Wednesday, May 30, 2012

वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती के प्रवेश पत्र जारी



वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती के प्रवेश पत्र जारी

Rajasthan Third Grade Teachers Recruitment (Admit card uploaded on website and candidate can download their admit card)

Third Grade Teacher Admit Card 2012 Download | 3rd Grade Admit Card 2012 | Third Grade Teacher Exam Admit Card 2012

RTET / CTET : सी टेट बीएडधारी को अध्यापक भर्ती परीक्षा के योग्य माना



RTET / CTET : सी टेट बीएडधारी को अध्यापक भर्ती परीक्षा के योग्य माना

हाईकोर्ट ने दिए थर्ड ग्रेड परीक्षा में प्रवेश के अंतरिम आदेश

Rajasthan Third Grade Teachers Recruitment (CTET Holder can give exam for RTET Level - I as a intrim measure given by Jodhpur Highcourt )

जोधपुर। हाईकोर्ट ने सी टेट पास बीएड धारी अभ्यर्थी को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय लेवल में बैठने के योग्य मानते हुए प्रवेश के अंतरिम आदेश जारी किए हैं। यह आदेश न्यायाधीश गोविंद माथुर ने रातानाडा जोधपुर निवासी प्रार्थी प्रीतम शर्मा व अन्य की ओर से दायर याचिका की सुनवाई में दिए।
अदालत में याचिका कर्ताओं की ओर से अधिवक्ता हनुमानसिंह चौधरी व प्रेमेन्द्र बोहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जो विज्ञप्ति जारी की थी उसमें सी टेट पास बीएड धारकों की योग्यता का कहीं जिक्र नहीं किया गया था।
इसी से व्यथित होकर अदालत में याचिकाएं दायर की गई। उन्होंने कहा कि एनसीटीई की ओर से 17 फरवरी 2011 को जारी टैट कं डक्टिंग गाइडलाइन्स के क्लॉज 10 बी व सी में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यदि किसी वर्ष में राज्य सरकार टेट आयोजित नहीं करती है तो अध्यापक भर्ती परीक्षा में सी टेट पास अभ्यर्थी योग्य माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनसीआरटी व राज्य शिक्षा बोर्ड का सिलेबस भी एक सा ही है। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायती राज ग्रामीण विकास के सर्कुलर 11 मई 2011 के अनुसार अनुकंपा पर नियुक्ति में भी सी टेट धारी मान्य हैं


न्यूज़ साभार : Bhaskar.com  ( 30.05.12)

RTET : नष्ट नहीं करें आर-टेट की ओएमआर शीट


RTET : नष्ट नहीं करें आर-टेट की ओएमआर शीट

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने आर-टेट 2011 की उत्तर-कुंजी (आंसर शीट) में गड़बड़ी सम्बन्धी विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई के दौरान आर-टेट की ओएमआर शीट फिलहाल नष्ट नहीं करने और याचिकाकर्ताओं को तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में अंतरिम रूप से शामिल करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने आंसर शीट की विसंगति को लेकर आर-टेट समन्वयक व पंचायती राज सचिव सहित अन्य अघिकारियों से जवाब भी मांगा है।

जोधपुर एवं श्रीगंगानगर सहित कुछ जिलों के अभ्यर्थियों की ओर से अघिवक्ता हनुमानसिंह चौधरी एवं कानसिंह ओड ने अदालत में याचिका दायर कर बताया कि बोर्ड की उत्तर-कुंजी में खामियां हैं। सही जवाब को भी बोर्ड ने गलत मान लिया। ऎसे में कई अभ्यर्थी अपात्र घोषित कर दिए गए। बोर्ड की इस गलती के कारण अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा से वंचित हो गए हैं। इसके अलावा 30 मई के बाद आर-टेट समन्वयक अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट नष्ट करने जा रहे हैं।
समाचार पत्रों में इसकी सूचना प्रकाशित करवाई गई है। याचिका में इसे विभिन्न आधारों पर चुनौती दी गई। इस पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने अग्रिम आदेश तक ओएमआर शीट नष्ट करने पर रोक लगा दी। साथ ही याचिकाकर्ताओं को अध्यापक भर्ती परीक्षा में अंतरिम रूप से शामिल करने के आदेश दिए

News : rajasthanpatrika.com (30.05.2012)
Source : http://www.rajasthanpatrika.com/news/jodhpur/5302012/city-news/328393

RTET : बीएड धारक-टेट उत्तीर्ण को लेवल वन भर्ती परीक्षा में प्रवेश देने के आदेश



RTET : बीएड धारक-टेट उत्तीर्ण को लेवल वन भर्ती परीक्षा में प्रवेश देने के आदेश

Rajasthan Third Grade Teachers Recruitment (B. Ed Holder can give exam for RTET Level - I as a intrim measure given by Jodhpur Highcourt )

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने विशेष बीएड धारक तथा आरटेट के लेवल प्रथम व द्वितीय में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 2 जून को आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लेवल वन में अंतरिम प्रवेश देने के आदेश दिए हैं।

यह आदेश न्यायाधीश गोविंद माथुर ने प्रार्थिया नीलम राजपुरोहित व 9 अन्य की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के तहत दिए। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पीएस भाटी व डॉ. नुपूर भाटी ने कहा कि याचिकाकर्ता विशेष बीएड के साथ ही आरटेट के दोनों लेवल उत्तीर्ण हैं।

जब कि उनको 2 जून को आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम की भर्ती परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 को जारी अधिसूचना के क्लॉज 3 बी में कहा गया है कि स्पेशल बीएड धारक भी प्रारंभिक शिक्षा के लिए योग्य हैं, लेकिन उनको इस लेवल में नियुक्ति दिए जाने के छह माह में प्रारंभिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रावधान होने के बावजूद सरकार याचिकाकर्ताओं को कैसे मना कर सकती है। इस पर अदालत ने सीईओ जिला परिषद व परीक्षा समन्वयक के नाम अंतरिम आदेश जारी करते हुए याचिकाकर्ताओं को 2 जून को आयोजित परीक्षा में अंतरिम प्रवेश देने के आदेश दिए।


News : Bhaskar.com (30.5.12)
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-bed-holder---tate-passed-the-recruitment-examination-at-one-level-in-order-to-3340539.html



बीएड डिग्रीधारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


बीएड डिग्रीधारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Rajasthan Third Grade Teachers Recruitment -
बीएड डिग्रीधारियों ने बीजेपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के फस्र्ट लेवल एग्जाम में बैठाने की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं को दिया ज्ञापन
जयपुर। थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा के पहले लेवल से वंचित हुए बीएड डिग्रीधारियों ने बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और थर्ड ग्रेड के फस्र्ट लेवल के एग्जाम में बैठाने की मांग की। उन्होंने भाजपा कार्यालय में मौजूद नेताओं को अपनी पीड़ा सुनाई और सहयोग की मांगा। अब शाम को वे भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी से मिलने जाएंगे।
सरकार की गलत नीतियों के कारण टेट के प्रथम लेवल की योग्यता रखने वाले इन बीएड डिग्रीधारियों को थर्ड ग्रेड के पहले लेवल के एग्जाम से वंचित कर दिया गया है। वे पिछले कई दिनों से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के फस्र्ट लेवल में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष जयंतीलाल खंडेलवाल ने कहा कि हमारा भविष्य अंधकार मय हो गया है। हमने भाजपा के नेताओं से मिलकर सहयोग मांगा है। भाजपा के नेताओं ने उन्हें उचित सहयोग का आश्वासन दिया है। उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, तब तक उनको थर्ड ग्रेड के पहले लेवल के एग्जाम में शामिल नहीं कर लिया जाता।


News : Bhaskar,com ( 30.5.12)

Tuesday, May 29, 2012

www.bstc2012.org – Rajasthan BSTC Results 2012 | Pre BSTC 2012 Results General / Sanskrit

www.bstc2012.org – Rajasthan BSTC Results 2012 | Pre BSTC 2012 Results General / Sanskrit



Rajasthan BSTC 2012 Results | bstc2012.org- Rajasthan BSTC Results 2012 | Pre BSTC Results General/Sanskrit 2012

Rajasthan has declared its PRE BSTC (GENERAL/SANSKRIT)- 2012 Results at its official site bstc2012.org. This results is available now students can check there results by entering there roll no.
Follow this Url for Results- bstc2012.org



If Any one is having problem than he.she can contact to below address and telephone numbers-

Office Coordinator, BSTC(General)/BSTC(Sanskrit) Pre Exam – 2012
Mohan Lal Sukhadia University (MLSU), Udaipur – 313 039(Raj.)

Helpline Number- 02945150701,5150702,5150703,5150704,8104781950,8104781951,8104781952,8104781953

Email Id- bstc2012@gmail.com

RTE / TET : आने वाले दो दिन टीईटी अभ्यर्थियों के लिए ऐतिहासिक


RTE / TET : आने वाले दो दिन टीईटी अभ्यर्थियों के लिए ऐतिहासिक
कल  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है कि क्या बी. एड धारी  अभ्यर्थी  , 1 जनवरी 2012  के  बाद भी प्राइमरी शिक्षक की भर्ती के पात्र हैं |
यह फैसला देश के लाखों  बी. एड धारी अभ्यर्थीयों के लिए महत्वपूर्ण है कारण आर टी ई के जरिए सर्वाधिक भर्ती प्राइमरी शिक्षकों की होनी है और योग्य शिक्षकों की कमी को देखते हुए , बी एड धारी अभ्यर्थीयों को नजरंदाज करना बेहद मुश्किल है |
अभी अधिकांश राज्यों में भर्ती शुरू नहीं हुई है जैसे कि - बिहार , उत्तरांचल  , हरयाणा , दिल्ली , राजस्थान , गुजरात , पंजाब , उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश में भर्ती तो समय सीमा से प्रारंभ हुई पर कोर्ट के आदेश से स्टे लग गया , और  इसको देखते हुए एन सी टी ई द्वारा छूट इतना गंभीर मुद्दा  नहीं है , पर आगामी भर्ती प्रक्रियाओं के लीए  एक गंभीर मुद्दा  है ) आदि 
इसको देखते हुए लगता है कि - सुप्रीम कोर्ट के निर्णय बी एड धारी टी ई टी अभ्यर्थीयों के लीए राहत दे सकता  है |


दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी लखनऊ में धरने पर बेठे हुए हैं जो कि सरकार का  रूख जानने के  लिए  परेशान हैं | शायद इसका भी  फैसला  जल्द ही आ जाये |
३१ मई को हाई कोर्ट में  टी ई टी मामले पर विज्ञापन को लेकर सुनवाई होनी है | और यह दिन उत्तर प्रदेश के टी ई टी  अभ्यर्थियों  के  लिए  बेहद महवपूर्ण हैं क्योंकि इसके बाद इलाहबाद हाई कोर्ट की समर वेकेशन
शुरू होनी हैं और फिर हाई कोर्ट १ जुलाई को खुलेगी 


आज मीडिया जिस तरह से टीईटी मामले को दिखा रहा है, उससे लगता है कि वह वास्तविक स्थिति  से भटका रहा है |
उत्तर प्रदेश में जिस तरह से टीईटी  परीक्षा हुई और ओ . एम् . आर की तीन कापी बनाई गयी परिणाम , Answer Key ऑनलाइन जारी की  गयी , 
और धांधली हुई है तो कितने अभ्यर्थी धांधली में लिप्त पाए गए ऐसा कोई प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है 


उत्तर प्रदेश में टीईटी   अभ्यर्थियों    की भर्ती का मामला एक विज्ञापन को लेकर अदालत में चल रहा है , जिसका  फैसला  जानने के लीए अभ्यर्थी काफी समय से बैचेन हैं 
ऐसे पूरे मामले पर चर्चा कराई जाये , तब पता पड़ेगा की अभ्यर्थियों   की पीड़ा क्या है - कैसे उन्होंने रात रात जागकर पढाई की , कितने रूपए की फीस ड्राफ्ट के माध्यम से दी , कितने फार्म भरे ,
कितनी बार लाइन में लगे, बहुत सारे  अभ्यर्थी दूसरे राज्यों से आवेदन करने तथा परीक्षा देने भी आये


इन मीडिया वालों से पूछना चाहिए कि किसी और परीक्षार्थी के नक़ल करने के कारण  क्या इनको भी हाई स्कूल या १२ वी की परीक्षा में फेल कर दिया जाये, और तब तक परीक्षा कराई जाये , जब तक परीक्षा शत प्रतिशत शुद्धता से पूर्ण न हो जाये | तो उनको कैसा लगेगा


कई बार मीडिया ने  भ्रामक ख़बरें दी - जैसे टीईटी सिर्फ पात्रता परीक्षा है, माया सरकार ने चयन का आधार बदल कर गलत किया
 जिसका खंडन हाई कोर्ट के आदेश व एन सी टी ई गाइड लाइन स्वत करती है

Monday, May 28, 2012

RTET :बीएड धारकों को प्रथम लेवल के प्रवेश पत्र नहीं


 RTET :बीएड धारकों को प्रथम लेवल के प्रवेश पत्र नहीं
B.Ed HOLDERS are NOT eligible to appear in Exam / Admit Card
Rajasthan Teacher Eligibility Test / Third Grade Teacher Recruiment NEWS :

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम लेवल के लिए सोमवार दोपहर बाद प्रवेश-पत्र डाउन लोड किए जा सकेंगे, लेकिन बीएड डिग्रीधारकों को प्रवेश-पत्र जारी नहीं होंगे। हाईकोर्ट की बैंच ने हाल ही टेट के फस्र्ट लेवल में पास बीएडधारियों को इस परीक्षा में प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए थे।


परीक्षा दो जून को है। बीएड डिग्रीधारियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं होने से इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या आधी रह जाने की संभावना है। पंचायती राज विभाग की आयुक्त अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि एनसीटीई के प्रावधानों के अनुसार प्रथम लेवल में सिर्फ बीएसटीसी धारकों के लिए ही प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे।


बीएसटीसी की डिग्री के साथ जिन अभ्यर्थियों के पास बीएड डिग्री या कोई समकक्ष डिग्री है, उनके प्रवेश पत्र भी जारी होंगे। सिर्फ बीएड और टेट का फस्र्ट लेवल पास अभ्यर्थी फिलहाल इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि, अभी इनके बारे में कोर्ट में फैसला होना बाकी है। कोर्ट जो तय करेगा, वैसा ही किया जाएगा। उधर, इस भर्ती परीक्षा में 6 दिन शेष रह जाने के बावजूद प्रवेश-पत्र जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति थी।
अभ्यर्थियों ने जिला परिषदों तथा जयपुर स्थित पंचायती राज विभाग के कार्यालय में भी चक्कर लगाने शुरू कर दिए थे। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती में प्रथम लेवल में सामान्य शिक्षकों के 10,553 और विशेष शिक्षकों के 447 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए 6,02,019 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें बीएसटीसी के अलावा बीएड डिग्रीधारी भी थे। बीएड डिग्रीधारियों को प्रवेश-पत्र जारी नहीं किए जाने के बाद अब आधे अभ्यर्थी ही परीक्षा दे पाएंगे।

News : Bhaskar,com (28.5.12)

RPSC Blog  1- CURRENT NEWS  3rd grade date, 3rd grade exam, 3rd grade exam information.filling form information for 3rd grade, 3rd grade seats, date of exam 3rd grade, first level news for 3rd grade, high court order for 3rd grade, http://rpsc.rajasthan.gov.in  Leave a comment

RTET / RTE : शिक्षक भर्ती परीक्षा: सरकार की गलती, बीएडधारी खामियाजा क्यों भुगतें



RTET / RTE : शिक्षक भर्ती परीक्षा: सरकार की गलती, बीएडधारी खामियाजा क्यों भुगतें

Rajasthan Teacher Eligibility Test / Third Grade Teacher Recruiment NEWS :
एक बार फिर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे बीएडधारी, प्रदेशाध्यक्ष को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, थर्ड ग्रेड के प्रथम लेवल के एग्जाम में बैठाने की मांग

जयपुर। थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा के पहले लेवल से वंचित हुए बीएड डिग्रीधारी सोमवार को एक बार फिर पीसीसी कार्यालय पहुंच गए। यहां वे कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। इससे पहले उन्होंने नेहरू बालोद्यान में बैठक की और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान से मिलने का निर्णय लिया। इसके बाद वे पीसीसी कार्यालय के लिए निकल गए। वे पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान से मिले और मांगों का ज्ञापन सौंपा।
टेट के प्रथम लेवल की योग्यता रखने वाले यह बीएड डिग्रीधारी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के फस्र्ट लेवल में शामिल किए जाने की मांग कर रहे थे। समिति के अध्यक्ष जयंतीलाल खंडेलवाल और शक्तिसिंह ने कहा कि जब तक उनको थर्ड ग्रेड शिक्षक के पहले लेवल में शामिल नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। सरकार ने टेट की परीक्षा से पहले उन्होंने यह नहीं बताया था कि वे पहले लेवल की शिक्षक भर्ती में नहीं बैठ सकेंगे। सरकार की इस गलती का खामियाजा वे क्यों भुगतें


News : Bhaskar.com ( 28.5.12)

RTET : टेट फस्र्ट लेवल बीएड धारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

RTET : टेट फस्र्ट लेवल बीएड धारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

Rajasthan Teacher Eligibility Test / Third Grade Teacher Recruiment NEWS :
हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश के खिलाफ लगाई विशेष अनुमति याचिका, अति आवश्यक मामला होने की वजह से 30 मई को होगी सुनवाई


जोधपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्राइमरी स्तर में टेट फस्र्ट लेवल पास करने वाले बीएड धारकों ने हाईकोर्ट से नकारात्मक उत्तर मिलने के बाद सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई है

अतिआवश्यक श्रेणी में शामिल करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई 30 मई को रखी गई है। प्रार्थीगण वीराराम व अन्य की ओर से अधिवक्ता केएस भाटी व ऐश्वर्य भाटी ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधिपति बीएस चौहान व न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ में अर्जेंट में शनिंग में रखते हुए विशेष अनुमति याचिका दायर की जिसकी संख्या 18478/2012 है। जहां अधिवक्ताओं ने कहा कि खंडपीठ ने टेट के प्रथम लेवल उत्तीर्ण बीएड धारकों को तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के प्रथम स्तर की परीक्षा में प्रवेश देने से संबंधित एकल पीठ के निर्णय पर रोक लगा दी है। जिससे उनके विधिसम्मत अधिकारों का हनन हुआ है। 
कृपया हमारी गुहार सुनकर हमें परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिलावे। 

शीर्ष अदालत ने मामले को अतिआवश्यक श्रेणी में लेते हुए बुधवार को ही मामले की सुनवाई करने की इजाजत दे दी है। सुनवाई न्यायाधीश केएस राधाकृष्ण व न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की पीठ में होगी। गौरतलब है कि 25 मई को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश संगीत लोढ़ा की खंडपीठ ने टेट फस्र्ट लेवल पास बीएड धारकों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्राथमिक स्तर की परीक्षा में प्रवेश दिए जाने बाबत एकल पीठ के फैसले पर रोक लगा दी थी। साथ ही सरकार को परीक्षा कराए जाने की अनुमति देते हुए मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद करने व पूरे मामले को याचिकाओं के निस्तारण के अधीन करने के आदेश पारित किए थे

News : Bhaskar.com ( 28.5.12)

RTET : विशेष शिक्षकों को भी पास करना होगा टेट


RTET : विशेष शिक्षकों को भी पास करना होगा टेट

Rajasthan Highcourt : Teacher Eligibility Test is Compulsory for Special Teachers
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश में कहा है कि विशेष शिक्षकों को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी। मुख्य न्यायाधीश अरूण मिश्रा और न्यायाधीश एनके जैन ने जतिन पारीख और अन्य की याचिकाएं खारिज करते हुए यह आदेश दिया। याचिकाकर्ताओं ने आरसीआई के नियमों का हवाला देते हुए विशेष रिरायत की मांग की थी। इन्होंने खुद को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किए बगैर शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल करने की मांग की थी। विशेष शिक्षक मूक-बधिर बच्चों को पढ़ाते हैं, इसलिए उन्होंने विशेष रिरायत मांगी थी।

News : rajasthanpatrika.com (28.5.12)

RTET : थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम, लेवल वन के प्रवेश-पत्र अपलोड



RTET : थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम, लेवल वन के प्रवेश-पत्र अपलोड
Third Grade Teacher Recruitment In Rajasthan, Admit Card for Level - I is Uploaded :-
जयपुर। शिक्षक भर्ती के लिए लेवल वन परीक्षा के अभ्यार्थियों के प्रोविजनल प्रवेश-पत्र सोमवार को पंचायती राज विभाग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा दो जून को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर अपने प्रवेश पत्र के साथ पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो और फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर जाने पर ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।


पंचायतीराज विभाग की आयुक्त अपर्णा अरोडा ने बताया कि प्रथम स्तर के लिए प्रवेश पत्र और परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपनी एप्लीकेशन आई.डी. और जन्म तिथि प्रविष्ट कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने टोकन नम्बर एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर ऑन लाईन आवेदन पत्र की स्थिति देख सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसके टेलीफोन नंबर 0141-2221482, 0141-4012244 और 0141-4032244 हैं।


 यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र का आई डी नम्बर एवं टोकन नम्बर भूल गया है अथवा खो गए हो तो इस हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकता है। अभ्यर्थी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के रोल नम्बर, जन्म तिथि एवं ऑन लाईन आवेदन पत्र में अंकित किए गए मोबाइल नम्बर की सूचना देकर अपने ऑन लाईन आवेदन पत्र की आईडी संख्या प्राप्त कर अपना ऑन लाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं


News : Bhaskar.com (28.5.12)

Friday, May 25, 2012

तीस केन्द्रों पर होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा


तीस केन्द्रों पर होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा

exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad - Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan



हनुमानगढ़ । तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा जिले में तीस केन्द्रों पर होगी। दो जून को प्रस्तावित इस परीक्षा के लिए 27 केन्द्र जिला मुख्यालय व तीन केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षण संस्थानों में बनाए गए हैं। केन्द्राधीक्षक व ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जा चुकी है। जिला परीक्षा प्रभारी सुरेश कौशिक ने बताया कि जंक्शन में एसजीएन खालसा उमावि व कॉलेज, जीजीएस स्कूल, बेबी हैप्पी मॉडर्न कॉलेज, संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी व कॉलेज, एनपीएस, सरस्वती कन्या उमावि व कॉलेज, गुरू हरकिशन स्कूल, एमडीएस, लिटिल फ्लोवर, रतनदीप मॉडल स्कूल तथा राउमावि संगम व राबाउमावि में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

टाउन में आदर्श विद्या मंदिर, एनएम चिल्ड्रन स्कूल, राजकीय एनएम कॉलेज व एनएम लॉ कॉलेज, व्यापार मंडल उमावि व कॉलेज, टाइम्स बीएड कॉलेज, डीएवी स्कूल, एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल, चौधरी मनीराम बीएड कॉलेज तथा राउमावि फोर्ट व राबाउमावि में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा तीन परीक्षा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूलों में बनाए गए हैं। इसमें रामावि कोहला, मक्कासर तथा रोड़ांवाली शामिल है। टाउन के एमआरएम, चौधरी मनीराम बीएड कॉलेज व रामावि कोहला में केवल द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी।

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती: परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद नहीं मिलेगा प्रवेश


थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती: परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad - Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan




अजमेर.जिला परिषद द्वारा 2 जून को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के पंद्रह मिनट बाद किसी भी स्थिति में केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एक फोटो व आईडी प्रूफ साथ लाना होगा।

जिला परिषद के सीईओ रामपाल शर्मा ने सोमवार को परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों को यह जानकारी दी। प्रथम स्तर की परीक्षा के लिए 42 व द्वितीय स्तर की परीक्षा के लिए 52 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। ओएमआर व निर्देशों की प्रति भी साथ होगी। परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए 850 वीक्षक लगाए जाएंगे।

परीक्षा लेने वाले शिक्षक को एक दिन पहले इस बात की जानकारी मिलेगी कि उनकी ड्यूटी कौन से परीक्षा केंद्र पर है। सीईओ ने निर्देश दिए कि वह तुरंत से वीक्षकों की सूची जिला परिषद को उपलब्ध कराएं। इस काम में देरी बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पारदर्शिता से हो शिक्षक भर्ती परीक्षा


पारदर्शिता से हो शिक्षक भर्ती परीक्षा




exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad - Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan



पंचायती राज विभाग की ओर से दो जून को प्रस्तावित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को एडीएम सत्तार खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा की व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। 
बैठक में एडीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे और इसलिए यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। पूरे समर्पण के साथ काम करते हुए इसे पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन के साथ ही प्रशासन और पंचायती राज विभाग की साख जुड़ी हुई है, इसलिए जरूरी है कि किसी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही नहीं हो। 

बैठक में बताया गया कि जिले में प्रथम स्तर के लिए 16 हजार 954 तथा द्वितीय श्रेणी के 19 हजार 377 परीक्षार्थियों के लिए 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चूरू उपखंड में 18 , रतनगढ़ में 9, सरदारशहर में 13, सुजानगढ़ में 13, तारानगर में 4 तथा राजगढ़ उपखंड में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 10 उप जिला परीक्षा नियंत्रकों की नियुक्ति की गई है और 107 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। निजी विद्यालयों में दो तथा राजकीय विद्यालयों में एक-एक पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। चूरू उपखंड में 31, तारानगर में 5, रतनगढ़ में 16 , राजगढ़ में 13, सरदारशहर में 21 तथा सुजानगढ़ में 21 पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। चूरू मुख्यालय के लिए कोषाधिकारी व पांच उपखंड मुख्यालयों के लिए उप कोषाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। 10 सतर्कता दलों का गठन कर लिया गया है। चूरू में 3, सुजानगढ़ व सरदारशहर में दो-दो तथा शेष उपखंड क्षेत्रों में एक-एक सतर्कता दल कार्यरत रहेगा। जिले के सभी 65 परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। निजी विद्यालयों में बने केंद्रों के लिए 37 अतिरिक्त केंद्राधीक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। कुल 1010 वीक्षक लगाए गए हैं। चूरू में 265, तारानगर में 74, रतनगढ़ में 135, राजगढ़ में 150, सरदारशहर में 182 तथा सुजानगढ़ में 204 वीक्षक लगाए गए हैं। जिला परिषद सीईओ राजेंद्र सिंह कविया ने बताया कि दो जून को परीक्षा समय में बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को पाबंद कर दिया गया है तथा चूरू मुख्यालय व उपखंड मुख्यालयों पर परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की गई है।


राजस्थान में फिर संशय के घेरे में फंसी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती !

राजस्थान में फिर संशय के घेरे में फंसी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती !


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर फिर संशय बन गया है। राज्य सरकार ने टेट के फर्स्ट लेवल में पास बीएड डिग्रीधारकों को इस परीक्षा के योग्य ठहराने फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट की खंडपीठ में अपील दायर की है। दरअसल, इस मामले में जोधपुर में हाईकोर्ट की मुख्यपीठ व जयपुर पीठ ने अलग-अलग निर्णय दिए थे। जयपुर पीठ ने ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा के अयोग्य माना था, जबकि जोधपुर मुख्यपीठ ने इन्हें योग्य ठहराया था।


शिक्षक भर्ती की परीक्षा भी 2 जून को है, ऐसे में मामला फिर कोर्ट में जाने से इस भर्ती परीक्षा पर संदेह के बादल गहरा गए हैं। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता जीआर पूनिया ने अपील दायर की है। इसमें मामले के गुणावगुण स्तर पर नियमों के तहत आदेश पारित करने की गुहार की गई है। खंडपीठ में अपीलों की सुनवाई इसी सप्ताह हो सकती है।


2 जून को ही होगी परीक्षा


पंचायती राज विभाग के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2 जून को ही कराई जाएगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली गई है। इसका काम पूरा होते ही इसकी सूचना जारी कर दी जाएगी।

सरकार से मांगा जवाब

सरकार से मांगा जवाब


जयपुर। हाईकोर्ट ने टेट प्रथम लेवल उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पांचवी कक्षा तक के शिक्षकों के वर्ग में शामिल करने के मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने याचिका की कॉपी अतिरिक्त महाघिवक्ता एस.एन.कुमावत को दिलाते हुए सुनवाई 29 मई तक टाल दी है।

मुख्य न्यायाधीश अरूण मिश्रा व न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार जैन-प्रथम की खण्डपीठ ने राहुल कुमार शर्मा व 15 अन्य की याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिन मामलों में खण्डपीठ में सुनवाई होनी चाहिए, उनमें भी एकलपीठ में सुनवाई हो रही है। उल्लेखनीय है कि हाल ही शिक्षक भर्ती पर जोधपुर व जयपुर में हाईकोर्ट की दो एकलपीठ से अलग-अलग फैसले आए थे। प्रार्थी के वकील रामप्रताप सैनी ने कोर्ट को बताया कि प्रार्थी बीएड डिग्रीधारी हैं और शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रथम लेवल उत्तीर्ण कर चुके हैं। 24 फरवरी को शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन निकला, लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पांचवी कक्षा तक के वर्ग के लिए याचिकाकर्ताओं को पात्र नहीं माना।

एनसीटीई की ओर से 29 जुलाई 2011 को जारी अघिसूचना में टेट प्रथम लेवल उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों को एक जनवरी 2012 तक पांचवी कक्षा तक पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की छूट दी, लेकिन राज्य सरकार इस तारीख तक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाई। इससे राज्य के प्रार्थी जैसे युवक इस भर्ती में शामिल होने से वंचित रह गए। एकलपीठ ने याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी है कि नियमों को चुनौती देने के लिए खण्डपीठ में याचिका की जा सकती है।


News : rajasthanpatrika.com (24.5.12)

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती :पेपर से लेकर नियुक्ति तक पंचायतराज के जिम्मे


ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती :पेपर से लेकर नियुक्ति तक पंचायतराज के जिम्मे



सीकर.दो जून को होने वाली ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा में जिला परिषद की भूमिका सिर्फ परीक्षा कराने तक ही होगी। पेपर छपवाने से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति तक का कार्य पंचायतराज विभाग के जिम्मे होगा। 1998 की शिक्षक भर्ती में इंटरव्यू और नियुक्ति का कार्य जिला परिषदों ने ही संभाला था। लगातार गड़बड़ी की आशंका के उठ रहे सवालों के बीच पंचायतीराज विभाग ने सभी व्यवस्थाएं अपने स्तर पर कराने का फैसला किया है। 

परीक्षा के बाद जिन शिक्षकों का चयन होगा, उनकी सूची जिला परिषद को भेजी जाएगी। जहां अनुमोदन के बाद पंचायत समिति का आवंटन होगा। इसके बाद शिक्षकों को कौनसी स्कूल और कौनसी जगह नियुक्ति दी जानी है, यह कार्य भी पंचायत समिति स्तर पर होगा।


जिला परिषद का क्या रोल

> परीक्षा केंद्रों का चयन करके पंचायतीराज विभाग को भेजना था। जिला परिषद ने 50 केंद्र तय किए हैं। सीकर शहर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, नीमकाथाना, खंडेला व श्रीमाधोपुर में केंद्र बनाए गए हैं।निजी व सरकारी स्कूल चुनी गई है, जिनमें परीक्षा को लेकर बेहतर सुविधाएं प्रमुखता से देखी गई है।

> जिला परिषद ने परीक्षा कराने के लिए 1164 वीक्षक नियुक्त किए हैं। सीकर शहर में 592, नीमकाथाना में 199, फतेहपुर में 152, लक्ष्मणगढ़ में 102, श्रीमाधोपुर में 65 और खंडेला में 54 वीक्षक व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा फ्लाइंग टीम एक दर्जन, 50 सुपरवाइजर व पांच रिजर्व सुपरवाइजर रहेंगे। वीक्षकों की ड्यूटी कहां है, यह परीक्षा के दिन ही बताया जाएगा।

> आरटेट लेवल प्रथम में 16400 और सैकंड लेवल में 14900 परीक्षार्थी हैं। इनको परीक्षा में बैठाने की जिम्मेदारी जिला परिषद संभालेंगी। फस्र्ट लेवल की परीक्षा सुबह नौ से 11 और सैकंड लेवल की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे होगी।

> पंचायतीराज विभाग द्वारा चयनित शिक्षकों का जिला स्थापना समिति के माध्यम से पंचायत समिति वाइज औपचारिक चयन कर पंचायतीराज को सूची भेजना।


शिक्षकों को नियुक्ति कहां देनी है, कौन देखेगा

जिला स्थापना समिति भर्ती में एक किरदार निभाएगी। परीक्षा के बाद चयनित शिक्षकों की सूची पंचायतीराज विभाग समिति को भेजेगा। इसके बाद समिति औपचारिक रूप से अनुमोदन करके शिक्षकों की सूची पंचायत समिति आवंटित कर देगा। फिर पंचायत समिति की प्रशासनिक एवं स्थापना समिति शिक्षकों को कौनसी स्कूल में नियुक्ति देनी है, तय करेगी।

पेपर बनाना और परिणाम जारी करना किसका काम

परीक्षा के पेपर बनाने का कार्य जिला परिषदों को नहीं दिया गया है। पेपर बनाने का कार्य पंचायतीराज विभाग अपने स्तर पर ही कर रहा है।सूत्रों के अनुसार, पेपर एक एजेंसी बनाएगी। यही एजेंसी परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं जांचकर परिणाम घोषित करेगी। चयनित शिक्षकों की सूची जिला परिषदों को भेज दी जाएगी। पंचायत राज ने अभी एजेंसी का नाम घोषित नहीं किया है।

अगर कोई शिकायत हो तो कहां करें 

जिला परिषद (ग्रामीण विकास) प्रकोष्ठ के 102 नंबर कमरे में भर्ती को लेकर अलग से सेल गठित की गई हैं। जहां आधा दर्जन कर्मचारी लगाए गए हैं। गोपनीयता के लिए गेट पर अंदर एक कर्मचारी तैनात किया गया है ताकि कोई भी आसानी से अंदर नहीं जा सके। अभ्यर्थियों की शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम कायम कर दिया है। इसके नंबर 01572- 271429 है।

कल होगी वीडियो कॉन्फ्रेंस

23 मई को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की सचिव अर्पणा अरोड़ा शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध निर्देश देगी।


जिला परिषद के हाथ में अब तक कुछ नहीं

> परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था कैसे होगी, यह अभी तक तय नहीं है।

> जिला परिषद को अभी तक परीक्षा कैसे होगी, क्या व्यवस्था होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

> पेपर छपवाने, सामग्री भेजने और परिवहन का खर्चा पंचायतीराज विभाग जिला परिषद से वसूलेगा।

भर्ती को लेकर ख्वाब : कई जगह से आवेदन

> प्रदेश में फस्र्ट लेवल के लिए 602019 तथा सैकंड लेवल के लिए 569468 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

> ज्यादातर अभ्यर्थियों ने एक से ज्यादा आवेदन किए हैं। कई तो ऐसे हैं जिन्होंने दस जिलों में आवेदन किया है। अब वे दूसरे जिले में परीक्षा के लिए रिश्तेदार भी तलाश रहे हैं।

> ड्यूटी कटवाने के लिए वीक्षक बहाने बना रहे हैं। अब तक 50 आवेदन आ चुके हैं।


News Source : Bhaskar.com (22.5.12)

Download Admit Card from exam.rajpanchayat.gov.in for - Grade 3rd Teacher Recruitment Exam on 2nd June 2012



exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad Admit Card/Hall Ticket Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012 Level 1 and 2



Panchayati Raj Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012 Admit Card | exam.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Zila Parishad Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012 Admit Card/Hall Ticket Level 1 and 2

Few months ago Panchayati Raj Rajasthan had revealed a recruitment notification for the post of 3rd Grade Teacher 2012. There is 2 level of this recruitment exam Level 1 and Level 2.
Its exam should be in this Month or Next Month.

Its Level 2 admit card is available online at its official site. You can download it easily by entering Application No., Date of Birth and Exam Name.

Follow this Url to Download Admit Card- http://exam.rajpanchayat.gov.in/admissionCard


Its Level 1 admit card will available from 25-5-2012 (Late Evening).

To Download Admit Card, Visit :  http://exam.rajpanchayat.gov.in/admissionCard



41000 RPSC 3rd grade teacher vacancy 2012 | III grade teacher recruitment | admit card download



41000 RPSC 3rd grade teacher vacancy 2012 | III grade teacher recruitment | admit card download | hall ticket | www.rajasthan.rpsc.gov.in | aplication form |tet marks -main cut-off| question and answer



RPSC will be invite application form for forty one thousand (41000) teachers post. It invited in first week of March. Now TET marks will be added in main cut-off its watage is 20 %.

New format of RPSC III grade teacher exam-
1. 20% marks of TET exam.
2. 80% marks of RPSC exam.

Eligibility:-

1. Candidate graduate from any recognized university
2. Must be cleared TET exam according to their category cut-off.

Official website of RPSC- www.rajasthan.rpsc.gov.in
Some question and answer about third grade vacancy.
1. Total post of RPSC 3rd grade teacher vacancy?
Ans- 41000

2. RPSC 3rd grade exam date
Ans- it will be declares by RPSC.

तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा: केवल सरकारी शिक्षक ही लगेंगे वीक्षक


तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा: केवल सरकारी शिक्षक ही लगेंगे वीक्षक


Grade 3rd Teacher Recruitment in Rahasthan for RTET Candidates

परीक्षा में नकल व गड़बड़ी रोकने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
जयपुर। जिले में 2 जून को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा के दौरान गड़बड़ी व नकल रोकने के लिए कलेक्टर ने सभी परीक्षा केंद्रों केवल सरकारी स्कूलों में ही बनाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही हर कक्ष में वीक्षक (इनविजिलेटर) केवल सरकारी शिक्षक को लगाने के लिए कहा है। परीक्षा केंद्र में इनविजिलेटर लगाने से पहले लॉटरी निकाली जाएगी, ताकि इनविजिलेटर को पहले से कक्ष के बारे में जानकारी नहीं हो।
लॉटरी निकालने की कार्यवाही परीक्षा के एक दिन पहले ही होगी और यह रेण्डम तरीके से होगी ताकि मिलीभगत का आरोप भी नहीं लगे। इसके साथ ही इनविजिलेटर को सूचना बंद लिफाफे में दी जाएगी। परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। प्रश्न पत्र जिला ट्रेजरी में रखे जाएंगे। इसके बाद पुलिस थानों के जरिए वितरित होंगे।
कलेक्टर नवीन महाजन ने बताया कि भर्ती परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा केवल सरकारी स्कूलों में ही होगी और सरकारी शिक्षक ही लगाए जाएंगे।

 






RTET : हाईकोर्ट ने फर्स्ट लेवल पास बीएड अभ्यर्थियों की थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में प्रवेश पर लगाईं रोक

RTET : हाईकोर्ट ने फर्स्ट लेवल पास बीएड अभ्यर्थियों की थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में प्रवेश पर लगाईं रोक


Rajasthan Teacher Eligibility Test News :
Grade 3rd Teacher Recruitment, B. Ed Degree Holders are eligible for Primary teacher OR NOT
जोधपुर, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश संगीत लोढ़ा की खंडपीठ ने शुक्रवार को राज्य सरकार की अपील की सुनवाई में हाईकोर्ट के ही एकल पीठ के 19 मई 2012 को दिए गए उस आदेश पर रोक लगा दी है। जिसमें टेट के फस्र्ट लेवल पास बीएड धारकों को तृतीय श्रेणी परीक्षा में प्रवेश दिए जाने के आदेश दिए गए थे


आदेश में यह भी कहा गया है कि इस अपील के साथ ही करीब 500 से अधिक याचिकाएं लंबित है जिनकी सुनवाई जुलाई माह में होनी है। राज्य सरकार चाहे तो भर्ती परीक्षा करवा सकती है, लेकिन इसके परिणाम उपरोक्त अपील व याचिकाओं के निस्तारण के अधीन रहेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से सूर्यप्रकाश व अन्य बनाम सरकार व वीराराम व अन्य बनाम सरकार याचिकाओं में न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने टेट के फस्र्ट लेवल में उत्तीर्ण बीएड धारकों को जून माह में आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल किए जाने के आदेश जारी किए थे।


पहले एनसीटीई से मांगा था जवाब :
अपील की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को खंडपीठ ने पहले एनसीटीई से इस बात का स्पष्टीकरण मांगा था कि क्या वे 1 जनवरी 2012 के बाद में टैट के फस्र्ट लेवल पास बीएड धारकों को भर्ती परीक्षा में प्रवेश देने का इरादा है अथवा नहीं। इस पर एनसीटीई के अधिवक्ता कुलदीप माथुर व सरकार की ओर से अतिरिक्त महाअधिवक्ता जीआर पूनिया ने विरोध करते हुए कहा कि एनसीटीई को प्रवेश देने का अधिकार नहीं है जबकि अप्रार्थी याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पीएस भाटी ने जोरदार विरोध किया

News Source : newsflashrajasthan.com (25.5.12)

Thursday, May 24, 2012

RTET : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती : आज से मिलेंगे प्रवेश पत्र


RTET : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती : आज से मिलेंगे प्रवेश पत्र

जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती 2 जून को ही होगी। इसका परिणाम 30 जून को जारी कर दिया जाएगा और 15 जुलाई के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन गुरुवार को शाम तक संबंधित वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे, जिसे डाउन लोड किया जा सकेगा। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के एसीएस सी.एस. राजन ने बुधवार को बताया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं

Sunday, May 20, 2012

Rajasthan Map

Rajasthan Map

Know your Rajasthan

राजस्थान की जनजातियाँ

राजस्थान की जनजातियाँ


डामोर, कथौडी, कालबेलिया जनजातियाँ


   डामोर : -
Ø      बाँसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की सीमलवाडा पंचायत समिति में निवास करती है.
Ø      मुखी  डामोर जनजाति की पंचायत का मुखिया
Ø      ये लोग अंधविश्वासी होते है.
Ø      ये लोग मांस और शराब के काफी शौक़ीन होते है.


      कथौडी 
Ø        यह जनजाति बारां जिले और दक्षिणी-पश्चिम राजस्थान में निवास करते है.
Ø        मुख्य व्यवसाय  खेर के वृक्षों से कत्था तैयार करना.

      कालबेलिया
Ø        मुख्य व्यवसाय  साँप पकडना है.
Ø        इस जनजाति के लोग सफेरे होते है.
Ø        ये साँप का खेल दिखाकर अपना पेट भरते है.
Ø        राजस्थान का कालबेलिया नृत्य यूनेस्को की विरासत सूची में (पारंपरिक छाऊ नृत्य )



राजस्थान री नदियां


राजस्थान री नदियां



राजस्थान री नदियां


१) चम्बल नदी - 


इस नदी का प्राचीन नाम चर्मावती है। कुछ स्थानों पर इसे कामधेनु भी कहा जाता है। यह नदी मध्य प्रदेश के मऊ के दक्षिण में मानपुर के समीप जनापाव पहाड़ी (६१६ मीटर ऊँची) के विन्ध्यन कगारों के उत्तरी पार्श्व से निकलती है। अपने उदगम् स्थल से ३२५ किलोमीटर उत्तर दिशा की ओर एक लंबे संकीर्ण मार्ग से तीव्रगति से प्रवाहित होती हुई चौरासीगढ़ के समीप राजस्थान में प्रवेश करती है। यहां से कोटा तक लगभग ११३ किलोमीटर की दूरी एक गार्ज से बहकर तय करती है। चंबल नदी पर भैंस रोड़गढ़ के पास प्रख्यात चूलिया प्रपात है। यह नदी राजस्थान के कोटा, बून्दी, सवाई माधोपुर व धौलपुर जिलों में बहती हुई उत्तर-प्रदेश के इटावा जिले मुरादगंज स्थान में यमुना में मिल जाती है। यह राजस्थान की एक मात्र ऐसी नदी है जो सालोंभर बहती है। इस नदी पर गांधी सागर, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा बैराज बांध बने हैं। ये बाँध सिंचाई तथा विद्युत ऊर्जा के प्रमुख स्रोत हैं। चम्बल की प्रमुख सहायक नदियों में काली, सिन्ध, पार्वती, बनास, कुराई तथा बामनी है। इस नदी की कुल लंबाई 965 किलोमीटर है। यह राजस्थान में कुल ३७६ किलोमीटर तक बहती है। 

२) काली सिंध - 


यह चंबल की सहायक नदी है। इस नदी का उदगम् स्थल मध्य प्रदेश में देवास के निकट बागली गाँव है। कुध दूर मध्य प्रदेश में बहने के बाद यह राजस्थान के झालावाड़ और कोटा जिलों में बहती है। अंत में यह नोनेरा (बरण) गांव के पास चंबल नदी में मिल जाती है। इसकी कुल लंबाई २७८ किलोमीटर है। आहू, उजाड, नीवाज, परवन इसकी सहायक नदिया  है।

३) बनास नदी - 


बनास एक मात्र ऐसी नदी है जो संपूर्ण चक्र राजस्थान में ही पूरा करती है। बनअआस अर्थात बनास अर्थात (वन की आशा) के रुप में जानी जाने वाली यह नदी उदयपुर जिले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास खमनौर की पहाड़ियों से निकलती है। यह नाथद्वारा, कंकरोली, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में बहती हुई टौंक, सवाई माधोपुर के पश्चात रामेश्वरम के नजदीक (सवाई माधोपुर) चंबल में गिर जाती है। इसकी लंबाई लगभग ४८० किलोमीटर है। इसकी सहायक नदियों में बेडच, कोठरी, मांसी, खारी, मुरेल व धुन्ध है। (i )बेडच नदी १९० किलोमीटर लंबी है तथा गोगंडा पहाड़ियों (उदयपुर) से निकलती है। (ii )कोठारी नदी उत्तरी राजसामंद जिले के दिवेर पहाड़ियों से निकलती है। यह १४५ किलोमीटर लंबी है तथा यह उदयपुर, भीलवाड़ा में बहती हुई बनास में मिल जाती है।(iii) खारी नदी ८० किलोमीटर लंबी है तथा राजसामंद के बिजराल की पहाड़ियों से निकलकर देवली (टौंक) के नजदीक बनास में मिल जाती है। 

४) बाणगंगा - 


इस नदी का उदगम् स्थल जयपुर की वैराठ की पहाड़ियों से है। इसकी कुल लंबाई ३८० किलोमीटर है तथा यह सवाई माधोपुर, भरतपुर में बहती हुई अंत में फतेहा बाद (आगरा) के समीप यमुना में मिल जाती है। इस नदी पर रामगढ़ के पास एक बांध बनाकर जयपुर को पेय जल की आपूर्ति की जाती है। 

५) पार्वती नदी - 


यह चंबल की एक सहायक नदी है। इसका उदगम् स्थल मध्य प्रदेश के विंध्यन श्रेणी के पर्वतों से है तथा यह उत्तरी ढाल से बहती है। यह नदी करया हट (कोटा) स्थान के समीप राजस्थान में प्रवेश करती है और बून्दी जिले में बहती हुई चंबल में गिर जाती है। 

६) गंभीरी नदी - 


११० किलोमीटर लंबी यह नदी सवाई माधोपुर की पहाड़ियों से निकलकर करौली से बहती हुई भरतपुर से आगरा जिले में यमुना में गिर जाती है। 

७) लूनी नदी - 


यह नदी अजमेर के नाग पहाड़-पहाड़ियों से निकलकर नागौर की ओर बहती है। यह जोधपुर, बाड़मेर और जालौर में बहती हुई यह गुजरात में प्रवेश करती है। अंत में कच्छ की खाड़ी में गिर जाती है। लूनी नदी की कुल लंबाई ३२० किलोमीटर है। यह पूर्णत: मौसमी नदी है। बलोतरा तक इसका जल मीठा रहता है लेकिन आगे जाकर यह खारा होता जाता है। इस नदी में अरावली श्रृंखला के पश्चिमी ढाल से कई छोटी-छोटी जल धाराएँ, जैसे लालरी, गुहिया, बांड़ी, सुकरी जबाई, जोजरी और सागाई निकलकर लूनी नदी में मिल जाती है। इस नदी पर बिलाड़ा के निकट का बाँध सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण है। 

८) मादी नदी - 


यह दक्षिण राजस्थान मुख्यत: बांसबाड़ा और डूंगरपुर जिले की मुख्य नदी है। यह मध्य प्रदेश के धार जिले में विंध्यांचल पर्वत के अममाऊ स्थान से निकलती है। उदगम् से उत्तर की ओर बहने के पश्चात् खाछू गांव (बांसबाड़ा) के निकट दक्षिणी राजस्थान में प्रवेश करती है। बांसबाड़ा और डूंगरपूर में बहती हुई यह नदी गुजरात में प्रवेश करती है। कुल ५७६ किलोमीटर बहने के पश्चात् यह खम्भात की खाड़ी में गिर जाती है। इसकी प्रमुख सहायक नदियों में सोम, जाखम, अनास, चाप और मोरन है। इस नदी पर बांसबाड़ा जिले में माही बजाज सागर बांध बनाया गया है। 

९) धग्धर नदी - 


यह गंगानगर जिले की प्रमुख नदी है। यह नदी हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणियों से शिमला के समीप कालका के पास से निकलती है। यह अंबाला, पटियाला और हिसार जिलों में बहती हुई राजस्थान के गंगानगर जिले में टिब्वी के समीप उत्तर-पूर्व दिशा में प्रवेश करती है। पूर्व में यह बीकानेर राज्य में बहती थी लेकिन अब यह हनुमानगढ़ के पश्चिम में लगभग ३ किलोमीटर दूर तक बहती है।
हनुमानगढ़ के पास भटनेर के मरुस्थलीय भाग में बहती हुई विलीन हो जाती है। इस नदी की कुल लंबाई ४६५ किलोमीटर है। इस नदी को प्राचीन सरस्वती के नाम से भी जाना जाता है। 

१०) काकनी नदी - 


इस नदी को काकनेय तथा मसूरदी नाम से भी बुलाते है। यह नदी जैसलमेर से लगभग २७ किलोमीटर दूर दक्षिण में कोटरी गाँव से निकलती है। यह कुछ किलोमीटर प्रवाहित होने के उपरांत लुप्त हो जाती है। वर्षा अधिक होने पर यह काफी दूर तक बहती है। इसका पानी अंत में भुज झील में गिर जाता है। 

११) सोम नदी - 


उदयपुर जिले के बीछा मेड़ा स्थान से यह नदी निकलती है। प्रारंभ में यह दक्षिण-पूर्व दिशा में बहती हुई डूंगरपूर की सीमा के साथ-साथ पूर्व में बहती हुई बेपेश्वर के निकट माही नदी से मिल जाती है। 

१२) जोखम - 


यह नदी सादड़ी के निकट से निकलती है। प्रतापगढ़ जिले में बहती हुई उदयपुर के धारियाबाद तहसील में प्रवेश करती है और सोम नदी से मिल जाती है। 

१३) साबरमती - 


यह गुजरात की मुख्य नदी है परंतु यह २९ किलोमीटर राजस्थान के उदयपुर जिले में बहती है। यह नदी पड़रारा, कुंभलगढ़ के निकट से निकलकर दक्षिण की ओर बहती है। इस नदी की कुल लंबाई ३१७ किलोमीटर है।

१४) काटली नदी - 


सीकर जिले के खंडेला पहाड़ियों से यह नदी निकलती है। यह मौसमी नदी है और तोरावाटी उच्च भूमि पर यह प्रवाहित होती है। यह उत्तर में सींकर व झुंझुनू में लगभग १०० किलोमीटर बहने के उपरांत चुरु जिले की सीमा के निकट अदृश्य हो जाती है।

१५) साबी नदी -


यह नदी जयपुर जिले के सेवर पहाड़ियों से निकलकर मानसू, बहरोड़, किशनगढ़, मंडावर व तिजारा तहसीलों में बहने के बाद गुडगाँव (हरियाणा) जिले के कुछ दूर प्रवाहित होने के बाद पटौदी के उत्तर में भूमिगत हो जाती है।

१६) मन्था नदी -


यह जयपुर जिले में मनोहरपुर के निकट से निकलकर अंत में सांभर झील में जा मिलती है।



Rajasthan RTET : Grade 3rd Teacher Recruitment Model Solved Exam Paper


तृतीय श्रेणी परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

Rajasthan RTET : Grade 3rd Teacher Recruitment Model Solved Exam Paper 

1. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है।- 29 अगस्त
2.अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है।- 10 दिसंबर
३. आनासागर का निर्माण किसने करवाया था।- अरुणोराज
4. बूंदी का किला किसने बनवाया था।- राजानगर सिंह
5. तुगलकाबाद का संस्थापक था।- ग्यासुदीन तुगलक
6. कोटा में जगमोहन महल का निर्माण किसने करवाया था।- राजकुमार ब्रजकुमार
7. धोलपुर में कानपुर महल किसने बनवाया था।- शाहजहां
8. किस शासक ने सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की।- फिरोजशाह तुगलक
9. अजंता की गुफाओं का निर्माण किसने करवाया था।- गुप्त शासकों ने
10. दरगाह अजमेर शरीफ का निर्माण किसने करवाया था।- सुल्तान ग्यासुद्दीन
11. उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी किसने बनवाई थी।- महाराणा फतह सिंह
12. बूंदी में छत्र महल का निर्माण किसने करवाया था।- रानी छत्रसाल
13. कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है।- विज्ञान के क्षेत्र में
14. सरस्वती सम्मान किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है।- साहित्य के क्षेत्र में
15. मैन ऑफ डेस्टिनी किसे कहा जाता है।- नेपोलियन बोनापार्ट
16. ग्रेंड मैन ऑफ ब्रिटेन किसे कहा जाता है।- ग्लेडस्टोन
17. कविगुरु कि नाम से किसे जाना जाता है।- रवींद्र नाथ ठाकुर
18. भारत का शेक्सपियर किसे कहा जाता है।- महाकवी कालिदास
19. गुजरात का जनक किसे कौन है।- रविशंकर महाराज
20. तोता ए हिंद के नाम से जाना जाता है।- अमीर खुसरो
21. एतमादूद्दौला का मकबरा किसने बनवाया।- नूरजहां
22. हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया।- कुली कुतुबशाह
23. अकबर का मकबरा किसने बनवाया।- जहांगीर
24. पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव किस अधिवेशन में दिया गया।- कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
25. कांग्रेस नरम व गरम दल में कब विभाजित हुई।- 1907
26. आज़ाद हिंद सरकार की स्थापना किसने की।- सुभाष चंद्र बोस
27. वीमेन्स इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की।- लेडी सदाशिव अय्यर
28. किस एक्ट को काला कानून कहा है।- रौलेक्ट एक्ट
29. मुगल काल में कृषक कितने वर्गो में विभाजित थे।- तीन
30. शिवाजी ने कौनसे कर लगाए थे।- चौथ व सरदेशमुखी
31. पालखेड़ा का युद्ध किसके मध्य हुआ।- पेशवा बाजीराव प्रथम व निजामुलमुल्क के मध्य
32. किस संधी के बाद पेशवा के हाथ में सारे अधिकार सुरक्षित हो गए।- संगोला की संधि
33. दिल्ली पर हमला करने वाला प्रथम पेशवा कौन था।- बाजीराव प्रथम
34. रंगीला बादशाह किस शासक को कहा गया है - मुहम्मद शाह
35. फ्रांस के राष्ट्रपति कौन हैं।- फ्रांस्वा ओलांद
36. विश्व रक्तादान दिवस कब मनाया जाता है।- 15 जून
37. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।- 3 मई
38. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है।-22 मई
39. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।- 5 मई
40. राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है।- 12 जनवरी
41. न्याय दर्शन के संस्थापक कौन हैं।- महर्षि गौतम
42. भूदान आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे।- बिनोवा भावे
43. आनंद वन की स्थापना किसने की थी।- बाबा आम्टे
44. हाल ही में न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट टीम में किस भारतीय मूल के खिलाड़ी को चुना गया है।- तरुण साई नेथुला
45. भारत सरकार ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार कब शुरू किया।- 1969
46. स्काउटिंग की स्थापना किसने की।- वेडन पावेल
47. घापालफूंदी लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित है।- राजस्थान
48. राउफहिकातमंदजासकूद दंडीनाच लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित है।- जम्मू-कश्मीर
49. लाहोबांग्ला लोकनृत्य का संबंध किस से राज्य है।- मेघालय
50. गुजरात एवं महाराष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है।- एक मई
51. इंडियन सिक्योरिटी प्रेस कहां पर है।- नासिक रोडपुणे
52. कोशिकीय एवं आण्विक जीव विज्ञान केंद्र कहां पर स्थित है।- हैदराबाद
53. भारत का सबसे बड़ा खेल मैदान कौनसा है।- युवा भारतीय स्टेडियम
54. एकसाथ सबसे ज्यादा खिलाड़ी किस खेल में खेलते हैं।- रग्बी
55. वाटर पोलो की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं।- सात
56. वॉलीबाल की टीम कितने खिलाड़ी होते हैं।- सात
57. हीवकैड्रलडबल नेल्सनडागफल किस खेल से संबंधित शब्द हैं।- कुश्ती
58. शतरंज विश्व कप कितने समय अंतराल से होता है।- दो साल बाद
59. पुट हॉलनिवालिककैडीलिम्सआयरन शब्द किस खेल से संबंधित है।- गोल्फ
60. बेसवॉल खेल में जो खिलाड़ी बॉल को बेटर के लिए फैंकता है उसे कहते हैं।- पिचर