Tuesday, May 1, 2012

RTET / RPSC : आरपीएससी से नहीं होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा



RTET / RPSC  : आरपीएससी से नहीं होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा 
(Rajasthan Highcourt : Grade 3rd Teacher Recruiment Not Through RPSC )


Rajasthan Grade 3rd Teacher Recruiment is conducted by Jila Parishad / District Council

जयपुर। तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा जिला परिष्ाद से करवाने का रास्ता सोमवार सुबह साफ हो गया। राजस्थान हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने दीपेंद्र मिश्रा व अन्य छात्रों की याचिका को खारिज करने हुए साफ किया कि परीक्षा का आयोजन आरपीएससी से नहीं होगा। गौरतलब है कि राज्य में करीब चालीस हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

राज्य सरकार ने भर्ती परीक्षा के लिए जिला परिष्ादों को जिम्मा सौंपा था। जिला परिष्ादों से अध्यापक भर्ती का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में राजस्थान हाइकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। राजस्थान हाइकोर्ट में सोमवार को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा में अनियमितता की आशंका और पूरे प्रदेश में एक ही मेरिट सूची तैयार करने का हवाला देते हुए परीक्षा आरपीएससी से करवाने की गुहार की।

वहीं राज्य सरकार ने नियमों का हवाला देते हुए परीक्षा का आयोजन निष्पक्ष तरीके से जिला परिष्ाद से ही करवाने का पक्ष रखा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से करवाने की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया

विधायकों ने किया था विरोध :

विधानसभा में श्रवणकुमार सहित अन्य विधायकों ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से करवाने की मांग की थी। इस पर कुछ विधायकों ने विधानसभा में हंगामा भी किया था। विधायकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के साथ अन्य तरीके से भी विरोध दर्ज कराया था। इस विष्ाय पर सीकर झुंझुनंू में कुछ कस्बे बंद भी रहे थे।


News : Rajasthan Patrika ( 30.4.12)

Sunday, April 29, 2012

Rajasthan Teachers Recruitement : RTET again in July 2012 before 20 thousand teachers recruitment



शिक्षक भर्ती: जुलाई में टेट, फिर होंगी 20 हजार भर्तियां!
(Rajasthan Teachers Recruitement : RTET again in July 2012 before 20 thousand teachers recruitment )

जयपुर.राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 20 हजार भर्तियां करने से पहले टेट का आयोजन करेगी। इसका आयोजन जुलाई में होगा और नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही रहेगा। बोर्ड के सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के साथ ही टेट के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। प्रदेश में फिलहाल प्रक्रियाधीन 41 हजार शिक्षकों की भर्ती में महज तीन लाख टेट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के शामिल होने से सरकार पर अगली टेट को लेकर भारी दबाव है

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अशोक संपतराम ने बताया कि शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही टेट का आयोजन कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में छात्रों को शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकेगा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर फैसला कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि टेट जुलाई के अंतिम सप्ताह में संभावित है और इसकी तिथि कुछ दिनों में तय कर ली जाएगी।
फिलहाल बोर्ड की पहली प्राथमिकता समय पर परिणाम तैयार करना है, ऐसे में जल्दबाजी में टेट नहीं कराई जा सकती। अगली टेट में उन अभ्यार्थियों को भी अंक सुधार का मौका मिलेगा जो कम अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षक भर्ती में टेट का 20 प्रतिशत अंक भार होने से यह चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि अब तय होगी 
41 हजार शिक्षकों की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परीक्षा तिथि का निर्धारण एक-दो दिनों में कर लिया जाएगा। परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में संभावित है। अधिकारी फिलहाल मई के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित सभी परीक्षाओं के कलंडर खंगालने लगे हैं जिससे परीक्षा तिथि का अन्य परीक्षाओं से किसी प्रकार का टकराव नहीं हो। पंचायतीराज विभाग की आयुक्त अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि फिलहाल मंत्री बाहर हैं और उनसे चर्चा के बाद एक-दो दिन में तिथि घोषित कर दी जाएगी।

विषयवार पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं होने से अभ्यर्थी परेशान: 
शिक्षक भर्ती के लिए विषयवार पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं होने से परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यार्थियों को खासी परेशानी आ रही है। वे यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर प्रश्न किस टॉपिक से पूछ लिए जाएंगे। इस संबंध में अभ्यार्थियों ने विभाग को शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि यह पहले ही तय हो चुका है कि विषयवार पाठ्यक्रम घोषित नहीं किया जाएगा। हर विषय में सैकंडरी स्तर तक के प्रश्न पूछे जाएंगे।


News : Bhaskar.com ( 26.04.12)

RTET Rajasthan : 12 Lakh Applications for Grade 3rd Teacher Recruitment in Rajastan


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: करीब 12 लाख आवेदन, 16 करोड़ का शुल्क!
(RTET Rajasthan : 12 Lakh Applications for Grade 3rd Teacher Recruitment in Rajastan, 16 crore rupees collected as fees)

Panchayat Raj Vibag / Jila Parsha (District Councils ) are conducting Primary / Upper Primary Teachers Recruiment in Rajasthan

जोधपुर.तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पंचायतराज विभाग और जिला परिषदों को 11 लाख 93 हजार 448 आवेदन पत्र ऑनलाइन मिले हैं। इन आवेदन पत्रों के साथ परीक्षा शुल्क के रूप में 15 करोड़ 80 लाख 38 हजार 850 रुपए प्राप्त हुए हैं। जोधपुर संभाग में सबसे अधिक 1,13,221 आवेदन पत्रों के साथ 1 करोड़ 41 लाख 52 हजार 550 रुपए की राशि बाड़मेर में, जबकि सबसे कम 9,630 आवेदन पत्रों के साथ 12 लाख 41 हजार 100 रुपए की राशि सिरोही में प्राप्त हुई है। 

राज्य सरकार के पंचायतराज संस्थाओं के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने के फैसले से पंचायतराज विभाग के साथ सभी जिला परिषदें मालामाल हो गई हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए आवेदकों ने एक से अधिक जिलों में आवेदन पत्र ऑनलाइन भेजकर करोड़ों रुपए आवेदन शुल्क के रूप में दिए हैं। 

विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग इसमें से अपने हिस्से की अंश राशि काट कर शेष राशि प्रत्येक जिला परिषद को भेजेगा। जिला परिषदें प्राप्त राशि में से परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाएं करेंगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार हालांकि इस संबंध में अभी स्पष्ट निर्देश नहीं हैं, फिर भी परीक्षा पर खर्च करने के बाद जो राशि बचेगी, उसका उपयोग जिला परिषदें ही करेंगी।


शासन सचिव ने कहा खाते से मिलान कर लें : एसीईओ सुरेश नवल के अनुसार विभाग ने ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्राप्त राशि की सूची भेजी है, ताकि परीक्षा के लिए खोले गए खाते से मिलान कर सकें। इस आवेदन की राशि से ही परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा।

कहां से कितने आवेदन
संभाग के जिले
जिला आवेदन शुल्क राशि
बाड़मेर 1,13,221 1,41,52,550
पाली 1,01,183 1,24,85,650
जोधपुर 56,695 73,64,050
जैसलमेर 48,557 60,53,850
जालोर 13,031 16,92,450
सिरोही 9,630 12,41,100

अन्य जिले
नागौर 1,06,712 1,35,49,280
अजमेर 35,193 48,49,050
जयपुर 34,850 52,47,050
बीकानेर 29,660 39,47,300
कोटा 11,803 17,38,050

News : Bhaskar.com (27.04.12)

Thursday, April 26, 2012

Rajastha Highcourt : प्रार्थी याचिकाकर्ता बीएडधारियों को शिक्षक भर्ती में शामिल करने के आदेश

प्रार्थी याचिकाकर्ता बीएडधारियों को शिक्षक भर्ती में शामिल करने के आदेश( RTET Rajasthan Grader 3rd / Three Teacher Recruitment )

राजस्थान हाई कोर्ट ने अशोक कुमार महरानियां व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्रथम स्तर पर बैठने के अंतरिम आदेश जारी किए है।
याचिकाकर्ता बसंत कुमार व अन्य के अधिवक्ता संदीप कलवानिया ने न्यायालय को बताया कि याचिकाकर्ता बीएड परीक्षा व आरटेट के प्रथम स्तर की परीक्षा में पास होने के बावजूद रा'य सरकार उन्हें शिक्षक भर्ती की परीक्षा में नहीं बैठा रही है जो कि अवैधानिक है। न्यायाधीश प्रेमशंकर आसोपा ने रा'य सरकार व अन्य को नोटिस जारी कर याचिकाकर्ताओं को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम स्तर में बैठाने के अंतरिम आदेश जारी किए है।

News : Bhaskar.com ( 26.4.12)
Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-154409-3170233.html

RTET Rajasthan : शिक्षक भर्ती: जुलाई में टेट, फिर होंगी 20 हजार भर्तियां !

RTET Rajasthan : शिक्षक भर्ती: जुलाई में टेट, फिर होंगी 20 हजार भर्तियां !(Rajastha Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment )

जयपुर.राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 20 हजार भर्तियां करने से पहले टेट का आयोजन करेगी। इसका आयोजन जुलाई में होगा और नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही रहेगा। बोर्ड के सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के साथ ही टेट के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। प्रदेश में फिलहाल प्रक्रियाधीन 41 हजार शिक्षकों की भर्ती में महज तीन लाख टेट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के शामिल होने से सरकार पर अगली टेट को लेकर भारी दबाव है।

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अशोक संपतराम ने बताया कि शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही टेट का आयोजन कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में छात्रों को शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकेगा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर फैसला कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि टेट जुलाई के अंतिम सप्ताह में संभावित है और इसकी तिथि कुछ दिनों में तय कर ली जाएगी।

फिलहाल बोर्ड की पहली प्राथमिकता समय पर परिणाम तैयार करना है, ऐसे में जल्दबाजी में टेट नहीं कराई जा सकती। अगली टेट में उन अभ्यार्थियों को भी अंक सुधार का मौका मिलेगा जो कम अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षक भर्ती में टेट का 20 प्रतिशत अंक भार होने से यह चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि अब तय होगी
41 हजार शिक्षकों की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परीक्षा तिथि का निर्धारण एक-दो दिनों में कर लिया जाएगा। परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में संभावित है।
अधिकारी फिलहाल मई के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित सभी परीक्षाओं के कलंडर खंगालने लगे हैं जिससे परीक्षा तिथि का अन्य परीक्षाओं से किसी प्रकार का टकराव नहीं हो। पंचायतीराज विभाग की आयुक्त अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि फिलहाल मंत्री बाहर हैं और उनसे चर्चा के बाद एक-दो दिन में तिथि घोषित कर दी जाएगी।

विषयवार पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं होने से अभ्यर्थी परेशान: शिक्षक भर्ती के लिए विषयवार पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं होने से परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यार्थियों को खासी परेशानी आ रही है। वे यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर प्रश्न किस टॉपिक से पूछ लिए जाएंगे। इस संबंध में अभ्यार्थियों ने विभाग को शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि यह पहले ही तय हो चुका है कि विषयवार पाठ्यक्रम घोषित नहीं किया जाएगा। हर विषय में सैकंडरी स्तर तक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

News: Bhaskar.com (26.4.2012)

Tuesday, April 24, 2012

Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment Exam Date can be extended

RTET Rajasthan : बढ़ सकती है शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि 
Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment Exam Date can be extended 

सीकर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रदेश में साढ़े ग्यारह लाख से अधिक आवेदन आने के कारण पंचायतीराज विभाग अब परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का मानस बना रहा है। विभाग जल्द ही नई तिथि की घोषणा कर सकता है। विभाग ने पहले 13 मई को प्रदेशभर में शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। यह बात सोमवार को विभाग की की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सामने आई है।

हालांकि विभाग ने सभी जिला परिषदों को13 मई को ही परीक्षा तिथि मानकर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक प्रदेश के एक चौथाई अभ्यर्थियों के आवेदन फार्मो की जांच हो सकी है। ऎसे में जांच कार्य मई के पहले सप्ताह में पूरा होने की संभावना है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि परीक्षा तिथि आगे बढ़ने की सूरत में परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में होगी।
जिला परिषद करेगा वीक्षकों की नियुक्ति
विभाग की शासन सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में बताया कि वीक्षकों की नियुक्ति लॉटरी के जरिए की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा में नियुक्त होने वाले वीक्षकों को आरपीएससी परीक्षा की तर्ज पर दो दिन पहले सूचना दी जाएगी।
प्रथम लेवल को लेकर संशय
शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल में बीएड डिग्रीधारियों के आवेदन करने के मामले में विभाग के उच्च अधिकारियों ने न्यायालय के आदेश की पालना करने की बात कही है। आवेदन फार्म में प्रथम लेवल में सिर्फ बीएसटीसीधारी युवाओं से आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद कुछ बीएड डिग्रीधारी न्यायालय में चले गए और परीक्षा में शामिल कराने का निर्णय लेकर आए हैं। ऎसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किया जाएगा। जबकि अन्य बीएड डिग्र्रीधारियों के आवेदन फार्मो के निरस्त करने को लेकर अभी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका है।
48 शिक्षण संस्थाओं को भेजा पत्र
जिला परिषद के अधिकारियों ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए विभाग ने जिला मुख्यालय पर ही परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। ऎसे में जिला मुख्यालय स्थित करीब 48 स्कूल व कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र की अनुमति के लिए पत्र लिखा है। इन 48 केन्द्रों पर करीब 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किया जा सकता है। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी में प्रथम लेवल व द्वितीय पारी में द्वितीय लेवल के अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिले में 31 हजार 46 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
 शिक्षक भर्ती में अधिक आवेदन आने के कारण अभी फार्मों की जांच चल रही है। ऎसे में परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, पंचायतीराज मंत्री
देरी की यह वजह
 प्रदेश में 11 लाख से अधिक आवेदन आने के कारण जांच को 20 से 35 दिन का समय चाहिए। ऎसे में प्रवेश पत्र अपलोड करने में देरी हो सकती है।
 बेरोजगारों के एक से अधिक जिलों में आवेदन करने के कारण काफी असमंजस बना हुआ है।
 प्रथम लेवल में बीएड डिग्रीधारियों के आवेदन फार्मों को निरस्त करने के मामले में स्पष्ट निर्णय नहीं।
 आवेदन फार्म की दो बार अंतिम तिथि बढ़ाना।

News / न्यूज़ साभार  : Rajasthan Patrika (24.4.12

RTET Rajasthan : Grade 3rd Teacher Recruitment :- शहर में ही दे सकेंगे थर्ड ग्रेड शिक्षक परीक्षा !



RTET Rajasthan : Grade 3rd Teacher Recruitment  :- शहर में ही दे सकेंगे थर्ड ग्रेड शिक्षक परीक्षा !


थर्ड गे्रड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को अब अलग-अलग पंचायत समिति मुख्यालय पर बनाए गए केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए जिला परिषद प्रशासन ने शहर में ही पर्याप्त सेंटर बना लिए हंै। ऐेसे में जिले से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब शहर में ही परीक्षा देने की सुविधा मिल जाएगी।
एसीईओ एसके वर्मा ने बताया कि सरकार की घोषणा के अनुरूप जिले में थर्ड ग्रेड शिक्षकों की १२३२ पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी परीक्षा पंचायतीराज के माध्यम से १३ मई को दो पारियों में करवाने की घोषणा कर रखी है। इस परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला परिषद प्रशासन की ओर से शहर समेत जिले के अंता, मांगरोल, अटरू, छबड़ा, किशनगंज में ७२ परीक्षा केंद्र बनाए हंै। इसमें से अकेेले ३० परीक्षा केंद्र तो शहर में ही हैं। इन सभी केंद्रों पर १६ हजार २६८ अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था है। इसमें से भी शहर में बनाए गए ३० परीक्षा केंद्रों पर सात हजार ८६२ परीक्षार्थी बैठ सकते हैं। जिले में थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा प्रथम लेवल मेें सात हजार ६२ युवक-युवतियों एवं द्वितीय स्तर की परीक्षा मेें छह हजार ३७३ ने आवेदन किया है। ऐेसे मेें दोनों स्तर की परीक्षा अलग-अलग पारियों में शहर के केंद्रों पर आसानी से हो सकेगी।
कहां कितने परीक्षा केंद्र बनाए
जिला परिषद प्रशासन की ओर से तो बहरहाल १३ मई को ही परीक्षा होना मानकर जिले में पूर्व तैयारी के तहत ७२ परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से शहर में ३०, अंता में ११, मांगरोल में पांच, अटरू में १२, छबड़ा में दस, किशनगंज में चार परीक्षा केंद्र हैं। हालांकि अभ्यर्थी कम आने से शहर में बनाए गए केंद्र पर्याप्त हंै। इनका निरीक्षण भी संबंधित अधिकारी ने कर लिया है।
परीक्षा की बढ़ सकती है तिथि
एसीईओ एसके वर्मा ने बताया कि सोमवार को वीडियो कॉन्फें्रस में पंचायतीराज की शासन सचिव से इस परीक्षा को लेकर बात हुई थी। उन्होंने इस परीक्षा की तिथि कुछ आगे बढ़ाने के संकेत दिए हंै। वैसे १३ मई को ही परीक्षा मानकर तैयारियां की जा रही हैं।
परीक्षा नियंत्रण कक्ष किया स्थापित
एसीईओ वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया है। इसके टेलीफोन नंबर ०७४५३-२३०१०० है। किसी को परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी लेनी हो तो इस नंबर पर बात कर सकता है।
सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान में आए आवेदन
जिले में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती द्वितीय स्तर परीक्षा के लिए सबसे अधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान में तीन हजार ३८ अभ्यर्थियों ने किया है। इसके बाद हिंदी मेें एक हजार ६३, विज्ञान गणित में ७८६, अंगे्रजी में ४९५, संस्कृत ७२०, उर्दू में ७१ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
॥जिला परिषद की ओर से इस परीक्षा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन अभी परीक्षा की निश्चित तिथि ऑन रिकॉर्ड नहीं आई है। परीक्षा की तिथि का विभागीय पत्र आते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।ञ्जञ्ज
- बंशीलाल मीणा, सीईओ, जिला परिषद


न्यूज़ साभार  : Bhaskar.com (25.4.12)

RTET / Rajasthan Grade 3rd Teacher Recruitment : बीएडधारियों को शिक्षक भर्ती में मौका मिलने की संभावना खत्म!

RTET / Rajasthan Grade 3rd Teacher Recruitment : बीएडधारियों को शिक्षक भर्ती में मौका मिलने की संभावना खत्म!

पंचायतीराज और शिक्षा विभाग का फैसला, टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही नियुक्ति के पात्र होंगे

जयपुर. राज्य में शिक्षक भर्ती में करीब 4 लाख बीएडधारियों को मौका मिलने की संभावना अब पूरी तरह से खत्म हो गई है। विभागीय स्तर पर अब तक इस बात की संभावना तलाशी जा रही थी किस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ दिन के लिए सिर्फ बीएडधारियों को मौका दिया जा सके। पंचायतीराज और शिक्षा विभाग ने मिलकर यह तय किया है कि परीक्षा में सिर्फ टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही नियुक्ति के पात्र होंगे। हालांकि कई छात्र इस मामले को लेकर पहले ही कोर्ट की शरण भी ले चुके हैं।
आरटेट उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता के कारण प्रदेश में करीब 4 लाख बेरोजगार अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती से बाहर हो चुके हैं।लेकिन विभाग कानूनी पेचीदगियों का बारीकी से अध्ययन कर रहा था कि पहला मौका होने के कारण उन्हें किसी प्रकार मौका दिया जा सके। गौरतलब है कि पंचायती राज विभाग को 41 हजार शिक्षकों की भर्ती करनी है।
बीएड, एमएड, बीएसटीसी योग्यताधारी ये युवा पिछले कई साल से इसका इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश में आरटेट पिछले साल ही हुई थी। अगली परीक्षा से पहले यह भर्ती पूरी हो जाने से अब इन युवाओं को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से बजट घोषणा में की गई अगले दौर की 20 हजार भर्तियों से पहले हर हाल में आरटेट कराई जाएगी। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के सदस्य संदीप कलवानिया का कहना है राज्य सरकार ने यदि भर्ती प्रक्रिया से वंचित डिग्रीधारी युवाओं को मौका नहीं दिया तो उनको सरकारी नौकरी की आस ही छोडऩी पड़ेगी। लंबी समयावधि में भर्तियां निकलने के कारण कई उम्र सीमा को पार कर अयोग्य हो जाएंगे।
News : Bhaskar.com (24.4.12)

Monday, April 23, 2012

RTET Rajasthan : टूट गई 20 हजार प्राथमिक शिक्षकों के तबादलों की आस !


RTET Rajasthan : टूट गई 20 हजार प्राथमिक शिक्षकों के तबादलों की आस !
Rajasthan Primary Teacher Transfer : Dreams Broken
जयपुर.राज्य में एक से दूसरे जिले में तबादले की आस लगाए बैठे करीब 20 हजार प्राथमिक शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के कारण प्रदेशभर में जिलेवार रोस्टर गड़बड़ाने की आशंका को देखते हुए फिलहाल विभागीय स्तर पर यह फैसला किया गया। जिला बदलने के इच्छुक शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करना पड़ेगा। इन शिक्षकों के तबादले पंचायतीराज और शिक्षा विभाग की सहमति से होंगे। यदि मुख्यमंत्री स्तर कोई निर्णय होता है तो ऐसे शिक्षकों को राहत भी मिल सकती है।


प्रदेश में करीब डेढ़ साल बाद तबादला प्रक्रिया शुरू होने पर सबसे ज्यादा खुश पंचायतीराज के वे शिक्षक थे, जो लंबे समय से एक से दूसरे जिले में जाने के इच्छुक हैं। इनमें करीब 15-17 हजार की संख्या प्रतिबंधित जिलों से निकलने की आस लगाए बैठे शिक्षकों की है। प्रतिबंधित जिलों में बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, डूंगरपुर, सिरोही, जालौर, झालावाड़, बांसवाड़ा शामिल हैं।

विभाग के सामने बड़ी परेशानी इस बात की है कि यदि प्राथमिक शिक्षकों को एक से दूसरे जिलों में भेजना शुरू किया गया तो तृतीय श्रेणी भर्ती का पूरा रोस्टर गड़बड़ा जाएगा। विभाग के पास इन शिक्षकों के तबादलों की अर्जियां पहले ही आ चुकी हैं। बड़ी संख्या में शिक्षक अब नए सिरे से तबादला आवेदन की तैयारी भी कर रहे हैं। पंचायतीराज मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का कहना है कि विभाग के लिए सबसे बड़ा काम तृतीय श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा करना है।

एक जिले से दूसरे जिले के तबादले होने पर पूरा रोस्टर ही गड़बड़ा जाएगा और शिक्षकों का पूरा अनुपात बिगड़ जाएगा। मुख्यमंत्री स्तर पर कोई निर्देश दिए जाते हैं तो इसके अनुसार काम करेंगे। राजस्थान पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद गुर्जर ने मांग की कि तबादलों में राजनीतिक हस्तक्षेप खत्म होना चाहिए और तबादला नीति के आधार पर हों। गुर्जर ने एक जिले से अन्य जिलों में भी तबादला करने की मांग उठाई।

प्राथमिक शिक्षक तबादलों में शिक्षा विभाग की भूमिका खत्म

राज्य में अन्य विभागों के तबादलों के साथ ही प्राथमिक शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पंचायत समिति में ही स्कूल बदलने के इच्छुक शिक्षकों के आवेदनों पर पंचायत समिति की स्टैंडिंग कमेटी फैसला करेगी। मालवीय का कहना है कि 2 अक्टूबर 2010 के आदेश पूरी तरह प्रभावी हो गए हैं। अब शिक्षकों को संबंधित क्षेत्र में ही तबादलों के लिए आवेदन करना होगा। जयपुर में शिक्षकों का जमावड़ा भी अब काफी कम हो जाएगा।

कैसे करें तबादलों के लिए आवेदन

प्राथमिक शिक्षकों के तबादलों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षक अपने इच्छित स्थान पर तबादलों के लिए पंचायत समिति, जिला परिषद में आवेदन कर सकेंगे। अब प्रधान और जिला प्रमुख की भूमिका भी अहम हो जाएगी। हालांकि स्टैंडिंग कमेटी के निर्णय से ही तबादले होंगे। शिक्षा विभाग के तबादलों पर शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा का कहना है कि सैकंड ग्रेड और इससे ऊपर के तबादले शिक्षा विभाग करेगा। विभाग स्तर पर तबादलों के लिए निर्देश भी जारी होंगे।

News : Bhaskar.com (24.4.12)

Saturday, April 21, 2012

RTET / Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment : Candidates worried about syllabus



परेशानी का सबब बना थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस
(RTET / Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment : Candidates worried about syllabus )

जयपुर.पंचायतीराज विभाग की ओर से होने वाली थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। परीक्षा नजदीक आती जा रही है और अभ्यर्थी सेकंड लेवल के सिलेबस को लेकर परेशान है। ऐसे में उनकी तैयारी बाधित हो रही है। उन्होंने शिक्षक भर्ती परीक्षा को जून में कराने की मांग की है।

प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा का कहना है कि लेवल फस्र्ट के अभ्यर्थियों के लिए तो सिलेबस में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन लेवल सेकंड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी परेशान है। सरकार ने अभी यह स्थिति साफ नहीं की है कि इसमें विषय वाले पेपर के सिलेबस में क्या-क्या शामिल है। इससे सेकंड लेवल के अभ्यर्थी असमंजस में है

राजस्थान शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप कलवानिया का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा। इसलिए मई में होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर जून में कराया जाए, ताकि परीक्षा की तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।

News : Bhaskar (22.4.12)


RTET Rajasthan : Eight Thousand B. Ed Candidates Applied Writ, First time in History of Rajasthan

आठ हजार बीएडधारियों ने लगाई याचिकाएं 

(RTET Rajasthan : Eight Thousand  B. Ed Candidates Applied Writ, First time in History of Rajasthan)

जयपुर। राजस्थान के इतिहास में पहली बार निकली 41,000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती पदों में बैठने को लेकर अभ्यर्थी एडी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। ऎसे ही करीब आठ हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा में बैठने का शॉर्ट कट निकाल लिया है

सरकार की तरफ से तो इनको परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिली लेकिन कोर्ट के दखल के बाद इन अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अंतरिम इजाजत मिल गई है। राज्यभर में ऎसे सैकड़ों और भी अभ्यर्थी हैं जो कोर्ट की मदद से परीक्षाओं में बैठने की तैयारी में हैं।

यह है पूरा मामला 
पांच साल के बाद इतनी बड़ी संख्या में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती निकालने के बाद सरकार ने अपने ही स्तर पर कुछ नियम बना डाले। इन नियमों के अनुसार पिछले साल हुई प्रथम स्तर की टेट परीक्षा और द्वितिय स्तर की टेट परीक्षा में पास होने वाले बीएडधारियों और बीएसटीसी धारियों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का प्रावधान है। 

प्रथम स्तर की परीक्षा में पास होने वाले बीएसटीसी धारियों को तो सरकार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी, लेकिन प्रथम स्तर की टेट परीक्षा पास करने वाले बीएडधारियों को सरकार ने अनुमति नहीं दी। ऎसे हजारों बीएडधारियों ने कोर्ट की शरण ली और बाद में उनको राहत मिली


News : Patrika (21.4.12)

Rajasthan : 23 हजार स्थाई भर्ती में संविदाकर्मियों को वरीयता

23 हजार स्थाई भर्ती में संविदाकर्मियों को वरीयता 


जयपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में होने वाली 23 हजार कर्मचारियों की स्थाई भर्ती में वर्तमान में कार्यरत संविदाकर्मियों को उनके कार्य व अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दी जा सकती है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने राजस्थान पत्रिका से बातचीत में इस तरह के संकेत दिए।

RTET : शिक्षक भर्ती 13 मई को

मालवीया ने कहा कि कर्मचारियों की भर्ती को मुख्यमंत्री से मंजूरी के बाद प्रक्रिया पंचायती राज विभाग के स्तर पर जल्द ही अमल में लाई जाएगी। शिक्षक भर्ती पर उन्होंने कहा कि परीक्षा 13 मई को प्रस्तावित है, फिलहाल इसे बढाने का कोई विचार नहीं है। इसके तहत प्रथम व द्वितीय स्तर की परीक्षा एक ही दिन दो अलग-अलग समय पर होगी।आगामी टेट परीक्षा पर उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के ठीक बाद टेट होगी, ताकि अभ्यर्थियों को राहत मिले।


News : Rajatshan Patrika ( 20.4.12)

Rajasthan Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment Exam can be STUCKED



RTET : अटक सकती है शिक्षक भर्ती परीक्षा 
( Rajasthan Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment Exam can be STUCKED )

जयपुर। आगामी 13 मई को 41 हजार शिक्षकों के पदों के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा विवादों की भेंट चढ़ने को है। परीक्षा को आरपीएससी से कराने और टेट परीक्षाएं पहले कराने की मांग के साथ शुरू से ही चर्चाओं में रही इस परीक्षा को अब सही समय पर कराने की चुनौती परिषदों के सामने हैं। तैयारियां बता रही हैं कि शायद परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ानी पड़े। गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षक भर्ती परीक्षाएं आरपीएससी से ही कराई जाती रही हैं, जिनमें विवादों की गुंजाइश कम ही रहती थी। इस बार तमाम आशंकाओं के बीच जिला परिषद यह जिम्मेदारी उठा रही है।

सिलेबस को लेकर भी जारी है गड़बड़ी 

शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर डाला गया सिलेबस भी विवाद पैदा कर रहा है। साइट पर डाले गए सिलेबस में दो सौ नंबर का पेपर डाला गया है। इन दो सौ नंबरों में 80 नंबर जीके (सामान्य ज्ञान) और अन्य विष्ायों के हैं। विवाद 120 नंबरों का चल रहा है। इन 120 नंबरों को लेकर किसी भी विष्ाय में बारहवीं कक्षा तक सवाल पूछा जा सकता है। जबकि एक-एक विष्ाय की किताबों की संख्या ही आठ से दस तक है

परीक्षा होने से पहले बची है इतनी प्रक्रिया 

3 मई को परीक्षा होने से पहले अभी जिला परिष्ादों के सामने कई सारी तैयारियों को पूरी करने की चुनौती है। दस अप्रैल को फार्म भरने की आखिरी तारीख थी। अब जिला परिष्ादों के सामने परीक्षा केंद्र तैयार करना, वीडियोग्राफी कराना, परीक्षाओं के लिए ऑन लाइन आवेदन जारी करने समेत अन्य कई काम बाकी हैं। गौरतलब है कि साइट पर अतिरिक्त भार होने के कारण साइट तीन बार पहले भी हैंग हो चुकी है। यही कारण था कि परीक्षा का आवेदन करने की तारीख पहले दो अप्रैल थी। उसके बाद आठ अप्रैल की गई और बाद में बढ़ा कर दस अप्रैल कर दी गई 


News : Patrika ( 21.4.12)

Thursday, April 19, 2012

RTET : Rajasthan Grade 3rd / IIIrd Teachers Recruitement, Student Made Hunger Strike


RTET : छात्रों ने की भूख हड़ताल 
(RTET Rajasthan Grade 3rd / IIIrd Teachers Recruitement, Student Made Hunger Strike )

सीकर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से करवाने की मांग बढ़ती जा रही है। बुधवार को एसएफआई के करीब 50 कार्यकर्ता कलक्ट्रेट के सामने 24 घंटे की सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। एसएफआई के जिला सचिव धर्मवीर कुडी व नौजवान सभा के जिला संयुक्त सचिव झाबर राड़ ने आरोप लगाया कि सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा जिला परिषद से करवाकर भ्रष्टाचार फैला रही है।
भूख हड़ताल पर बैठने वालों में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र फुलवारिया, कल्याण कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष रामकृष्ण जाखड़, सत्यजीत भीचर, बीएल बाजिया, सागर खोखर, सद्दाम हुसैन, सुभाष जाखड़, नवदीप, संदीप जींगर, रेखा जांगिड़ आदि मौजूद थे। इधर राजस्थान शिक्षक भर्ती संघ के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कलवानिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पंचायतराज मंत्री महेन्द्रजीत मालवीय को ज्ञापन भेजकर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है।
कैंडल मार्च आज
छात्र संगठन एनएसयूआई तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा आरपीएससी से करवाने की मांग को लेकर गुरूवार शाम सात बजे जाट बाजार से कैंडल मार्च निकालेगी।

12 लाख आ गए आवेदन, सरकार की बढ़ी परेशानी
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अत्यधिक आवेदन आने से राज्य सरकार की परेशानी बढ़ गई है। जानकारों के अनुसार परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 12 लाख आवेदन आए हैं, जबकि सरकार को उम्मीद है कि तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठेंगे, क्योंकि टेट पास अभ्यर्थियों की संख्या तीन लाख है।हालांकि सरकार को 12 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसी संदर्भ में 23 अप्रेल को वीसी होगी। जिसमें तैयारियों के सिलसिले में विचार-विमर्श किया जाएगा।

News : Rajasthan Patrika (19.4.12)

RTET : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में बैठाने के आदेश


RTET : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में बैठाने के आदेश
(RTET  Rahasthan : Rajasthan Highcourt gave order to make appear TET Level - I pass candidates in Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment )

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में बीएड धारी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने के आदेश पंचायतीराज विभाग व शिक्षा विभाग को दिए हैं। न्यायालय ने बीकानेर की विजयलक्ष्मी व्यास पुत्री ओमप्रकाश पुरोहित सहित लगभग 67 अभ्यर्थियों की याचिका पर यह आदेश दिया है। न्यायालय में याचिकाकर्ता विजयलक्ष्मी सहित अन्य ने हाईकोर्ट में सिविल रिट दायर करते हुए रिट में कहा कि वे बीएड व टेट परीक्षा उत्र्तीण हैं तथा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम परीक्षा में बैठने की योग्यता रखते हैं लेकिन अप्रार्थी पंचायतीराज विभाग ने उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए अयोग्य माना है। न्यायालय ने याचिका स्वीकार कर राजकीय अधिवक्ता को आदेश दिया कि इन अभ्यर्थियों को अस्थायी तौर पर परीक्षा में बैठाया जाए। इन अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम अदालत के आदेश पर घोषित किया जाए। याचिकाकर्ता की तरफ से पैरवी एडवोकेट अमित गौड़ ने की।

News : Bhaskar (19.4.12)