Monday, March 26, 2012

RTET : Grade 3 - III Teacher Recruitment Exam on 13th May 2012


थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 13 मई को 
(RTET : Grade 3 - III Teacher Recruitment Exam on 13th May 2012)


For details, confirmed from relevant authority.

प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 13 मई को होगी।
 लेवल 1 और 2 के लिए अलग-अलग पारियों में पेपर होगा।
 जो अभ्यर्थी एसटीसी, बीएड व टैट भी कर चुके हैं,
 वे दोनों लेवल के पेपर दे सकते हैं।
 वहीं जिन बीएडधारी अभ्यर्थियों ने टैट परीक्षा पास कर रखी है,
  वे लेवल एक के योग्य नहीं माने गए हैं।
 विभाग ने इसके लिए एनसीटीई के नियमों का हवाला दिया है।
 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होगी। अंतिम तिथि 2 अप्रेल होगी।

Rajsthan Highcourt : Why RPSC NOT conducted Grade III Teacher Recruitment


हाईकोर्ट का सवाल: तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती आरपीएससी से क्यों नहीं?
(Rajsthan Highcourt : Why RPSC NOT conducted Grade III Teacher Recruitment )




जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि वह तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य स्तर पर आरपीएससी के माध्यम से क्यों नहीं करवाना चाहती। अदालत ने इस मामले में सरकार से 26 मार्च तक जवाब तलब किया है। हालांकि भर्ती प्रक्रिया पर आगामी आदेशों तक किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है।


न्यायाधीश गोविंद माथुर व न्यायाधीश कैलाशचन्द्र जोशी की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को जालोर के प्रकाशचंद्र व अन्य की ओर से सरकार के जिला परिषदों के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई।

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता सुकेश भाटी ने कहा कि पूर्व में वर्ष 2004 व वर्ष 2006 में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं का आयोजन आरपीएससी के माध्यम से राज्य स्तर पर किया गया। राज्य स्तर पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति जिलों में की जाती रही है। अब सरकार ने नीतिगत संशोधन करते हुए प्रत्येक जिले में अलग-अलग परीक्षा करवाने का निर्णय किया है, यह संविधान की भावना के विरुद्ध होने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाला है।

बीपीएड डिग्री धारकों को हाईकोर्ट से राहत

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकलपीठ के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें बीपीएड डिग्री धारकों को पीटीआई ग्रेड द्वितीय व तृतीय भर्ती परीक्षा-2008 के लिए अयोग्य माना गया था। यह आदेश न्यायाधीश गोविंद माथुर व न्यायाधीश कैलाशचंद्र जोशी की खंडपीठ ने जोधपुर निवासी ओमप्रकाश, दिनेश सांखला व 32 अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से अलग-अलग दायर अपीलों की सुनवाई के तहत दिए।

आरपीएससी की ओर से पीटीआई ग्रेड तृतीय की भर्ती परीक्षा-2008 के तहत 29 अक्टूबर 2010 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। बीपीएड डिग्रीधारी प्रार्थीगणों ने परीक्षा दी थी व उसमें सफलता भी हासिल की, लेकिन बाद में उन्हें यह कहते हुए अयोग्य घोषित कर दिया गया कि ग्रेड तृतीय की भर्ती के लिए सीपीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी ही योग्य हैं। इस पर प्रार्थीगणों ने हाईकोर्ट की शरण ली, लेकिन एकलपीठ ने याचिका खारिज कर दी थी।

इसके बाद प्रार्थीगणों ने खंडपीठ में अपील की। खंडपीठ में याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पीएस भाटी व डॉ. नूपुर भाटी ने कहा कि सरकार के 6 जनवरी 2010 के आदेशों में बीपीएड डिग्री धारकों को तृतीय श्रेणी पीटीआई के लिए भी योग्य माना गया है। इसलिए प्रार्थियों को भी इसका लाभ दिया जाए।


News : Bhaskar (20.3.12)

RTET : Highcourt Asked Reply on Grade III Teacher Recruitment in Rajasthan



तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पर मांगा जवाब 
(RTET :  Highcourt Asked  Reply on Grade III Teacher Recruitment in Rajasthan )

जयपुर। हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में प्रारम्भिक कक्षाएं पढ़ाने के लिए बीएड डिग्रीधारियों को पात्र नहीं मानने पर राज्य सरकार, प्रमुख ग्रामीण विकास सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक व आरटेट समन्वयक से जवाब मांगा है। साथ ही, नौ याचिकाकर्ताओं को अंतरिम तौर पर परीक्षा में शामिल करने को कहा है

न्यायाधीश एम. रफीक ने राजेश मीणा व आठ अन्य की याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया। प्रार्थीपक्ष के वकील अंशुमन ने बताया कि भर्ती में प्रारम्भिक कक्षा के लिए बीएड डिग्रीधारी आरटेट प्रथम स्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जा रहा, जबकि प्रारम्भिक कक्षा पढ़ाने की पात्रता परीक्षा आरटेट प्रथम स्तर के लिए डिग्रीधारियों को पात्र माना गया


News : Patrika (26.3.12)

RTET : Thousands of B.Ed Degree Holder are NOT eligible for Primary Teacher / Grade - III Teacher Recruitment Exam



.तो हजारों अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा


(RTET : Thousands of B.Ed Degree Holder are NOT eligible for Primary Teacher / Grade - III Teacher Recruitment Exam )


It looks due to NCTE Guidelines, B. Ed Degree Holders who are eligible upto 1st Jan 2012 are NOT able to  give Primary Level Teacher Recruitment .
(If any of you know better about this, then give your comment )


Please refer guidelines /relaxations from relevant authority also.
Which can provide you exact details. 

See News : -
जोधपुर.जिला परिषद ने पंचायतीराज विभाग की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बीएड पास और टेट में फर्स्ट लेवल उत्तीर्ण अभ्यर्थी को योग्य नहीं माना है। बीएसटीसी उत्तीर्ण और फर्स्ट लेवल पास अभ्यर्थी ही इस पद के योग्य होंगे और उनके आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। हाल में हाईकोर्ट द्वारा दिया गया लेवल फर्स्ट में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करने का अंतरिम आदेश केवल याचिका दायर करने वाले नौ अभ्यर्थियों को ही मिला है, जबकि हजारों अभ्यर्थी यही समझ रहे हैं कि वे भी इस लेवल की परीक्षा दे सकेंगे

राज्य सरकार के आदेश पर प्रदेश में 41 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती जिला परिषद के माध्यम से हो रही है। यह परीक्षा जिला स्तर पर होगी जिसके ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल तय की गई है। गंभीर बात यह है कि तकनीकी खामियों के कारण इस परीक्षा में बीएड के साथ टेट में लेवल फर्स्ट पास अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे, लेकिन बीएसटीसी और लेवल फर्स्ट पास अभ्यर्थी इस पद के योग्य होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी बीएड के साथ टेट सेकंड लेवल उत्तीर्ण है तो वह तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए योग्य होगा।

ये है खामी

अगर कोई अभ्यर्थी बीएड के साथ टेट का लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण है तो इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा, जबकि बीएसटीसी के साथ कोई अभ्यर्थी टेट का लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण है तो इस परीक्षा के योग्य माना जाएगा। इसमें सबसे बड़ी तकनीकी खामी यह है कि सरकार बीएड डिग्रीधारी को टेट के लेवल सैकंड उत्तीर्ण होने पर इस परीक्षा के योग्य मान रही है, लेकिन लेवल सैकंड में अगर कोई अनुत्तीर्ण है और लेवल फर्स्ट पास है तो उसे योग्य नहीं मान रही।

ऐसे में प्रदेश में हजारों अभ्यर्थियों ने इसी गफलत में आवेदन किया है कि वे इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद नियुक्ति के हकदार होंगे, जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नियमों में ऐसा नहीं है। इसके अलावा टेट परीक्षा के दौरान भी अभ्यर्थियों को यह नहीं बताया गया कि बीएड के साथ लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण करने वालों को इसके योग्य नहीं माना जाएगा।

इनको ही फायदा क्यों

एनसीटीई के नियमों के तहत सरकार ने बीएसटीसी के साथ टेट में लेवल फर्स्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के योग्य माना है। हालांकि एनसीटीई के नियमों में ही बीएड उत्तीर्ण को टेट की सैकंड लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इस पद के योग्य माना गया है, लेकिन लेवल फर्स्ट पास को योग्य नहीं माना गया है।

क्या है लेवल फर्स्ट और सैकंड

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट ) ने पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए लेवल फर्स्ट और छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए लेवल सैकंड की परीक्षा आयोजित की। इसमें लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को पहली से पांचवीं और लेवल सैकंड उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को छठी से आठवीं कक्षा पढ़ाने के काबिल माना। टेट के दोनों लेवल क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का सर्टिफिकेट दिया गया।
फिर भी आवेदन ले रहे हैं

जिन हजारों अभ्यर्थियों ने बीएड के साथ लेवल फर्स्ट का सर्टिफिकेट लगाकर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आवेदन भरा है, उनके आवेदनों का क्या होगा? इस संबंध में जिला परिषद ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है, जबकि अभ्यर्थी इसी गफलत में ऑनलाइन फार्म भर रहे हैं कि वे शिक्षक भर्ती परीक्षा दे सकेंगे और उनका चयन हो जाएगा। यही नहीं, जिला परिषद के प्रशासनिक अधिकारियों को यह बात पता होने के बावजूद ऑनलाइन आवेदन में यह बात नहीं दर्शाई और अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं।


