Saturday, August 24, 2013

Rajasthan Teacher Recruitment News संस्कृत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से


संस्कृत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से

  

झुंझुनूं-!- संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. मंडन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही दो हजार संस्कृत शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शुक्रवार को जिले में स्कूलों के निरीक्षण करने आए डॉ. शर्मा ने रिक्त पदों के सवाल पर ‘भास्कर’ को बताया कि भर्ती आरपीएससी से की जाएगी। 1556 ग्रेड थर्ड, 350 सैकंड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो जाएगी। साथ ही प्रधानाध्यापक व अन्य पदों पर भी भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि डीपीसी करके खाली पदों को कवर करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. शर्मा सुबह शहर के बसंत विहार स्थित राजकीय उ\'च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय पहुंचे। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया। यहां 78 ब'चों का नामांकन था। डॉ. शर्मा ने प्रधानाध्यापक जितेंद्र गौड़ को नामांकन वृद्धि के निर्देश दिए। उनके साथ संस्कृत शिक्षा निदेशालय के उपनिरीक्षक प्रधान विशिष्ट, कैलाश चतुर्वेदी, मुख्य लेखाधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा भी थे। स्कूल में पौधे लगाए गए। इसके बाद शर्मा ने राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल चिड़ावा में गणवेश वितरण समारोह में शिरकत की। चिड़ावा की गोशाला रोड स्थित उ\'च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय का निरीक्षण किया। खेशवों की ढाणी के नव क्रमोन्नत प्रवेशिका स्कूल के उद्घाटन समारोह में शिरकत की


News Sabhaar : Bhaskar (24.8.13)


No comments: