Thursday, February 26, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - RTET: 60% अंक अनिवार्य, आधे अभ्यर्थियों की नियुक्ति में आएगी अड़चन

RTET  SARKARI NAUKRI  News -

RTET: 60% अंक अनिवार्य, आधे अभ्यर्थियों की नियुक्ति में आएगी अड़चन
BHASKAR NEWS Feb 24, 2015, 05:58 AM IST


अजमेर. थर्ड ग्रेड शिक्षक सीधी भर्ती के लिए दो साल पहले हुई परीक्षा का परिणाम पिछले साल जारी हुआ था। आखिरकार लंबे समय से नौकरी लगने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। अब नियुक्ति देने का वक्त आया तो चौंकाने वाला तथ्य उजागर हुआ कि 329 में से आधे अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाएगी। इसका मुख्य कारण राज्य सरकार की ओर से आरटेट का प्राप्तांक 60 प्रतिशत किया जाना है।


जिला परिषद ने 2 व 3 मार्च को इन पदों के विपरीत डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को बुलाया है, लेकिन दस्तावेज सत्यापन उन्हीं के किए जाएंगे, जिनके आरटेट में 60 प्रतिशत प्राप्तांक हैं। अजमेर जिला परिषद में ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती के लिए प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 तक के कुल 229 और द्वितीय स्तर के 100 पदों के लिए सितंबर 2013 में परीक्षा आयोजित की थी।


पिछले वर्ष 2014 में भर्ती का परीक्षा परिणाम भी जारी हो गया, लेकिन आरटेट के प्राप्तांकों का निर्धारण नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी जा सकी। अब नियुक्ति देने का समय आया तो कई अभ्यर्थियों पर आरटेट में न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक की तलवार लटक गई

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News




CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

Tuesday, February 24, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं की मेरिट हाई

RTET  SARKARI NAUKRI  News - थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं की मेरिट हाई

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 3rd Teacher Recruitment, RTET,

जिलापरिषद ने तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2013 की श्रेणीवार कटऑफ सोमवार शाम जारी कर दी। तृतीय श्रेणी के प्रथम लेवल द्वितीय लेवल के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। जिला परिषद सीईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पंचायतीराज विभाग से इस संबंध में आदेश मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में दल गठित कर पदवार कटऑफ मार्क्स के अनुसार सूची में विज्ञापित पदों के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन करने के लिए बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि पाली में फर्स्ट लेवल के 138 पदों सैकेंड लेवल के 255 पदों पर अक्टूबर 2013 में परीक्षा आयोजित की गई थी। फर्स्ट लेवल में 551 सैकंड लेवल में 3760 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

पदोंके अनुसार विषयवार जारी हुई कटऑफ : जिलापरिषद सीईआें आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सभी विषयों का परिणाम एक साथ ही 31 दिसंबर को घोषित कर दिया गया था। अब साेमवार काे पाली में सामाजिक अध्ययन के 66, विज्ञान गणित के 102 पद, हिंदी के 24 पद, अंग्रेजी के 25 पद, संस्कृत के 24 पद उर्दू के 14 पदों के साथ प्रथम लेवल के 138 पदों के लिए कटऑफ जारी कर दी गई।

द्वितीयलेवल कटऑफ - पेज 13

द्वितीयलेवल कटऑफ

विषय सामान्य पुरुष महिला विधवा परित्यक्ता ओबीसी पुरुष महिला एससी पुरुष महिला एसटी पुरुष महिला नि:शक्त

विज्ञान-गणित 149.47 132.69 90.82, 110.25 146.72, 127.46 136.21 102.01 64.25, 79.62 115.81

सामान्य अध्ययन 175.81 165.15 84.23 - 171.30, 157.79 162.27 154.99 159.33, 145.74 173.5

हिंदी 188.66 188.24 - - 184.47 185.91 184.11 - 168.95 - 184.47

अंग्रेजी 182.33 181.52 132.08 - 177.0 181.06 172.34 159.25 145.43, 181.06

संस्कृत 180.40, 177.84 - - 177.45 177.09 173.78, - 154.92 - 122.96

उर्दू 86.29, 75.43 - - 85.49, - - - - - 106.56

विषयवार जारी की कटऑफ

^तृतीयश्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की सोमवार को वर्गवार विषयवार कटऑफ जारी कर दी गई है। डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। -आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला परिषद, पाली

एससी, एसटी महिलाओं के पद खाली रहेंगे

जिलापरिषद तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के द्वितीय लेवल में एससी एसटी वर्ग की कोई महिला ने परीक्षा ही नहीं दी। इसके कारण इनकी कटऑफ जारी नहीं हो सकी। इसके कारण अब एससी एसटी वर्ग की महिला शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पद खाली ही रहेंगे।

महिला कटऑफ पुरुष कटऑफ से ज्यादा

तृतीयश्रेणी भर्ती परीक्षा में ओबीसी वर्ग में अंग्रेजी हिंदी विषय की कटऑफ पुरुष कटऑफ ज्यादा रही। ओबीसी में अंग्रेजी विषय की पुरुष की 177.00 कट रही, जबकि महिला वर्ग की 181.06 कट रही। इसके अलावा हिंदी विषय में भी पुरुष कटऑफ 184.47 रही, जबकि महिला कटऑफ 185.91 रही।

यह रहेगा कार्यक्रम

जिलापरिषद सीईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 2 3 फरवरी को डेढ़ गुणा सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा। अगर किसी कारणवश अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाता है तो उसको 12 मार्च को एक आेर मौका दिया जाएगा। इसके बाद जिला स्थापना समिति द्वारा सफल अभ्यर्थियों को पंचायत समिति का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी।

{ इसके अलावा द्वितीय लेवल में विशेष पिछड़ा वर्ग विज्ञान गणित में 146.56, सामान्य अध्ययन में निशक्तजन श्रवण वर्ग में 157.17, उत्कृष्ट खिलाड़ी में 154.57 भूतपूर्व सैनिक की 146.45 कटऑफ रही।

जिला परिषद के माध्यम से आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए उन्हीं अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही जिन अभ्यर्थियों के आरटेट में 60 प्रतिशत से कम अंक है ओर कटऑफ के हिसाब से मेरिट में स्थान प्राप्त करता है तो उसके लिए सीट रिजर्व रखी जाएगी

News Sabhar : Bhaskar News Network (Feb 24, 2015)

CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , शिक्षक भर्ती  , 
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

RTET SARKARI NAUKRI News - आखिर 14 माह बाद कट ऑफ जारी

RTET  SARKARI NAUKRI  News -

आखिर 14 माह बाद कट ऑफ जारी

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

आखिर 14 माह बाद कट ऑफ जारी

अजमेर
करीब 14 महीने  के इंतजार के बाद आखिरकार जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 की कट ऑफ माक्र्स सूची सोमवार को जारी कर दी। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वालों की वरीयता सूची शाम जारी की गई। 
प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 154.47 रही है। द्वितीय स्तर (कक्षा 5 से 8) में विज्ञान - गणित में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 145.36, सामाजिक अध्ययन में 162, हिन्दी में 177.48, अंग्रेजी में 170.08, संस्कृत में 162.87 और उर्दू विषय में कट ऑफ 141.76 अंक रही है। जिला परिषद की ओर से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तवेजों सत्यापन  2 और 3 मार्च को जिला परिषद में किया जाएगा।

जारी किए थे संशोधित आदेश
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने पर लगी रोक हटाते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने रिक्त पद रखने को लेकर आवश्यक आदेश दिए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने 11 फरवरी को संशोधित आदेश जारी किए। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और एसबीसी के किसी अभ्यर्थी ने उन्हें  दी गई आयु और फीस की छूट के अलावा अन्य किसी रियायत (अर्हक अंकों) में छूट का लाभ नहीं उठाया है। 

यदि वह अनारक्षित वर्ग के ऐसे अंतिम चयनित अभ्यर्थी से अधिक अंक प्राप्त करता है तो उसका चयन अनारक्षित वर्ग के रिक्त पद पर किया जाएगा। एससी, एसटी, ओबीसी और एसबीसी के अभ्यर्थी ने यदि आयु और फीस की छूट के साथ अन्य कियी रियायत (अर्हक अंक में छूट) का लाभ उठाया है। 

यदि वह अनारक्षित वर्ग के ऐसे अंतिम चयनित अभ्यर्थी से अधिक अंक प्राप्त करता है तो भी उसका चयन एससी, एसटी, ओबीसी और एसबीसी के लिए आरक्षित पद पर ही किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से संशोधित आदेश जारी करने के बाद जिला परिषद प्रशासन ने प्रथम और द्वितीय स्तर की कट ऑफ सूची तैयार की। 

जिला परिषद के सीईओ लालाराम गुगरवाल ने बताया कि विज्ञापित पदों के 1.5 गुना की सीमा में कट ऑफ माक्र्स सूची जारी की गई है।  जिला परिषद की ओर से सितम्बर 2013 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 30 दिसम्बर को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी किया गया था।

टेट के संशोधित अंक जोड़े
पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में ऑफ लाइन आवेदन करने वाले 37 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया है। टेट के अंकों को जोडऩे में गड़बड़ी सामने आने पर अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति जताने के बाद सरकार ने टेट के संशोधित अंक भी वरीयता सूची में जोड़ दिए हैं।

प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) 
प्राप्त आवेदन--- कुल पद--- परिणाम जारी 
1163 ---229--- 916

द्वितीय लेवल (कक्षा 6 से 8)
विषय ---प्राप्त आवेदन--- कुल पद--- परिणाम जारी 
सामाजिक अध्ययन--- 2080--- 26     ---               1415
विज्ञान - गणित ---601--- 40 ---456
हिन्दी ---621--- 9 ---431
अंग्रेजी--- 241--- 10--- 187
संस्कृत--- 247 ---9--- 165
ऊर्दू --- 62--- 6--- 37

News Sabhar : Patrika news network 2015-02-24


CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

RTET 2ND GRADE TEACHER RECRUITMENT SUPREME COURT MEIN RAJASTHAN SARKAR KI YACHIKA KHARIJ

RTET  2ND GRADE TEACHER RECRUITMENT  SUPREME COURT MEIN RAJASTHAN SARKAR KI YACHIKA KHARIJ 

SARKARI NAUKRI News


RTET, Grade 2nd Teacher Recruitment, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, 

द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मामला, राजस्थान सरकार की अर्जी खारिज
Sat Feb 21, 2015
#जयपुर #राजस्थान राजस्थान के द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने राजस्थान सरकार की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ही 11 नवंबर 2014 के आदेश की स्पष्टीकरण की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने राजस्थान सरकार से कहा कि हमारा 11 नवंबर 2014 का आदेश स्पष्ठ है, लिहाजा इसमें स्पष्टीकरण की जरुरत नहीं है, नियुक्ति सभी पदों पर की जाए।
गौरतलब हो कि 2011 में द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आरपीएससी ने सामाजिक विज्ञान के लिए 2373 और गणित के लिए 2373 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। आरपीएससी ने तृतीय परिणाम जारी कर सामाजिक विज्ञान में 2250 और गणित में 2197 अभ्यार्थियों को चयनित किया था।



Monday, February 23, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News शारीरिक शिक्षक भर्ती के पद बैकलॉग से भरने की मांग

RTET  SARKARI NAUKRI News

 शारीरिक शिक्षक भर्ती के पद बैकलॉग से भरने की मांग

  डूंगरपुर| अखिलराजस्थान बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने रविवार को चौरासी विधायक सुशील कटारा को ज्ञापन सौंपकर बैंक लोक पदों को भरने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र गर्ग ने बताया कि वर्ष 2008 के परीक्षा का परिणाम 2010 में आया। जो आरपीएससी की लापरवाही के तहत कोर्ट में फंस गया। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक को पोस्टिंग नहीं मिलने से परेशान हो रहे है। बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने सरकार से शीध्र नियुक्ति दिलाने की मांग रखी। इस अवसर पर दिनेश डामोर, गजेंद्र साद, रमेश गर्ग, गंगाराम यादव, नरेश कोटडिय़ा सहित शिक्षक मौजूद थे

News Sabhar : Bhaskar News Network     Feb 23, 2015, 03:15 AM IST


PTI Exam SARKARI NAUKRI News 67 फीसदी से अधिक ने दी पीटीआई परीक्षा, कुल 7 हजार 136 अभ्यर्थि हुए शामिल

PTI Exam  SARKARI NAUKRI News

67 फीसदी से अधिक ने दी पीटीआई परीक्षा, कुल 7 हजार 136 अभ्यर्थि हुए शामिल
Bhaskar News Network | Feb 22, 2015, 04:44AM IST

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News
67 फीसदी से अधिक ने दी पीटीआई परीक्षा, कुल 7 हजार 136 अभ्यर्थि हुए शामिल
अजमेर. आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षा के लिए अजमेर में कुल 7 हजार 136 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। सुबह की पारी में 5 हजार 487 उपस्थित रहे। पहली पारी में 76.89 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। दूसरी पारी में 5 हजार 481 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। इसमें 76.81 फीसदी उपस्थिति रही। इधर, जयपुर में कुल 14 हजार 679 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए।

इनमें से पहली पारी में 9 हजार 338 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 5 हजार 341 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 63.61 रहा। दूसरी पारी में 9 हजार 331 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ कर 5 हजार 348 हो गई। कुल उपस्थिति प्रतिशत 63.57 रहा। आयोग उपसचिव भगवत सिंह राठाैड़ के मुताबिक दोनों जिलों में कुल 21 हजार 815 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए।

इनमें से 14 हजार 825 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। 6 हजार 990 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित 67.96 फीसदी रहा। दूसरी पारी में 14 हजार 812अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। द्वितीय पारी में 7 हजार 3 अनुपस्थित रहे। कुल 67.898 फीसदी उपस्थिति रही।

शहर के एक केंद्र पर पीटीआई परीक्षा देकर लौटते अभ्यर्थी।




CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती - कटऑफ 24 को, सत्यापन 2 मार्च को होगा

RTET  SARKARI NAUKRI News
 ग्रेड थर्ड शिक्षक  भर्ती - कटऑफ 24 को, सत्यापन 2 मार्च को होगा

   उदयपुर |ग्रामीण विकासएवं पंचायती राज विभाग की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (थर्ड ग्रेड) 2013 की कटऑफ 24 फरवरी को जारी होगी। नागौर को छोड़कर शेष सभी की कटऑफ जारी की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त पोखरमल ने आदेश जारी किए हैं। फस्ट लेवल के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन 2 मार्च को और द्वितीय लेवल के तीन मार्च को होंगे। इस परीक्षा की कटऑफ का साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों को इंतजार था। ये परीक्षा 11 अक्टूबर 2013 को 20 हजार पदों के लिए हुई थी। राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि बेरोजगारों के लिए कटऑफ जारी होना अच्छी खबर है।

तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2013 का परिणाम गुरुवार को जारी होगा। प्रथम स्तर कक्षा एक से 5 एवं द्वितीय स्तर स्तर कक्षा 6 से 8 में ऑफलाइन आवेदन करने वाले और जिनका परिणाम पेपर सीरीज कोड वेरिफिकेशन में रोका गया था, उनके परिणाम जारी होंगे। परिणाम विभागीय वेबसाइट www.examtgt.rajasthan.gov.in पर गुरूवार को अपलोड किया जाएगा।

News Sabhar : Bhaskar News Network     Feb 19, 2015, 07:19 AM IST

    Print     Email    Google Plus    Twitter    Facebook    COMMENTS

RTET SARKARI NAUKRI News जल्द मिलेंगे 1055 थर्ड ग्रेड टीचर

RTET  SARKARI NAUKRI News
 जल्द मिलेंगे 1055 थर्ड ग्रेड टीचर


RTET, Grade 3rd Teacher Recruitment, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan,

जिलेके प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर होकर शिक्षा के स्तर में सुधार होने की उम्मीद जगी है। अभी सैकड़ों स्कूल एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं। जिला परिषद सीधी भर्ती 2013 के जारी परिणाम के बाद धौलपुर जिले को 1055 थर्ड ग्रेड टीचर 15 अप्रेल तक मिल जाएंगे।

जिनमें 390 प्राथमिक स्कूलों में तथा 665 उच्च प्राथमिक स्कूलों में यह शिक्षक लगाए जाएंगे। पंचायती राज विभाग की ओर जारी कार्यक्रम के अनुसार तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा परिणाम 2013 के अनुसार कटऑफ सूची जारी कर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देने की प्रक्रिया 15 अप्रेल तक संपन्न कराने के निर्देश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को प्रदान किए गए हैं। विभाग के शासन सचिव की ओर से जारी निर्देशों के तहत आरटेट में साठ फीसदी एवं उससे अधिक अंक प्रतिशत वाले आशार्थियों की कटऑफ सूची 24 फरवरी को विभाग की बेवसाइट पर अपलोड की जाएगी। प्रथम स्तर के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 2 मार्च को एवं द्वितीय स्तर के अभ्यर्थियों के 3 मार्च को जिलापरिषद कार्यालयों में किए जाएंगे। वरीयता अनुसार डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाने के लिए निर्देश सीईओ को दिए गए हैं।

जारी आदेशों में दस्तावेज सत्यापन के पश्चात 16 मार्च तक शिक्षकों का चयन कर जिला स्थापना समितियों में अनुमोदन करवाकर पात्र सफल अभ्यर्थियों के नाम पंचायत समितियों को नियुक्ति के लिए भिजवा दिए जाएंगे। इसके बाद चयनित आशार्थियों का पदस्थापन कर पंद्रह अप्रेल तक कार्यग्रहण करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि 2013 में बीस हजार शिक्षकों के पदों के लिए जिला परिषदों के माध्यम से प्रदेश भर में सीधी भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। आरटेट को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण फिलहाल साठ प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से नियुक्ति दी जा रही है और आरटेट में साठ फीसदी से कम अंक प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों के लिए पद रिक्त रखकर फैसले के बाद कार्रवाई की जाएगी। इन शिक्षकों की भर्ती होने के बाद पढ़ाई के स्तर पर सुधार होने की उम्मीद है।

{665 उप्रावि में तैनात होंगे

{390 प्राथमिक स्कूलों में लगेंगे

{वर्ष 2013 में निकाली थी भर्ती

News Sabar :     Bhaskar News Network
    Feb 23, 2015, 03:10 AM IST



CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

RTET थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती , कट ऑफ़ 24 को

RTET थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती , कट ऑफ़ 24 को


RTET  SARKARI NAUKRI News - 3rd Grade Teacher Cutoff will release on 24 Feb 2015
 डेढ़ साल बाद थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की कटऑफ कल होगी जारी

  

जयपुर | डेढ़साल के इंतजार के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 की कटऑफ मंगलवार को जारी होगी। पंचायती राज विभाग विभाग की ओर से 20 हजार पदों के लिए 11 अक्टूबर 2013 को परीक्षा हुई थी। इसके बाद प्रथम लेवल के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन 2 मार्च को और द्वितीय लेवल के 3 मार्च को होंगे। इस परीक्षा की कटऑफ का साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों को इंतजार था। विभाग को 15 अप्रैल तक चयनितों को नियुक्ति देने का काम पूरा करना है

News Sabhar : Bhaskar News Network
    Feb 23, 2015, 03:30 AM IST

Sunday, February 22, 2015

INDIAN ECONOMIC SERVICE (IES)/ INDIAN STATISTICAL SERVICE (ISS) EXAMINATION, 2015 Last Date : 20/03/2015

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC)
Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi - 110069



UPSC SARKARI  NAUKRI News

INDIAN ECONOMIC SERVICE (IES)/ INDIAN STATISTICAL SERVICE (ISS) EXAMINATION, 2015 Last Date : 20/03/2015

The Union Public Service commission will hold the Indian Economic Service (IES)/ Indian Statistical Service (ISS) Examination commencing from 23rd May 2015 for recruitment to Grade IV of the Indian Economic Service (IES) and Indian Statistical Service (ISS). The examination will be held at various centers across the country.

Examination Notice No.04/2015-IES/ISS
Exam Name
Total Vacancies
Age Limit
IES / ISS Exam 2015
61 (Indian Economic Service - 06, Indian Statistical Service - 55)
21 to 30 Years as on 1st August 2015.
Conditions of Eligibility :  61 posts (Indian Economic Service - 06, Indian Statistical Service - 55)

(A) Age Limits, Sex and Marital Status:
  • Age Limit : Candidates must have attained the age of 21 years and must not have attained the age of 30 years on 1st August, 2015. Relaxation in the upper age limit as per Govt. of India rules.
Educational Qualifications:
Indian Economic Service -> Post Graduate Degree in Economics/Applied Economics/ Business Economics/ Econometrics from a University incorporated by an Act of the Central or State Legislature in India or other educational Institutes established by an Act of Parliament or declared to be deemed as University under Section 3 of the University Grants commission Act, 1956 or a Foreign University approved by the Central Government from time to time.
Indian Statistical Service -> Bachelor's Degree with Statistics/Mathematical Statistics/Applied Statistics as one of the subject or a Master's degree in Statistics/Mathematical Statistics/ Applied Statistics from a University incorporated by an Act of the Central or State Legislature in India or other Educational Institutes established by an Act of Parliament or declared to be deemed as University under Section 3 of the University Grants commission Act, 1956 or a Foreign University approved by the Central government from time to time.
(C) Physical Standards: candidates must be physically fit according to the physical standards for Indian Economic Service / Indian Statistical Service Examination, 2015 as prescribed in the detailed advertisement.
Fee : Rs. 200/- either by depositing the money in any Branch of SBI by cash, or by using net banking facility of SBI, State Bank of Bikaner & Jaipur/ State Bank of Hyderabad/ State Bank of Mysore/ State Bank of Patiala/ State Bank of Travancore or by using Visa/ Master Credit/ Debit Card. SC/ ST/ PH/ Female candidates are exempted from payment of fee.

How to Apply : Candidates need to apply Online only at UPSC website    from 21/02/2015 to  to  20/03/2015 till 11.59 pm.   >>>> http://www.upsconline.nic.in/mainmenu2.php


OR at http://www.upsconline.nic.in/mainmenu2.php (in Guidelines to the Candidates --> Examination Notice)


Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

FLIPKART #HELMET Vega Cruiser W/P Motorsports Helmet - M (Dull Anthracite)

#FLIPKART #HELMET Vega Cruiser W/P Motorsports Helmet - M (Dull Anthracite)

PRODUCT REVIEW AND RATING IS GOOD. THEREFOR WE ADDED THIS PRODUCT IN OUR LIST.


SEE OUR NEW SITE FOR FLIPKART, SNAPDEAL AND AMAZON OFFERS :- http://flipkartsaleonline.blogspot.com/


  Home      >     Sports & Fitness     >     Outdoor & Adventure    >     Motorsports     >     Helmets     >     Vega Helmets     >     Vega Cruiser W/P Motorsports Helmet - M


 

SEE DETAILS - CLICK HERE
********************
HELMETS ON FLIPKART











Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal