR SEC SCH,JHUNJHUNU -  93.80 %
RANK 9: MS.ZOYA KHAN FROM CENTRAL PUBLIC SR SS,1-P-18 V NAGAR,KOTA -  93.80 %
RANK 9: YASHPAL SUTHAR FROM SH VIJAY ADRASH VM SR SEC SCH,GURUKUL,VIJAY VIHAR,PALI -  93.80 %
RANK 9: MS.NOO NIDHI AGRAWAL FROM GOVT SR SEC SCH,TONK -  93.80 %
RANK 10: MS.PAYAL KHUTETA FROM SARVODAY VIDHYA ASHRAM SR SEC SCH,RAJGARH(ALWAR) – 93.60 %
RANK 10: MS.PRERNA YADAV FROM SHRI KRISHAN SR SEC SCH,DUMOLIKHURD(JHUNJHUNU) -  93.60 %
RANK 10: MS.RASHMI CHOUDHARY FROM NAVJEEVAN SHIKSHAN SANSTHAN SR SEC SCH,JYOTI NAGAR,SIKAR -  93.60 %

Visit following link to see result : http://rajresults.nic.in/sci2012ajmbrd.htm

Download rajasthan board 12th science result 2012, secondary education, , rajasthan patrika

Saturday, May 12, 2012

RTET : 'बीएड धारक थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती (फर्स्ट लेवल) के योग्य नहीं'



RTET : 'बीएड धारक थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती (फर्स्ट लेवल) के योग्य नहीं'


Rajasthan Highcourt : Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment : B. Ed Candidates are not eligible for Primary Teacher / Level - I Job

कोर्ट ने कहा, जो भी प्रार्थी अभ्यर्थी एक जनवरी 2012 के बाद वांछित योग्यता नहीं रखते, उसे परीक्षा के योग्य नहीं माना जा सकता

जयपुर. हाईकोर्ट ने आरटेट के फर्स्ट लेवल में उत्तीर्ण बीएड धारकों को थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के फस्र्ट लेवल के योग्य नहीं माना है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश एमएन भंडारी ने राजेश कुमार मीणा व अन्य की करीब एक हजार याचिकाओं को निस्तारित करते हुए कहा कि प्रार्थियों ने एनसीटीई की अधिसूचना को चुनौती नहीं दी है।

कोर्ट ने कहा कि ऐसे में जो भी प्रार्थी अभ्यर्थी एक जनवरी 2012 के बाद वांछित योग्यता नहीं रखते हैं। उसे परीक्षा के योग्य नहीं माना जा सकता। क्योंकि ये एक जनवरी 2012 तक ही नियुक्ति के लिए योग्य थे। कोर्ट ने कहा कि विशेष तौर पर उस स्थिति में जब न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता का अधिकार दो परिस्थितियों में दिया जाता है। या तो योग्यताधारी अभ्यर्थी विज्ञप्ति में दिए गए पदों से कम हों या कोर्स कराने वाले संस्थान नहीं हो।

लेकिन यहां पर दोनों ही परिस्थितियां नहीं हैं। ऐसे में प्रार्थियों को नियमों में शिथिलता नहीं दी जा सकती। क्योंकि राज्य ने एनसीटीई से छूट का निवेदन किया था। लेकिन एनसीटीई ने मना कर दिया था। अदालत ने प्रार्थियों को छूट दी कि वे अधिसूचना व भर्ती नियमों को खंडपीठ में चुनौती दे सकते हैं


गौरतलब है कि पूर्व में प्रार्थियों को अस्थाई तौर पर थर्डग्रेड भर्ती परीक्षा में शामिल करने का निर्देश दिया था। प्रार्थियों का कहना था कि वे ग्रेजुएट व बीएड धारक हैं और आरटेट के लेवल प्रथम में उत्तीर्ण है। लेकिन उन्हें थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 2012 के लिए योग्य नहीं माना है। बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही परीक्षा के लेवल प्रथम के योग्य माना है।

प्रार्थियों ने कहा कि टीचर भर्ती परीक्षा में उन्हें शामिल नहीं करना कानूनी रूप से गलत है। क्योंकि एनसीटीई के नियमानुसार वे पहली से पांचवीं कक्षाओं को पढ़ाने के लिए योग्य हैं, लिहाजा उन्हें परीक्षा में शामिल करवाया जाए।


News : Bhaskar.com (11.5.12)

Friday, May 11, 2012

RTET Rajasthan : No eligibility relaxation in teachers test, rules high court


No eligibility relaxation in teachers test, rules high court


B. Ed candidates after 1st Jan 2012 are not eligible for Primary Teacher jobs
Big Shock to B. Ed Candidates

RTET Rajasthan News
JAIPUR: The Rajasthan High Court on Friday declined to direct the National Council for Teacher Education (NCTE) to allow relaxation in the eligibility conditions to candidates aspiring to take the recruitment test for Grade-III teachers scheduled in June.

Nearly 1000 petitions were filed by thousands of aspiring candidates seeking the relaxation on the ground that the state government's delay in holding the recruitment test was responsible for their ineligibility. The state government would be holding a recruitment test to fill around 42,000 vacancies of teachers in rural areas through the zila parishad.

As per the NCTE notification of August 23, 2010, graduates with a BEd degree were eligible appear for the Rajasthan Teachers Eligibility Test ( RTET) level-I recruitment test only till January 1, 2012. After this cut off date, the candidates were required to have the Basic School Training Certificate (BSTC) or Senior Teaching Certificate (STC) to take the test. The petitioners argued that the government failed to hold the recruitment test before January 1, 2012 so the eligibility relaxation should be granted.

It was reasoned that Section 23 of the Right to Education (RTE) Act talked about giving five years relaxation to teachers who did not posses the required eligibility qualification. The single bench of Justice M N Bhandari, however, disposed of the bunch of petitions saying that the two conditions under which relaxation in eligibility could be provided under the law did not exist in the present case.

As per the law, relaxation could be granted if the number of eligible candidates was not equal to the number of advertised posts. The second condition under which relaxation could be granted was when there did not exist enough number of institutions to teach the large number of candidates who aspired to acquire the eligibility conditions.

News : Times of India (12.5.12)