9 अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे परीक्षा में

'राजेश कुमार मीणा सहित जो 9 अभ्यर्थी इस मामले में हाईकोर्ट में गए। उन्हें न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में राहत देते हुए परीक्षा में बैठने की इजाजत दी है, लेकिन न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने यह कहा कि इन अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम सील्ड रखें और अदालत की अनुमति के बिना घोषित नहीं किए जाएं।'

बीएड व टेट लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण ही योग्य

'जितने भी अभ्यर्थी बीएड के साथ टेट का लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण हैं, वे इस पद के योग्य नहीं होंगे। बीएसटीसी के साथ टेट का लेवल फर्स्ट उत्तीर्ण अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेगा। इसके अलावा बीएड के साथ टेट का लेवल सैकंड उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेगा।'

सुरेश नवल, एसीईओ, जिला परिषद


News : Bhaskar (26.3.12)
Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-thousands-of-teacher-recruitment-exam-candidate-will-be-able-to-do-so-3017567.html?PRVNX=

Friday, March 16, 2012

RTET : Candidates confused - How to fill Application Form


असमंजस, कैसे भरे फार्म 
(RTET : Candidates confused - How to fill Application Form )


कोटा। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया तो शुरू हो गई, लेकिन अभ्यर्थियों की परेशानियां दूर नहीं हो रही। अधूरी जानकारियों के चलते अभ्यर्थी असमंजस में हैं। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर सवालों के जवाब नहीं मिल रहे और वे फार्म भरने से कतरा रहे हैं।
अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा के लिए विज्ञप्तियां तो जारी कर दी गई, लेकिन अभी तक यह पता नहीं है कि परीक्षा का पाठयक्रम क्या रहेगा। कौनसे विषय की परीक्षा में क्या-क्या पाठयक्रम सामग्री आएगी। आवेदन की स्थितियां भी स्पष्ट नहीं है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा कला संकाय के विद्यार्थी के लिए सामाजिक और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए गणित व विज्ञान की ली गई थी। अब भर्तियों में विषयवार पद दे दिए हैं, जिसमें हिन्दी, संस्कृत, सामाजिक, अंग्रेजी व अन्य तृतीय भाषाओं के पद भी हैं। ऎसे में विज्ञान संकाय वाले विद्यार्थी तो विज्ञान व गणित के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सामाजिक की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी हिन्दी, संस्कृत या अन्य विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं यह स्पष्ट नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि जिस विषय के लिए अभ्यर्थी आवेदन करता है, उस विषय में स्नातक पाठयक्रम उत्तीर्ण होना जरूरी है या नहीं। अभ्यर्थियों ने कई धरने-प्रदर्शन व ज्ञापन देकर इस संबंध में जवाब जानने चाहे, लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।


News : Rajasthan Patrika (16.3.12)

Thursday, March 15, 2012

RTET Hearing Postponed for two weeks


आरटेट मामले में सुनवाई 2 सप्ताह टली
(RTET Hearing Postponed for two weeks )

जयपुर। हाईकोर्ट ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई दो सप्ताह टाल दी है। मुख्य न्यायाधीश अरूण मिश्र व न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार जैन-प्रथम की खण्डपीठ के सामने बुधवार को दुर्गादास की अपील लगी थी, जिस पर एनसीटीई के अघिवक्ता ने तैयारी को समय मांगा। इस पर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी।

News : Rajasthan Patrika (16.3.12)

Tuesday, March 13, 2012

RTET : Teachers Recruitment Methodologies in Rajasthan Grade III Recruitment


शिक्षक भर्ती परीक्षा में गलत जवाब दिए तो कटेंगे अंक

(RTET : Teachers Recruitment Methodologies in Rajasthan Grade III Recruitment )

जिला परिषद के माध्यम से होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्नों के गलत जवाब दिए तो आपके माइनस मार्किंग हो सकती है। गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थियों को 200 नंबर का पेपर दो घंटे में हल करना होगा। पेपर में माइनस मार्किंग का प्रावधान रखा गया है। पेपर में बहु विकल्पात्मक (ऑब्जेक्टिव टाइप) प्रश्न निर्धारित पाठयक्रम से पूछे जाएंगे। परीक्षार्थी के लिए जरूरी होगा कि हर सवाल को ध्यान से हल करें, क्योंकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
क्या -क्या होंगे सवाल
प्रथम स्तर कक्षा एक से पांचवीं तक स्तर के पेपर में राजस्थान के प्रति विशेष संदर्भ से सामान्य ज्ञान और सामयिक विषय के बारे में 60 अंक, राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 60 अंक के अलावा शैक्षणिक मनोविज्ञान के सात अंक के प्रश्न होंगे। इसके अलावा विद्यालय विषय में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान व सामाजिक ज्ञान में क्रमश: सभी के लिए सात- सात अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। शैक्षणिक रीति विज्ञान के तहत हिन्दी, अंग्रेजी में सात, गणित, सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में सभी में आठ -आठ अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। द्वितीय स्तर में छठी से आठवीं तक के पेपर में राजस्थान के विशेष संदर्भ में सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं के बारे में 20 अंक, राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान के लिए 20, शैक्षणिक मनोविज्ञान में 20, बाल मनोविज्ञान में 20 अंकों के सवाल होंगे। विद्यालय विषय में पाठ्य विवरण की अंतर्वस्तु सैकंडरी स्तर की होगी। इसके लिए 120 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नों का कठिनाई स्तर सीनियर सैकंडरी स्तर का होगा।

RAS/RTS Allied Service Examination 2012 Last Date 20/03/2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Ajmer


RAS/RTS Allied Service Examination 2012

RPSC invites application for the open competitive examination for 1106 posts of Rajasthan Administrative Services (RAS) and Allied Services (RTS) as details given below:

Rajasthan Administrative Service (RAS) : 289 posts
  • Rajasthan Administrative Service : 57 posts
  • Rajasthan Police Service : 52 posts
  • Rajasthan Accounts Service : 22 posts
  • Rajasthan Cooperative Service : 32 posts
  • Rajasthan Employment Office Service : 02 posts
  • Rajasthan Jail Service : 03 posts
  • Rajasthan Industry Service : 12 posts
  • Rajasthan State Insurance Service : 12 posts
  • Rajasthan Commercial Tax Service : 19 posts
  • Rajasthan Tourism Service : 04 posts
  • Rajasthan Transport Service : 02 posts
  • Rajasthan Women and Child Development Service : 19 posts
  • Rajasthan Devasthan Service : 02 posts
  • Rajasthan Rural Development State Service : 51 posts
Allied Services :
  • Rajasthan Subordinate Devasthan Service : 14 posts
  • Rajasthan Subordinate Cooperative Service : 460 posts
  • Rajasthan Tehsildar Service : 85 posts
  • Rajasthan Excise Subordinate Service : 100 posts
  • Rajasthan Subordinate Service (Jr. Employment Officer) : 05 posts
  • Rajasthan Industry Subordinate Service : 08 posts
  • Rajasthan Commercial (Sales) Tax Subordinate Service : 33 posts
  • Rajasthan Food Public Distribution Service : 103 posts
  • Rajasthan Women and Child Development Service Subordinate Service : 09 posts

  • Age : Min 21 year and Max. 35 years as on 1/1/2013. Relaxation as per Rajasthan Govt. orders.
  • Educational Qualification : Graduate in any discipline.
  • Last Date : 10/03/2012 (12.00 PM midnight)
  • Selection Procedure : There will a be written Competitive Exam (Preliminary) at all of the district headquarters of the Rajasthan in April/May 2012.

Sunday, March 11, 2012

देना होगा शैक्षणिक अर्हता का सबूत

देना होगा शैक्षणिक अर्हता का सबूत 

चूरू। बीएड, बीएसटीसी, डीएसई, बीएड परीक्षा मे शामिल हो रहे अथवा हो चुके आरटेट 2011 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2012 में प्राथमिक व उप्रावि अध्यापक (सामान्य शिक्षा/विशेष शिक्षा) के पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक परीक्षा के संबंध में पंचायती राज विभाग जयपुर की ओर से जारी निर्देशानुसार आवेदकों को प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम की घोषणा से पूर्व जिला स्थापना समिति को उक्त शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत प्रस्तुत करना होगा। 

तृतीय श्रेणी अध्यापकों के द्वितीय स्तर कक्षा छह से आठ (उप्रावि) के विशेष शिक्षकों के विषय अध्यापक भाषा के पद हिंदी-अंग्रेजी विषय के हैं। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के द्वितीय स्तर कक्षा छह से आठ के प्रमाण पत्र में अंकित भाषा हिंदी/अंग्रेजी के अर्हक विषय वाले अभ्यर्थी इसके लिए पात्र होंगे

News : Patrika (11.3.12)

Make Reservation Otherwise Agitation


आरक्षण नहीं तो करेंगे आंदोलन
( Make Reservation Otherwise Agitation )


प्रतापगढ़। अनुसूचित जाति बेरोजगार संघ की शनिवार को नगरपालिका परिसर में जिला स्तरीय बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला परामर्शदाता नेतराम मेघवाल थे। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश जटिया ने की। संघ के  प्रवक्ता मुकेश धोबी ने बताया कि बैठक में अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को आरक्षण के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष सुरेश जटिया ने कहा कि प्रदेश स्तर पर अनुसूचित जाति का सामान्य आरक्षण सोलह प्रतिशत यथावत रखते हुए ट्राईबल स्पेशल प्लान का पांच प्रतिशत लागु किया जाए।

साथ ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में ट्राईबल स्पेशल प्लान के क्षेत्र के अभ्यर्थियों को छत्तीस प्रतिशत पर पात्र माना जाए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को उचित आरक्षण नहीं मिलने पर उन्हे मजबूरी में आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा। संघ के जिला परामर्शदाता नेतराम मेघवाल ने कहा कि यदि सरकार इन मांगों को नहीं मानती तो न्यायालय का सहारा भी लिया जाएगा।
 बैठक में राष्ट्रीय और राज्य अनुसूचित जाति आयोग, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष, अनुसूचित जनजाति विभाग सचिव, राज्यपाल, क्षेत्रीय विधायक, संभागीय आयुक्त, अनुसूचित जाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष और शिक्षा निदेशक को इन मांगों के सम्बंध में ज्ञापन भेजने का भी निर्णय किया गया। बैठक में संघ के अरनोद, पीपलखूंट, धरियावद, छोटीसादड़ी तहसील के सदस्य मौजूद थे। संघ की अगली बैठक मंगलवार को नगरपालिका परिसर में होगी। जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

News : Rajasthan Patrika ( 11.3.12)

RTET : Big Shock for RTET candidates, For Primary Teacher , B. Ed Candidates are eligible upto 1st Feb 2012


बहुत से आवेदक हैं टेट पास, फिर भी होंगे निराश


(RTET : Big Shock for RTET candidates, For Primary Teacher , B. Ed Candidates are eligible upto 1st Feb 2012)


नागौर, जिला परिषद के माध्यम से होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार कई टेट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी शामिल नहीं हो सकेंगे। बीएड डिग्री धारक प्रथम स्तर (कक्षा 1-5) में टेट उत्तीर्ण होने के बावजूद परीक्षा में आवेदन नहीं कर सकेंगे। इससे जिले के हजारों युवा टेट परीक्षा पास होने के बाद भी शिक्षक भर्ती परीक्षा की दौड़ से बाहर रहेंगे। दूसरी ओर जिला परिषद के माध्यम से अभ्यर्थियों को जानकारी देने की कोई व्यवस्था नहीं होने से आवेदकों में रोष है। जानकार सूत्रों के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में टेट पास अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से भर्ती के पदों के बराबर ही टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी परीक्षा की दौड़ में रह सकते हैं। 

यह बना रोड़ा

जिले में कई बीएड डिग्री धारक केवल प्रथम स्तर में ही आरटेट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण होने से प्रथम स्तर की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना 23 अगस्त 2010 सपठित अधिसूचना 29 जुलाई 2011 के प्रावधान के अनुसार तृतीय श्रेणी अध्यापक कक्षा 1 से 5 के लिए नियुक्ति के लिए बीएड योग्यताधारियों को नियुक्ति के बाद छह माह के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने की शर्त पर एक जनवरी 2012 तक ही पात्र माना गया।


इनके आवेदक होंगे अधिक
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामाजिक अध्ययन विषय के आवेदन अधिक संख्या में होने के आसार हैं। एक अनुमान के मुताबिक जिले में सामाजिक अध्ययन के अभ्यर्थी अधिक संख्या में टेट पास है। दूसरे जिलों के आवेदकों द्वारा आवेदन करने से कंपीटीशन बढऩे की संभावना जताई जा रही है। 
कई आवेदक असमंजस में 
परीक्षा के आवेदन को लेकर कई सवालों के साथ अभ्यर्थी जिला परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं मगर यहां आवेदकों के सवालों का जवाब देने वाला कोई नहीं है। जिला परिषद के आला अधिकारी भी सवालों के जवाब को लेकर पल्ला झाड़ रहे हैं। भर्ती में अलग-अलग विषयवार पदों का गणित सहित कई परेशानियों को लेकर आवेदकों में रोष है। 

Friday, March 9, 2012


शिक्षक भर्ती से रोक हटी
(RTET Rahasthan : Stay Removed from Teachers Recruitment )


जोधपुर। राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी अंतरिम रोक हाईकोर्ट ने सोमवार को हटा दी। वरिष न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी एवं न्यायाधीश चांदमल तोतला की खण्डपीठ ने राज्य सरकार की विशेष अपील सहित अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।

पीठ ने कहा कि अगली सुनवाई तक भर्ती प्रक्रिया को रोकने वाला एकल पीठ का आदेश प्रभावी नहीं होगा। हाईकोर्ट ने जिला परिषदों को आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी मुक्त कर दिया। सनद रहे कि हाईकोर्ट की एकल पीठ के न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने गत 3 मार्च को स्व-प्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर जिला परिषदों के जरिए भर्ती प्रक्रिया 13 मार्च तक स्थगित की थी। देवीसिंह एवं अन्य को अस्थायी रूप से शिक्षक भर्ती में शामिल करने की गुहार पर खण्डपीठ ने कहा कि एकलपीठ इस पर सुनवाई कर सकती है। एकलपीठ में 13 मार्च को सुनवाई होगी।

केन्द्र व राज्य को नोटिस
खण्डपीठ ने भीलवाड़ा के राधेश्याम व अन्य तथा जालोर के भीनमाल निवासी प्रकाशचंद्र बिश्नोई की याचिकाओं पर राज्य व केन्द्र सरकार सहित एससीटीई एवं अन्य पक्षकारों को नोटिस दिया है। प्रार्थियों का कहना था कि भर्ती में बीएसटीसी वालों को केवल प्राथमिक (5वीं कक्षा), वहीं बीएडधारकों को पहली से 8वीं तक के लिए योग्य माना है। उन्होंने इसे नियमों के आधार पर चुनौती दी।


News : Rajasthan Patrika

Thursday, March 8, 2012

RTET - Rajasthan Highcourt : Intrim Stay on Recruitment of Grade IIIrd Teacher Recruitment

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती - HC ने अंतरिम रोक लगा दी
(RTET - Rajasthan Highcourt : Intrim Stay on Recruitment of Grade IIIrd Teacher Recruitment)

जोधपुर। जिला परिषदों के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पर उच्च न्यायालय ने शनिवार को अंतरिम रोक लगा दी। न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने शिक्षक भर्ती व टेट के संबंध में जोधपुर जिले के देवीसिंह सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए स्व-प्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर यह आदेश पारित किया।

बन जाएगी असमानता की स्थिति

व्यास ने कठोर मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह सरकार बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। जिला स्तर की भर्ती में कई योग्य अभ्यर्थी सीमित दायरे में बंध जाएंगे। हर जिले की अलग वरीयता सूची बनेगी और किसी एक जिले में आवेदन करने वाला अभ्यर्थी दूसरे जिले में नियुक्ति भी नहीं पा सकेगा। ऎसे में बड़ी असमानता की स्थिति बन जाएगी। इस पर राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाघिवक्ता जीआर पूनिया का कहना था कि पंचायत राज नियमों में संशोधन के बाद यह व्यवस्था कायम की गई है। इससे पंचायत राज को मजबूती मिलेगी। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को भी उचित ठहराया, लेकिन हाईकोर्ट उनकी दलीलों से सहमत नहीं हुआ।

न्यायाधीश व्यास ने एक ही जिले के पदों के लिए आवेदन करने की बाध्यता को संविधान के अनुच्छेद 14 व 16 के प्रावधानों के विपरीत मानते हुए राज्य के सभी जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की चयन प्रक्रिया 13 मार्च तक स्थगित कर दी। साथ ही राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।

याचिकाकर्ता देवीसिंह एवं अन्य की ओर से अघिवक्ता कैलाश जांगिड़ व हरीश जांगिड़ ने दलील दी कि तृतीय श्रेणी शिक्षक के लिए टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण होना जरूरी है, लेकिन 30 मार्च 2011 के बाद अभी तक आर-टेट आयोजित नहीं हुआ। ऎसे में कई बीएड व बीएसटीसी योग्यताधारी इस भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे। राज्य के करीब छह लाख अभ्यर्थी इससे प्रभावित होंगे।

याचिकाकर्ताओं ने आर टेट-2012 के आयोजन से पहले उन्हें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अस्थायी रूप से शामिल करने की गुहार लगाई। वहीं, एक अन्य याचिका में अघिवक्ता सुकेश भाटी ने टेट परीक्षा की उत्तर-तालिका (आंसर-शीट) को चुनौती दी। उनका कहना था कि गलत आंसर-शीट से प्रश्नपत्रों की जांच किए जाने के कारण याचिकाकर्ता किशनसिंह टेट उत्तीर्ण नहीं कर पाया। इन मामलों की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश व्यास ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर जिलेवार भर्ती पर रोक लगा दी।

Wednesday, March 7, 2012

RPSC Grade 2nd Teacher Recruitment Result : Selected Candidates for HINDI Subject

ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा:  हिंदी विषय में चयनित अभ्यर्थियों की सूची

(RPSC Grade 2nd Teacher Recruitment Result : Selected Candidates for HINDI  Subject)

Date : 06/03/12 List of Selected Candidates for IInd Gr ( HINDI ) (Secondary Edu. Dept.) Exam-2011 PG:- 1
************************************************************************************************************************************
RollNo.(Merit) Category RollNo.(Merit) Category RollNo.(Merit) Category RollNo.(Merit) Category
************************************************************************************************************************************
100262 ( 469) BC 101106 (1348) BC,WE 101420 ( 717) BC,WE 101521 ( 147) BC
101928 (2110) BC,WE,WD 102179 ( 485) GE,WE 103125 ( 25) BC 103796 (1966) GE,BL
103850 (1476) SC 104008 ( 84) BC 104300 (1147) SB 104591 (2368) BC,EX
104848 ( 269) GE 105732 (1085) BC,WE 107264 (2197) SC,WE,WD 107279 (1355) SC
107455 ( 785) BC 107785 ( 475) GE,WE 108261 ( 261) GE 108675 ( 262) BC
108723 (1698) SC 109317 (2167) BC,WE,WD 109388 ( 692) BC,LD 109944 ( 556) GE,WE
110217 (1790) SC,WE 110397 (1872) SC,WE 110882 (1383) ST 111052 (1671) SC
111635 (1021) BC 111788 ( 663) BC 111833 ( 312) BC 112010 (2325) ST,WE,WD
112125 ( 661) GE,WE 112163 (1896) BC,WE,DV 113482 ( 590) SC,WE 113542 (1232) SC,WE
113549 (2160) BC,WE,WD 113697 (1028) BC 113808 ( 403) SC 113966 (1664) SC,WE
114280 (1339) BC,WE 114359 (1165) BC 114890 ( 659) GE,WE 114925 (1198) SC,WE
115205 (2322) BC,EX 115648 ( 777) BC 115728 ( 597) BC 115732 ( 133) BC
116459 ( 92) GE,WE 116624 ( 208) BC 116830 ( 445) BC 117063 (1943) BC,WE,DV
117164 ( 260) SC 117738 (1727) SC 118852 ( 726) BC 118926 (1547) SC
119031 (1105) SC 119039 ( 34) GE 119209 (2280) SC,WE,WD 119270 ( 522) BC
119314 (1927) BC,WE,DV 119851 (2096) GE,BL 120144 (2050) BC,BL 120386 (1225) BC
120398 (1262) BC 120991 ( 637) BC 121247 (1733) SC 122082 ( 440) BC
122230 (1097) BC 122273 (1857) ST,WE 122597 ( 517) BC 125049 ( 232) BC,WE
125195 ( 453) BC,WE 125555 (1040) BC 125594 (2102) BC,WE,WD 129072 (1006) BC
129078 (1563) SC,WE 129520 ( 954) GE,WE 129994 ( 515) BC 130370 (1326) ST
130448 (2361) BC,EX 131142 (1395) BC,WE 132099 (1762) SC 132426 ( 290) BC,WE
132947 (1328) BC,WE 133698 (2206) BC,EX 134004 (1192) BC,WE 134607 ( 891) BC
134832 (1489) ST 135278 (2044) GE,WE,WD 135503 (2120) BC,EX 135914 (2202) BC,EX
136783 (1549) ST 137080 (2323) GE,EX 137557 (2214) ST,WE,WD 137988 (2187) BC,WE,WD
138169 (2319) BC,EX 138607 (1973) BC,WE,WD 138717 (2370) BC,EX 138934 ( 334) GE
139457 (1923) GE,WE,WD 139482 (2038) BC,WE,WD 139664 (1836) SC,WE 139697 (1544) SC
140078 (2158) BC,WE,WD 141027 (1197) BC,WE 141624 ( 789) BC 141910 ( 36) GE
142011 ( 794) BC 142300 ( 721) SC 143117 (2165) BC,EX 143510 (2127) GE,WE,WD
144783 ( 805) BC 145530 ( 893) SC 145566 (1295) BC,WE 145588 (2263) SB,EX
145774 (1783) BC,WE,WD 146410 ( 711) BC,WE 146483 (1859) SC,WE 146574 (2135) BC,WE,WD

RPSC Grade 2nd Teacher Recruitment Result : Selected Candidates for SOCIAL SCIENCE Subject

ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा:  सामाजिक विज्ञानं विषय में चयनित अभ्यर्थियों की सूची

(RPSC Grade 2nd Teacher Recruitment Result : Selected Candidates for SOCIAL SCIENCE Subject)

Date : 06/03/12 List of Selected Candidates for IInd Gr ( SOCIAL SCIENCE ) (Secondary Edu. Dept.) Exam-2011 PG:- 1
************************************************************************************************************************************
RollNo.(Merit) Category RollNo.(Merit) Category RollNo.(Merit) Category RollNo.(Merit) Category
************************************************************************************************************************************
100055 (2236) BC,EX,LD 100217 ( 153) BC 100468 (1032) GE,WE 100482 ( 617) BC
101008 ( 219) BC 101080 (2052) GE,WE,WD 101083 (2129) BC,EX 101098 ( 757) BC
101274 ( 648) SC 101359 (1937) GE,WE,WD 101420 ( 960) BC,WE 101599 (1196) SC,LD
101651 (1087) GE,WE 101951 ( 178) GE 101969 ( 705) BC 101978 (1975) SC,BL
102087 (1179) SC 102134 (2278) BC,EX 102444 (1609) SC 102981 (1912) BC,EX
103037 (2071) BC,EX 103322 ( 79) BC 104285 ( 502) GE 104765 (1358) BC,WE
106153 ( 11) GE 106346 ( 774) SC 106430 (1960) GE,WE,BL 106812 (1367) BC,WE
106817 ( 712) GE 107264 (2366) SC,WE,WD 107461 (1471) ST 107790 (1686) SC,WE
107871 (1348) BC,WE 107907 ( 25) BC 108021 ( 591) BC 108076 ( 848) BC
108136 ( 815) BC 108560 ( 768) BC 109060 (1509) SC 109768 (1736) SC,WE
109799 (1890) GE,BL 109893 (1328) SC 110380 (1321) BC,WE 110894 (1939) SC,WE,DV
111179 (1111) BC,WE 111364 (1868) BC,EX 112004 (1876) GE,WE,WD 112172 (1679) SC,WE
112176 (1453) SC 112748 ( 492) BC 112843 ( 808) GE,WE 113393 (1662) SC,WE
113578 (1083) SC 113877 (1120) SC 114395 (2094) BC,EX 114531 ( 459) BC
114740 (1260) BC,WE 114949 (1214) GE,WE 115158 (1061) GE,WE 115267 (1492) BC,WE
115332 (1268) ST 115726 ( 242) BC 115738 (1724) SC,WE 116049 (2231) BC,WE,WD
116568 (1610) SC 116629 (2266) GE,EX 116807 (1668) BC,WE,DV 116989 (1634) SC
117245 (1449) BC,WE 117720 ( 292) BC 118013 (1704) GE,WE,WD 119282 (1302) BC,WE
120090 (1420) SC 120415 ( 62) BC 120658 ( 132) ST 120714 (2189) BC,WE,WD
120797 (1779) BC,WE,DV 120868 ( 649) SC 120881 (1283) SC 121443 (1347) ST
121666 ( 998) SC 121691 ( 363) BC 121760 (2362) SC,WE,WD 122072 (1976) GE,WE,WD
122170 (1363) BC,WE 122245 (1398) BC,WE 122413 (1955) BC,WE,WD 122595 (1308) SC
122596 (1319) BC,WE 122728 (1707) ST,WE 122847 ( 142) BC 122863 ( 699) BC
122887 (1307) SC 125021 ( 349) GE 125256 (1747) GE,WE,DV 125566 ( 318) GE
125843 ( 296) BC 126852 (2271) BC,EX 126927 (2006) GE,WE,WD 127205 (2283) BC,EX
127403 (2162) SB,EX 128586 ( 951) BC,WE 128935 (1177) GE,WE 129427 ( 901) ST
129816 (2033) BC,EX 130062 (1777) ST,WE 130293 (2100) BC,EX 130643 (2061) GE,EX
130881 (2192) SB,EX 131070 (1977) ST,BL 132920 ( 114) GE 132951 ( 507) GE
133480 ( 136) BC 133491 (2155) GE,EX 134041 (1546) SB,WE 134128 ( 347) GE
134529 (1235) ST 134703 ( 71) BC 135546 ( 975) GE,WE 135705 (1538) ST
136202 (1971) SC,EX 136572 (2364) ST,WE,WD 136660 ( 715) BC 137510 (1550) ST
137557 (2330) ST,WE,WD 137825 ( 717) BC 138002 (2088) GE,EX 138261 ( 870) BC
138902 (1003) ST 139033 (1770) ST,WE 140194 ( 345) BC 140628 (2072) BC,EX
140801 (1919) BC,WE,WD 141120 (1539) BC,WE 141579 (2340) ST,WE,WD 141663 (2354) ST,WE,WD