Thursday, April 19, 2012

RTET : Rajasthan Grade 3rd / IIIrd Teachers Recruitement, Student Made Hunger Strike


RTET : छात्रों ने की भूख हड़ताल 
(RTET Rajasthan Grade 3rd / IIIrd Teachers Recruitement, Student Made Hunger Strike )

सीकर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से करवाने की मांग बढ़ती जा रही है। बुधवार को एसएफआई के करीब 50 कार्यकर्ता कलक्ट्रेट के सामने 24 घंटे की सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। एसएफआई के जिला सचिव धर्मवीर कुडी व नौजवान सभा के जिला संयुक्त सचिव झाबर राड़ ने आरोप लगाया कि सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा जिला परिषद से करवाकर भ्रष्टाचार फैला रही है।
भूख हड़ताल पर बैठने वालों में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र फुलवारिया, कल्याण कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष रामकृष्ण जाखड़, सत्यजीत भीचर, बीएल बाजिया, सागर खोखर, सद्दाम हुसैन, सुभाष जाखड़, नवदीप, संदीप जींगर, रेखा जांगिड़ आदि मौजूद थे। इधर राजस्थान शिक्षक भर्ती संघ के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कलवानिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पंचायतराज मंत्री महेन्द्रजीत मालवीय को ज्ञापन भेजकर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है।
कैंडल मार्च आज
छात्र संगठन एनएसयूआई तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा आरपीएससी से करवाने की मांग को लेकर गुरूवार शाम सात बजे जाट बाजार से कैंडल मार्च निकालेगी।

12 लाख आ गए आवेदन, सरकार की बढ़ी परेशानी
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अत्यधिक आवेदन आने से राज्य सरकार की परेशानी बढ़ गई है। जानकारों के अनुसार परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 12 लाख आवेदन आए हैं, जबकि सरकार को उम्मीद है कि तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठेंगे, क्योंकि टेट पास अभ्यर्थियों की संख्या तीन लाख है।हालांकि सरकार को 12 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसी संदर्भ में 23 अप्रेल को वीसी होगी। जिसमें तैयारियों के सिलसिले में विचार-विमर्श किया जाएगा।

News : Rajasthan Patrika (19.4.12)

No comments: