Monday, August 12, 2013

RTET Bumper Recruirment 20000 Vacancies: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन चार सितंबर तक


RTET Bumper Recruirment 20000 Vacancies: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन चार सितंबर तक

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News 

Grade 3rd Teacher Recruitment Last Date To Apply : 4 September 2013

बीकानेर। पंचायतराज विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगें है। आवेदन की अंतिम तिथि चार सितंबर, 2013 रखी गई है। जिला परिषदों के जरिये होने वाली सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2013 के तहत बीकानेर जिले में 876 पदों के लिए परीक्षा होगी। जिसमें प्रथम स्तर में 437 और द्वितीय स्तर में 439 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगें गए है।



ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि चार सितंबर रात 12 बजे तक है मगर आवेदक को अंतिम तिथि से दो दिन पहले दो सितंबर शाम छह बजे तक परीक्षा शुल्क जमा करवा सकेंगे। कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा का आंकलन एक जनवरी, 2014 से किया जाएगा। आयु सीमा में छूट की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है



प्रदेश में बहुप्रतीक्षित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। पंचायती राज विभाग ने प्रदेशभर में करीब 20 हजार पदों पर जिला परिषदों के जरिए आवेदन मांगे हैं। इसमें तृतीय श्रेणी अध्यापक के प्रथम स्तर के लिए 11 हजार और दूसरे स्तर के लिए 9 हजार पद तय किए है।

जोधपुर में सर्वाघित 2117 पदों पर भर्ती होगी। वहीं जयपुर जिले के लिए 953 पद निर्घारित किए गए है। जयपुर जिला परिषद ने तो रविवार शाम भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया। जयपुर में प्रथम स्तर के 489 व द्वितीय स्तर के 464 पद हैं। जयपुर में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी, जो 4 सितम्बर तक चलेगी।

विभागीय सूत्रों के अनुसार जोधपुर के बाद बाड़मेर को भर्ती में प्राथमिकता पर रखा गया है। यहां 1696 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा अजमेर में 329, टोंक 346, भीलवाड़ा 809, नागौर 840, कोटा 283, बारां 509, बूंदी 380, झालावाड़ 424, सीकर 245, दौसा 385, अलवर 918, भरतपुर 551, धौलपुर 1055, करौली 406, सवाईमाधोपुर 258, बीकानेर 876, चूरू 493, झुंझुनूं 200, श्रीगंगानगर 535, हनुमानगढ़ 344, पाली 393, जैसलमेर 424, जालोर 762, सिरोही 233, उदयपुर 1216, राजसमन्द 470, चित्तौडगढ़ 339, प्रतापगढ़ 354, डूंगरपुर 389 व बांसवाड़ा में 468 पदों पर भर्ती तय की गई है


No comments: