Friday, May 25, 2012

तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा: केवल सरकारी शिक्षक ही लगेंगे वीक्षक


तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा: केवल सरकारी शिक्षक ही लगेंगे वीक्षक


Grade 3rd Teacher Recruitment in Rahasthan for RTET Candidates

परीक्षा में नकल व गड़बड़ी रोकने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
जयपुर। जिले में 2 जून को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा के दौरान गड़बड़ी व नकल रोकने के लिए कलेक्टर ने सभी परीक्षा केंद्रों केवल सरकारी स्कूलों में ही बनाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही हर कक्ष में वीक्षक (इनविजिलेटर) केवल सरकारी शिक्षक को लगाने के लिए कहा है। परीक्षा केंद्र में इनविजिलेटर लगाने से पहले लॉटरी निकाली जाएगी, ताकि इनविजिलेटर को पहले से कक्ष के बारे में जानकारी नहीं हो।
लॉटरी निकालने की कार्यवाही परीक्षा के एक दिन पहले ही होगी और यह रेण्डम तरीके से होगी ताकि मिलीभगत का आरोप भी नहीं लगे। इसके साथ ही इनविजिलेटर को सूचना बंद लिफाफे में दी जाएगी। परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। प्रश्न पत्र जिला ट्रेजरी में रखे जाएंगे। इसके बाद पुलिस थानों के जरिए वितरित होंगे।
कलेक्टर नवीन महाजन ने बताया कि भर्ती परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा केवल सरकारी स्कूलों में ही होगी और सरकारी शिक्षक ही लगाए जाएंगे।

 






No comments: