Thursday, December 4, 2014

2012 में हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में जालोर में हुई थी 1478 शिक्षकों की नियुक्ति

2012 में हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में जालोर में हुई थी 1478 शिक्षकों की नियुक्ति


नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल समाप्त

अनदेखी






http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

^शिक्षक भर्ती प्रकिया का कोर्ट में मामला विचाराधीन है। कोर्ट प्रक्रिया के कारण शिक्षा विभाग में इस संबंध में कोई पत्र नहीं आया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही इस बारे में कार्रवाई की जा सकेगी। -मधुसूदनबागरानी, जिलाशिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक, जालोर

^शिक्षकों का परिवीक्षाकाल पूरा हो जाने के बावजूद उन्हें नियमित वेतन नहीं देना विधिसम्मत नहीं है। यथाशीघ्र स्थायीकरण के साथ नियमित वेतन नहीं दिए जाने पर संघ को मजबूरन आंदोलन की रणनीति बनानी पड़ेगी। -अंबिकाप्रसादतिवारी, महामंत्री,शिक्षक संघ राष्ट्रीय, जालोर

^नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल सितंबर माह में समाप्त हो गया है। इसको लेकर बूंदी सीकर में नवनियुक्त शिक्षकों को स्थायीकरण के साथ नियमित वेतन दिया जा रहा है लेकिन जालोर के नवनियुक्त शिक्षकों को नियमित वेतन नहीं देकर अन्याय किया जा रहा है। -अर्चनापणिया नाहरसिंह, नवनियुक्तशिक्षक

भास्कर न्यूज | जालोर

जालोरजिले में नवनियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों का परिवीक्षाकाल समाप्त होने के दो माह बाद भी नियमित वेतन नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते वर्ष 2012 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चयनित 1478 नवनियुक्त शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवीक्षाकाल समाप्त होने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों को स्थाई नहीं करने के साथ उन्हें नियमित वेतन भी नहीं दिया जा रहा जबकि बूंदी सीकर में नवनियुक्त शिक्षकों को पिछले दो महीनों से नियमित वेतन मिल रहा है। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय की ओर से दिए गए फैसले के अनुसार जो शिक्षक नियुक्ति पा चुके हैं, उन्हें संशोधित परिणाम में नहीं हटाया जाएगा। राजस्थान सेवा नियम 27 के अनुसार भी दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरा परीविक्षाकाल पूर्ण करने के बाद कर्मचारी का वेतन स्थायीकरण किया जा सकता है। वित्त विभाग के आदेश के तहत भी नियमित वेतन श्रृंखला दिए जाने का प्रावधान है। जालोर जिले में नवनियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है।

होतीहै आर्थिक परेशानी

नवनियुक्ततृतीय श्रेणी शिक्षकों का परिवीक्षाकाल पूरा होने के दो महीनों बाद भी उन्हें नियमित वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में शिक्षकों की ओर से विभागीय अधिकारियों को अवगत कर

News Sabhaar : Bhaskar News Network | Dec 04, 2014, 03:55AM IST


No comments: