Saturday, April 14, 2012

RTET : मुख्यमंत्री का पुतला फूंका


RTET : मुख्यमंत्री का पुतला फूंका


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा जिला परिषद से न कराकर आरपीएससी से कराने के साथ परीक्षा से पूर्व टैट परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत गुरुवार को एससी-एसटी छात्र संघ व एबीवीपी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
एससी-एसटी महाविद्यालय छात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष धर्म मीणा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक शेरसिंह बैसला, सपोटरा तहसील संयोजक अजीत बीजलपुर सहित दर्जनों छात्रों ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के मामले में राजस्थान सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है और युवा बेरोजगार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे प्रदेश के हजारों लाखों युवाओं में राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इससे पूर्व दर्जनों छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया।
इस मौके पर अशोक सत्तावन, उदय मीणा, नरेन्द्र शर्मा, राजकुमार बैरवा, नंद लाल बैरवा, गोविंद कुम्हार, रवि रतन मीणा, कमलदीप भारद्वाज, धीरज नरेन्द्र बैरवा, हेमराज जोड़ली, रवि धाबाई, योगेन्द्र राजपूत, शिवराज सिंह जादौन, योगेश, अनिल, अजय राज जारेड़ा सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

15 को करौली बंद का आह्वान
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से व परीक्षा से पूर्व आरटैट परीक्षा कराने की मांग को लेकर एससीएसटी महाविद्यालय छात्र संघ, एबीवीपी व महाविद्यालय छात्र संयुक्त तत्वाधान में रविवार को करौली बंद का आह्वान किया है। छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने सभी दुकानदारों से रविवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख आंदोलन में सहयोग करने की अपील की है।

News : Bhaskar (13.4.12)

No comments: