Saturday, April 14, 2012

RTET : मुख्यमंत्री का पुतला फूंका


RTET : मुख्यमंत्री का पुतला फूंका


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा जिला परिषद से न कराकर आरपीएससी से कराने के साथ परीक्षा से पूर्व टैट परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत गुरुवार को एससी-एसटी छात्र संघ व एबीवीपी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
एससी-एसटी महाविद्यालय छात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष धर्म मीणा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक शेरसिंह बैसला, सपोटरा तहसील संयोजक अजीत बीजलपुर सहित दर्जनों छात्रों ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के मामले में राजस्थान सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है और युवा बेरोजगार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे प्रदेश के हजारों लाखों युवाओं में राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इससे पूर्व दर्जनों छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया।
इस मौके पर अशोक सत्तावन, उदय मीणा, नरेन्द्र शर्मा, राजकुमार बैरवा, नंद लाल बैरवा, गोविंद कुम्हार, रवि रतन मीणा, कमलदीप भारद्वाज, धीरज नरेन्द्र बैरवा, हेमराज जोड़ली, रवि धाबाई, योगेन्द्र राजपूत, शिवराज सिंह जादौन, योगेश, अनिल, अजय राज जारेड़ा सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

15 को करौली बंद का आह्वान
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से व परीक्षा से पूर्व आरटैट परीक्षा कराने की मांग को लेकर एससीएसटी महाविद्यालय छात्र संघ, एबीवीपी व महाविद्यालय छात्र संयुक्त तत्वाधान में रविवार को करौली बंद का आह्वान किया है। छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने सभी दुकानदारों से रविवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख आंदोलन में सहयोग करने की अपील की है।

News : Bhaskar (13.4.12)

RTET : बेरोजगारों की कमाई से जिला परिषद करोड़पति


RTET : बेरोजगारों की कमाई से जिला परिषद करोड़पति 

बाड़मेर । बाड़मेर की जिला परिष्ाद के खजाने को बेरोजगारों की कमाई ने भर लिया है। तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा में बेरोजगारों ने जो आवेदन किए है, उससे जिला परिषद को एक करोड़ सैंतीस लाख रूपए से ज्यादा की आय हुई है। इस खजाने में बाड़मेर से ज्यादा दूसरे जिलों की भागीदारी रही। बाड़मेर के अभ्यर्थियों के आवेदनों से सोलह लाख बीस हजार पांच सौ रूपए प्राप्त हुए शेष अन्य जिलो के अभ्यर्थियों के आवेदनों से मिले है।

लम्बे अंतराल के बाद जिला परिषदों के मार्फत होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ने बाड़मेर जिला परिषद की बल्ले-बल्ले कर दी है। 2945 पदों की भर्ती के लिए एक लाख नौ हजार से ज्यादा आवेदन आए। इससे परिषद के खाते में भी 13703450 रूपए की आय हुई है।

यह है शुल्क
सामान्य श्रेणी के आवेदक को प्रति आवेदन दो सौ पचास रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग को एक सौ पचास रूपए, विकलांग, अनुसूचित जाति और जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क पचास रूपए है।

कहां से कितनी आय
बाड़मेर जिला परिषद को सर्वाधिक आय जयपुर से हुई है। वहां से इसे 2519500 रूपए मिले है। बाड़मेर से 1620500, सीकर से 1115450, झूंझनूं से 1130550, जोधपुर से 1030150, अलवर से 855550, हनुमानगढ़ से 605600, गंगानगर से 527550, बीकानेर से 514700 व नागौर से 447300 रूपए की आय मिली है। प्रदेश के सभी जिलो से यहां की जिला परिषद को हजारों रूपए की आय हुई है।

साइबर कैफे की कमाई भी बढ़ी
बम्पर आवेदन के चलते साइबर केफे और ई मित्र कियोस्कों की कमाई में भी हिजाफा हुआ। ये आवेदन जमा करवाने पर प्रति आवेदन पचास रूपए ले रहे थे। ऎसे में हजारों की आय हुई है।

एक करोड़ सैतींस लाख की आय
जिला परिषद को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के आवेदनों से एक करोड़ सैंतीस लाख रूपए से अधिक की आय हुई है। 
रामस्वरूप मीणा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर

दिलीप दवे

RTET : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती जिला परिषद से हो


RTET : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती जिला परिषद से हो 

बाड़मेर। प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक संघ बाड़मेर के बैनर तले गृह जिले के अभ्यर्थियों को दस फीसदी बोनस अंक देने व तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को जिला परिषद के मार्फत करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर रैली निकाली गई। इसके बाद जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। 

संघ के नरेशदेव सारण, अविनाश विश्नोई आदि ने बताया कि प्रदेश में जिला परिषद के मार्फत हो रही शिक्षक भर्ती का संघ स्वागत करता है। पंचायतीराज अधिनियम के तहत उक्त भर्ती जिला परिषद के मार्फत होनी चाहिए। जिला शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। बाहरी जिले के लोग यहां आकर भर्ती होने के बाद स्थानान्तरण करवा कर चले जाते है और रिक्त पदों की स्थिति वही की वही रह जाती है।

छुगसिंह राठौड, गणपतदान चारण आदि ने तृतीय श्रेणी भर्ती में बिन्दुवार पाठयक्रम जारी करने की मांग की। उन्होंने एक-दो जिलों के अभ्यर्थियों व राजनेताओं के दबाव के चलते भर्ती प्रक्रिया आरपीएससी से करवाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।

News : Patrika (14.4.12)

RTET : टेट पास ही दे सकेंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा!


RTET : टेट पास ही दे सकेंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा!
(Candidates who qualified Rajasthan Teachers Eligibility Test can ONLY Apply in Rajasthan 3rd / IIIIrd Grade Teachers Recruitment )

जयपुर.प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती में वे ही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने टेट की परीक्षा पास कर ली हो। सिर्फ बीएड या एसटीसी पास करने वाले अभ्यर्थियों में से किसी ने आवेदन कर दिया है तो वे परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा ने राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह खुलासा किया। वे भाजपा के हेम सिंह भडाना के मूल सवाल पर हुई चर्चा में सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

प्रतिपक्ष के सदस्यों ने शिक्षक भर्ती को लेकर सवालों की बौछार कर दी। भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सरकार की ऐसी क्या मजबूरी थी कि टेट को मंजूर किया गया।उन्होंने कहा कि क्या टेट से बचे बच्चों के लिए राज्य सरकार राज्य स्तर का कोई कैडर बनाकर भर्ती करने का विचार रखती है। उन्होंने टेट पास करने की न्यूनतम अंक अलग अलग क्यों रखे गए हैं। भाजपा के गुलाबचंद कटारिया ने जानना चाहा कि जिस समय टेट की परीक्षा करवाई गई थी, उस समय 60 प्रतिशत की अनिवार्यता क्यों नहीं बताई गई माकपा ने अमरा राम और जसवंत सिंह ने भी अगली टेट की परीक्षा करवाने और बिना टेट परीक्षा में बैठने देने के बारे में जानना चाहा था। उन्होंने योग्यता से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया

शिक्षा मंत्री ब्रज किशोर शर्मा ने स्पष्ट किया कि एनसीटीई 23 अक्टूबर, 2010 को जारी अधिसूचना में शिक्षक भर्ती के लिए टेट जरूरी किया गया है। ऐसे में सिर्फ बीएड- एसटीसी वालों के आवेदन मान्य नहीं होंगे। अगर किसी ने आवेदन किया है तो वह निरस्त होगा। शर्मा ने कहा कि टेट में भी 60 प्रतिशत अंक लाने की अनिवार्यता होगी। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी और सामान्य वर्ग की महिलाओं को इसमें 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी की महिलाओं, विधवा- परित्यक्ताओं को 15 प्रतिशत और निशक्तजनों को 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि एनसीटीई ने जो कार्यक्रम बनाया है, उसके मुताबिक टेट की परीक्षा साल में एक बार कराई जा सकेगी। इसके चलते अब जुलाई में टेट की परीक्षा करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडलीय सचिवालय की अधिसूचना दिनांक 10 जून, 2011 के अनुसार कार्यविधि में संशोधन किया जाकर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों का चयन का काम ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को दिया जा चुका है।

61,374 पद रिक्त :  : शिक्षा मंत्री ने सवाल पर बताया कि राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 61,374 पद रिक्त है। इसमें से 41,000 पदों को अभी भरे जा रहे हैं। वहीं, 20,000 शिक्षकों की और भर्ती करने की घोषणा मुख्यमंत्री के बजट भाषण में की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि विशेष शिक्षकों के लिए भी टेट पास होना जरूरी है।

सामान्य वर्ग वालों का क्या होगा :सवालों की झड़ी के बीच भाजपा विधायक दल के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि 60 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता में से आरक्षित वर्ग को तो छूट दे दी लेकिन ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि टेट की परीक्षा के समय न्यूनतम अंक का प्रावधान शामिल नहीं किया गया था।

News : Bhaskar (21.4.12)

Wednesday, April 11, 2012

Rajasthan Highcourt Seeks Clarification from Rajasthan State Government Advocate General


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पर प्रश्न 
(Rajasthan Highcourt Seeks Clarification from Rajasthan State Government Advocate General )

Grade 3rd / IIIrd Teachers Recruitment from RTET passed candidates -
जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तो मंगलवार को पूरी हो गई, मगर इस परीक्षा पर उठ रहे सवाल अब अदालत की चौखट तक जा पहुंचे। हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के बजाय जिला परिषद से कराने के मामले में महाधिवक्ता के जरिए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार जैन-प्रथम और न्यायाधीश मीना वी गोम्बर की खण्डपीठ ने दीपेन्द्र कुमार शर्मा व 61 अन्य की याचिका पर यह अंतरिम आदेश देते हुए सुनवाई 11 अप्रेल तक टाल दी। प्रार्थीपक्ष के अधिवक्ता विज्ञान शाह ने कोर्ट को बताया कि पंचायती राज कानून के तहत भर्ती संविधान के अनुच्छेद 14 के विपरीत है।


याचिका में यह दलीलें -
 जिला स्तर पर भर्ती होने से एक जिले में ज्यादा अंक लाने पर भी अभ्यर्थियों के नियुक्ति से वंचित होने के पूर्ण आसार हैं, क्योंकि इस भर्ती में पदों की संख्या जिलेवार तय की गई है। 
 अभ्यर्थियों को गृह जिला छोड़ दूसरों जिलों में जाना होगा, इसके बावजूद एक जिले के लिए परीक्षा दी जा सकेगी।
 भर्ती में राज्य सरकार को दखल का अधिकार भी रहेगा

विधायक ने दिया इस्तीफा
भर्ती आरपीएससी से करवाने की मांग पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। मांग उठाने वालों में सिर्फ विपक्ष ही नहीं सत्ता पक्ष के मंत्री भी थे। कांग्रेसी विधायक श्रवण कुमार ने विस अध्यक्ष को इस्तीफा भी सौंप दिया। हंगामा आधा घंटे चला और दोनों पक्षों ने शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा से जवाब देने की मांग की। कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने भर्ती परीक्षा जिला परिषदों से करवाने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को सदन में विस अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया। स्पीकर ने इस बारे में कोई व्यवस्था नहीं दी। श्रवण कुमार बोले कि फैसले के खिलाफ युवाओं में रोष है।

Article by - Dr. Bharat Mishra Prachee regarding new process of Teachers Recruitment Grade 3rd / IIIrd in Rajasthan /RTET


शिक्षक भर्ती की नई प्रकिया के प्रति उभरता असंतोष ! – डॉ. भरत मिश्र प्राची
Article by - Dr. Bharat Mishra Prachee regarding new process of Teachers Recruitment Grade 3rd / IIIrd in Rajasthan /RTET )

राजस्थान प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर जिला परिषद के माध्यम से भर्ती कराने के सरकारी निर्णय के विरुद्ध में प्रदेश का बेरोजगार युवा वर्ग सड़क पर उतर आया है। जिला परिषद द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर निष्पक्षता को लेकर उसके मन में कहीं न कहीं संदेह जरूर समाया है तभी वह इस भर्ती प्रक्रिया को राजस्थान लोक सेवा आयोग अर्थत आरपीएससी से कराने की मांग कर रहा है। इस तरह की मांग के पीछे जिला परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में अविश्वसनीयता का उभरता प्रश्न साफ – साफ नजर आ रहा है जहां उसे जिला परिषद की व्यवस्था प्रणाली पर विश्वास नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि जिला परिषद पर जन नेताओं का वर्चस्व सीधे तौर पर है, जहां वे अपने प्रभाव से अपने चहेतों को भर्ती कराने में सफल हो जायेंगे। जहां भर्ती प्रक्रिया में  लेनदेन का व्यापार भी तेजी से चलेगा, जिसे रोक पाना किसी के बुते की बात नहीं। इस तरह की व्यवस्था में राजनीति भी समा जाती है जो निष्पक्षता के मार्ग में अवरोध बनती है।  आयोग द्वारा संचालित व्यवस्था में इस तरह के परिवेश की कम गुंजाईश रहती है। इसी कारण आजकल आयोग द्वारा ली गई परीक्षा के बाद साक्षातकार प्रक्रिया को भी धीरे – धीरे हटाकर परीक्षा में आये अंक की बरिष्ठ सूची के आधार पर ही भर्ती की जा रही है। इस तरह की व्यवस्था प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाये जाने की दिशा में सकरात्मक कदम माना जा रहा है। जहां योग्यता को कुठित नहीं होना पडे 

     वर्तमान समय में राज्य में जो भी भर्ती परीक्षा हो रही है सभी के सभी आयोग के माध्यम से ही हो रही है। जब से आयोग द्वारा परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया शुरु हुई है तब से शिक्षक भर्ती परीक्षा भी इसी माध्यम से आज तक होती रही है। पूर्व में जब भी भर्ती प्रक्रिया जिला परिषद, ब्लाक एवं  पंचायत  स्तर पर होती रही है विवादाग्रस्त रही है। चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता को लेकर तब भी सवाल उठते रहे है पर उस समय जागरूकता की कमी एवं रोजगार की पंक्ति में बेरोजगारों की आज जैसी भीड़ नहीं होने के कारण विवाद होते हुए भी विरोधी स्वर दब जाते रहे है।

        विधान सभा सत्र के दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को जिला परिषद द्वारा न कराये जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है । पक्ष – विपक्ष के विधायक  सरकार से जहां इस व्यवस्था पर अपना विरोध जताते हुए आयोग से परीक्षा कराने की मांग कर रहे है वहीं कुछ विधायक सरकार की इस व्यवस्था को सही ठहराने की भी वकालत कर रहे है। इस तरह के परिवेश निश्चित तौर पर सही निर्णय लेने की तटस्त भूमिका में बाधा बन सकते है। आज जरूरत है निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर इस तरह के ठोस कदम उठाने की,  जिससे भर्ती संबंधित हर प्रक्रिया निष्पक्ष हो सके एवं योग्यता को उचित सम्मान मिल सके।

        भर्ती परीक्षा के मुख्यतः दो आयाम लिखित एवं मौखिक ( साक्षातकार ) यहां निर्धारित है। लिखित में बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर आवश्यक पदो के अनुपात में साक्षातकार में बुलाये जाने की प्रक्रिया रही है। साक्षात्कार प्रक्रिया पर जब उंगलियां उठने लगी तो मेरिट लिस्ट में आने में  को ही अंतिम रूप मानकर नियुक्ति देने की भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। कुछ दांव पेंच खेल लिखित में भी मेरिअ में आने की कोशिश करते रहे है पर साक्षात्कार की तरह आसान नही होता। आयोग का स्वरूप पूरे राज्य में एक जैसा है जहां लिखित परीक्षा में राजनीतिक पहल का वर्चस्व काम करना संव नहीं है पर जिला परिषद स्तर पर राजनीतिक पहल का परिवेश आसानी से उजागर हो सकता है जिससे परीक्षा में निष्पक्षता के प्रति अविश्वास उभरना स्वाभाविक है। यहीं कारण हे कि आयोग के बजाय जिला परिषद से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती कराने की प्रक्रिया का विरोध हो रहा है। सरकार जब सभी तरह की परीक्षा आयोग के माध्यम से ही करा रही है तो इस परीक्षा को भी आयोग द्वारा ही कराये जाने की व्यवस्था अमल में लानी चाहिए जिससे परीक्षा प्रक्रिया में विश्वसनीयता बनी रह सके। इस तरह की नई प्रक्रिया नहीं लानी चाहिए जिससे युवा वर्ग में असंतोष उभर सके।

डॉ. भरत मिश्र प्राची
- स्वतंत्र पत्रकार, डी – 9 , सेक्टर – 3ए ,खेतड़ी नगर – 333504 राजस्थान.
Email:-prachi120753@gmail.com
 Article Published in pravasiduniya.com

RTET Rajasthan Highcourt :Why Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment at District Level



 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा जिला स्तर पर क्यों ?


(RTET Rajasthan Highcourt :Why Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment at District Level )


जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 राज्य स्तर पर कराने की बजाय जिला स्तर पर करवाए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता से जवाब मांगा है। न्यायाधीश एन.के.जैन व मीना वी. गोम्बर की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश दीपेंद्र कुमार शर्मा व 61 अन्य की याचिका पर दिया। याचिका में तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 89 व 274 (1) के तहत जिला स्तर पर करवाने को संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन बताया।

याचिका में कहा कि जिला स्तर पर परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने पर भी अभ्यर्थी की नियुक्ति नहीं हो सकेगी, जबकि दूसरे जिले में कम अंक प्राप्त अभ्यर्थी नियुक्ति ले सकेगा। किसी जिले में कम पद हैं तो किसी में बहुत ज्यादा। झुंझुनूं में 20 पद हैं तो बाड़मेर व जैसलमेर में दो दो हजार से ज्यादा। परीक्षा जिलेवार कराने से मेरिट लिस्ट प्रभावित होगी। पंचायतीराज नियम 275 में जिले वार नियुक्ति के बाद भी राज्य सरकार को यह शक्ति है कि वह दूसरे जिले की मेरिट सूची के आधार पर नियुक्ति प्राप्त नहीं कर सके अभ्यर्थियों को किसी अन्य जिले में नियुक्त कर सकती है बशर्ते कि वहां पद खाली हों। याचिका में भर्ती परीक्षा राज्य स्तर पर कराने की गुहार की


News : Bhaskar (11.4.12)

RTET Rajasthan : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर मंत्री-विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ!


RTET Rajasthan : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर मंत्री-विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ!




जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को आरपीएससी से कराने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ उसके ही मंत्री और कांग्रेस विधायकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी सदस्यों ने भी भाजपा विधायक दल के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी की अगुवाई में इस मांग को उठाया। सूरजगढ़ से कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को विधानसभा में अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा, आयोजना (श्रमशक्ति) राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सदन में खड़े होकर शिक्षक भर्ती की परीक्षा आरपीएससी के मार्फत कराने तथा एक ही मेरिट बनाने की मांग कर दी। राजेंद्र गुढ़ा ने तो यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्र के किसी विधायक के फिर से जीतकर आने की संभावना नहीं रहेगी। 

प्रश्नकाल की समाप्ति से ठीक पहले और शून्यकाल की शुरुआत में हुए इस मुद्दे पर हंगामे में सदन के सदस्य दलगत व्यवस्था से अलग हटकर क्षेत्र के अनुसार बंटे नजर आए। कांग्रेस के प्रकाश चौधरी, शालेह मोहम्मद, भाजपा के बाबूसिंह राठौड़ और पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने जिला परिषदों से ही परीक्षा कराने पर जोर दिया।

भाजपा विधायकों ने आसन के सामने दिया धरना

शून्यकाल में घनश्याम तिवाड़ी के शिक्षक भर्ती की परीक्षा आरपीएससी से ही कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिला परिषदों से भर्ती कराने पर भ्रष्टाचार की आशंका रहेगी। तिवाड़ी ने अपनी बात पूरी करने पर मंत्री से जवाब देने की मांग की। इस पर खंडेला विधायक बंशीधर खंडेला सबसे पहले वेल में पहुंचे। 

उनके साथ आए वासुदेव देवनानी और फूलचंद भिंडा आसन के सामने धरने पर बैठ गए। उनके बाद वासुदेव देवनानी, फूलचंद भिंडा, सुंदरलाल, कालीचरण सराफ सहित कई विधायक वेल में आ गए और मंत्री से घोषणा कराने की मांग करने लगे। सादुलपुर विधायक कमला कस्वां, रतनगढ़ विधायक राजकुमार रिणवां, पिलानी विधायक सुंदरलाल ने भी इन विधायकों का समर्थन किया। 

धारीवाल ने रोकने का प्रयास किया

प्रश्नकाल समाप्ति से ठीक पहले विधायक श्रवण कुमार ने अपना इस्तीफा लहराया, पढ़ा और अध्यक्ष को सौंप दिया। जब वे इस्तीफा सौंपने के लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर बढ़ रहे थे तो स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके।

शिक्षा पर न हो राजनीति

इस्तीफे के बाद विधायक श्रवण कुमार ने सदन के बाहर बातचीत में कहा कि शिक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कई विधायक व मंत्री भर्ती आरपीएससी से करवाना चाहते हैं। इन विधायकों व मंत्रियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे।

यदि उन्होंने मांग नहीं मानी तो दिल्ली तक जाएंगे। लोगों ने बच्चों को बीएड व टेट कराया है। यदि वे भर्ती से वंचित रहते हैं और कानून में खामी है तो विधायकों को उसे ठीक करना चाहिए। 


अब क्या होगा इस्तीफे का

विधायक को अपना इस्तीफा अध्यक्ष को देना होता है। यह अध्यक्ष का विवेकाधिकार होता है कि वे इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं। श्रवण कुमार के इस्तीफे पर अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि वे इसका परीक्षण करवाएंगे, इसके बाद कोई फैसला करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने लौटाए सेलफोन

विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार शाम सभी 41 विधायकों के सेल फोन वापस करने की व्यवस्था दे दी। ये सेलफोन सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी बनाने के विरोध में एक निर्दलीय और 40 भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष की टेबल पर रखे थे। अध्यक्ष ने इन्हें सदन की प्रोपर्टी बताकर जब्त कर लिया था।मंगलवार को कई विधायकों ने अध्यक्ष से सेल फोन लौटाने का आग्रह किया था। इसके बाद अध्यक्ष ने सेलफोन लौटाने की व्यवस्था दी।

News : Bhaskar (11.4.12)

RTET Rajasthan : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी


RTET  Rajasthan :  तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी


जोधपुर। पंचायती राज विभाग की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। राज्य में 11 लाख 93 हजार 982 युवाओं ने आवेदन कर शिक्षक बनने की चाहत दिखाई है। जोधपुर जिले में 48,056 ऑनलाइन आवेदन भरे गए।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में जयपुर जिला सबसे आगे रहा। यहां 2 लाख 31 ऑनलाइन आवेदन भरे गए। शिक्षक भर्ती के लिए राज्य में सबसे कम आवेदन जैसलमेर जिले से मात्र 2 हजार 924 भरे गए। 

जोधपुर जिले से शिक्षक भर्ती के लिए 48 हजार 56 आवेदन किए गए हैं। इनमें जोधपुर जिले में शिक्षक बनने के लिए 18 हजार 884 युवाओं ने आवेदन कर इच्छा जताई है। वहीं जोधपुर जिले से अन्य जिलों के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 29 हजार 172 रही। यानि जिले में रहने वाले युवाओं में जोधपुर के बजाय अन्य जिलों में शिक्षक की नौकरी करने की चाहत ज्यादा है।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ई-मित्र कियोस्क एवं नागरिक सेवा केन्द्रों के साथ ही आवेदकों के लिए इंटरनेट से सीधे ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी राज्य सरकार की ओर से प्रदान की गई थी। राज्य में इंटरनेट से सीधे आवेदन करने एवं ऑनलाइन फीस जमा कराने वालों की संख्या 43 हजार 775 रही। हालांकि इंटरनेट से सीधे किए गए आवेदन भी राज्य में प्राप्त 11.93 लाख आवेदनों में शामिल हैं।

RTET Rajasthan : Grade 3rd / IIIrd Teachers Recruitment Matter Heated Parliament



विस में गूंजा शिक्षक भर्ती का मामला


(RTET Rajasthan : Grade 3rd / IIIrd Teachers Recruitment Matter Heated Parliament )


मांग:- मारवाड़ क्षेत्र के विधायकों ने जिला परिषदों के जरिए ही भर्ती होने की मांग की तो शेखावाटी और जयपुर क्षेत्र के विधायकों ने आरपीएससी से भर्ती कराने की मांग की।

जिला परिषदों से शिक्षक भर्ती कराने का मामला मंगलवार को विधानसभा में गूंजा।
 इसके चलते विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायकों ने भारी हंगामा किया। कांग्रेस और भाजपा के विधायक दलगत सीमाओं को भूलकर इस मुद्दे पर क्षेत्र के हिसाब से धड़ों में बंट गए 

मारवाड़ क्षेत्र के विधायकों ने जिला परिषदों के जरिए ही भर्ती होने की मांग की तो शेखावाटी और जयपुर क्षेत्र के विधायकों ने आरपीएससी से भर्ती कराने की मांग की।

शून्यकाल में भाजपा के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी ने स्थगन के जरिए जिला परिषदों के बजाए राजस्थान लोक सेवा आयोग के जरिए शिक्षकों की भर्ती कराने का मामला उठाया। तिवाड़ी समेत शेखावाटी क्षेत्र के कई विधायकों ने शिक्षा मंत्री से जवाब देने की मांग की। मंत्री के जवाब नहीं देने पर भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। इस हंगामे के बीच ही विधायक क्षेत्र के आधार पर बंटे नजर आए।

राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि शिक्षक भर्ती आरपीएससी से नहीं हुई तो झूंझुनू जिले में एक भी एमएलए नहीं जीत पाएगा। यह गंभीर मामला है। इसी बीच मारवाड़ और मेवाड़ क्षेत्र के भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़, पुष्पेंद्र सिंह और कांग्रेस विधायक शालेह मोहम्मद और प्रकाश चौधरी ने जिला परिषदों के जरिए भर्ती कराने की मांग दोहराई। इस मामले मं कई विधायक जोर जोर से बोलने लगे। इससे सदन में करीब आधे घंटे तक हंगामा होता रहा।


News : Bhaskar (11.4.12)
******************

I felt :
As matter happens in UP : Noida, Lucknow , Kanpur, Agra etc. have less number vacancies but population density is high, And lakhimpur , sitapur, gonda etc. having high number of vacancies but population density is low.


Similarily in Rajasthan some place having high number of vacancies but low density of people (people having this area wants selection through Jila Parishad ) ,
And places where high density of population (like Jaipur etc. ) prefer selection through RPSC.


People felt Jila Parishad recruitment prefers local selection and not fair. While RPSC selection is fair (one exam foe whole State) and better for good candidates as single state merit can be a possible.

Monday, April 9, 2012

RTET Rajasthan : Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment, Candidates filled 20-30 Forms



थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती: एक-एक अभ्यर्थी ने भरे 20 - 30 फॉर्म!


(RTET Rajasthan : Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment, Candidates filled 20-30 Forms )

जयपुर.जिलास्तर पर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का निर्णय बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इस निर्णय से बेरोजगार लुट रहे हैं और सरकार को आमदनी हो रही है। इसका कारण है टेट उत्तीर्ण एक-एक अभ्यर्थी 20 से अधिक फॉर्म भर रहा है। कई ने तो 30 फॉर्म तक भर दिए। ज्यादा संख्या में भरे जा रहे फॉर्मो के कारण अंतिम दिन रविवार को पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट ही हैंग हो गई। इस कारण हजारों अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सके। 


राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) की योग्यता पाने वाले करीब 2.60 लाख अभ्यर्थी हैं, लेकिन शिक्षक भर्ती के फॉर्मो का आंकड़ा 8 लाख के पार जाने की संभावना है
 टेट योग्यता वालों के मुकाबले अधिक फॉर्म भरे जाने से सरकार को कमाई हो रही है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 250 रु. परीक्षा शुल्क व अन्य खर्चो को मिलाकर करीब 325 रु. तक एक फॉर्म पर खर्च करने पड़े हैं। अभ्यर्थी केवल एक जगह से ही परीक्षा दे सकेगा। परीक्षा 13 मई को होनी है। 

राजस्थान शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप कलवानियां का कहना है कि पटवारी भर्ती में गड़बड़ी होने के बाद सरकार को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती आरपीएससी से करानी चाहिए थी। अभ्यर्थी चयन को लेकर आश्वस्त नहीं होने से ज्यादा जिलों से फॉर्म भरने को मजबूर हैं। 

राजस्थान प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा का कहना है कि जिला परिषद के माध्यम से भर्ती का शुरू से विरोध किया है। अब अभ्यर्थी लुट रहे हैं। अभ्यर्थी जानता है कि वह एक जिले से परीक्षा में बैठ सकता है। इसके बावजूद 25-30 फॉर्म भर रहा है। आरपीएससी से भर्ती होती और राज्यस्तरीय मेरिट बनती तो उन्हें लुटने से बचाया जा सकता था।

राज्य स्तर पर मेरिट तैयार होने की संभावना

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को लेकर विवाद के बाद इसकी राज्य स्तर पर मेरिट बनने की संभावना है। सभी जिलों का समान प्रश्न-पत्र भी बनवाया जा सकता है। इस संबंध में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री स्तर पर हो सकता है। शिक्षक भर्ती आरपीएससी से पूर्व की तरह कराने को लेकर भी कई विधायक सरकार से नाराज हैं

News : Bhaskar (9.4.12)

Sunday, April 8, 2012

CTET / RTET : भर्ती में पात्रता का रखें ध्यान


CTET / RTET : भर्ती में पात्रता का रखें ध्यान

अजमेर। सीबीएसई ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों को पहली से आठवीं कक्षा तक शिक्षकों की भर्ती में पात्रता का ध्यान रखने को कहा है। अध्यक्ष ने सभी स्कूल प्रबंधनों को पत्र भेजा है। देश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 लागू हो चुका है। इसलिए स्कूल प्रबंधनों को पहली से आठवीं कक्षा तक शिक्षकों की भर्ती में शैक्षिक योग्यता और पात्रता पर ध्यान देना होगा।
अध्यक्ष विनीत जोशी ने पत्र में बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के वर्ग-2, बिंदु संख्या (एन) में शिक्षकों की पात्रता का जिक्र है। इसके अन्तर्गत शिक्षकों को केंद्रीय अथवा राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होगा। सीबीएसई से सम्बद्ध सभी स्कूलों में यह पात्रता लागू होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी इस संबंध में निर्देश जारी कर चुका है।

News : rajasthanpatrika.com (8.4.12)




Rajasthan Grade 3rd Teacher Recruitment / RTET : General Knowledge - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए उपयोगी


Rajasthan Grade 3rd Teacher Recruitment / RTET : General Knowledge - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए उपयोगी

1. राजस्थान में सर्वाधिक ग्रामीण साक्षरता वाला जिला है।

- झुंझुनूं (७२.७२ प्रतिशत)

2. राजस्थान का पहला पूर्ण साक्षरता वाला जिला है।

- अजमेर

3. सर्वाधिक नगरीय साक्षरता दर वाला जिला है।

- उदयपुर(७२.७२ प्रतिशत)

4. राजस्थान का पहला संपूर्ण साक्षरता वाला आदिवासी जिला है।

- डूंगरपुर

5. न्यूनतम ग्रामीण साक्षरता वाला जिला है।

- बांसवाड़ा

6. चीन के राष्ट्रपति कौन है।

- हू जिंताओ

7. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान कौन है।

- रिरूरानी

8. भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है।

- गुडग़ांव

9. नरेगा योजना का प्रारूप किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया।

- ज्यां द्रेज

10. राजस्थान में पंचायती राज प्रशिक्षण के प्रथम केंद्र का शुभारंभ कहां हुआ।

- सरदारशहर

11. राज्य की पहली किसान कम्पनी गठित की गई।

- झालावाड़

12. जिंदोली घाटी किस जिले में स्थित है।

- अलवर

13. राजस्थान की सबसे बड़ी दुग्ध डेयरी कहां स्थित है।

- रानीवाड़ा (जालोर)

14. ब्रह्मस्फुट सिद्धांत नामक ज्योतिष ग्रथ की रचना किसने की।

-ब्रह्मगुप्त

15. लूनी नदी का जल गिरता है।

- कच्छ की खाड़ी में

16. जब व्यक्ति ही आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होती है और उसमें बाधा उत्पन्न हो जाती है तो उसे कहते हैं-

- भग्नाशा या कुंठा

17. जनसंख्या शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि-

-भारतवर्ष जनसंया विस्फोट की स्थिति से गुजर रहा है।

18. व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला घटक नहीं है-

- आर्थिक वातावरण

19. किस अवस्था में मित्रों की संया अधिक होती है?

- किशोरावस्था

20. ज्ञान और अभिवृत्ति की प्राप्ति ही अधिगम है। यह परिभाषा दी है-

- क्रो एवं क्रो




RTET : वेबसाइट हैंग, शिक्षक भर्ती का फॉर्म नहीं भर सके अभ्यर्थी

RTETवेबसाइट हैंग, शिक्षक भर्ती का फॉर्म नहीं भर सके अभ्यर्थी


जयपुर.पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट हैंग होने से शनिवार को अभ्यर्थी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए। अंतिम तिथि 8 अप्रैल रविवार को होने से शनिवार को ई मित्र पर भीड़ रही। अभ्यर्थियों के न तो टोकन कट पा रहे हैं और न ही वे फॉर्म भर पाए।


गांधीपथ निवासी जगदीश गुप्ता और रतनपुरा निवासी रामनारायण स्वामी ने बताया कि उनको टोकन कटाए तीन दिन हो गए, लेकिन वेबसाइट हैंग होने से वे अब तक फॉर्म नहीं भर पाए। अब अगर रविवार को भी यही स्थिति रहेगी तो वे परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। ऐसे में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल की जानी चाहिए।


News : Bhaskar

RTET Rajasthan : Teachers Recruitment , Server Down , Candidates are unable to apply for Grade 3rd Teacher


शिक्षक भर्ती: सर्वर डाउन, नहीं कर पा रहे हैं अभ्यर्थी आवेदन
(RTET Rajasthan : Teachers Recruitment , Server Down , Candidates are unable to apply for Grade 3rd Teacher )


पंचायतीराज विभाग के मंत्री और अफसरों से प्रदेशभर के अभ्यर्थी कर रहे हैं संपर्क

जयपुर। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के अंतिम दिन रविवार को सवेरे से ही प्रदेशभर में हजारों अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। साइट पर लोड बढऩे और सर्वर डाउन होने के कारण ये अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। पंचायतीराज विभाग के मंत्री और अफसरों से प्रदेशभर से अभ्यर्थी द्वारा संपर्ककरने की लगातार कोशिश हो रही है, लेकिन तिथि बढ़ाने को लेकर अब तक विभाग किसी प्रकार का फैसला नहीं कर पाया है
पिछले दो दिनों से सर्वर डाउन होने की परेशानी रविवार सवेरे से ज्यादा गंभीर हो गई है। जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, दौसा, सीकर, अजमेर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में आवेदकों की साइबर कैफे के बाहर सवेरे से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई है, लेकिन आवेदकों को निराश होना पड़ रहा है।

जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है, उनकी परेशानी बढ़ रही है। रविवार होने के कारण पंचायतीराज विभाग के सचिवालय स्थित कार्यालय पर भी कोई फोन रिसीव करने वाला नहीं है। अभ्यार्थियों का कहना है कि यदि वे आवेदन से वंचित रह गए तो बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाना चाहिए। इस बीच प्रदेश के विभिन्न भागों से जनप्रतिनिधियों का भी इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।


News : Bhaskar (8.4.12)