Friday, June 1, 2012

www.ptet2012.net – PTET 2012 Results | PTET Result 2012 – www.ptetadmissions.nic.in


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
www.ptet2012.net – PTET 2012 Results | PTET Result 2012 – www.ptetadmissions.nic.in


www.ptet2012.net – PTET 2012 Results | PTET Result 2012 – ptetadmissions.nic.in | Rajasthan Pre Teacher Education Test 2012 Result – ptet2012.net

Jai Narayan Vyas University Jodhpur was Conducted PTET 2012 Exam on 22-04-2012 for Admissions in B.Ed Degree Courses. Candidates are waiting for there exam results very desperately.

PTET Result 2012 has Published on this Url - http://www.ptet2012.net/getForRolL.php

This exam results has been declared on 22-5-2012 between 2.00pm to 5.00pm.

B. Ed Holders can not give exam of Primary Level - I ( Grade 3rd Teacher Recruitment in Rajasthan)


टैट के फस्र्ट लेवल पास बीएडधारियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं
Supreme Court : B. Ed Holders can not give level - I teacher exam - Grade 3rd Teacher recruitment in Rajasthan
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लेवल वन में नहीं बैठ सकेंगे बीएड धारी

As per NCTE Guidelines, B.Ed holder are eligible upto 1st jan 2012 for Primary Teacher Job

जोधपुर। सुप्रीम कोर्ट ने टेट के लेवल फस्र्ट पास बीएड धारकों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लेवल वन के योग्य मानने बाबत राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश को चुनौती देने वाली विशेष अनुमति याचिका की सुनवाई में संबंधित पक्षों को नोटिस जारी करते हुए भर्ती परीक्षा के प्रोसेस को याचिका के निस्तारण के अधीन कर दिया है। गौरतलब है कि तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा शनिवार को जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें अब लेवल वन पास बीएड धारी शिरकत नहीं कर सकेंगे।

आरटेट परीक्षा के लेवल फस्र्ट उत्तीर्ण बीएड धारकों के पक्ष में राजस्थान हाईकोर्ट की एकल पीठ ने 19 मई 2012 को आदेश पारित करते हुए 2 जून को आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के लेवल फस्र्ट के योग्य माना था। बाद में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में अपील दायर की। मुख्‍य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश संगीत लोढ़ा की खंडपीठ ने 25 मई को एकलपीठ के आदेश पर रोक लगाते हुए भर्ती परीक्षा को अपील के निस्तारण के अधीन किया था। खंडपीठ के इस आदेश को चुनौती देने के लिए प्रार्थी वीराराम व अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी।


न्यूज़ साभार : Bhaskar.com (1.6.12)

राजस्थान शिक्षक पात्रता, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे बीएड धारी

राजस्थान शिक्षक पात्रता, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे बीएड धारी
Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan 
Supreme Court : B. Ed Degree Holders are not allowed for Primary Teacher (Level-1) in Grade 3rd Teacher Recruitment Exam in Rajasthan
to be held on 2nd June 2012

नई दिल्ली। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रथम स्तर में उत्तीर्ण 70 हजार बीएडधारी अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है। ये बीएडधारी 2 जून को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के (प्रथम स्तर)में नहीं बैठ पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों को प्रथम स्तर एग्जाम में बैठने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने परीक्षा परिणाम को अपने अधीन रखा है।

राजस्थान सरकार ने कोर्ट में दलील दी कि बीएडधारी अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए इनके लिए प्रवेश पत्र की व्यवस्था करना संभव नहीं हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि जब तक अंतिम आदेश नहीं आ जाता तब तक ये परीक्षा में नहीं बैठेंगे। हालांकि कोर्ट ने कहा कि अगल आदेश अगर बीएडधारियों के पक्ष में आता है तो उनके लिए विशेष परीक्षा की व्यवस्था कराई जाए।

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने बीएड धारियों के फर्स्ट लेवल एग्जाम में बैठने पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश इनके पक्ष में आता है तो सरकार इन्हें एग्जाम में बिठा सकती है। हाईकोर्ट कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्राभान के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी समस्या पर विचार करने का आश्वासन दिया था।

News Source : MeriKhabar.com (1.6.2012)
http://www.merikhabar.com/News/_N54413.html
******************************************************

70000 B.ed holders will not appear for Raj TET first level: SC


Jaipur: Supreme Court on Friday give a shock to around 70000 B.ed holders by saying that they will not be allowed to appear for first level of Rajasthan Teachers Eligibility Test to be held on Saturday. These candidates were appear in third grade teacher recruitment exam (first level) on June 2. For the time being, SC has refused to allow these candidates to appear for the first level.

Rajasthan government presented an argument that due to excess numbers of B.ed holders in state, it is not possible to arrange admission card. On this plea, court ordered that till the final decision, these candidates will seize to appear for the first level and in case if final decision come in favour of B.ed holders then a special exam will be conducted for them.

It is noted that Rajasthan High court had also seized B.ed holder candidates to appear in first level exam. After this ruling, B.ed holders protested outside the office of Congress State President Chandrabhan, however Chief Minister Ashok Gehlot assurance them to consider their problem.

Wednesday, May 30, 2012

वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती के प्रवेश पत्र जारी



वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती के प्रवेश पत्र जारी

Rajasthan Third Grade Teachers Recruitment (Admit card uploaded on website and candidate can download their admit card)

Third Grade Teacher Admit Card 2012 Download | 3rd Grade Admit Card 2012 | Third Grade Teacher Exam Admit Card 2012

RTET / CTET : सी टेट बीएडधारी को अध्यापक भर्ती परीक्षा के योग्य माना



RTET / CTET : सी टेट बीएडधारी को अध्यापक भर्ती परीक्षा के योग्य माना

हाईकोर्ट ने दिए थर्ड ग्रेड परीक्षा में प्रवेश के अंतरिम आदेश

Rajasthan Third Grade Teachers Recruitment (CTET Holder can give exam for RTET Level - I as a intrim measure given by Jodhpur Highcourt )

जोधपुर। हाईकोर्ट ने सी टेट पास बीएड धारी अभ्यर्थी को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय लेवल में बैठने के योग्य मानते हुए प्रवेश के अंतरिम आदेश जारी किए हैं। यह आदेश न्यायाधीश गोविंद माथुर ने रातानाडा जोधपुर निवासी प्रार्थी प्रीतम शर्मा व अन्य की ओर से दायर याचिका की सुनवाई में दिए।
अदालत में याचिका कर्ताओं की ओर से अधिवक्ता हनुमानसिंह चौधरी व प्रेमेन्द्र बोहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जो विज्ञप्ति जारी की थी उसमें सी टेट पास बीएड धारकों की योग्यता का कहीं जिक्र नहीं किया गया था।
इसी से व्यथित होकर अदालत में याचिकाएं दायर की गई। उन्होंने कहा कि एनसीटीई की ओर से 17 फरवरी 2011 को जारी टैट कं डक्टिंग गाइडलाइन्स के क्लॉज 10 बी व सी में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यदि किसी वर्ष में राज्य सरकार टेट आयोजित नहीं करती है तो अध्यापक भर्ती परीक्षा में सी टेट पास अभ्यर्थी योग्य माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनसीआरटी व राज्य शिक्षा बोर्ड का सिलेबस भी एक सा ही है। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायती राज ग्रामीण विकास के सर्कुलर 11 मई 2011 के अनुसार अनुकंपा पर नियुक्ति में भी सी टेट धारी मान्य हैं


न्यूज़ साभार : Bhaskar.com  ( 30.05.12)

RTET : नष्ट नहीं करें आर-टेट की ओएमआर शीट


RTET : नष्ट नहीं करें आर-टेट की ओएमआर शीट

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने आर-टेट 2011 की उत्तर-कुंजी (आंसर शीट) में गड़बड़ी सम्बन्धी विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई के दौरान आर-टेट की ओएमआर शीट फिलहाल नष्ट नहीं करने और याचिकाकर्ताओं को तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में अंतरिम रूप से शामिल करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने आंसर शीट की विसंगति को लेकर आर-टेट समन्वयक व पंचायती राज सचिव सहित अन्य अघिकारियों से जवाब भी मांगा है।

जोधपुर एवं श्रीगंगानगर सहित कुछ जिलों के अभ्यर्थियों की ओर से अघिवक्ता हनुमानसिंह चौधरी एवं कानसिंह ओड ने अदालत में याचिका दायर कर बताया कि बोर्ड की उत्तर-कुंजी में खामियां हैं। सही जवाब को भी बोर्ड ने गलत मान लिया। ऎसे में कई अभ्यर्थी अपात्र घोषित कर दिए गए। बोर्ड की इस गलती के कारण अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा से वंचित हो गए हैं। इसके अलावा 30 मई के बाद आर-टेट समन्वयक अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट नष्ट करने जा रहे हैं।
समाचार पत्रों में इसकी सूचना प्रकाशित करवाई गई है। याचिका में इसे विभिन्न आधारों पर चुनौती दी गई। इस पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने अग्रिम आदेश तक ओएमआर शीट नष्ट करने पर रोक लगा दी। साथ ही याचिकाकर्ताओं को अध्यापक भर्ती परीक्षा में अंतरिम रूप से शामिल करने के आदेश दिए

News : rajasthanpatrika.com (30.05.2012)
Source : http://www.rajasthanpatrika.com/news/jodhpur/5302012/city-news/328393

RTET : बीएड धारक-टेट उत्तीर्ण को लेवल वन भर्ती परीक्षा में प्रवेश देने के आदेश



RTET : बीएड धारक-टेट उत्तीर्ण को लेवल वन भर्ती परीक्षा में प्रवेश देने के आदेश

Rajasthan Third Grade Teachers Recruitment (B. Ed Holder can give exam for RTET Level - I as a intrim measure given by Jodhpur Highcourt )

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने विशेष बीएड धारक तथा आरटेट के लेवल प्रथम व द्वितीय में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 2 जून को आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लेवल वन में अंतरिम प्रवेश देने के आदेश दिए हैं।

यह आदेश न्यायाधीश गोविंद माथुर ने प्रार्थिया नीलम राजपुरोहित व 9 अन्य की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के तहत दिए। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पीएस भाटी व डॉ. नुपूर भाटी ने कहा कि याचिकाकर्ता विशेष बीएड के साथ ही आरटेट के दोनों लेवल उत्तीर्ण हैं।

जब कि उनको 2 जून को आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम की भर्ती परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 को जारी अधिसूचना के क्लॉज 3 बी में कहा गया है कि स्पेशल बीएड धारक भी प्रारंभिक शिक्षा के लिए योग्य हैं, लेकिन उनको इस लेवल में नियुक्ति दिए जाने के छह माह में प्रारंभिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रावधान होने के बावजूद सरकार याचिकाकर्ताओं को कैसे मना कर सकती है। इस पर अदालत ने सीईओ जिला परिषद व परीक्षा समन्वयक के नाम अंतरिम आदेश जारी करते हुए याचिकाकर्ताओं को 2 जून को आयोजित परीक्षा में अंतरिम प्रवेश देने के आदेश दिए।


News : Bhaskar.com (30.5.12)
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-bed-holder---tate-passed-the-recruitment-examination-at-one-level-in-order-to-3340539.html



बीएड डिग्रीधारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


बीएड डिग्रीधारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Rajasthan Third Grade Teachers Recruitment -
बीएड डिग्रीधारियों ने बीजेपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के फस्र्ट लेवल एग्जाम में बैठाने की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं को दिया ज्ञापन
जयपुर। थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा के पहले लेवल से वंचित हुए बीएड डिग्रीधारियों ने बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और थर्ड ग्रेड के फस्र्ट लेवल के एग्जाम में बैठाने की मांग की। उन्होंने भाजपा कार्यालय में मौजूद नेताओं को अपनी पीड़ा सुनाई और सहयोग की मांगा। अब शाम को वे भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी से मिलने जाएंगे।
सरकार की गलत नीतियों के कारण टेट के प्रथम लेवल की योग्यता रखने वाले इन बीएड डिग्रीधारियों को थर्ड ग्रेड के पहले लेवल के एग्जाम से वंचित कर दिया गया है। वे पिछले कई दिनों से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के फस्र्ट लेवल में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष जयंतीलाल खंडेलवाल ने कहा कि हमारा भविष्य अंधकार मय हो गया है। हमने भाजपा के नेताओं से मिलकर सहयोग मांगा है। भाजपा के नेताओं ने उन्हें उचित सहयोग का आश्वासन दिया है। उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, तब तक उनको थर्ड ग्रेड के पहले लेवल के एग्जाम में शामिल नहीं कर लिया जाता।


News : Bhaskar,com ( 30.5.12)

Tuesday, May 29, 2012

www.bstc2012.org – Rajasthan BSTC Results 2012 | Pre BSTC 2012 Results General / Sanskrit

www.bstc2012.org – Rajasthan BSTC Results 2012 | Pre BSTC 2012 Results General / Sanskrit



Rajasthan BSTC 2012 Results | bstc2012.org- Rajasthan BSTC Results 2012 | Pre BSTC Results General/Sanskrit 2012

Rajasthan has declared its PRE BSTC (GENERAL/SANSKRIT)- 2012 Results at its official site bstc2012.org. This results is available now students can check there results by entering there roll no.
Follow this Url for Results- bstc2012.org



If Any one is having problem than he.she can contact to below address and telephone numbers-

Office Coordinator, BSTC(General)/BSTC(Sanskrit) Pre Exam – 2012
Mohan Lal Sukhadia University (MLSU), Udaipur – 313 039(Raj.)

Helpline Number- 02945150701,5150702,5150703,5150704,8104781950,8104781951,8104781952,8104781953

Email Id- bstc2012@gmail.com

RTE / TET : आने वाले दो दिन टीईटी अभ्यर्थियों के लिए ऐतिहासिक


RTE / TET : आने वाले दो दिन टीईटी अभ्यर्थियों के लिए ऐतिहासिक
कल  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है कि क्या बी. एड धारी  अभ्यर्थी  , 1 जनवरी 2012  के  बाद भी प्राइमरी शिक्षक की भर्ती के पात्र हैं |
यह फैसला देश के लाखों  बी. एड धारी अभ्यर्थीयों के लिए महत्वपूर्ण है कारण आर टी ई के जरिए सर्वाधिक भर्ती प्राइमरी शिक्षकों की होनी है और योग्य शिक्षकों की कमी को देखते हुए , बी एड धारी अभ्यर्थीयों को नजरंदाज करना बेहद मुश्किल है |
अभी अधिकांश राज्यों में भर्ती शुरू नहीं हुई है जैसे कि - बिहार , उत्तरांचल  , हरयाणा , दिल्ली , राजस्थान , गुजरात , पंजाब , उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश में भर्ती तो समय सीमा से प्रारंभ हुई पर कोर्ट के आदेश से स्टे लग गया , और  इसको देखते हुए एन सी टी ई द्वारा छूट इतना गंभीर मुद्दा  नहीं है , पर आगामी भर्ती प्रक्रियाओं के लीए  एक गंभीर मुद्दा  है ) आदि 
इसको देखते हुए लगता है कि - सुप्रीम कोर्ट के निर्णय बी एड धारी टी ई टी अभ्यर्थीयों के लीए राहत दे सकता  है |


दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी लखनऊ में धरने पर बेठे हुए हैं जो कि सरकार का  रूख जानने के  लिए  परेशान हैं | शायद इसका भी  फैसला  जल्द ही आ जाये |
३१ मई को हाई कोर्ट में  टी ई टी मामले पर विज्ञापन को लेकर सुनवाई होनी है | और यह दिन उत्तर प्रदेश के टी ई टी  अभ्यर्थियों  के  लिए  बेहद महवपूर्ण हैं क्योंकि इसके बाद इलाहबाद हाई कोर्ट की समर वेकेशन
शुरू होनी हैं और फिर हाई कोर्ट १ जुलाई को खुलेगी 


आज मीडिया जिस तरह से टीईटी मामले को दिखा रहा है, उससे लगता है कि वह वास्तविक स्थिति  से भटका रहा है |
उत्तर प्रदेश में जिस तरह से टीईटी  परीक्षा हुई और ओ . एम् . आर की तीन कापी बनाई गयी परिणाम , Answer Key ऑनलाइन जारी की  गयी , 
और धांधली हुई है तो कितने अभ्यर्थी धांधली में लिप्त पाए गए ऐसा कोई प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है 


उत्तर प्रदेश में टीईटी   अभ्यर्थियों    की भर्ती का मामला एक विज्ञापन को लेकर अदालत में चल रहा है , जिसका  फैसला  जानने के लीए अभ्यर्थी काफी समय से बैचेन हैं 
ऐसे पूरे मामले पर चर्चा कराई जाये , तब पता पड़ेगा की अभ्यर्थियों   की पीड़ा क्या है - कैसे उन्होंने रात रात जागकर पढाई की , कितने रूपए की फीस ड्राफ्ट के माध्यम से दी , कितने फार्म भरे ,
कितनी बार लाइन में लगे, बहुत सारे  अभ्यर्थी दूसरे राज्यों से आवेदन करने तथा परीक्षा देने भी आये


इन मीडिया वालों से पूछना चाहिए कि किसी और परीक्षार्थी के नक़ल करने के कारण  क्या इनको भी हाई स्कूल या १२ वी की परीक्षा में फेल कर दिया जाये, और तब तक परीक्षा कराई जाये , जब तक परीक्षा शत प्रतिशत शुद्धता से पूर्ण न हो जाये | तो उनको कैसा लगेगा


कई बार मीडिया ने  भ्रामक ख़बरें दी - जैसे टीईटी सिर्फ पात्रता परीक्षा है, माया सरकार ने चयन का आधार बदल कर गलत किया
 जिसका खंडन हाई कोर्ट के आदेश व एन सी टी ई गाइड लाइन स्वत करती है

Monday, May 28, 2012

RTET :बीएड धारकों को प्रथम लेवल के प्रवेश पत्र नहीं


 RTET :बीएड धारकों को प्रथम लेवल के प्रवेश पत्र नहीं
B.Ed HOLDERS are NOT eligible to appear in Exam / Admit Card
Rajasthan Teacher Eligibility Test / Third Grade Teacher Recruiment NEWS :

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम लेवल के लिए सोमवार दोपहर बाद प्रवेश-पत्र डाउन लोड किए जा सकेंगे, लेकिन बीएड डिग्रीधारकों को प्रवेश-पत्र जारी नहीं होंगे। हाईकोर्ट की बैंच ने हाल ही टेट के फस्र्ट लेवल में पास बीएडधारियों को इस परीक्षा में प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए थे।


परीक्षा दो जून को है। बीएड डिग्रीधारियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं होने से इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या आधी रह जाने की संभावना है। पंचायती राज विभाग की आयुक्त अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि एनसीटीई के प्रावधानों के अनुसार प्रथम लेवल में सिर्फ बीएसटीसी धारकों के लिए ही प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे।


बीएसटीसी की डिग्री के साथ जिन अभ्यर्थियों के पास बीएड डिग्री या कोई समकक्ष डिग्री है, उनके प्रवेश पत्र भी जारी होंगे। सिर्फ बीएड और टेट का फस्र्ट लेवल पास अभ्यर्थी फिलहाल इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि, अभी इनके बारे में कोर्ट में फैसला होना बाकी है। कोर्ट जो तय करेगा, वैसा ही किया जाएगा। उधर, इस भर्ती परीक्षा में 6 दिन शेष रह जाने के बावजूद प्रवेश-पत्र जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति थी।
अभ्यर्थियों ने जिला परिषदों तथा जयपुर स्थित पंचायती राज विभाग के कार्यालय में भी चक्कर लगाने शुरू कर दिए थे। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती में प्रथम लेवल में सामान्य शिक्षकों के 10,553 और विशेष शिक्षकों के 447 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए 6,02,019 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें बीएसटीसी के अलावा बीएड डिग्रीधारी भी थे। बीएड डिग्रीधारियों को प्रवेश-पत्र जारी नहीं किए जाने के बाद अब आधे अभ्यर्थी ही परीक्षा दे पाएंगे।

News : Bhaskar,com (28.5.12)

RPSC Blog  1- CURRENT NEWS  3rd grade date, 3rd grade exam, 3rd grade exam information.filling form information for 3rd grade, 3rd grade seats, date of exam 3rd grade, first level news for 3rd grade, high court order for 3rd grade, http://rpsc.rajasthan.gov.in  Leave a comment

RTET / RTE : शिक्षक भर्ती परीक्षा: सरकार की गलती, बीएडधारी खामियाजा क्यों भुगतें



RTET / RTE : शिक्षक भर्ती परीक्षा: सरकार की गलती, बीएडधारी खामियाजा क्यों भुगतें

Rajasthan Teacher Eligibility Test / Third Grade Teacher Recruiment NEWS :
एक बार फिर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे बीएडधारी, प्रदेशाध्यक्ष को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, थर्ड ग्रेड के प्रथम लेवल के एग्जाम में बैठाने की मांग

जयपुर। थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा के पहले लेवल से वंचित हुए बीएड डिग्रीधारी सोमवार को एक बार फिर पीसीसी कार्यालय पहुंच गए। यहां वे कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। इससे पहले उन्होंने नेहरू बालोद्यान में बैठक की और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान से मिलने का निर्णय लिया। इसके बाद वे पीसीसी कार्यालय के लिए निकल गए। वे पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान से मिले और मांगों का ज्ञापन सौंपा।
टेट के प्रथम लेवल की योग्यता रखने वाले यह बीएड डिग्रीधारी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के फस्र्ट लेवल में शामिल किए जाने की मांग कर रहे थे। समिति के अध्यक्ष जयंतीलाल खंडेलवाल और शक्तिसिंह ने कहा कि जब तक उनको थर्ड ग्रेड शिक्षक के पहले लेवल में शामिल नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। सरकार ने टेट की परीक्षा से पहले उन्होंने यह नहीं बताया था कि वे पहले लेवल की शिक्षक भर्ती में नहीं बैठ सकेंगे। सरकार की इस गलती का खामियाजा वे क्यों भुगतें


News : Bhaskar.com ( 28.5.12)

RTET : टेट फस्र्ट लेवल बीएड धारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

RTET : टेट फस्र्ट लेवल बीएड धारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

Rajasthan Teacher Eligibility Test / Third Grade Teacher Recruiment NEWS :
हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश के खिलाफ लगाई विशेष अनुमति याचिका, अति आवश्यक मामला होने की वजह से 30 मई को होगी सुनवाई


जोधपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्राइमरी स्तर में टेट फस्र्ट लेवल पास करने वाले बीएड धारकों ने हाईकोर्ट से नकारात्मक उत्तर मिलने के बाद सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई है

अतिआवश्यक श्रेणी में शामिल करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई 30 मई को रखी गई है। प्रार्थीगण वीराराम व अन्य की ओर से अधिवक्ता केएस भाटी व ऐश्वर्य भाटी ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधिपति बीएस चौहान व न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ में अर्जेंट में शनिंग में रखते हुए विशेष अनुमति याचिका दायर की जिसकी संख्या 18478/2012 है। जहां अधिवक्ताओं ने कहा कि खंडपीठ ने टेट के प्रथम लेवल उत्तीर्ण बीएड धारकों को तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के प्रथम स्तर की परीक्षा में प्रवेश देने से संबंधित एकल पीठ के निर्णय पर रोक लगा दी है। जिससे उनके विधिसम्मत अधिकारों का हनन हुआ है। 
कृपया हमारी गुहार सुनकर हमें परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिलावे। 

शीर्ष अदालत ने मामले को अतिआवश्यक श्रेणी में लेते हुए बुधवार को ही मामले की सुनवाई करने की इजाजत दे दी है। सुनवाई न्यायाधीश केएस राधाकृष्ण व न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की पीठ में होगी। गौरतलब है कि 25 मई को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश संगीत लोढ़ा की खंडपीठ ने टेट फस्र्ट लेवल पास बीएड धारकों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्राथमिक स्तर की परीक्षा में प्रवेश दिए जाने बाबत एकल पीठ के फैसले पर रोक लगा दी थी। साथ ही सरकार को परीक्षा कराए जाने की अनुमति देते हुए मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद करने व पूरे मामले को याचिकाओं के निस्तारण के अधीन करने के आदेश पारित किए थे

News : Bhaskar.com ( 28.5.12)

RTET : विशेष शिक्षकों को भी पास करना होगा टेट


RTET : विशेष शिक्षकों को भी पास करना होगा टेट

Rajasthan Highcourt : Teacher Eligibility Test is Compulsory for Special Teachers
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश में कहा है कि विशेष शिक्षकों को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी। मुख्य न्यायाधीश अरूण मिश्रा और न्यायाधीश एनके जैन ने जतिन पारीख और अन्य की याचिकाएं खारिज करते हुए यह आदेश दिया। याचिकाकर्ताओं ने आरसीआई के नियमों का हवाला देते हुए विशेष रिरायत की मांग की थी। इन्होंने खुद को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किए बगैर शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल करने की मांग की थी। विशेष शिक्षक मूक-बधिर बच्चों को पढ़ाते हैं, इसलिए उन्होंने विशेष रिरायत मांगी थी।

News : rajasthanpatrika.com (28.5.12)

RTET : थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम, लेवल वन के प्रवेश-पत्र अपलोड



RTET : थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम, लेवल वन के प्रवेश-पत्र अपलोड
Third Grade Teacher Recruitment In Rajasthan, Admit Card for Level - I is Uploaded :-
जयपुर। शिक्षक भर्ती के लिए लेवल वन परीक्षा के अभ्यार्थियों के प्रोविजनल प्रवेश-पत्र सोमवार को पंचायती राज विभाग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा दो जून को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर अपने प्रवेश पत्र के साथ पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो और फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर जाने पर ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।


पंचायतीराज विभाग की आयुक्त अपर्णा अरोडा ने बताया कि प्रथम स्तर के लिए प्रवेश पत्र और परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपनी एप्लीकेशन आई.डी. और जन्म तिथि प्रविष्ट कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने टोकन नम्बर एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर ऑन लाईन आवेदन पत्र की स्थिति देख सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसके टेलीफोन नंबर 0141-2221482, 0141-4012244 और 0141-4032244 हैं।


 यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र का आई डी नम्बर एवं टोकन नम्बर भूल गया है अथवा खो गए हो तो इस हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकता है। अभ्यर्थी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के रोल नम्बर, जन्म तिथि एवं ऑन लाईन आवेदन पत्र में अंकित किए गए मोबाइल नम्बर की सूचना देकर अपने ऑन लाईन आवेदन पत्र की आईडी संख्या प्राप्त कर अपना ऑन लाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं


News : Bhaskar.com (28.5.12)