Wednesday, February 29, 2012

RPSC : Grade Second Teachers Recruitment Result shall be Declared Before Holi

होली से पहले आ जायेगा ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम!
(RPSC : Grade Second Teachers Recruitment Result shall be Declared Before Holi)

अजमेर.आरपीएससी ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम मार्च के पहले सप्ताह में होली से पहले जारी करेगा। आयोग ने परिणाम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में से बहुत से ऐसे हैं जिन्होंने एक से अधिक आवेदन भरे, लेकिन इसका हवाला नहीं दिया। इसके मिलान में समय लगा है।




Info : Bhaskar

Tuesday, February 28, 2012

RTET : Before Making Teacher Recruitment, Conduct RTET Exam

शिक्षक भर्ती से पहले करवाओ आरटेट(RTET : Before Making Teacher Recruitment, Conduct RTET Exam)


प्रशिक्षक अभ्यर्थियों ने सोमवार को प्रशिक्षक नेता गणपत सोलंकी के नेतृत्व में अतिरिक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा से पूर्व आरटेट परीक्षा आयोजित करवाने की मांग की है। जिससे बीएड व बीएसटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थी व जिन स्टूडेंट के बीएड चल रही है वे भी भाग ले सकें। ज्ञापन में बताया गया है कि इस भर्ती में आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है। जबकि राजस्थान में केवल एक बार ही आरटेट का आयोजन किया गया है, जिसमें अधिकतर अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गए है। इसलिए शिक्षक भर्ती परीक्षा से पूर्व आरटेट करवाई जाए। इस दौरान महेंद्र कुमार, नारायण मीणा, दशरथसिंह, कर्म वीर, अमरा राम समेत कई जने मौजूद थे।
सांचौर. जिला परिषद की ओर से होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से पूर्व आरटेट करवाने की मांग को लेकर आरटेट से वंचित रहे प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षक भर्ती से पहले आरटेट करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि नियमानुसार हर छह माह में आरटेट परीक्षा करवानी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने आरटेट करवाने से पहले तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे लाखों बेरोजगार शिक्षक भर्ती से वंचित रह जायेंगे। इस दौरान बजरंगलाल विश्नोई, लादुराम खावा, शंकरलाल मेघवाल, गोविंद, मांगीलाल और अनिल सारण सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक मौजूद थे।
डिग्रीधारक शिक्षकों की बैठक आज
जालोर. शहर के सोनगरा बालोद्यान में मंगलवार सवेरे 11 बजे बीएड व एसटीसी डिग्री धारक बेरोजगार शिक्षकों की बैठक होगी। प्रवीण सिंह भाटी ने बताया कि बैठक में शिक्षक भर्ती से पहले आरटेट परीक्षा करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के.के. गुप्ता को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया जाएगा।

News : Bhaskar (28.2.12)

RTET : Due to Board RMSB Mistakes , Candidates Suffer Selection in Teacher

बोर्ड की गलती, खामियाजा भुगतेंगे आरटेट अभ्यर्थी(RTET : Due to Board RMSB Mistakes , Candidates Suffer Selection in Teacher )

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गलती का खामियाजा आरटेट में बैठे प्रदेश के सैकड़ों अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ सकता है। बोर्ड द्वारा ली गई आरटेट परीक्षा में दो प्रश्नों के उत्तर गलत जांचने के कारण अनेक अभ्यर्थियों की प्रतिशत प्रभावित हुई है। इसके चलते राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में प्रदेश के सैकड़ों अभ्यर्थी सम्मिलित होने से वंचित हो जाएंगे।

बोर्ड की ओर से जुलाई 2011 में ली गई आरटेट परीक्षा में डी सीरीज के प्रश्नपत्र में प्रश्न संख्या 117 और 124 के उत्तरों की बोर्ड ने गलत जांच की है। अभ्यर्थियों के उत्तर सही होने पर भी बोर्ड ने उन्हें गलत करार दे दिया है। इसके चलते जिन अभ्यर्थियों ने सही विकल्प भरे थे, उसके बाद भी उनके दो अंक कट गए हैं। अजमेर निवासी अभ्यर्थी कपिल परमार भी ऐसे ही अभ्यर्थियों में शामिल है। कपिल ने सूचना के अधिकार के तहत जब बोर्ड से ओएमआर शीट की प्रति और बोर्ड द्वारा जारी की गई उत्तर की का मिलान किया तो इसका खुलासा हुआ।

"पहले बता देते, अब परिणाम जारी हो चुका है। अब क्या किया जा सकता है।"

पीसी जैन,
विशेषाधिकारी (परीक्षा) व सह समन्वयक आरटेट


ये हैं प्रश्न जिनके उत्तर बोर्ड ने गलत जांचे

प्रश्न संख्या 117- भारतीय संविधान भाग 4, अनुच्छेद 51 ए में नागरिकों के कितने मूल कर्तव्य वर्णित हैं?

विकल्प- अ 10, ब 12, स 15 और द 11।

बोर्ड ने विकल्प‘ अ ’को सही माना, जबकि परमार समेत अनेक अभ्यर्थियों ने विकल्प ‘द ’ को सही किया।

इसलिए है सही







अभ्यर्थियों ने मूल कर्तव्य 11 बताए। बोर्ड की कक्षा 10 की गणित (द्वितीय भाग) के अंतिम पृष्ठ पर भी मूल कर्तव्य 11 ही बताए गए हैं। जबकि आरटेट की ओएमआर शीट की जांच में इसे गलत बताते हुए 10 मूल कर्तव्य को सही बताया है।

प्रश्न संख्या 124 : महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी?

विकल्प : ए हिंदी, ब मराठी, स गुजराती और द अंग्रेजी विकल्प दिए गए।

Sunday, February 26, 2012

RTET Rajasthan Pratapgarh : 1174 Vacancies for Teachers Recruitment

प्रतापगढ़ में शिक्षकों के 1174 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

(RTET Rajasthan Pratapgarh : 1174 Vacancies for Teachers Recruitment)

राज्य सरकार की ओर से करीब छह वर्ष बाद और जिला बनने के बाद पहली बार प्रतापगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए जिला परिषद ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। जिले में विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए चार फीसदी पदों को सुरक्षित रखने के बाद 1174 रिक्त पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी में परीक्षा को लेकर प्रारंभिक स्तर पर तमाम चर्चा की जा चुकी है। इधर, आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा को लेकर कमर कस ली है।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल मध्य रात्रि तक चलेगी। संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया में शिक्षा विभाग महज वीक्षकों और परीक्षकों की नियुक्ति तक ही सीमित रहेगा। तमाम अहम कार्य जिला परिषद के मार्फत संपादित किए जाएंगे। शेष त्न पेज १४ 
गौरतलब है जिले में प्रारंभिक स्तर के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए 527 और उच्च प्राथमिक स्तर के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए 647 पदों पर भर्ती की जानी है। प्रारंभिक स्तर की परीक्षा में बीएसटीसी और बीएड तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सिर्फ बीएड डिग्रीधारी वे अभ्यर्थी ही पात्र होंगे जो उसी श्रेणी की आरटेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के पांचों ब्लॉकों के 917 प्राथमिक स्तर के और 313 उच्च प्राथमिक स्तर के स्कूलों में वर्तमान में 1197 पद रिक्त चल रहे हैं।
इनका कहना है
॥जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 1174 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आगामी 2 मार्च से एक माह तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। पात्रता की शर्तें राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार रहेगी।
एचएल कुणावत, सीईओ, जिला परिषद, प्रतापगढ़

News : Bhaskar (26.2.12)

RTET Jhonjhnoo : One Teacher from Thousand Candidates

हजार में बनेगा केवल एक शिक्षक(RTET Jhonjhnoo : One Teacher from Thousand TET Candidates)


भास्कर न्यूज . झुंझुनूं
जिला परिषद के माध्यम से जिला अनुसार थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती करने के फैसले ने जिले के हजारों अभ्यर्थियों को दूसरे जिलो में जाने को मजबूर कर दिया है। अब तक शिक्षक चयन परीक्षाओं में दबदबा बना चुका झुंझुनूं के अभ्यर्थियों के लिए यहां मुकाबला कड़ा होना है। पद के मुकाबले यहां १००० गुना ज्यादा दावेदार हैं।
अधिकांश शिक्षक भर्ती अब तक आरपीएससी के माध्यम से होती रही है। इनमें राज्य स्तर पर पद और मेरिट रहने के कारण जिले के युवाओं का दबदबा रहा। इस बार जिला स्तर पर पद आबंटित कर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। 41 हजार शिक्षकों के लिए होने वाली भर्ती में झुंझुनूं जिले को महज 20 पद मिले हैं। जिले में 20 हजार से अधिक आरटेट प्रमाण पत्र धारक हैं जो शिक्षक भर्ती के लिए काफी समय से तैयारी कर रहे हैं। जिले को मिले इतने कम पदों ने इनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यदि जिला परिषद के माध्यम से भर्ती हुई तो जिले के हजारों युवाओं को उन जिलों की ओर रुख करना पड़ेगा जहां पद के मुकाबले अभ्यर्थी कम हैं।
इन जिलों में जा सकते हैं
जिले के शिक्षित बेरोजगार उन जिलो से आवेदन करेंगे जहां पद के मुकाबले आरटेट प्रमाण पत्र धारक कम हैं। मसलन प्रतापगढ़, जहां पद 1174 है, जबकि आरटेट अभ्यर्थी महज 794 हैं। इसी तरह जालौर में 1478 पदों के लिए भर्ती होगी, वहां आरटेट धारकों की संख्या 1 हजार 62 है। पाली में पदों की संख्या 2614 है तो वहां आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की तादाद 2751 है। इसी तरह बाड़मेर में 2832 पदों के लिए भर्ती होनी है वहां आरटेट उत्तीर्ण युवाओं की संख्या 1909 है। राजसमंद में दो हजार 72 पदों के लिए भर्ती होगी। वहां आरटेट उत्तीर्ण युवाओं की संख्या 2359 है। शिक्षा में जागरूक जिले के युवाओं को अब इन जिलों में जाकर नौकरी के लिए फाइट करनी पड़ेगी।आरपीएससी में रहा दबदबा
झुंझुनूं जिले के युवाओं का सरकारी नौकरियों में दबदबा रहा है। वर्ष 2005 में हुई थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में अकेले इस जिले के युवाओं ने कुल 35 हजार में 15 हजार से अधिक पदों पर कब्जा जमाते हुए छाप छोड़ी थी। इसी वर्ष सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में भी 28 हजार पदों के मुकाबले यहां के 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए। इस बार भी आरपीएससी से भर्ती परीक्षा करके राज्य स्तर पर मेरिट बनती तो संभवत: जिले के हजारों युवाओं को चयन होता।


Info : Bhaskar (26.2.12)

RTET - Teachers Recruitment for TET Qualified Candidates

शिक्षक भर्ती दौड़, जैसलमेर को मिले 505 पद

(RTET - Teachers Recruitment for TET Qualified Candidates)

भास्कर न्यूज. जैसलमेर 
शिक्षक बनने की होड़ में लगे अभ्यर्थी इन दिनों खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। लम्बे इंतजार के बाद सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को हरी झंडी दिखा दी है। राज्य भर में 41 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हो रही है। इस बार जिला परिषद के माध्यम से हो रही भर्ती प्रक्रिया में जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी। एक अभ्यर्थी एक ही जिले से आवेदन कर सकेगा जिससे बाहरी जिलों के अभ्यर्थियों के जैसलमेर आने की उम्मीद कम है। इस दौरान नियुक्त होने वाले शिक्षक उसी जिले में ही कार्यरत रहेंगे। शेष त्नपेज १६
बाहरी जिलों के अभ्यर्थी बाजी मार लेते थे:पूर्व में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में बाहरी जिलों के अभ्यर्थी बाजी मार लेते थे। वर्ष 2005 व 2007-08 में जिले के 1400 पदों पर 70 प्रतिशत अभ्यर्थी बाहरी थे। ऐसे में उन्होंने ज्वॉइन करने के कुछ समय बाद अपने- अपने जिलों के लिए स्थानांतरण करवा लिया जिससे पुन: रिक्त पद हो गए। बाहरी अभ्यर्थियों के आने से स्थानीय अभ्यर्थियों के साथ- साथ जिले की शिक्षण व्यवस्था को भी नुकसान हुआ। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। 
महासंग्राम के लिए जुटे अभ्यर्थी : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की कवायद लंबे समय से चल रही थी। जिसके चलते अभ्यर्थी काफी समय से तैयारी में लगे हुए हैं। चार वर्षों बाद आई भर्ती के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी तैयार हो चुके हैं। इस बार जिला परिषद के माध्यम से हो रही भर्ती प्रक्रिया में हर अभ्यर्थी अपना पूरी ताकत झौंकना चाह रहा है। अभ्यर्थी राजेश ने बताया कि ऐसा मौका पहले कभी नहीं मिला था, रोजाना 5 से 7 घंटे पढ़ाई कर रहा हंू। वहीं प्रीति ने बताया कि मैं पूरी तरह से तैयार हंू। एसटीसी व बीएड धारकों ने गत वर्ष हुई आरटेट परीक्षा में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी पूरी मेहनत से आगामी भर्ती परीक्षा के लिए जुट गए हैं और वे इसे महासंग्राम से कम नहीं समझ रहे हैं।
यह है स्थिति 
प्राथमिक
जिले में स्कूलों की संख्या 935
नामांकन 42931
स्वीकृत शिक्षक 1917
कार्यरत 1020
रिक्त 897
उच्च प्राथमिक
स्कूलों की संख्या 310
नामांकन 41210
स्वीकृत शिक्षक 1221
कार्यरत 987
रिक्त 234

1500 से अधिक अभ्यर्थी 
एक अनुमान के मुताबिक जिले में एसटीसी व बीएड धारक आर टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 1500 के लगभग है। कई अभ्यर्थी इस आंकड़े को कम भी बता रहे हैं। ऐसे में वर्तमान में बेरोजगार शिक्षकों में से 30 से 40 प्रतिशत को सरकारी शिक्षक की नौकरी मिलना लगभग तय है। वहीं ज्यादा अभ्यर्थी नहीं होने से इस बार प्रतिस्पर्धा कम रहेगी। 
505 पदों पर होगी भर्ती 
राज्य में हो रही 41 हजार पदों की भर्ती में जैसलमेर को 505 पद मिले हैं। जिसमें पहली से पांचवीं तक के लिए 303 और 6 से 8 तक के 202 शिक्षकों की भर्ती होगी। जिले में वर्तमान में कुल 1100 से अधिक पद रिक्त है। इस भर्ती प्रक्रिया से 505 रिक्त पद भर जाएंगे और जिले की शिक्षण व्यवस्था कुछ हद तक मजबूत होगी। 
जिले के अभ्यर्थियों को मिलेगी प्राथमिकता 
इस बार जिला परिषद से शुरू हो रही भर्ती प्रक्रिया में यह निर्धारित किया गया है कि एक अभ्यर्थी एक ही जगह से आवेदन कर सकेगा और उसे उसी जिले में ही नौकरी करनी पड़ेगी। स्थानांतरण नहीं हो सकेगा। इसके चलते अधिकांश अभ्यर्थी अपने जिलों से ही आवेदन करेंगे। जैसलमेर जिले के अभ्यर्थियों को इससे काफी लाभ मिलेगा।
॥जिला परिषद के माध्यम से पहली बार परीक्षा का आयोजन होगा। जिले में कवायद शुरू हो गई है और 2 मार्च से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जिला परिषद अपने स्तर पर पूर्ण रूप से परीक्षा के सफल इंतजाम कर रहा है। ञ्जञ्ज
अब्दुला फकीर, जिला प्रमुख

Info : Bhaskar (26.2.12)

RTET : 41,000 शिक्षकों की भर्ती : राजस्थान से संबंधित होंगे ज्यादातर सवाल

41,000 शिक्षकों की भर्ती : राजस्थान से संबंधित होंगे ज्यादातर सवाल


जयपुर.प्रदेश में होने वाली 41,000 शिक्षकों की भर्ती की परीक्षा में ज्यादातर सवाल राजस्थान से संबंधित होंगे। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों को भी शामिल किया गया है। इनके लिए अलग-अलग अंक अंक तय होंगे।
जिला परिषदों की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे। 200 अंकों की इस परीक्षा में समय 2 घंटे का होगा। इसमें तय पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सवालों के जवाब ओएमआर शीट पर नीले या काले बॉलपेन से मार्क किए जाएंगे।
प्रथम स्तर :
कक्षा पहली से पांचवीं तक। विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तु का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा। इसमें राजस्थान पर विशेष संदर्भ से सामान्य ज्ञान और सामयिक विषय और राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान पर 60-60 अंक के सवाल होंगे। शेष विषयों के प्रश्न 80 अंकों के होंगे। 
द्वितीय स्तर :
कक्षा 6 से 8वीं तक। प्रश्नपत्रों की कठिनाई स्तर सीनियर सैकंडरी स्तर का होगा। आवेदक द्वितीय स्तर कक्षा के विषय अध्यापक के लिए उसी विषय के लिए पात्र होगा, जो आरटेट के प्रमाण-पत्र में अर्हक विषय के रूप में अंकित है। इसमें राजस्थान से संबंधित 40 अंकों के सवाल होंगे। 
मेरिट में दो के समान होने पर वरीयता यूं तय होगी
मेरिट में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान प्राप्तांक होने पर इनकी जन्म तिथि के आधार पर वरीयता निर्धारित की जाएगी। जन्मतिथि और प्राप्तांक समान होने पर अभ्यर्थी की उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वरीयता तय की जाएगी। उच्च शैक्षणिक योग्यता एवं जन्म तिथि समान होने पर अभ्यर्थी की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर वरीयता निर्धारित की जाएगी। सभी परिस्थितियां समान होने पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण किए गए वर्ष के आधार पर वरीयता निर्धारित की जाएगी

Info : Bhaskar (25.2.12)

Rajasthan RTET : 4 Lakh B. Ed Degree Holders are out of race in Teachers Recruitment

शिक्षक भर्ती से बाहर हुए चार लाख डिग्रीधारी बेरोजगार!( Rajasthan RTET : 4 Lakh B. Ed Degree Holders are out of race in Teachers Recruitment)


जयपुर.राज्य सरकार की लेटलतीफी ने प्रदेश के चार लाख डिग्रीधारी बेरोजगारों को शिक्षक भर्ती से बाहर कर दिया। ये युवा बीएड, एमएड, बीएसटीसी योग्यताधारी हैं और कई साल से भर्ती का इंतजार कर रहे थे। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता ने यह संकट पैदा किया। राज्य में आरटेट एक बार ही हुई है, ऐसे में ये बेरोजगार शिक्षक भर्ती के साथ ही अगले आरटेट की तैयारी में भी लगे थे। अगले आरटेट से पहले यह भर्ती पूरी हो जाने से कई युवाओं का भविष्य बर्बाद होने का खतरा है।
राज्य में करीब 60 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। नए सत्र में शिक्षक उपलब्ध कराने के मकसद से राज्य सरकार इनकी भर्ती जल्द पूरा करना चाहती है। पिछले शिक्षा सत्र में एनसीटीई के निर्देशों के बाद जल्दबाजी में आरटेट कराया गया। बड़ी संख्या में युवा पहले प्रयास में परीक्षा पास नहीं कर सके।
दूसरी बार आरटेट होने का इंतजार करते रहे, लेकिन तिथि अब तक तय नहीं हो सकी। ऐसी स्थिति में केवल वे ही युवा भर्ती में शामिल होंगे जिनके पास आरटेट का प्रमाण-पत्र है। शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कलवानिया का कहना है सरकार ने यदि भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले डिग्रीधारी युवाओं को मौका नहीं दिया तो बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी की आस छोड़नी पड़ेगी। लंबी समयावधि में भर्तियां निकलने से कई उम्र सीमा को पार कर दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

RTET : Due to Syllabus , Grade 3rd Teacher Exam progress stucked

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : सिलेबस के कारण अटकी परीक्षा की तैयारी

(RTET : Due to Syllabus , Grade 3rd Teacher Exam progress stucked)

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के आगे सिलेबस आ रहा है। पंचायत राज मई में परीक्षा करवाना चाहता है। विभाग ने सितंबर 2011 को सिलेबस जारी किया थाउस वक्त विषयवार भर्ती की योजना नहीं थी। जारी सिलेबस में कक्षा छह से आठ तक के लिए विद्यालय विषय के 120 अंक तय किए गए थे। 

अभ्यर्थियों का कहना है कि इसमें सिलेबस में क्या आएगा? परीक्षा में कौनसी क्लास तक का सिलेबस होगा यह तय होना बाकी है। सिलेबस में देरी की वजह से तैयारी पर पूरा फर्क पड़ जाएगा। सीकर जिले में कुल 727 के मुकाबले 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। सबसे बड़ी परेशानी विज्ञान, गणित व सामाजिक अध्ययन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के सामने है। क्योंकि इनमें दो से तीन हजार अभ्यर्थी प्रत्येक विषय के लिए फाइट करेंगे। 
दो मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। कुछ खास बातें कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह से आठ तक के लिए परीक्षा एक ही दिन दो अलग-अलग पारियों में होगी। परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। परीक्षा का पूर्णाक 200 रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक भी काटा जाएगा। सीनियर सैकंडरी स्तर के कुछ सवाल भी होंगे। 
बाजार में अभी तक गाइड भी नहीं कक्षा छह से आठ तक का सिलेबस अभी तक सही तरीके से तय नहीं होने के कारण बाजार में किसी भी प्रकाशक ने गाइड भी नहीं उतारी है। हर कोई इस असमंजस में है कि कक्षा छह व सात का सिलेबस एनसीईआरटी का रहेगा या फिर राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल का। क्योंकि इन कक्षाओं में अगले साल से एनसीईआरटी का सिलेबस लागू किया गया है।बाजार में किताबें भी आ चुकी है। पंचायत राज विभाग का सिलेबस जारी होने के बाद ही प्रकाशक भी गाइड जारी करेंगे।

News : Bhaskar (26.2.12)

RTET SavaiMadhopur : 473 Teachers Posts are going to Fill

जिले में 473 पदों पर होगी भर्ती 
(RTET SavaiMadhopur : 473 Teachers Posts are going to Fill) 
सवाईमाधोपुर। जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक के 473 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला परिषद में भर्तीपरीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया की तैयारी शुरू हो गई है। जिला परिषद की ओर से सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए दो मार्च से ऑन लाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। 

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरिराज कुमार ने बताया कि जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक के प्राथमिक विद्यालय के लिए 147 व उप्रावि के लिए 326 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रेल रात 12 बजे तक रहेगी।

News : Patrika (26.2.12)

Rajasthan RTET - Online Recruitment of TET Qualified Starts for 1547 Teachers Posts


अध्यापकों के 1547 पदों के लिए ऑनलाइन होगी परीक्षा

(Rajasthan RTET - Online Recruitment Starts for 1547 Teachers Posts )

अजमेर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिला परिषद द्वारा शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर दी गई। जिला परिषद अजमेर द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 5 तक) के लिए 194 एवं उप्रावि (कक्षा 6 से 8) के लिए 1353 सहित कुल 1547 पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च से विभाग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि विज्ञापित पदों में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी।

Friday, February 24, 2012

RTET Rajasthan Teachers Recruitment Syllabus / Pattern of Exam


अध्यापक भर्ती परीक्षा में राजस्थान पर केंद्रित होंगे सवाल
(RTET Rajasthan Teachers Recruitment Syllabus / Pattern of Exam)


प्रदेश में 41 हजार शिक्षकों की होनी है भर्ती

जयपुर. प्रदेश में होने वाली 41,000 शिक्षकों की भर्ती की परीक्षा में राजस्थान से संबंधित प्रश्न होंगे। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों को भी शामिल किया गया है। इनके लिए अलग अलग अंकों की निर्धारण भी किया गया है।

जिला परिषदों की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी किए जाने वाली विज्ञप्ति के अनुसार प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे। 200 अंकों की इस परीक्षा में समय 2 घंटे का होगा। इसमें तय पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सवालों के जवाब ओआरएम सीट पर नीले या काले बॉल पेन से मार्क किए जाएंगे।

प्रथम स्तर -
कक्षा पहली से पांचवीं तक : विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा।
1. राजस्थान पर विशेष संदर्भ से सामान्य ज्ञान और सामयिक विषय - 60 अंक
2. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान - 60 अंक
3. शैक्षणिक मनोविज्ञान - 07 अंक
4. विद्यालय विषय :
- हिंदी - 07 अंक
- अंग्रेजी - 07 अंक
- गणित - 07 अंक
- सामान्य विज्ञान - 07 अंक
- सामाजिक अध्ययन - 07 अंक
5. शैक्षणिक रीति विज्ञान
- हिंदी - 07 अंक
- अंग्रेजी - 07 अंक
- गणित - 08 अंक
- सामान्य विज्ञान - 08 अंक
- सामाजिक अध्ययन - 08 अंक
- कुल योग - 200
द्वितीय स्तर कक्षा - छठी से आठवीं तक : प्रश्नपत्रों की कठिनाई स्तर सीनियर सैकंडरी स्तर का होगा। आवेदक द्वितीय स्तर कक्षा के विषय अध्यापक के लिए उसी विषय के लिए पात्र होगा जो कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) के प्रमाण पत्र में अर्हक विषय के रूप में अंकित है।
1. राजस्थान के विशेष संदर्भ में सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाएं - 20 अंक
2. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान - 20 अंक
3. शैक्षिक मनोविज्ञान - 20 अंक
4. बाल मनोविज्ञान - 20 अंक
5. विद्यालय विषय (पाठ्य विवरण की अंतर्वस्तु सेकेंडरी स्तर की होगी)
कुल योग -- 200 अंक

RTET - Rajasthan Teachers Recruitment to PRT / Upper PRT Jobs

शिक्षकों की भर्ती अब भुला देगी नेतागिरी, पढ़िए आखिर कैसे... (RTET - Rajasthan Teachers Recruitment to PRT / Upper PRT Jobs )

Teachers Recruitment made confusion to politicians, District wise allocation of posts with great imbalance)

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से 41,000 शिक्षक पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही राजनीतिक परेशानियों का दौर शुरू हो गया है।


लंबे समय बाद निकली इन भर्तियों में पदों के जिलेवार आवंटन में जबर्दस्त असंतुलन है। सर्वाधिक 3144 रिक्तियां नागौर में है वहीं, झुंझुनूं में सामान्य वर्ग के लिए एक भी पद नहीं आया है, सिर्फ 20 पद एसबीसी के लिए रखे गए हैं। जयपुर में महज 586 पद रिक्त बताए गए हैं।


लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को अधिक रिक्तियों वाले जिलों से आवेदन करना होगा। इसे लेकर जनप्रतिनिधियों में चिंता बढ़ गई है। इन जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वे इस मामले को सरकार के समक्ष उठाएंगे।


क्यों हुआ असंतुलन


सरकार ने प्रतिबंधित जिलों में लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों को उनके गृह जिलों में लाने के लिए आवेदन मांगे हैं। 9 जिलों में इनकी संख्या करीब 16,000 है। इन शिक्षकों को हटाने के कारण खाली पदों की संख्या बढ़ी है।


संभावित असर


इन जिलों में पदों की संख्या अधिक होने के कारण अन्य जिलों के अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। अगर प्रतिबंधित जिलों से बाहर के अभ्यर्थी चुने जाते हैं तो उनको भी लंबे समय तक वहीं रहना पड़ सकता है।


भर्ती प्रक्रिया -

Rajasthan B. Ed - 78000 Applied for PTET

78 हजार ने भरे पीटीईटी के आवेदन  (Rajasthan B. Ed - 78000 Applied for PTET)


जोधपुर। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए बुधवार तक 78 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। पीटीईटी समन्यवक प्रो. ए के मलिक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने व फीस जमा कराने की अंतिम तिथि एक मार्च है। पीटीईटी परीक्षा 22 अप्रेल को होगी।

तीन बैंकों में जमा हो रही फीस
मलिक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निर्धारित फीस का चालान तीन बैंकों में जमा किए जा रहे हैं। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक व आईडीबीआई बैंक शामिल हैं। आवेदन में किसी भी तरह की समस्या आने पर अभ्यर्थी पीटीईटी कंट्रोल रूम में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। पूर्णरूप से भरे ऑनलाइन आवेदन की प्रति, फीस का चालान, दस्तावेजों की प्रतिलिपि व दो फोटो निर्धारित संग्रह केंद्रों पर दो मार्च तक जमा कराने होंगे।

Thursday, February 23, 2012

RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test : Teacher Recruitment form shall be available from 2nd March 2012, Last Date - 2 April 2012


ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: शेखावाटी से 40 हजार अभ्यर्थी देख रहे हैं सपना!

(RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test : Teacher Recruitment form shall be available from 2nd March 2012, Last Date - 2 April 2012)

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है। राज्य में 41 हजार पदों पर भर्ती होगी। शेखावाटी के तीनों जिलों में झुंझुनूं में सबसे कम 20 पद हैं। सीकर में यह संख्या 727 है। ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीकर, झुंझुनूं व चूरू से करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आरटेट में ही हर जिले के 30 से 35 हजार अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 20 से 25 हजार पास हुए हैं। सीकर जिले में करीब 700 पद खाली बताए जा रहे हैं। जिला परिषदों द्वारा निर्धारित प्रपत्र का विज्ञापन 27 फरवरी 2012 को जारी किया जाएगा।

बाड़मेर सहित अन्य जिलों की तरफ रुख करेंगे हमारे अभ्यर्थी :

तीनों जिलो में एक हजार पद खाली हैं। जबकि परीक्षा में शामिल 40 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे। इसलिए ज्यादातर अभ्यर्थी बाड़मेर सहित अन्य जिलों की तरफ भी रुख कर सकते हैं। क्योंकि पद भी काफी कम हैं। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के अंतर्गत यह परीक्षा होगी। राज्य सरकार ने जिला परिषदों को पंचायतीराज नियम 1996 के नियम 273 के तहत विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं।

इधर, आरपीएससी से भर्ती करवाने की मांग :

राजस्थान शिक्षक भर्ती संघ के अध्यक्ष संदीप कलवानिया ने बताया कि ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती आरपीएससी से ही होनी चाहिए। जिला परिषद से भर्ती होने पर काफी गड़बड़ियां होने की आशंका है। आरपीएससी से भर्ती की मांग के लिए मुख्यमंत्री को भी कई दफा ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

> सबसे कम पद झुंझुनूं व ज्यादा नागौर में हैं

प्रदेश में सबसे कम पद झुंझुनूं जिले में हैं। जबकि सबसे ज्यादा संख्या नागौर में 3144 है। दूसरे नंबर बाड़मेर जिला 2945 पदों के साथ। दो हजार से अधिक पदों वालों जिलों में पांच और भी जिले हैं। इनमें पाली 2719, उदयपुर 2353, भीलवाड़ा 2076, राजसमंद 2154 व चित्तौड़गढ़ 2051 पद हैं।

> 500 से कम पदों वाले जिले

झुंझुनूं सहित प्रदेश में कुल चार ऐसे जिले हैं, जहां पदों की संख्या 500 से कम है। इनमें डूंगरपुर 227, करौली 468 व सवाईमाधोपुर 489 है। इनमें भी झुंझुनूं में सबसे कम पद हैं।

> 13 साल पहले भी होती थी स्थानीय स्तर पर परीक्षा

13 साल पहले 1998 99 में इसी तरह परीक्षा होती थी, जिसमें सारी प्रक्रिया पंचायतीराज के जिम्मे थी। उस वक्त अकादमिक प्राप्तांक को आधार बनाया जाता था।इसमें एसटीसी या बीएड की योग्यता के साथ दसवीं व 12 वीं के अंक जुड़ते। लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं था।

> भर्ती प्रक्रिया में क्या कब?

आवेदन : ऑनलाइन आवेदन पत्र 2 मार्च, 2012 से वेबसाइट www.exam.rajpanchayat.gov.in पर उपलब्ध। दो अप्रैल 2012 आखिरी तारीख है।

परीक्षा : मई माह में आयोजित कराया जाना संभावित है। सभी जिलों में पेपर का समय एक ही रखा गया है। दो पारी में परीक्षा होगी। पहली पारी में कक्षा एक से पांच व दूसरी पारी में छह से आठ तक द्वितीय पारी रहेगी।

अंक निर्धारण : भर्ती में साक्षात्कार का प्रावधान नहीं रहेगा। 20 फीसदी अंक आरटेट व 80 प्रतिशत लिखित परीक्षा से जुड़ेंगे। पूरी परीक्षा जिला परिषद की जिला स्थापना समिति के जरिए होगी।

शेखावाटी में कहां- कितने पद?

सीकर

राप्रावि 216

उप्रावि 511

झुंझुनूं

राप्रावि 14

उप्रावि 6

चूरू

राप्रावि 147

उप्रावि 975

(इन पदों में चार प्रतिशत विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित)

News : Bhaskar (24.2.12)

RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test : Teacher Recruitment may started in May, Form issuance from 2nd March



मई में हो सकती है तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2 मार्च से मिलेंगे फार्म


(RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test : Teacher Recruitment may started in May, Form issuance from 2nd March )



जयपुर.प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सभी जिला परिषदों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन भर्ती के लिए 2 मार्च से वेबसाइट पर फार्म मिलेंगे। इन फार्म को जमा कराने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल होगी। परीक्षा मई, 2012 में होने की संभावना है।
इस भर्ती में इंटरव्यू नहीं होंगे और लिखित परीक्षा में मिलने वाले अंकों के अनुसार ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए 41,000 पदों के लिए भर्ती होनी है। इसमें से 11,000 पद पहली से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षकों के लिए और 30,000 पद छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए होगी।
इन पदों में से अभी जिला परिषदों की ओर से अभी 39,544 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। ये अलग-अलग जिलों में रिक्त पदों के अनुसार अलग अलग होगी। बाकी पद एसबीसी के लिए 4 प्रतिशत की दर से आरक्षित रखे जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अनुसार आवेदन पत्र वेबसाइट www.exam.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।भर्ती की लंबे समय से कवायद चल रही है।


News : Bhaskar (24.2.12)

Saturday, February 18, 2012

Rajasthan - 41000 teachers recruitment shall be started soon

राज्य मे ४१००० शिक्षको की भर्ती शीघ्र(Rajasthan - 41000 teachers recruitment shall be started soon)

जयपुर  - राज्य के शिक्षा निदेशालय नेथर्डग्रेड के४१००० शिक्षको की नियक्ति हेतुपूरा विवरण पंचायती राज मंत्रालय को सौंप दिया है । जानकारी के अनुसार राज्य मे  थर्डग्रेड के  ४१००० शिक्षकोकी भर्ती  जिला परिशद के  माध्यम सेकी जाएगी । ऐसी संभावना हैकि अगल सप्ताह सेजिला परिशद रिक्त पदोपर भर्तीकेलिए प्रक्रिया प्रारंभ कर देंगे।