Saturday, August 31, 2013

RTET 2013 : शिक्षक भर्ती परीक्षा आरटेट के बाद कराएं



RTET 2013 : शिक्षक भर्ती परीक्षा आरटेट के बाद कराएं

  RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News :

चंदवाजी-!- जिला परिषद की होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से पूर्व आर टेट परीक्षा कराने की मांग को लेकर शिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। शिक्षित बेरोजगार धर्मपाल यादव, अमित कुमार, ललिता यादव, सुनीता, सांवरमल ने ज्ञापन में बताया कि रा\'य सरकार ने जिला परिषद के माध्यम से करीब 20 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की, लेकिन 2012 के बाद से अब तक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ((आरटेट)) नहीं हुई। ऐसे में बीएड व एसटीसी के सत्र 2012 व 2013 में उत्तीर्ण हजारों छात्र भर्ती परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह रहे हैं, जिससे कई बेरोजगार मानसिक तनाव में हैं। अन्य परीक्षाओं में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को भी परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा में टेट उत्तीर्ण ही शामिल हो सकते हैं। आर टैट 2012 का परिणाम करीब एक वर्ष बाद अगस्त 2013 में घोषित किया गया जिससे हजारों बेरोजगारों के अनुत्तीर्ण होने से उन्हें भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका। छात्रों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है


News Sabhaar : Bhaskar.com (30.8.13)

No comments: