Friday, January 3, 2014

RTET : GOOD NEWS: टेट की मेरिट के आधार पर होगी शिक्षक भर्ती, दो परीक्षाओं से मिलेगी मुक्ति

RTET : GOOD NEWS: टेट की मेरिट के आधार पर होगी शिक्षक भर्ती, दो परीक्षाओं से मिलेगी मुक्ति!

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News 


 
जयपुर। राजस्थान सरकार ने शिक्षक भर्ती मामले में लोगों को एक से अधिक परीक्षाओं से मुक्ति दिलाने के लिए टेट परीक्षा में ही मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का चयन करने का प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत आरटेट की मेरिट की आधार पर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की जा सकती है। इसमें दसवीं, बारहवीं, स्नातक के अंकों को भी शामिल किए जाएगा। हालांकि, अभी यह प्रस्ताव ही है। इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही लेंगी

शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ का कहना है कि टेट को खत्म करना संभव नहीं है। यह केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार संचालित होती है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अधिक परीक्षाओं से बचाने के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया है।

ये है प्रस्ताव

प्रस्ताव के अनुसार टेट परीक्षा में ही मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का चयन किया जाए। मेरिट बनाते वक्त सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी तथा ग्रेजुएशन के 10-10 फीसदी अंक और शेष अंक टेट परीक्षा के जोड़े जाए। इससे ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा जिला परिषदों या आरपीएससी के माध्यम से नहीं करानी पड़ेगी

News Source / Sabhaar : bhaskar.com (03.01.2014)

No comments: