Friday, December 26, 2014

RTET SARKARI NAUKRI News :सात सौ से अधिक नए शिक्षकों की नियुक्तियां अटकी

RTET  SARKARI NAUKRI News :सात सौ से अधिक नए शिक्षकों की नियुक्तियां अटकी
More than seven hundred new faculty appointments pending


More than seven hundred new faculty appointments pending


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/



Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment, 

बीकानेर।माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही नवचयनित द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बीच में ही अटक गई है। हालांकि विभाग ने करीब आठ हजार नियुक्तियां तो कर दी है

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक विज्ञान विष्ाय के साढ़े सात सौ से अधिक नवचयनित वरिष्ठ अध्यापकों की नियुक्तियां अब पंचायत राज चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण अटक गई है।

इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीएल मीणा ने बताया कि आरपीएससी से नवचयनित सामाजिक विज्ञान के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के फार्म विभाग को मिल चुके हैं।

इन अभ्यर्थियों के फार्मो की जांच का काम भी अंतिम चरण में है। इसके बाद मंडल आबंटन का काम होगा लेकिन पदस्थापन सरकार की ओर से आगामी मार्गदर्शन आने पर ही होगा।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व विभाग ने नौ मंडलों में विभिन्न विषयों के 7700 शिक्षकों का पदस्थापन किया जा चुका है।

वहीं डीपीसी प्रक्रिया में पदोन्नत हुए करीब साढ़े दस हजार शिक्षकों का पदस्थापन भी किया जा चुका है। कुल मिलाकर इससे विभाग की राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में 18 हजार वरिष्ठ अध्यापक नए मिल चुके हैं।

News Sabhaar : patrika.com 12/26/2014 4:36:34 AM



No comments: