Friday, July 5, 2013

RTET : आरटेट मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार : मुख्यमंत्री


RTET : आरटेट मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार : मुख्यमंत्री

बड़ी संख्या में आरक्षित वर्ग के चयनित शिक्षक बाहर हो सकते हैं

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News :

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि राज्य सरकार आरटेट मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी, जिससे चयनित शिक्षकों को राहत मिल सके। गहलोत ने कहा कि नौकरी कर रहे लोगों को राहत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।


हालांकि अभी हम फैसले की कॉपी का अध्ययन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों में से जिनके आरटेट में 60' से कम अंक थे, उन्हें आरक्षण के आधार पर दी गई शिथिलता को खत्म करने और नई चयन सूची बनाने के आदेश दिए थे। ऐसे में बड़ी संख्या में आरक्षित वर्ग के चयनित शिक्षक बाहर हो सकते हैं


Sabhaar : Bhaskar News (Jul 05, 2013)

Wednesday, July 3, 2013

RTET : TET qualifying marks set


RTET :  TET qualifying marks set at 60%; 2011 results cancelled




RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News :


In its verdict the court clarified that there was no relaxation 

for any class in the qualifying criteria. 



The only relaxation was in the form of application fee in 

which the applicants from the reserved category were given 

relaxation as per rules.
 


Jaipur: Those aspiring for teacher’s job in school would now have to secure a minimum of 60 per cent in the Teacher’s Eligibility Test (TET).

In a landmark verdict, the Rajasthan High Court while setting aside the relaxations made for applicants from reserved categories by the government (see box) pronounced there was and would be no relaxation in the eligibility percentage for clearing TET.
 
The court cancelled the qualification of candidates from reserved categories who had earlier passed the test on the basis of relaxation in pass percentage. 
 
According to sources, thousands of candidates who were selected for teacher’s post by relaxing qualifying marks, would now be rendered ineligible. The court’s latest order makes it mandatory for a candidate from any candidate to secure 60 per cent of the maximum marks. Therefore, those selected below 60% mark are no longer eligible for the grade 3 teachers’ post in schools.
 
The decision was pronounced by the bench of chief justice Amitabh Roy and
 
justice Nisha Gupta. The court rejected the appeals of the state government and 28 others seeking relaxation for reserved categories in TET. 
In its verdict the court clarified that there was no relaxation 

for any class in the qualifying criteria. 

The only relaxation was in the form of application fee in 

which the applicants from the reserved category were given 

relaxation as per rules.
 
In its judgement, the court has also waned that rules of 

migration of candidates from reserved categories to the 

general category list should be kept in mind before declaring 

the TET result.
 
A single bench of the High Court had earlier rejected 

eligibility of the candidates securing below 55% marks in 

October 2012. The verdict was challenged by the state 

government and 28 others in the higher bench of the court, 

which gave its verdict on Tuesday.



News Source / Sabhaar : daily0.bhaskar.com (3.7.2013)
*****************************************************
What I felt about this news -

Last time Government was defeated in court by giving concession to pass candidates, who obtained below 55% marks.
And therefore State Government approached to Double Bench of Rajasthan High Court, And Rajasthan High Court Double Bench passed a new Order that -

NCTE has not specified concession in passing marks and concession they specified is in the form of - fee , educational qualification to appear in TET.

And therefore Qualifying marks for TET is 60% to all categories.
-----------------

Now option with State Government is -
State Government move to Supreme Court OR Higher Bench in Rajasthan High Court


RTET : आरटेट २०११ का रिजल्ट रद्द, फिर से बनेगी शिक्षकों की चयन सूची


RTET : आरटेट २०११ का रिजल्ट रद्द, फिर से बनेगी शिक्षकों की चयन सूची


Biggest And Shocking News - About NCTE Guidelines

According to Court 5% relaxation in marks is for Education Qualification to Appear in TET.
There is no provision in NCTE specifide TET that below 60% marks are Qualified / Passed.

If this is true then its impact can be on entire selection process that is going to happen in India.

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News :


हाईकोर्ट ने आरटेट मे 60 प्रतिशत से कम अंक वालों को फेल बताया


जयपुर त्न हाईकोर्ट की खंडपीठ ने आरटेट 2011 के परिणाम को रद्द करते हुए दुबारा परिणाम जारी करने तथा इस आधार पर हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की चयन सूची दुबारा बनाने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने आरटेट 2011 में आरक्षित वर्ग को न्यूनतम प्राप्तांकों में छूट देने तथा साठ प्रतिशत से कम अंक वालों को शिक्षक भर्ती के योग्य मानने को गलत ठहराते हुए यह आदेश दिए। अदालत ने स्पष्ट किया कि आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो फीस के अलावा अन्य कोई छूट लेकर सामान्य वर्ग में चयनित हुए हैं, उन्हें चयन से बाहर किया जाए। मुख्य न्यायाधीश अमिताभ रॉय व न्यायाधीश निशा गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश देते हुए राज्य सरकार व 28 अन्य की अपीलों को खारिज कर दिया।

अदालत ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में दी गई दस से बीस प्रतिशत अंकों की छूट गलत है, जबकि एनसीटीई के नियमानुसार आरटेट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम ६०' अंक लाना जरूरी था। राज्य सरकार ने अपने जवाब में स्पष्ट किया कि आरक्षित वर्ग को जिस पांच प्रतिशत छूट की बात कही है वह टेट में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट थी न कि टेट के न्यूनतम प्राप्तांक में। ऐसे में स्पष्ट है कि आरटेट में न्यूनतम प्राप्तांकों में छूट का कोई प्रावधान नहीं था

आगे क्या?

आरटेट-2011 के संबंध में कोर्ट मेें मामला लंबित होने से आरटेट-2012 का परिणाम भी अटका है। यह परीक्षा 9 सितंबर 2012 को हुई थी और इसमें 5.25 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। सरकार अगर सुप्रीम कोर्ट नहीं जाती तो इसका रिजल्ट जारी हो जाएगा, नहीं तो यह अटका ही रहेगा। इसी रिजल्ट के आधार पर 30,000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती भी होनी है। यानी भर्ती भी अटक गई। अगर भर्ती की भी जाती है तो आरटेट-2012 में शामिल हुए अभ्यर्थी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

5.25 लाख युवाओं में से उत्तीर्ण होने वाले
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के कुल पद 39,544
योग्य आवेदक ६४८९९८
२ जून, २०१२ को परीक्षा दी
ज्वाइनिंग की 35,000 ने
60' से कम अंक वाले करीब ४,००० अभ्यर्थी

सैकंड लेवल
2,16,723
सैकंड लेवल
5,14,594
सैकंड लेवल (कक्षा ६ से ८)
28,935

नियुक्ति में देरी व कोर्ट की रोक से शेष चयनित अभ्यर्थी ज्वाइन नहीं कर पाए।

फस्र्ट लेवल
49,115
फस्र्ट लेवल
1,34,404
फस्र्ट लेवल (कक्षा 1 से ५)
10,609

सरकार ने अंकों में छूट देकर कर दी ४० हजार भर्तियां

एकलपीठ ने भी अयोग्य माना था
एकलपीठ ने 6 अक्टूबर 2012 के आदेश से आरटेट में 55 प्रतिशत से कम अंक धारकों को तृतीय श्रेणी शिक्षक के अयोग्य मानते हुए सरकार को उन्हें नियुक्ति देने से मना किया था। एकलपीठ ने तीन महीने में नई चयन सूची बनाने के भी निर्देश दिए थे। इन्हीं आदेशों को राज्य सरकार व अन्य ने खंडपीठ में चुनौती दी थी

२०' तक अंकों की छूट दे दी थी
एनसीटीई ने 23 अगस्त, 2010 को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए टेट का प्रावधान किया। टेट उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 60' तय किए। सरकार ने 23 मार्च, 2011 के आदेश से आरक्षित वर्ग सहित अन्य को आरटेट पास करने के लिए 10, 15 व 20' अंकों की छूट दे दी, जबकि सरकार केवल मौजूदा आरक्षण नीति के तहत ही अंकों की छूट दे सकती थी। इसके अलावा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सरकार व जिला परिषदों ने टेट के न्यूनतम प्राप्तांकों में ५' से ज्यादा छूट दे दी और ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति के योग्य माना। इसे विकास कुमार अग्रवाल व अन्य ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि आरक्षित वर्गों को छूट देने के कारण उनका चयन हो गया, जो गलत है। पैरवी अधिवक्ता विज्ञान शाह ने की



RTET : शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी: कोर्ट


RTET : शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी: कोर्ट

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News

See News -
जयपुर। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने आरटेट 2011 के परिणाम को रद्द करते हुए दुबारा परिणाम जारी करने तथा इस आधार पर हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की चयन सूची दुबारा बनाने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने आरटेट 2011 में आरक्षित वर्ग को न्यूनतम प्राप्तांकों में छूट देने तथा साठ प्रतिशत से कम अंक वालों को शिक्षक भर्ती के योग्य मानने को गलत ठहराते हुए यह आदेश दिए। अदालत ने स्पष्ट किया कि आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो फीस के अलावा अन्य कोई छूट लेकर सामान्य वर्ग में चयनित हुए हैं, उन्हें चयन से बाहर किया जाए। मुख्य न्यायाधीश अमिताभ रॉय व न्यायाधीश निशा गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश देते हुए राज्य सरकार व 28 अन्य की अपीलों को खारिज कर दिया।

अदालत ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में दी गई दस से बीस प्रतिशत अंकों की छूट गलत है, जबकि एनसीटीई के नियमानुसार आरटेट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम ६०' अंक लाना जरूरी था। राज्य सरकार ने अपने जवाब में स्पष्ट किया कि आरक्षित वर्ग को जिस पांच प्रतिशत छूट की बात कही है वह टेट में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट थी न कि टेट के न्यूनतम प्राप्तांक में। ऐसे में स्पष्ट है कि आरटेट में न्यूनतम प्राप्तांकों में छूट का कोई प्रावधान नहीं था

Sabhaar : bhaskar.com (3.7.13)

Tuesday, June 11, 2013

Rajasthan : बैठे रह जाएंगे एमएड-बीएडधारी शिक्षा सहायक की सीधी भर्ती


Rajasthan : बैठे रह जाएंगे एमएड-बीएडधारी शिक्षा सहायक की सीधी भर्ती


RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News :


 विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए राज्य सरकार सारे नियम-कायदे ताक पर रखकर चल रही है। शिक्षा सहायक के ३३ हजार ६८९ पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में सरकार ने ऐसी शर्ते लागू की है, जिनसे १०वीं पास को नौकरी मिल जाएगी, लेकिन एमएड-बीएडधारी वंचित रह जाएंगे। हास्यास्पद बात यह है कि सरकार शिक्षा सहायकों को गैर शैक्षिक कार्यों में लगाने का दावा कर रही है, लेकिन वेतन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के समान दिया जाएगा। संविदाकर्मियों को बोनस अंक देकर स्थाई करने के फेर में शिक्षा की गुणवत्ता एवं नियमों को दरकिनार किया जा रहा है।

रविवार को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार शिक्षा सहायक का आवेदन करने के लिए सैकंडरी उत्तीर्ण की योग्यता रखी गई है, लेकिन इसमें विद्यार्थी मित्र, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर, लोक जुंबिश कार्मिकों को अनुभव के आधार पर अधिकतम ३० अनुग्रह अंक मिलेगे। इससे अन्य आवेदकों का चयन होने की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी।  प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के माध्यम से होने वाली इस सीधी भर्ती में न्यनतम योग्यता १०वीं पास रखी गई है।

दसवीं का अंक भार ७० अंक होगा। इसके अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी के दसवीं में ९० प्रतिशत अंक है तो उसके केवल ६३ अंक ही जुड़ेंगे। इसके विपती अनुग्रह अंक का लाभ लेने वाले आवेदक के यदि दसवीं में ४७ अंक होंगे तो भी उसके अनुग्रह अंक मिलाकर ६३ अंक गिने जाएंगे। यानी दसवीं में ९० प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला भी ४७ अंक वाले के बराबर रहेगा

RTET : आरटेट: चालीस हजार पदों पर भर्ती के लिए कर रहे परिणाम का 


RTET : आरटेट: चालीस हजार पदों पर भर्ती के लिए कर रहे परिणाम का 


RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News :

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2013 का भविष्य अधर में नजर आ रहा है। बोर्ड में अब तक आरटेट 2013 के आयोजन के लिए कोई तैयारी नहीं है। इस परीक्षा का आयोजन नहीं होने से ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के लिए आस लगाए प्रदेश के हजारों बेरोजगार निराश हैं।
 
राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए बीएड व एसटीसी डिग्री धारियों के लिए आरटेट अनिवार्य किया है। यह परीक्षा आयोजन के लिए सरकार ने बोर्ड को नोडल एजेंसी बना रखा है। बोर्ड 2011 और इसके बाद 2012 में आरटेट का आयोजन कर चुका है। जैसे तैसे बोर्ड ने 2011 के आरटेट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था।
 
इसके बाद जून 2012 में आरटेट द्वितीय के लिए आवेदन मांगे गए और सितंबर 2012 में परीक्षा आयोजित की गई। इसमें लगभग 9 लाख अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम 8 महीने बाद भी घोषित नहीं हो सका है।
 
 
परिणाम तैयार, फैसले का इंतजार
वर्ष 2011 के संशोधित परिणाम के लिए भी कोर्ट में मामला लंबित है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक आरटेट 2012 का मामला पास परसेंटेज को लेकर हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में निर्णय नहीं होने तक बोर्ड परिणाम भी घोषित नहीं कर सकता। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक आरटेट 2012 का परिणाम बोर्ड ने तैयार कर रखा है लेकिन कोर्ट का फैसला नहीं आने तक बोर्ड परिणाम भी जारी नहीं कर सकता। लगभग दो महीने पूर्व इस मामले की कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला आना बाकी है
 
 
देरी से बढ़ेगी मुश्किल
अभ्यर्थियों का मानना है कि यदि आरटेट 2012 का परिणाम समय पर नहीं आएगा, तो उनके सामने समस्या खड़ी हो सकती है। वे ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के लिए पात्र नहीं हो पाएंगे। अनेक अभ्यर्थी आयु सीमा की दहलीज पर खड़े हैं। थोड़ा समय और निकला तो वे नौकरी के लिए आवेदन तक नहीं कर सकेंगे
 
40 हजार पदों पर होनी है भर्ती
इधर पंचायतीराज विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 40 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग से भी जिलावार रिक्त पदों की जानकारी मांगी जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की घोषणा की थी।
 
॥आरटेट का मैटर कोर्ट में लंबित है। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही बोर्ड आगे की कार्यवाही कर सकेगा।’
मिरजूराम शर्मा, सचिव, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर

News Source / Sabhaar : Bhaskar News (4.6.13)
**************************************************
News Analysis
Almost everywhere in India, RTE Teacher Recruitment matter is pending before court. Recruitment in UP starter 1.5 years ago and still matter is in court.

Supreme Court / Expert committee should solve such issues in Priority Basis to implement RTE Act on time.



RTET : 34 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन 3 जून से


RTET : 34 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन 3 जून से

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News :

राजस्थान में शिक्षक भर्ती का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग के तहत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 34 हजार पदों पर भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

कार्यक्रम के तहत भर्ती के लिए तीन जून से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि दो जुलाई तय की गई है।

मुख्यमंत्री ने बजट में कुल 40 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा की थी। बचे हुए 6 हजार पद मदरसों के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग से भरे जाएंगे।

नियुक्ति अगस्त में

तय कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक भर्ती के परिणाम 12 जुलाई को आएंगे। नियुक्त के आदेश पांच अगस्त को जारी होंगे। 
अभ्यर्थियों को पुलिस सत्यापन भी पूरा करवाना होगा।

अन्य पदों पर 16 जून से भर्ती

बचे हुए 6000 पदों पर भर्ती 16 जून से शुरू होगी। हालांकि इन पदों पर भर्ती भी 34 हजारों पदों की भर्ती प्रक्रिया के साथ-साथ पूरी हो जाएगी।

नोडल-मिडिल स्कूलों में भर्ती

राज्य में ग्राम पंचायतों पर नोडल-मिडिल स्कूलों में इन शिक्षा सहायकों की नियुक्ति होगी। राज्य सरकार की शिक्षा और मिडडे मील की कई योजनाएं इन स्कूलों में संचालित होती हैं। शिक्षा सहायक इनके संचालन और प्रबंधन का कार्य भी करेंगे।


शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा ने भी भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट में इसकी घोषणा की थी। हालांकि पिछली बार के बुरे अनुभवों के बावजूद भी इस बार भर्ती पंचायती राज विभाग के माध्यम से ही जिला स्तर पर कराई जाएगी।

पिछली भर्ती में भी विद्यार्थियों ने भर्ती का जिम्मा राजस्थान लोक सेवा आयोग को दिए जाने की मांग की थी



Sunday, May 12, 2013

RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan - हाईकोर्ट के आदेश पर रोक


RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan - हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का मामला


हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
मंडावा . द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश पर रोक लगाते हुए अपीलार्थी के पक्ष में फैसला सुनाया है। 25 दिसंबर 2012 को घोषित परिणाम के तहत गणित और सामाजिक विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करने की सशर्त छूट देते हुए भर्ती प्रक्रिया जारी रखने का आदेश दिया है। खंडपीठ ने आखिरी बार जारी परिणाम को रद्द करते हुए इससे पहले जारी परिणाम के तहत नियुक्ति देने का आदेश 22 अप्रैल 2013 को दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई 2013 को आरपीएससी और इस आदेश से प्रभावित अभ्यर्थी मीठवास ((झुंझुनूं)) निवासी राजेश पूनिया व 32 अन्य की याचिका का निस्तारण करते हुए न्यायाधीश एचएल गोखले एवं रंजन गोगई ने तीसरे संशोधित परिणाम के तहत नियुक्ति देने का आदेश दिया। अभ्यर्थी की ओर से अधिवक्ता विजय हंसारिया व अखिलेश पंाडे ने पैरवी की


News Source / Sabhaar : Bhaskar.com (May 12, 2013, 06:16AM IST)

Tuesday, May 7, 2013

Rajasthan 2nd Grade Teacher Recruitment Result


शिक्षक भर्ती परिणाम इसी सप्ताह 

Rajasthan 2nd Grade Teacher Recruitment Result -

अजमेर. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आरपीएससी ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तीन विषयों का चौथी बार परिणाम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग शनिवार तक परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहा है। तीनों विषयों में सात हजार से ज्यादा पद हैं। आयोग तीन बार परिणाम जारी कर चुका है। हाईकोर्ट ने संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे






Wednesday, March 27, 2013

rpsc.rajasthan.gov.in- RPSC 2nd/Second Grade Teacher Recruitment 2013, Notification, Syllabus, Advertisements | rpsconline.rajasthan.gov.in Rajasthan 2nd Grade 2013 Jobs


rpsc.rajasthan.gov.in- RPSC 2nd/Second Grade Teacher Recruitment 2013, Notification, Syllabus, Advertisements | rpsconline.rajasthan.gov.in Rajasthan 2nd Grade 2013 Jobs

rpsc.rajasthan.gov.in- RPSC 2nd/Second Grade Teacher Recruitment 2013, Notification, Syllabus, Advertisements | rpsconline.rajasthan.gov.in Rajasthan Public Service Commission 2nd Grade 2013 Jobs

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) will declare its 2nd grade teacher recruitment notification in 2013. RPSC will conduct its 2nd grade teacher recruitment examination 2013.

This exam will be held at various centres in Rajasthan. With its notification its all info like Syllabus, Important Dates and all Examination Info available in 2013.



We advise all candidates those who are going to apply for this exam should start their preparations from todays onwards.And for latest updates keep in touch with Internet, our site and latest books.

For more info access its official urls below.

Follow below Urls for More Info on RPSC 2nd Grade Examination-

www.rpsc.rajasthan.gov.in
www.rpsconline.rajasthan.gov.in


TET is one of the important qualification to become teacher and for latest uptdates visit -http://joinrtet.blogspot.com

अब HM की नहीं, ग्रेड सेकंड शिक्षकों की होगी भर्ती


अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग बहुप्रतीक्षित मिडिल स्कूल एचएम भर्ती परीक्षा के स्थान पर अब ग्रेड सेकंड शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। इस संबंध में आयोग को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है। आयोग को अब शिक्षा विभाग से विषय और पदों की संख्या के विवरण का इंतजार है।
एक साल पहले मांगे थे आवेदन :
आयोग ने लगभग एक साल पूर्व राज्य के मिडिल स्कूलों में एचएम के लगभग 9 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में राज्य सरकार ने भर्ती पर रोक लगा दी। आयोग को मिले ताजा निर्देशों के मुताबिक अब राज्य सरकार ने इन पदों को ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती के रूप में बदल दिया है। आयोग को शिक्षा निदेशालय से इस संबंध में सूचना प्राप्त हो गई है। आयोग को अब ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती के विषयों व विषयवार पदों की संख्या का इंतजार है

अगस्त 2011 में जारी हुआ था विज्ञापन :
आयोग ने 1 अगस्त 2011 को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में एचएम पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें 8 हजार 643 वरिष्ठ अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2011 थी। जून 11 में आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में वरिष्ठ अध्यापकों के 4 हजार 326 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अगस्त में इसे बढ़ा कर 8 हजार से अधिक का विज्ञापन जारी कर दिया गया। पूर्व में घोषित की गई परीक्षा तिथि को भी अक्टूबर 11 से बदल कर अगस्त 2012 कर दिया गया था।
आदेश मिले हैं
'आयोग को मिडिल स्कूलों में एचएम भर्ती के स्थान पर ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती के आदेश मिले हैं। विषय और पदों की संख्या का विवरण आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
डॉ. के के पाठक,
सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग



Friday, March 1, 2013

CTET 2013




As per some sources next CTET exam will be conducted on July 28, 2013. It it the last Sunday of July in 2013

When details on CTET website will  be available then same will be shared on blog.

Thanks

~ Blog Editor





Sunday, February 24, 2013

RTET : सरकार ने माना : तीन साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती भी जीरो, बजट भी जीरो


RTET : सरकार ने माना : तीन साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती भी जीरो, बजट भी जीरो


विधानसभा संवाददाता-!-जयपुर
रा\'य सरकार भले थर्ड ग्रेड में 1.17 लाख शिक्षकों की नौकरियों के दावे करे, लेकिन विधानसभा में शुक्रवार को सरकार की ओर से पेश किए गए दस्तावेज के अनुसार थर्ड ग्रेड में पिछले तीन साल में एक भी शिक्षक को नौकरी नहीं दी गई। इसे लेकर सदन में शिक्षा मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा घिर गए। इससे पहले गृह रा\'य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल हथियार लाइसेंस प्रकरण में जवाब ही नहीं दे पाए तो उनके बचाव में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने मोर्चा संभाला, जो गृह मंत्री रह चुके हैं।
शिक्षकों की भर्ती के मामले में शिक्षा विभाग की ओर से दिए जवाब में सामने आया कि 2008-09 से लेकर 2011-12 के दौरान बजट और भर्ती भी जीरो रही। प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और भाजपा के ओम बिड़ला के सवाल के जवाब पर यह जानकारी सामने आई। इसे लेकर कटारिया और बिड़ला ने कहा कि सरकार ने हर बजट में रिटायर होने वाले 10 हजार शिक्षकों के स्थान पर भर्ती करने और अन्य पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इस हिसाब से 1,17,368 पदों पर भर्ती की जानी थी, लेकिन भर्ती शुरू हुई चुनावी साल में। 2012-13 में 34,446 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की गई। कटारिया की ओर से बार-बार पूछे जाने के बाद भी शिक्षा मंत्री ब्रज किशोर शर्मा अन्य वरिष्ठ शिक्षकों, व्याख्याताओं और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के बारे में ही सूचना देते रहे।

NEWS SOURCE : BHASKAR NEWS (Matrix News | Feb 23, 2013, 06:50AM IST)
*****************************
From last 3 years similar case happens in many states.

Tuesday, January 15, 2013

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षकों की डीपीसी की सूची आज हो सकती है जारी

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षकों की डीपीसी की सूची आज हो सकती है जारी

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan -


सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षकों की डीपीसी की सूची मंगलवार देर शाम तक जारी हो सकती है। मकर संक्रांति को छुट्टी के दिन भी सूची तैयार करने का दौर जारी रहा। प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के दफ्तर खुले रहे। कर्मचारी जयपुर जानकारी भेजते रहे। जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि पात्रता सूची में जिन शिक्षकों के नाम हैं, उन्हें जून 2002 के बाद दो संतान से अधिक संतान नहीं होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 

यह प्रमाण पत्र सोमवार को दोपहर 12 बजे तक जमा करवाया जा सकता है। इधर, डीपीसी की करीब-करीब सूची तैयार हो चुकी है। पहले यह सूची रविवार तक जारी होनी थी लेकिन दो संतान से अधिक नहीं होने का प्रमाण पत्र की नई शर्त की वजह से सूची अटक गई। अब यह शपथ पत्र देने के बाद ही सूची जारी होगी।


News Source : Bhaskar.com ( 15.1.13)


Thursday, January 10, 2013

RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment in Rajasthan : ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने लगाई नियुक्तियों पर रोक

RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment in Rajasthan : ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने लगाई नियुक्तियों पर रोक


जयपुर.हाईकोर्ट ने सामाजिक विज्ञान व गणित के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की आगामी नियुक्तियों पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार व आरपीएससी से जवाब मांगा है। न्यायाधीश अजय रस्तोगी व जेके रांका की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश राजू सिंह व अशोक कुमार मीणा की विशेष अपील याचिकाओं पर बुधवार को दिया

याचिकाओं में एकलपीठ के 15 दिसंबर, 2012 के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें आरपीएससी को निर्देश दिया था कि वह विशेषज्ञ कमेटी की राय पर संशोधित परिणाम जारी कर एक महीने में वरीयता सूची बनाकर नियुक्ति दे।एकलपीठ के आदेश के पालन में तीसरी बार संशोधित वरीयता सूची 25 दिसंबर को जारी की गई जिसमें प्रार्थी अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए

एकलपीठ के आदेश व तीसरी संशोधित वरीयता सूची को चुनौती देते हुए कहा कि प्रार्थी अभ्यर्थियों का चयन पहली व दूसरी वरीयता सूची में हो गया था। तीसरी वरीयता सूची में 12 प्रश्नों के जवाबों को बिना किसी कारण पूर्व के जवाबों से अलग माना है जबकि आरपीएससी के फुल कमीशन ने प्रश्नों के जवाबों को तय कर दिया था।

इसलिए तीसरी संशोधित वरीयता सूची को निरस्त कर पहली व दूसरी वरीयता सूची के आधार पर नियुक्ति दी जाए। वहीं अन्य अभ्यर्थी केशव सिंह व अन्य ने भी एकलपीठ के आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि आरपीएससी ने पहली व दूसरी वरीयता सूची में बाहर हुए अभ्यर्थियों को बिना ओएमआर शीट के ही तीसरी वरीयता सूची में शामिल किया है जो गलत है। खंडपीठ ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सामाजिक विज्ञान व गणित विषय में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की आगामी नियुक्तियों पर रोक लगा दी


News Source : bhaskar.com (10.1.13)