Tuesday, December 18, 2012

www.rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj LDC, APO, JEN, Accountant, Junior Accountant, 4th Grade Recruitment 2013 | Rajasthan Zila Parishad District wise Vacancies 2013


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Panchayati Raj LDC, APO, JEN, Accountant, Junior Accountant, 4th Grade Recruitment 2013 | Rajasthan Zila Parishad District wise Vacancies 2013

Panchayat Raj Department LDC, APO, JEN, Accountant, Junior Accountant, 4th Grade Recruitment Notification will be Published till 30 December 2013

Total No of Vacancies for All Posts are 25406 Posts



APO – 249 Posts
J.En – 2547 Posts
Accountant – 484 Posts
Junior Accountant – 436 Posts
Assistant Programmer – 249 Posts
LDC (Clerk) – 20281 Posts
Fourth Grade – 1160 Posts

Saturday, December 1, 2012

BSTC / RTET : गधों को गुलाब जामुन खिलाकर बीएसटीसी धारकों ने मांगी नियुक्ति


BSTC / RTET : गधों को गुलाब जामुन खिलाकर बीएसटीसी धारकों ने मांगी नियुक्ति

जयपुर। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से गुस्साए बीएसटीसी धारक रोजाना आंदोलन का नया तरीका अपना रहे हैं। शनिवार को शिक्षा संकुल के बाहर उन्होंने गधों को गुलाब जामुन खिलाकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई।


बीएसटीसी धारक टेट में 55 प्रतिशत से कम अंक वालों की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयन पर रोक लगने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान शिक्षा संकुल के बाहर उनका छठे दिन भी धरना जारी रहा। बीएसटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही और लापरवाही बरत रही है। इससे 17 हजार चयनित शिक्षकों के भविष्य पर तलवार लटक गई है। देश के कई राज्यों मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश और उड़ीसा में शिक्षक भर्ती के दौरान टेट में छूट दी गई है। राजस्थान में भी इन राज्यों की तरह छूट का प्रावधान किया जाना चाहिए


News Source : bhaskar.com (1.12.12)
***************************************
Analysis : 
Accoding to NCTE guidelines - TET exam mandatory to qualify to become teacher.

For General Category - Minimum 60% to qualify
For Reserved category - Minimum 55% to qualify (in normal practice as state has some power for relaxation, In CTET exam it is 55%)

BSTC candidate demanded to lower this cutoff as it happens in some states like MP, Orissa, Andhra Pradesh.

Friday, November 9, 2012

RTET : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ


RTET : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ


बांसवाड़ा -!- जिला परिषद के माध्यम से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रथम लेवल के अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।उ'च न्यायालय के निर्देशानुसार पिछले कुछ समय से नियुक्ति की प्रक्रिया जिला परिषद की ओर से रोकी गई थी।वहीं अदालत से प्रतिशत अंक को लेकर मिले निर्देश पर ही पंचायती राज विभाग ने आरक्षित वर्ग में 55 प्रतिशत से अधिक अंक वाले अभ्यर्थी तथा सामान्य वर्ग में 60 प्रतिशत से अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। एसीईओ विजय सिंह नाहटा ने बताया कि पंचायती राज विभाग से जो निर्देश मिले है, उसी के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही हैं। 

दूसरी ओर अदालत की ओर से निर्देश दिए गए थे, कि जिन अभ्यर्थियों के मेरिट अंक आरक्षित व सामान्य वर्ग के 55 व 60 से अधिक है, उन्हें नियुक्ति दी जाए


Saturday, October 27, 2012

RTET : अदालत में उलझा टेट परिणाम


RTET : अदालत में उलझा टेट परिणाम 

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthaan News -

अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम फिलहाल अदालती आदेशों से उलझ गया है। टेट परीक्षा आयोजक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अदालत की अवमानना से बचने के चक्कर में शीध्र परिणाम जारी करने की स्थिति में नहीं है।
टेट 9 सितम्बर को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। इसमें लगभग सवा पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।  राज्य सरकार के आदेशों के तहत बोर्ड ने इस परीक्षा में विशेष वर्गों को कट ऑफ मार्क्स में छूट की घोषणा कर रखी है। लेकिन उच्च न्यायालय द्वारा 55 प्रतिशत से कम अंक लाने वालों को प्रमाण-पत्र नहीं देने के आदेशों से बोर्ड के सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं
डेढ़ माह से लगी उम्मीदें 
परीक्षा हुए डेढ़ माह हो चुका है। कम्प्यूटराइज्ड ओएमआर शीट पर सवालों के जवाब देने की प्रक्रिया के कारण परीक्षा का परिणाम भी शीघ्र आने की संभावना रहती है। इसी कारण परीक्षा दे चुके राज्य के लगभग सवा पांच लाख अभ्यर्थियों को भी उम्मीद थी कि टेट का परिणाम एक माह में आ जाएगा। लेकिन पहले पेपर आउट प्रकरण और उसके बाद अदालती आदेशों के कारण अब परिणाम लंबे समय अटकने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
टेट 2011 परिणाम में भी समस्या
अदालत ने शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 का परिणाम भी 55 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स के हिसाब से संशोघित रूप से जारी करने के आदेश दिए है। बोर्ड इस परीक्षा का परिणाम पूर्व में ही जारी कर चुका है एवं इसके आधार पर राज्य के अनेक अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी भी मिल चुकी है। पिछले वर्ष के टेट परिणामों पर भी संकट आता देख अब बोर्ड प्रशासन द्वारा 2012 के टेट परिणाम पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही जारी करने की संभावना है।
नहीं पूरी हो पाएगी सरकारी मंशा
 टेट में विशेष वर्गो को कट ऑफ मार्क्स में रियायत देने की सरकारी मंशा अदालत के आदेशों के कारण पूरी नहीं हो पाएगी। बोर्ड प्रशासन भी इस मामले में अंतिम निर्णय होने तक परिणाम जारी करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि बोर्ड अघिकारी परिणाम में अदालत के आदेशों की पालना का जिक्र जरूर करते हैं लेकिन विश्ेाष वर्ग को रियायत के मामले में  कोई जोखिम उठाने से बच रहे हैं।
यह है कट ऑफ मार्क्स
सामान्य वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी- 60 प्रतिशत
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग- 50 प्रतिशत
सामान्य वर्ग की महिला एवं भूतपूर्व सैनिक- 50 प्रतिशत
अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थी- 45 प्रतिशत
विधवा एवं तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी- 45 प्रतिशत
निशक्तजन- 40 प्रतिशत
अघिसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी- 36 प्रतिशत
इनका कहना है
परिणाम के मामले में अदालत के आदेशों की पूरी तरह पालना होगी। बोर्ड ने अदालत में अपील दायर कर रखी है। लिहाजा अब पूरा मामला अदालत में विचाराधीन है। अंतिम फैसले का इंतजार है।
मिरजूराम शर्मा, सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्था

News Source : Rajasthanpatrika.com (27.10.2012) / http://www.rajasthanpatrika.com/news/Ajmer/10272012/city-news/387045
********************************************
I feel 36%,40%,45% cutoff to qualify TET is facing problem, But in News,It looks Rajasthan Board filed an appeal also and waiting for FINAL decision.
One decision of court affects other decision also and its impact on future TET exam also possible.

Tuesday, October 23, 2012

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती:अरमानों पर फिरा पानी, नए शिक्षकों की नियुक्ति पर ब्रेक!


ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती:अरमानों पर फिरा पानी, नए शिक्षकों की नियुक्ति पर ब्रेक!

RTET / Grde 3rd Teacher Recruitment : -

जोधपुर.तृतीय श्रेणी (प्रथम लेवल) में चयनित जिले के नए शिक्षकों की नियुक्ति पर ब्रेक लग गया है। इससे जोधपुर जिले के 1079 चयनित शिक्षकों के अरमानों पर पानी फिर गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने शासन सचिव एवं आयुक्त ने कलेक्टर एवं जिला परिषद के सीईओ को हाल ही में एक आदेश भेजा है।

इसमें तृतीय श्रेणी (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय) सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2012 प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5वीं एवं द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8वीं में अग्रिम आदेश तक चयन/नियुक्ति की कार्यवाही अगले आदेश तक नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

शासन सचिव एवं आयुक्त ने भेजे आदेश में कहा है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में 55 फीसदी से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर राजस्थान हाई कोर्ट ने स्थगन आदेश दिया है। हाईकोर्ट के इस आदेश की अनुपालना में 55 फीसदी से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं देने का निर्णय पारित किया गया है। ऐसे में तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के प्रथम लेवल व द्वितीय लेवल के अभ्यर्थियों को अग्रिम आदेश त क नियुक्त नहीं दी जाए।


फैक्ट फाइल :
-जोधपुर जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक के कुल 1677पद पर सीधी भर्ती ।
- इनमें (प्रथम लेवल) शिक्षक के कुल पद 1079 का चयन किया गया हैं। लेकिन एक को भी नियुक्ति नहीं दी गई है।
- इनमें (द्वितीय लेवल)शिक्षक के कुल पद 598 हैं। इनमें से 554 को नियुक्ति दे दी गई है। वहीं 19 शिक्षकों को 55 फीसदी से कम अंक होने के कारण हाईकोर्ट के आदेश पर कार्यमुक्त कर दिया गया है

News Source : Bhaskar.com (23.10.2012)
************************************************
It appears that below candidates having  55% marks in TET shall not be recruited till further order of Highcourt. And due to this a break on all candidates recruitment as posts may be kept vacant till final decision.


Candidates are advised to contact/get in touch with concerned authority for correct / updated details.

Thursday, October 11, 2012

RTET-2011:द्वितीय लेवल में चार प्रश्न गलत थे



RTET-2011:द्वितीय लेवल में चार प्रश्न गलत थे




जोधपुर.राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (आरटेट-2011) में पूछे गए सवालों के सही उतर जानने के लिए अदालत के आदेश पर गठित विशेषज्ञों की समिति का निर्णय बुधवार को बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन के परीक्षा संयोजक की ओर से बुधवार को हाईकोर्ट में पेश किया गया। कमेटी ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की आंसर की में चार प्रश्नों के उत्तर गलत अंकित होने की बात कही है। इन प्रश्नों तथा प्रश्नों के विषय को गोपनीय रखा गया है।  

रिपोर्ट के अनुसार चार में से तीन प्रश्नों में दिए गए चार ऑप्शन में से गलत उत्तर को सही माना गया। वहीं एक प्रश्न के उत्तर के रूप में चारों ऑप्शन ही गलत थे। प्रार्थी ओमप्रकाश मीणा के अधिवक्ता सुकेश भाटी के अनुसार अदालत ने रिपोर्ट के अनुसार अभ्यर्थियों की अंक तालिकाओं को संशोधित किए जाने की मंशा जताई है।

गौरतलब है कि राइट ऑफ चिल्ड्रन्स टु फ्री एंड कंपल्सरी एजुकेशन एक्ट 2009 के तहत तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता परीक्षा आरटेट-2011 का आयोजन बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन ने किया था। 

इसका परिणाम घोषित होने के बाद हाईकोर्ट में इस परीक्षा में पूछे गए सवालों के गलत ऑप्शन बाबत अनेक याचिकाएं दायर की गईं। जिसकी वजह से प्रार्थीगण की मेरिट पर असर पड़ा। इस तरह के दो सवालों के गलत जवाब बोर्ड ने भी स्वीकार किए तथा उसके अनुसार याचिकाकर्ताओं की मार्कशीट में संशोधन कर मेरिट बदली गई।

बाद में इस तरह की याचिकाओं की बाढ़ सी आ गई। अदालत ने इन सभी शिकायतों की जांच करने के उद्देश्य से बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक विषय के लिए विशेषज्ञों की कमेटियां गठित करे

News Source : Bhaskar.com (11.10.12)
******************
As in RTE implementation teachers vacancies are high and a minor problem invite high number writ petitions.
And it is see every where in India. In UPTET 2011 exam also there was some correction in  result. And now it is seen in RTET also.


Sunday, October 7, 2012

RTET / 3rd Grade Teacher : ‘Less than 55% marks in TET not eligible for 3rd grade teachers’


RTET / 3rd Grade Teacher : ‘Less than 55% marks in TET not eligible for 3rd grade teachers’



Jaipur: Rajasthan High Court on Saturday ordered that the aspirants who have scored less than 55 per cent marks in the Teacher Eligibility Test (TET) are not eligible for appointment in the third grade teachers’ recruitment process.

The court also ordered that if a candidate has taken the benefit of reservation before the recruitment process, he can be considered as a candidate in general category, but if, a candidate has availed benefit of reservation in the recruitment process, then he cannot be considered under the general category.

The court also directed the state government to follow the orders within three months. The order was passed by single-member bench of justice Manish Bhandari while hearing a petition filed by one Vikas Kumar and others. The court observed that only the NCTE can decide the eligibility criteria for appointment of third grade teachers.


News Source : http://daily.bhaskar.com/article/RAJ-JPR----less-than-55-marks-in-tet-not-eligible-for-3rd-grade-teachers----3890871-NOR.html / Bhaskar.com (7.10,12)

Thursday, September 27, 2012

शिक्षक भर्ती: RPSC का ये कैसा खेल, अभ्यर्थियों ने मांगी तो नष्ट कर दीं OMR शीटें


शिक्षक भर्ती:  RPSC का ये कैसा खेल, अभ्यर्थियों ने मांगी तो नष्ट कर दीं OMR शीटें




जयपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (सामाजिक विज्ञान) के तीन लाख नौ हजार अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं नष्ट कर इस परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने 5 सितंबर को ही आरपीएससी को दिशा-निर्देश दिए थे कि अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट दिखाई जाए। इसके बावजूद आरपीएससी ने 11 सितंबर को सभी ओएमआर शीट नष्ट कर दी।


9 दिन बाद 20 सितंबर को कम्प्यूटर में इंद्राज रिकॉर्ड के अनुसार संशोधित परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस परीक्षा में धांधली हुई है। इस वजह से हाईकोर्ट के निर्देशों को नजर अंदाज करते हुए लाखों ओएमआर शीट नष्ट की गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि ऐसी क्या नौबत आ गई थी कि संशोधित परीक्षा परिणाम के नौ दिन पहले ही ओएमआर शीट नष्ट करनी पड़ी।


कोर्ट के आदेश की पालना होनी ही चाहिए थी


अगर कोर्ट ने ओएमआर शीट दिखाने के दिशा निर्देश दिए थे और उसके बावजूद आरपीएससी ने उन्हें नष्ट कर दिया तो गलत हुआ है। सवाल उठता है कि आरपीएससी के अधिकारी क्या कर रहे थे? आदेश का पालन कराना उनकी ड्यूटी थी। शायद ऐसा कम्युनिकेशन गैप के कारण हुआ है।


-जे.एम.खान, पूर्व अध्यक्ष आरपीएससी


शुरू से ही विवादों में रही परीक्षा


दिसंबर 2011 में सामाजिक विज्ञान की 2,373 सीटों के लिए द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। इनका परिणाम 6 मार्च को जारी हुआ। सामान्य ज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम और द्वितीय में 11 प्रश्नों पर विवाद हुआ। दरअसल आरपीएससी ने जो उत्तर दर्शाए थे, वे गलत थे। इस मामले को लेकर अभ्यर्थी हाईकोर्ट में गए।


हाईकोर्ट ने एक फैसले में निर्णय दिया कि आरपीएससी इस मामले में एक एक्सपर्ट कमेटी के माध्यम से मामले का समाधान कराए। कमेटी ने आरपीएससी की आंसर-की में आठ उत्तर को गलत ठहराते हुए आठ प्रश्न डिलीट करने का फैसला किया। इसके बाद 20 सितंबर को संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया। इससे वरीयता सूची से 197 अभ्यर्थी बाहर हो गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब पूरे प्रकरण पर विवाद था तो ओएमआर शीट नष्ट करना आरपीएससी का गलत निर्णय है।


भीग गईं थी शीटें


'जहां ओएमआर शीट रखी थी वहां पर बरसाती पानी भर गया था। कुछ शीट खराब हो गई थी। नियमानुसार परिणाम के तीन माह बाद उत्तर पुस्तिकाएं नष्ट की जा सकती हैं। मार्च में परिणाम घोषित हुआ था। इसके आधार पर हमें उत्तर पुस्तिका नष्ट करने का हक है।'
- आर.एल.सोलंकी, उप सचिव, आरपीएससी


कोई दोषी हुआ तो कार्रवाई करेंगे


'यह मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है। रिपोर्ट लेकर ही कुछ कह सकूंगा। दोषी व्यक्ति के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।'


News Source : Bhaskar.com (27.9.12)
**************************************
News Analysis : Really in India Government jobs is a BIG PROBLEM. 
Corruption / Reservation etc. all for this Government Job. As Govt. job made a person life socially secured.
Leaves / Salary etc. are very good in Govt. sector with low accountability.

Even people don't want to prefer their child to study in Government Schools, But job they like is Government Job.

All examinations / interviews should be conduct with full transparency. Even examination should be conducted for those already in Govt. sector as many people in India entered in Govt. Job through cheating / bribes and transparency in selection is very less .Even Videography should take place in  interviews. And all these selection details should be uploaded on Govt. website. 
After all SALARY comes through PUBLIC  money. Therefore Govt. employees should be accountable to public.

Wednesday, September 26, 2012

RTET : No Rajasthan Teachers Eligibility Test certificate to those securing less than 55%


RTET : No  Rajasthan Teachers Eligibility Test certificate to those securing less than 55%



JAIPUR: The Rajasthan high court on Tuesday directed the board of secondary education not to issue eligibility certificates to all those reserved category candidates appearing for Rajasthan Teachers Eligibility Test (RTET) who have been given additional relaxation by the state government besides the prescribed relaxation in minimum passing marks fixed by NCTE.

Justice M N Bhandari issued the order on a petition filed by D K Sharma and others. It was contended that the National Council for Teacher Education (NCTE) being the apex body has issued a notification on August 23, 2010 wherein the minimum pass marks fixed were 60% but later in July 2011 the said cutoff marks were reduced by granting relaxation of 5% marks to the reserve category candidates. It was also argued by the petitioners that the sate government, bypassing the legal position, granted relaxation from 10% to 20% to various classes of reserved candidates, which was previously stayed by the high court in 2011.

It was apprehended by the petitioners that again the board of secondary education will grant similar benefits this year as has been given in 2011. Taking a note of the contentions, the judge issued a show cause notice to principal secretary, panchayati raj, principal secretary, education and board of secondary education, Ajmer and directed that no candidate belonging to reserved category and securing less than 55% marks be given qualifying certificate in RTET examination, 2012.


News Source : http://timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/NoRajasthan-Teachers-Eligibility-Test-certificate-to-those-securing-less-than-55/articleshow/16549461.cms / Times of India (26.9.12)
****************************************

A single bench of Justice Manish Bhandari passed the order on an application by one Deependra Kumar Sharma and others.
The petitioner said the NCTE issued a notification in which the minimum eligibility for teacher recruitment was kept at 60% and the candidate will have to pass RTET. 
On July 29, another notification was issued and a relaxation of 5% was awarded for reserved category. 
Meanwhile, state government gave a relaxation of 10% to ST, SC, OBS, SBCV and women, while women from reserved category, widows and divorcees were given a relaxation of 15% along with a 20% relaxation to differently abled.
Challenging its decision, the petitioner said the state government went against NCTE’s notification and gave over 5% relaxation to reserved category due to which if certificates are issued to those with less than 55% marks, the interests of the applicants will be affected.

The high court also ordered all zila parishads of state not to appoint those candidates of the 3rd category teachers who have passed RTET-2011 while doing BSTC first-year course. It ordered Secondary Education Board not to issue certificates of RTET to candidates without testing eligibility. 
Petitioner Naresh Nama said in third category teacher recruitment by Bara Zila Parishad, candidates who had passed RTET exam while in first year BSTC course, whereas those who are in the final year of BSTC course are eligible to appear for RTET.

***************************
Minimum pass marks prescribed by NCTE for GEN category is - 60% and

See What NCTE says -

Qualifying marks
9 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy


Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf
*********************
Qualifying Marks in CTET :


The candidates appearing in CTET will be issued Marks Statement. The Candidates securing 60% and above marks will be issued Eligibility Certificate.
  • School Managements (Government, Local bodies, Government aided and unaided) may consider giving concessions to person belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy.

http://ctet.nic.in/ctetnovwebsite/qualifying_marks.html

Thursday, September 13, 2012

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: मेरिट रही ज्यादा, नियुक्ति में हुई धांधली


RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: मेरिट रही ज्यादा, नियुक्ति में हुई धांधली

Grade 3rd Teacher Recruitment News -

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के सैकंड लेवल में कई अभ्यर्थियों ने नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि पंचायत समिति अलॉट करने में धांधली की गई है। कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को मनमाफिक पंचायत समिति दी गई तो ज्यादा मेरिट वालों को उनकी पंचायत समिति की बजाय दूर की पंचायत समिति अलॉट की गई है। सूत्रों के अनुसार, संस्कृत में फतेहपुर की एक महिला अभ्यर्थी को दांतारामगढ़ लगा दिया गया। 

जबकि उसका कहना है कि उसने फतेहपुर मांगा था। अभ्यर्थी का कहना है कि इसके नीचे की मेरिट वाले अभ्यर्थियों को फतेहपुर ही लगाया गया है। इसी तरह सामाजिक ज्ञान में शिवनगर के एक अभ्यर्थी ने धोद में नियुक्ति मांगा था। उसे लगाया गया है कि श्रीमाधोपुर पंचायत समिति में। विज्ञान विषय में झुंझुनूं की एक अभ्यर्थी को पिपराली लगाया गया है। इसी तरह एससी वर्ग में विज्ञान विषय में वरियता सूची में अव्वल महिला अभ्यर्थी का कहना है कि उसने पिपराली, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर व धोद मांगा था लेकिन उसे खंडेला लगा दिया गया।

निशक्तजन को भी नहीं लगाया

संस्कृत विषय में खातीपुरा के एक अभ्यर्थी का आरोप है कि विकलांग श्रेणी में पहली वरीयता पर वह आया था।इसमें एक ही पोस्ट थी।विज्ञापन में ही यही दर्शाया गया। मेरिट जारी करने के बाद उसे बुलाया भी गया मगर नियुक्ति नहीं दी। पूछने पर जिला परिषद ने तर्क दिया कि पहली पोस्ट नेत्रहीन के लिए थी।

क्या रही विषय वाइज ऊपर और निचले स्तर की मेरिट

सामाजिक ज्ञान : सामान्य वर्ग में पहली मेरिट150.63 और निचले स्तर की मेरिट 109.51 अंकों की रही। ओबीसी वर्ग में ऊपरी पायदान 132.38 तो निचली पायदान की मेरिट 123.86 अंकों की पहुंची। एससी वर्ग में पहली मेरिट 131.06 अंकों की रही। जबकि निचली मेरिट 106.5 अंकों की। इसी तरह एसटी वर्ग में ऊपरी मेरिट 131.47 अंकों की और निचली मेरिट 103.37 अंकों की रही।

अंग्रेजी : सामान्य वर्ग में टॉप मेरिट 177.74 अंकों तक पहुंच गई। जबकि निचली मेरिट 146.08 अंकों तक ही आ सकी। एससी वर्ग में पहली मेरिट 139.99 और निचली मेरिट 123.11 अंकों की रही। एसटी वर्ग में ऊपरी मेरिट 123.13 अंकों की और निचली मेरिट 95.54 अंकों पर पहुंची

संस्कृत : सामान्य वर्ग में ऊपरी मेरिट175.35 अंकों का आंकड़े तक पहुंच गई। जबकि निचली मेरिट 166.44 रही। एससी वर्ग में पहली मेरिट 163.92 और निचली मेरिट 128.52 अंकों और एसटी वर्ग में ऊपरी मेरिट163.66 तथा निचली मेरिट 134.23 अंकों पर पहुंची।

उर्दू : ऊपरी मेरिट 131.58 अंकों और निचली मेरिट 126.22 अंकों की रही।

हिंदी : सामान्य वर्ग में पहले पायदान की मेरिट 186.07 अंकों की रही। जबकि निचली मेरिट 154.73 अंकों की। एससी वर्ग में पहली मेरिट150.73 अंकों की रही।निचली मेरिट 142.23 की। एसटी वर्ग में पहली मेरिट 141.31 तो निचली मेरिट 127.75 अंकों की रही


News Source : Bhaskar.com (09.09.12)
**************************************
We can see a huge diffrence between GEN Candidate and ST Candidate, esp. in English Subject
(However diffrence in other subjects can also observed )
 -
अंग्रेजी : सामान्य वर्ग में टॉप मेरिट 177.74 अंकों तक पहुंच गईजबकि निचली मेरिट 146.08 अंकों तक ही आ सकी

एसटी वर्ग में ऊपरी मेरिट 123.13 अंकों की और निचली मेरिट 95.54 अंकों पर पहुंची

But I am unable to understand, When TOP 50% candidates counted in GEN category , then Why Last Cut off -
सामान्य वर्ग निचले स्तर की मेरिट 109.51 अंकों की , ओबीसी वर्ग में ऊपरी पायदान 132.38
How can it possible, If anybody can explain then please publish views through comment.
It will be put along with blog post.

RTET : शिक्षक भर्ती के नए नियम, जिंदगी भर गांव में ही करनी होगी नौकरी!

RTET : शिक्षक भर्ती के नए नियम, जिंदगी भर गांव में ही करनी होगी नौकरी!


Grade 3rd Teacher Recruitment News -
कोटा.पंचायतीराज विभाग में अभी भर्ती हो रहे शिक्षकों को अब जिंदगीभर गांवों में ही सेवाएं देनी होंगी। वे चाहकर भी कभी शहर में स्थानांतरण नहीं करा सकेंगे। सरकारी आदेश भी इसमें असर नहीं डाल पाएंगे। पहले पांच साल तो वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण भी नहीं करा सकेंगे। 
पंचायतीराज के तहत अभी लेवल एक व लेवल दो की शिक्षक भर्ती हो रही हैं। यह सभी शिक्षक पंचायतीराज के अधीन होने से इन सभी को ग्रामीण क्षेत्र में ही अपनी सेवाएं देनी होंगी। उन्हें शहर में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।
नहीं आ सकेंगे शहर में
जिला परिषद के सीईओ पीसी पवन के अनुसार पंचायतीराज विभाग के आदेश जारी हो चुके हैं। जिन शिक्षकों को नियुक्ति दी जा रही है, वे ग्रामीण क्षेत्र में ही रहेंगे। वे प्रयास करके भी शहर में नहीं आ सकेंगे। हालांकि, वे शहर के आसपास के गांव में अपना स्थानांतरण करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नियुक्ति के पांच साल तक तो उनका स्थानांतरण भी नहीं हो पाएगा। इसका नियमों में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानांतरण के मामले में जीओ (सरकारी आदेश) भी मान्य नहीं होंगे।
मेडिकल व पुलिस का सत्यापन जरूरी 
जिन शिक्षकों को नियुक्तिपत्र जारी किया गया है, उन्हें अपनी ज्वॉइनिंग पर मेडिकल फिटनेस व पुलिस का चरित्र प्रमाणपत्र भी देना होगा। यह प्रमाणपत्र अभी नहीं मांगा गया था। इसके साथ ही उनका दो साल का प्रोबेशनरी पीरियड रहेगा। इस दौरान उन्हें वेतन भी 8950 रुपए प्रतिमाह फिक्स मिलेगा।
आदेश का विरोध किया जाएगा
'सरकार के इस प्रकार के आदेश गलत है। पहले तो पांच साल का ही नियम था, इसे यदि जिंदगी भर के लिए कर दिया गया है तो विरोध किया जाएगा। वैसे अभी इस नियम की जानकारी मुझे नहीं मिली है। इसकी जानकारी लेने के बाद विरोध किया जाएगा। सरकार कैसे किसी को जिंदगी भर ग्रामीण क्षेत्र में रख सकती है।'
सत्येन्द्र चांदना, प्रदेशाध्यक्ष, पंचायतीराज शिक्षक संघ


News Source : Bhaskar.com (11.09.12)
**********************
Why high expectations are from Young Generation.
Many of youths in India are doing contractual job. And those who are permanent and in the age 50-60 are getting very high pay less work.

Why such expectations are not from senior teachers/ employees.
In India there is huge Unemployment, And where youths can impart efficiency as they are having extra knowledge of computers / electronic gadgets and in terms of health ( less leaves, less family problems etc. etc.) they are better than old age employees.

 I am not saying , we should snatch income from senior employees but I am saying a lot of injustice happens with young age employees like engaging in contractual jobs wit less pay etc.

Friday, August 24, 2012

Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 roll number released:


Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 roll number released: 

To Check your roll number. visit - http://rtetbser.com

OR Visit - http://rtetbser.com/getForMaDmiT.php  ( परीक्षा तिथि : 09 सितम्बर, 2012 )

Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 roll number has been released. 

The roll no or admit card are available on the Board of Secondary Education Rajasthan (BSER), Ajmer website http://rtetbser.com.
The student want to find out their roll no/ admit card can get this by submitting their application/Challan Number on the BSER website.

The Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 is scheduled to be held on 9th September 2012 and roll numbers(roll nos) are essential to sit in the exam.
As per NCTE guidelines, a candidate must clear the teacher eligibility test to bacome teacher in basic education (RTE) . 

The successful candidate will become eligible to apply for the post of teacher in schools. As per NCTE guideline candidates can reappear in TET/ CTET/RTET type examination to improve score.

Thursday, August 23, 2012

Databank of Teachers


Databank of Teachers

According to the Statistics of School Education (2009-10), the total number of teachers in the country from pre-primary to senior secondary is 67.23 lakh. To meet the Pupil Teacher Ratio (PTR) norms specified under the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009, the Government has sanctioned 8.17 lakh additional teachers posts between 2010 and 2012 under Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) 

The Government has taken several steps for preparing and providing quality teachers. The Centrally Sponsored Scheme of Teacher Education for the XII Plan envisages establishment of District Institutes of Education and Training in all districts created upto March, 2011 and of Block Institutes of Teacher Education for expanding capacity of teacher preparation. The National Council for Teacher Education (NCTE) grants recognition to institutions for starting programmes of teacher education. Several State Governments have also taken steps to expand teacher preparation capacity. In pursuance of the RTE Act, the NCTE has laid down the minimum teacher qualifications, including the requirement of passing the Teacher Eligibility Test as an essential qualification for being eligible for appointment as a teacher. Under the Sarva Shisksha Abhiyan, financial assistance is provided to the State Governments to enable the teachers of class I-VIII not possessing the minimum qualifications to acquire the same by 2015, and for training of in-service teachers for improving quality. 

This information was given by Dr. D. Purandeswari, Minister of State for Human Resource Development in a written reply to a question in the Lok Sabha today. 

MV/GK
(Release ID :86502)


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=86502 (Published on 22-August, 2012 )

Wednesday, August 22, 2012

RTET 2012 : 25 अगस्त तक जमा होंगे आरटेट के फॉर्म



RTET 2012 : 25 अगस्त तक जमा होंगे आरटेट के फॉर्म



आरटेट के फॉर्म अब 25 अगस्त तक जमा होंगे।  राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन पत्र जमा कराने कि अंतिम तिथि 22 से बढ़ा कर 25 अगस्त की गई है

For detail , see website/contact relevant authority.

Saturday, August 18, 2012

RTET 2012 : छुट्टी के दिन भी जमा होंगे आरटेट फार्म



RTET 2012 : छुट्टी के दिन भी जमा होंगे आरटेट फार्म



झुंझुनूं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ((आरटेट)) के आवेदन पत्र छुट्टी के दिन भी जमा होंगे। डाइट प्रधानाचार्य ने बताया कि आरटेट के आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि २२ अगस्त को देखते हुए डाइट में रविवार व सोमवार को भी छुट्टी के दिन आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे

News Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-40460-3666550.html / Bhaskar
***********************************
As on 19th August 2012 - Sunday , and 20th August - Eed (ईद) , And last date is 22nd August 2012.
RTET forms can be submitted on such holidays.

Friday, August 10, 2012

RTET : ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती: 'अंग्रेजी में हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र क्यों दिया'

RTET : ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती: 'अंग्रेजी में हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र क्यों दिया'


जयपुर.विज्ञान विषय की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 में अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थी को हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र देने पर हाईकोर्ट ने आरपीएससी से स्पष्टीकरण मांगा है। अदालत ने आरपीएससी से पूछा है कि जब भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम का विकल्प दिया था तो उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थी को हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र क्यों दिया। यदि एक माध्यम में ही प्रश्न पत्र देने का निर्णय लिया था तो इसकी सूचना परीक्षार्थियों को क्यों नहीं दी। मामले की आगामी सुनवाई 14 अगस्त तक एक पर खाली रखने का निर्देश दिया।

कोर्ट ने यह अंतरिम आदेश नरेश कुमार की याचिका पर दिया। इसमें कहा कि विज्ञान विषय की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को हुई थी लेकिन इसमें परीक्षार्थी को अंग्रेजी माध्यम होने के बावजूद भी प्रश्न पत्र हिन्दी में दिया। माध्यम अलग होने के कारण परीक्षार्थी प्रश्न पत्र सही तरीके से हल नहीं कर सका और उसके अंक कम आए।

इसे हाईकोर्ट में चुनौती देने पर आरपीएससी ने जवाब में कहा कि फुल कमीशन ने तय किया था कि सभी विषयों के प्रश्न पत्र हिन्दी भाषा में ही दिए जाएं और केवल तकनीकी शब्दों को ही अंग्रेजी में लिखा जाए, इसलिए सभी विषय में हिन्दी माध्यम में प्रश्न पत्र दिए


News Source : DenikBhaskar.com ( 9.8.12)
************************************
Hindi medium question paper provided to English medium candidates . Court asked when there is option to choose medium of question paper in Hindi OR English then why they provided Hindi medium paper to English medium candidates.

RTET : ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती: गणित व सामा. विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्तियां रोकी


RTET : ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती: गणित व सामा. विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्तियां रोकी

Rajasthan Grad 2nd Teachers Recruitment stay on Maths and S.S subject teachers appointment -


बीकानेर.राज्य में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में गणित और सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को नियुक्तियां देने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। अन्य तीन विषयों में नियुक्तियां देने की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। 

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए गणित और सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षा में गलत प्रश्नों का मामला हाईकोर्ट में चले जाने के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग ने फिलहाल इन दोनों विषयों पर नियुक्तियां देने से मना कर दिया है। इससे दोनों विषयों के 6746 अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। आयोग इस मसले को सुलझाने में लगा है। इस संबंध में आयोग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट की है तथा मसला सुलझने तक नियुक्तियां नहीं देने को कहा है। 

इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अन्य तीन विषय अंग्रेजी, विज्ञान और हिंदी में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां देने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री ने 31 अगस्त तक नियुक्तियां देने की बात कही है। उनकी घोषणा के मद्देनजर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश के बावजूद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय खुला रहा। अधिकारी इन तीनों विषय के अभ्यर्थियों को मंडल आबंटन की तैयारी में जुटे रहे। 

तीनों विषयों में प्रत्येक के 2373 अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिलेंगी। हालांकि इन विषयों के सभी फार्म निदेशालय नहीं पहुंचे हैं। प्रत्येक विषय के दो सौ से लेकर 400 फार्म आयोग में ही रुके हुए हैं। जितने फार्म निदेशालय को मिले हैं, उन्हीं अभ्यर्थियों को नियुक्तियां देने के आदेश मंडल उपनिदेशकों को दिए जाएंगे। उसके बाद आयोग जैसे-जैसे फार्म भेजेगा, नियुक्तियां होती रहेंगी


News Source : Denikbhaskar.com (11.8.12)
********************************************
Stay happens due to wrong questions asked in examination and matter reach to Highcourt.

Tuesday, August 7, 2012

RTET / Grade 3rd Teacher Recruitment in Rajasthan : तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक


RTET / Grade 3rd Teacher Recruitment in Rajasthan : तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक


जयपुर। हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति देने पर फिर रोक लगा दी है, इस बार कोर्ट ने सीनियर सेकेण्डरी में 45 प्रतिशत से कम अंक वालों को नियुक्ति नहीं देने के मामले को लेकर यह कार्यवाही की है।  न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने रवि प्रकाश मीणा व अन्य की याचिकाओं पर यह अंतरिम आदेश देते हुए सुनवाई 13 अगस्त तक टाल दी
प्रार्थीपक्ष के वकील डी.के. भारद्वाज ने कोर्ट को बताया कि प्रार्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग से है और उसने 2004 में सीनियर सेकेण्डरी में 44 त्न अंक हासिल किए। 2010 में बीएसटीसी कर आरटेट उत्तीर्ण कर ली। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तहत सीकर जिले में एसटी के लिए कट ऑफ से अघिक अंक प्राप्त किए। फिर भी सीनियर सेकेण्डरी में 45त्न से कम अंक बताते हुए प्रार्थी को नियुक्ति नहीं दी। हाईकोर्ट ने सरकारी पक्ष के जवाब के लिए याचिका की कॉपी अतिरिक्त महाघिवक्ता एस.एन. कुमावत को देने का निर्देश दिया।
कोर्ट ने पिछले दिनों इस तरह के कई मामले सामने आने पर भर्ती प्रक्रिया बाद में विवाद में पड़ने की आशंका को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी। इससे पहले आरक्षित वर्ग के टेट में 60 प्रतिशत से कम अंक लाने वालों को सामान्य वर्ग में नियुक्ति देने पर रोक लगा दी थी, जो पिछले दिनों सरकारी पक्ष के जवाब के बाद हटा ली गई


News Source : http://www.rajasthanpatrika.com/news/home-page/852012/home-news/354725 / Rajasthan Patrika (5.8.12)
*****************************
थर्डग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा पर अंतरिम रोक 


जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम एन भंडारी ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी। यह भर्ती सभी मुख्यालयों के जिला परिषदों के माध्यम से की जा रही थी। न्यायाधीश भंडारी ने यह आदेश रवि प्रकाश मीणा, कृष्ण कुमार यादव एवं शोभा की अलग-अलग याचिकाओं की सुनवाई के बाद दी है। अदालत ने अतिरिक्त महाधिवक्ता एस एन कुमावत को 13 अगस्त 2012 तक जवाब देने के लिए कहा है। तब तक भर्ती पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। 

याचिकाकर्ताओं के वकील देवेन्द्र भारद्वाज ने अदालत में याचिका दायर कर 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत से कम अंक वाले अभ्यर्थियों को भी भर्ती के योग्य मानने की मांग करते हुए कहा था कि तीनों अभ्यर्थियों ने 31.08.2009 से पहले प्रशिक्षण से पहले प्रवेश ले लिया था इसलिए उन्हें नियमानुसार 12वीं में 45 प्रतिशत न्यूनतम अंकों की अहर्ता से बाहर रखा जाना चाहिए। अदालत ने इस पर राज्य सरकार से जवाब मांगते हुए भर्ती पर अंतरिम रोक लगा दी है


Source : http://www.rajasthanpatrika.com/news/Abhi-Abhi/832012/rajasthan-high-court/354370 / Rajasthan Patrika (3.8.12)  साभार राजस्थान पत्रिका 
**********************
It appears from various news related to TET candidates that every thing goes in court.
In every sate selection process facing court cases. In UP, Haryana , Tamilnadu , Gujarat etc. court cases are faced during selection process.
Kendriya Vidhyalay Sanghthan Teachers Recruitment also faced stay on selection.

Monday, August 6, 2012

RTET : तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति से रोक हटी



RTET : तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति से रोक हटी


जयपुर। हाईकोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग में नियुक्ति देने पर रोक हटा ली है। साथ ही, कहा कि नियुक्ति कोर्ट के आदेश से प्रभावित रहेगी, जिसका नियुक्ति पत्र में उल्लेख भी किया जाए।
न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने पे्ररणा जोशी की याचिका पर सोमवार को यह अंतरिम आदेश दिया। प्रार्थीपक्ष ने कहा कि आरक्षित वर्ग वालों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक पर उत्तीर्ण मान लिया है, इनमें से कुछ शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग की मेरिट में आ रहे हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा में कम अंक पर उत्तीर्ण होने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में उन्हीं की श्रेणी में नियुक्ति दी जाए।
राज्य सरकार के अतिरिक्त महाघिवक्ता एसएन कुमावत ने कहा कि इस याचिका के आधार पर पिछले दिनों कोर्ट द्वारा नियुक्ति पर लगाई रोक को हटाया जाए, शिक्षक पात्रता परीक्षा स्वतंत्र परीक्षा है। उसमें प्रमाण पत्र के लिए आरक्षित वर्ग को छूट दी है, जो हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने भी जायज मानी है।
इधर, तृतीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती परीक्षा है, इस परीक्षा में शिक्षक पात्रता परीक्षा के 20 प्रतिशत अंक जोडे जाएंगे। ऎसे में शिक्षक भर्ती परीक्षा में ज्यादा अंक के कारण वह सामान्य वर्ग में नियुक्ति का पात्र होता है, उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। ऎसे अभ्यर्थियों की संख्या भी ज्यादा नहीं होगी,  ऎसे में नियुक्ति प्रक्रिया को नहीं रोका जाए। कोर्ट ने नियुक्ति की छूट देते हुए कहा कि राज्य सरकार नियुक्ति तो दे सकती है, लेकिन नियुक्ति पत्र में अंतिम निर्णय कोर्ट के फैसले के तहत होने का उल्लेख किया जाए


Source : http://www.rajasthanpatrika.com/news/home-page/7312012/home-news/352592 / Rajasthan Patika ( 31.7.12)
**************************************
Low marks in CTET/TET Qualifide candidate of reserved category can obtain General category candidates seat.
For General category , candidate have to obtain 60% marks in CTET/TET, But reserved category candidates  pass at lower cut-off. And they became eligible to apply for teachers.And if they obtain higher marks in selection process then as per eligibility they should consider for selection.

Thursday, July 19, 2012

RTET : एक शिक्षक की तीन बेटियों ने भी शिक्षक बन रोशन किया नाम!


RTET : एक शिक्षक की तीन बेटियों ने भी शिक्षक बन रोशन किया नाम!

सीकर.गांव दादिया निवासी शारीरिक शिक्षक जगदीशप्रसाद मातवा की तीन बेटियां सुमन, अंकिता व संगीता ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन करवाकर गांव का नाम रोशन किया है।


ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सुमन ने गणित विषय में तथा अंकिता ने विज्ञान विषय में उपलब्धी हासिल की है। जबकि बेटी संगीता का हाल ही में ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुई है। बेटियों की सफलता पर गांव में भी खुशी का माहौल है। तीनों बहनों को अब नियुक्ति का इंतजार है


News Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-become-a-teacher-the-teacher-brought-three-daughters-name-3539580.html / Bhaskar (18.7.12)
******************
This NEWS shows effect of RIGHT TO EDUCATION in INDIA.
Whole family engaged in teaching sector. RTE initiated in 11th Five Year Plan 2007-2012.
And Target of 20 Lakh teachers to be recruited by 2012 in education sector. And to maintain Quality in Education - TET is introduced.

Sunday, July 8, 2012

RTET - Don't mix general & quota lists: HC


RTET - Don't mix general & quota lists: HC

Jaipur: Giving relief to general candidates who appeared in the Rajasthan Teachers’ Eligibility Test (RTET) in 2011, Rajasthan high court has ordered not to include the reserved category candidates in the general category in 3rd grade teacher’s recruitment process.

The court has ordered that the candidates who got less than 60% in RTET should not be included in the recruitment in the general candidates’ list.


The court has also issued show cause notices to state’s principal secretary of panchayati raj department and principal secretary education and others in this matter.

The order was passed by the single bench of justice Manish Bhandari during the preliminary hearing on a petition filed by one Prerna Joshi.

RTET was conducted on June 2, 2011 and the candidates of reserved category who had got less than 60% in the test were included in the list meant for general candidates.

Petitioners informed the court that the candidates of reserved category had already been benefitted in the eligibility norms for appearing in RTET.

It was argued that if they would not have been given relaxation in the eligibility norms the reserved category candidates would not have been included in the test.

The petitioner thus demanded that since they have taken benefit under reserved category they should now not be included in the general category. RTET which was held for the first time in the state has been marred by several issues.

Initially it was slated to be held in May 2011 but it was later organised in June.

Earlier also in September 2011 , the high court had ordered the state government not to issue pass certificate to the candidates belonging to OBC category securing less than 60 per cent marks in the test.

Petitioner had that time informed the court that as per the right to education law, no relaxation can be given to reserved category candidates in pass marks as this amounted to non-compliance of section 335 of the Indian Constitution.

***************************************

About News (Views of Blog Editor ) : -After all in Rajastha Grade 3rd Teacher Recruitment rules of reservation is followed.
As per rules - Top 50% Candidates are for General category ( In which any reserved category SC/ST/OBC can come and treated as General category candidate).
And after that lower 50% candidates vacancies are filled by Reserved category (SC/ST/OBC) and No General category candidate comes in this list.
-----------
Pass marks for general Category in TET Examination is 60% and below 60% marks no GENERAL Category candidate can come.

***************************

क्या था राजस्थान हाई कोर्ट की सिंगल बेंच का निर्णय 
What was the decision of Rajasthan High Court Single Bench about Reservation Policy :

In view of the discussion made above, all these writ petitions are partly allowed  with the following directions -

1.    The circular dated 11.5.2011 would not be applicable to the present selection in view of the judgment in the case of K.Manjusree (supra), wherein, it was held that rules of game cannot be changed in the midst of selection  thus respondents are directed to make appointment without applying  circular dated 11.5.2011 in the present matter as initiation of recruitment is prior to the circular dated 11.5.2011 so as the advertisement. The migration of reserve category candidates to open/ general category  can be permitted as per earlier circular dated 24.6.2008 and Standing Order applicable to present selection and not as per circular issued on 11.5.2011 as it is much subsequent to the advertisement and not given retrospective effect.

2.    The circular dated 11.5.2011 provides for migration of reserve category candidates to open/ general category  in the case where the candidates have taken special concession. The aforesaid circular needs to be given proper interpretation. It would be applicable in the case where reserve category candidates have taken benefit of concession of fee and relaxation in age. In those cases, one would be allowed to migrate to open/general category if obtained equal or more marks to the last candidate in open/general category. In case of any other concession or relaxation during the process of selection by reserve category candidate, he would not be allowed to migrate to open/general category as the 'level playing field' during the course of selection does not remain the same. Thus, respondents are directed to implement  circular dated 11.5.2011 in the light of the directions given above but it would not be applicable to this selection as indicated in the first para of directions.


See Details Here :http://joinrtet.blogspot.in/2014/08/rajasthan-high-court-judgement.html
**********************************
शिक्षक भर्ती: टेट में 60% से कम अंक तो सामान्य वर्ग के पदों पर नहीं होगा चयन

जयपुर.थर्डग्रेड टीचर भर्ती (लेवल वन) में हाईकोर्ट ने सामान्य वर्ग के पदों पर आरक्षित वर्ग के उन अभ्यर्थियों के चयन व नियुक्ति पर रोक लगा दी है, जिनके आरटेट परीक्षा में साठ प्रतिशत से कम अंक थे। अदालत ने प्रमुख शिक्षा सचिव व प्रमुख पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

न्यायाधीश एम.एन.भंडारी ने यह अंतरिम आदेश प्रेरणा जोशी की याचिका पर दिया। इसमें कहा गया है कि थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लेवल वन में ऐसे अभ्यर्थियों का चयन सामान्य वर्ग में किया गया जिनके आरटेट में साठ प्रतिशत से कम अंक हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता।

तृतीय श्रेणी पीटीआई के लिए सीपीएड धारक ही योग्य : हाई कोर्ट

हाई कोर्ट ने तृतीय श्रेणी पीटीआई (शारीरिक शिक्षक) के लिए सीपीएड धारक अभ्यर्थियों को ही योग्य माना है। यह आदेश पीटीआई भर्ती 2008 को लेकर दिया गया है।

अदालत ने परिणाम भी नए सिरे से जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने सेवा नियमों में संशोधन की 9 दिसंबर, 2011 को जारी अधिसूचना को भी इस भर्ती में मानने से इनकार कर दिया। इस अधिसूचना में सरकार ने बीपीएड व डीपीएड धारकों को भी तृतीय श्रेणी पीटीआई के लिए योग्य माना था।

न्यायाधीश एम.एन. भंडारी ने यह आदेश प्रकाशचन्द मीणा व अन्य की याचिकाओं पर दिया। आरपीएससी ने 3 सितंबर 08 को द्वितीय व तृतीय श्रेणी पीटीआई के 567 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। ये सभी पद एससी और एसटी वर्ग के बैकलॉग के
*********************************************
After this  TET Pass Marks matter reaches to Rajasthan High Court Chief Justice Bench,
Where candidate possessing TET marks less than 60% ( 90 marks) declared Fail
इस निर्णय के बाद  मामला राजस्थान हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस की बेंच में पहुंचा ।
और वहां टेट 60 % से नीचे वालों को फेल घोषित कर दिया (आर टी ई एक्ट के कुछ प्रावधानों के तहत )
RTET : आरटेट परीक्षा में खत्म होगी पात्रता की छूट


RTET - Only 60% Marks Achiever is Qualified Now


RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News 
 http://joinrtet.blogspot.com/

जयपुर। आरटेट परीक्षा में महिलाओं, विधवा सहित आरक्षित जातियों के विद्यार्थियों को पात्रता में छूट दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस लिए जाने का निर्णय किया है।

इस स्थिति में 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही पास माने जाएंगे। अब 2012 में तृतीय श्रेणी शिक्षकों पर संकट खड़ा हो जाएगा। राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से एसएलपी वापस लेने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की गुहार की है।
आरटेट परीक्षा की पात्रता में तत्कालीन सरकार ने 10-15 फीसदी तक की छूट दी थी। जिसमें महिला और एससी एसटी के लिए 15 फीसदी और ओबीसी को 10 फीसदी की छूट मिली, जबकि नियमानुसार केवल 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रों को ही परीक्षा में उत्तीर्ण किया जा सकता था। ऎसे में मामले पर राजस्थान हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर हुई थीं।
जिन पर हाईकोर्ट ने प्रक्रिया पूरी किए बिना छूट देने के निर्णय को 2 जुलाई, 2012 को गलत ठहराया था। तत्कालीन राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करते हुए छूट दिए जाने की गुहार की थी
अब सरकार ने तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा को अलग से कराए जाने की जगह आरटेट, बीएड और अन्य योग्यता परीक्षा अंकों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार कर शिक्षक भर्ती करने पर चर्चा कर रही है।
इसी के साथ सरकार ने एसएलपी को वापस लेने का निर्णय किया है। ऎसे में आरटेट पात्रता में दी गई छूट समाप्त हो जाएगी। छूट के आधार पर आरटेट परीक्षा उत्तीर्ण कर तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर चयनित अध्यापकों की नौकरी पर भी सवाल उठ जाएगा।
उठे विरोध के स्वर
राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ ने एसएलपी लिए जाने का विरोध करते हुए कहा, सरकार को एसएलपी के फैसले का इंतजार करना चाहिए, केवल प्रक्रिया की वजह से छात्रों के चयन पर सवाल उठाया जाना गलत है। संघ के अध्यक्ष उपेन यादव के मुताबिक, इस विष्ाय पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर छात्रों के हित में फैसला लेने की गुहार करेगें।

News Source Sabhaar : Rajasthan Patrika (Fri, 11 Jul 2014 12:54:04)

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search/label/RTET#ixzz39RRFn3bk



See Details Here : http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/Rajasthan%20Highcourt%20Chief%20Justice%20Bench%20Decision





Saturday, July 7, 2012

शिक्षक भर्ती: टेट में 60% से कम अंक तो सामान्य वर्ग के पदों पर नहीं होगा चयन


शिक्षक भर्ती: टेट में 60% से कम अंक तो सामान्य वर्ग के पदों पर नहीं होगा चयन

जयपुर.थर्डग्रेड टीचर भर्ती (लेवल वन) में हाईकोर्ट ने सामान्य वर्ग के पदों पर आरक्षित वर्ग के उन अभ्यर्थियों के चयन व नियुक्ति पर रोक लगा दी है, जिनके आरटेट परीक्षा में साठ प्रतिशत से कम अंक थे। अदालत ने प्रमुख शिक्षा सचिव व प्रमुख पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

न्यायाधीश एम.एन.भंडारी ने यह अंतरिम आदेश प्रेरणा जोशी की याचिका पर दिया। इसमें कहा गया है कि थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लेवल वन में ऐसे अभ्यर्थियों का चयन सामान्य वर्ग में किया गया जिनके आरटेट में साठ प्रतिशत से कम अंक हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता।

तृतीय श्रेणी पीटीआई के लिए सीपीएड धारक ही योग्य : हाई कोर्ट

हाई कोर्ट ने तृतीय श्रेणी पीटीआई (शारीरिक शिक्षक) के लिए सीपीएड धारक अभ्यर्थियों को ही योग्य माना है। यह आदेश पीटीआई भर्ती 2008 को लेकर दिया गया है।

अदालत ने परिणाम भी नए सिरे से जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने सेवा नियमों में संशोधन की 9 दिसंबर, 2011 को जारी अधिसूचना को भी इस भर्ती में मानने से इनकार कर दिया। इस अधिसूचना में सरकार ने बीपीएड व डीपीएड धारकों को भी तृतीय श्रेणी पीटीआई के लिए योग्य माना था।

न्यायाधीश एम.एन. भंडारी ने यह आदेश प्रकाशचन्द मीणा व अन्य की याचिकाओं पर दिया। आरपीएससी ने 3 सितंबर 08 को द्वितीय व तृतीय श्रेणी पीटीआई के 567 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। ये सभी पद एससी और एसटी वर्ग के बैकलॉग के थे।

Friday, July 6, 2012

RTET : आर टैट परीक्षा में कम नंबर देने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोटिस


RTET : आर टैट परीक्षा में कम नंबर देने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोटिस
Disclose through RTI Application -

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आर-टैट) 2011 में द्वितीय स्तर के पेपर में एक केंडिडेट द्वारा 150 प्रश्नों में से 60 प्रश्न सही किए जाने के बावजूद मात्र 47 नंबर दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई में सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, समन्वयक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है।
याचिकाकर्ता पाली जिले के धुंधला निवासी प्रकाश चौधरी की ओर से अधिवक्ता इन्द्रराज चौधरी ने अदालत में कहा कि प्रार्थी ने आर टैट 2011 में द्वितीय स्तर का पेपर बहुत अच्छा किया था। उसने 150 में से 80 प्रश्न सही किए, लेकिन उसे सिर्फ 47 अंक दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रार्थी ने सूचना के अधिकार के तहत ओएमआर की नकल मांगी तो उसे दे दी गई लेकिन उत्तर तालिका की नकल नहीं दी गई।बाद में वेब साइट से डाउनलोड करने पर उत्तर तालिका भी प्राप्त हो गई जिसे देख कर प्रार्थी के दावे की पुष्टि होती है

News Source : http://www.bhaskar.com/article/c-20-48647-3489107.html / Bhaskar (6.7.12)
**************************
Use of RTI (Right to Information) Act, A candidate has taken OMR copy and checked & found it is incorrectly checked.
Actually he is passed in examination but in result he is failed.
Now matter is in Rajasthan Highcourt.

Friday, June 29, 2012

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होंगे 16 जिलों के परिणाम




RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होंगे 16 जिलों के परिणाम


Result of Grade 3rd Teacher Recruitment of 16 Districts in Rajasthan are Going to Again Change -
See News :

जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रथम लेवल के 16 जिलों के परिणाम नए सिरे से जारी होंगे। मंगलवार को घोषित इन जिलों के परिणाम में आरक्षण संबंधी गड़बड़ी का पता चलने के बाद पंचायती राज विभाग ने ये निर्देश दिए हैं। दरअसल रिजल्ट में भीलवाड़ा, धौलपुर, राजसमंद, सिरोही, अलवर, बाड़मेर, जयपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और सीकर में एसबीसी के अभ्यर्थियों की कट ऑफ लिस्ट ओबीसी से भी ज्यादा जारी कर दी गई थी


इसके अलावा अजमेर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा और उदयपुर में एसबीसी की कटऑफ सामान्य व ओबीसी से अधिक रख दी गई थी। बारां जिले में एसबीसी की कटऑफ सामान्य से अधिक थी। विभाग ने जिला परीक्षा नियंत्रकों (कलेक्टरों) को गुरुवार तक आवश्यक रूप से प्रावधानों के अनुसार कट ऑफ लिस्ट जारी करने को कहा है। वास्तव में एसबीसी के अभ्यर्थियों को पहले ओबीसी में आरक्षण दिया जाएगा और उसके बाद एसबीसी के लिए तय एक प्रतिशत में आरक्षण मिलेगा। जिला परिषदों को वर्गवार विज्ञापित पदों से दो गुना कट ऑफ लिस्ट जारी करने के लिए कहा गया था


होना यह चाहिए : आरक्षण की व्यवस्था के अनुसार भर्ती परिणाम में पहले सामान्य की वरीयता सूची बनती है। इसमें सभी वर्गो के मेरिटोरियस अभ्यर्थियों को शामिल किया जाता है। इसके बाद बचे अभ्यर्थियों को उनके वर्ग एससी, एसटी या ओबीसी में आरक्षण का लाभ मिलेगा। विशेष पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य व ओबीसी में आरक्षण का लाभ लेने के बाद एसबीसी (एक प्रतिशत) में लाभ लेने के हक होगा।


यह है प्रावधान : राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से 6 मई, 2010 को जारी आदेश में स्पष्ट किया जा चुका है कि विशेष पिछड़ा वर्ग में आने वाली जातियों यथा गुर्जर, बंजारा, रेबारी और गाडिया लौहार पहले ओबीसी में उपलब्ध सीटों पर आरक्षण पा सकेंगे। जो इनमें नहीं आ सकेंगे वे एसबीसी में आरक्षण पाने के हकदार होंगे।


गुर्जर नेताओं ने किया एतराज : तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा का यह परिणाम बकवास है। सरकार को इस बारे में बता दिया गया है। परीक्षा का संशोधित परिणाम घोषित किया जाए। दो दिन पहले ही जयपुर में मुख्य सचिव और एसीएस गृह से चर्चा हो चुकी है, फिर ये अन्याय क्यों?
-कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला, गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया।


'रिजल्ट में एसबीसी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। उम्मीद है मुख्यमंत्री इस मामले में युवाओं को उनका हक दिलाएंगे।'
डॉ विक्रम सिंह गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष, युवा गुर्जर महासभा


'एसबीसी को ओबीसी के आरक्षण से अदेय कर दिया है। यह अन्याय है। इस बारे में मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया गया है'।
- डॉ. रूप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुर्जर आंदोलन।

'शिक्षक भर्ती का परिणाम गलत है, इसे संशोधित करके फिर से जारी किया जाए।'
-हिम्मत सिंह, गुर्जर नेता।


News Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-third-grade-teacher-recruitment-will-be-re-released-the-results-of-16-districts-3455526.html?HF-34= / Bhaskar.com ( 28.06.2012)
***********************
As per above NEWS, You can see GENERAL CATEGORY Candidate are highly affected, Because if RESERVED CANDIDATE obtain SCORE/MARKS in TOP 50 Percentile , then THESE CANDIDATES are treated as GENERAL CATEGORY Candidate. And LOWER 50 Percentile Seats are filled by Reserved Category Candidates.

In these DAYS , candidates are facing problem of POPULATION, CORRUPTION  as well.
Additionally from the beginning RESERVATION happens in ADMISSIONS, And after Selection RESERVATION happens in PROMOTION as well.

RESERVATION is required for certain categories, But timely review of reservation, Creamy layer , etc. is also important.
Sometimes, In a affluent Reserved category family, Many persons get benefit of reservation and can have many class -I officers in a family, After that their Child can take again benefit of reservation.

While, I felt RESERVATION is for Weaker Section of Society.

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती:जनरल महिला के मार्क्‍स एससी-एसटी से भी कम



RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती:जनरल महिला के मार्क्‍स एससी-एसटी से भी कम

Rahasthan Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment result is Declared, And it is totally surprising that SC/ST Famale candidates are getting more marks than General category Female candidates.

SC/ST Candidates who got marks in top 50% i.e General category are comes General category selection , 
After that remaining reserved seats of SC/ST filled for selection (As far as I know)

But see below news -



>जानकारों के अनुसार जिला परिषद की ओर से जारी किया गया परिणाम सही नहीं

>स्थिति स्पष्ट नहीं होने से अभ्यर्थी दिन भर रहे परेशान

जैसलमेर/जोधपुर.शिक्षक भर्ती प्रथम स्तर की जिला परिषद की ओर से जारी किए गए परिणाम में सामान्य वर्ग की महिला के कट ऑफ मार्क्‍स एससी-एसटी महिला से भी कम होने पर सवाल उठने लगे हैं। बुधवार को भी इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही वहीं जिला परिषद की ओर से आधिकारिक तौर पर किसी ने भी जवाब नहीं दिया।

मंगलवार देर शाम जिला परिषद की ओर से तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी किया गया। सामान्य वर्ग महिला के कट ऑफ मार्क्‍स आरक्षित सभी वर्ग की महिलाओं से कम होने से अभ्यर्थी चौंके । सूत्रों के मुताबिक जिला परिषद अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी हो गई है और वहां रिवाइज सूची तैयार की जा रही है। मगर बुधवार देर शाम तक जिला परिषद की ओर से किसी भी प्रकार की रिवाइज लिस्ट जारी नहीं की गई

जानकारों के मुताबिक यह संभव नहीं है कि सामान्य महिला के कट ऑफ सभी आरक्षित वर्ग की महिलाओं से कम हो।रोस्टर प्रणाली के तहत यदि आरक्षित वर्ग का अभ्यर्थी अधिक अंक लाता है तो वह सामान्य वर्ग की सूची में शामिल हो जाता है। ऐसे में हमेशा सामान्य वर्ग के कट ऑफ मार्क्‍स अन्य आरक्षित वर्ग से ज्यादा रहते हैं लेकिन जैसलमेर में सामान्य महिला के कट ऑफ मार्क्‍स 98.67 है, ओबीसी महिला के 124.27, अनुसूचित जाति महिला 101.13 और अनुसूचित जनजाति महिला के कट ऑफ मार्क्‍स 105.40 रहे।

कोई नहीं दे रहा जवाब -
अभ्यर्थियों ने जिला परिषद जाकर यह जानने की भी कोशिश की लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। यहां तक बुधवार सुबह तक अधिकारी यही कहते रहे दुगुने अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, इस कारण ऐसा हुआ है। लेकिन शाम तक चर्चा रही कि जिला परिषद दोबारा जांच कर रही है। लेकिन देर शाम तक किसी भी प्रकार की रिवाइज लिस्ट जारी नहीं की गई।


आधिकारिक तौर पर कोई नहीं बोल रहा
जानकारों के मुताबिक परिणाम सूची में कुछ न कुछ खामियां रही हैं। जिला परिषद अंदर ही अंदर परिणाम को खंगालना शुरू कर दिया है और रिवाइज लिस्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को रिवाइज लिस्ट निकल सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई।


'यदि परिणाम में कुछ कमी रहने के कारण कट ऑफ मार्क्‍स सही नहीं है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।'

शुचि त्यागी, कलेक्टर, जैसलमेर


News Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-third-grade-teacher-recruitment-general-womens-marks-sc---st-less-than-3458461.html?HF-22=
*******************
It is really SURPRISING RESULT in Rajasthan -
For example ( as I felt) : -
There are TOTAL 100 Seats, 
As per reservation policy Top 50 for General
After that Below - 50 for Reserved Category 


Suppose 30 Reserved Category Candidates (SC/ST) got score in TOP 50,
Then these Reserved Category  candidates are treated for - GENERAL CATEGORY.
Remaining Seats for General becomes = 20
--------------------------------------------------


After filling TOP 50 Seats, Below 50 Seats for RESERVED Category Starting,
And 23 Seats (23% as per my knowledge) are filled against SC/ST Quota.

Saturday, June 23, 2012

RTET : टेट में इस बार नहीं चलेगा पुराना फ़ॉर्मूला, बोर्ड ने किए महत्वपूर्ण बदलाव


RTET : टेट में इस बार नहीं चलेगा पुराना फ़ॉर्मूला, बोर्ड ने किए महत्वपूर्ण बदलाव

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार टेट के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। यह सबकुछ ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के कड़वे अनुभव को देखते हुए किया गया है। दो स्तरों पर आयोजित होने वाली इस पात्रता परीक्षा में अब दोनों लेवल के लिए न्यूनतम तीन साल के शिक्षक प्रशिक्षण की पात्रता होने वाले अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जा रहा है। परीक्षा आठ सितंबर को होने जा रही है। परीक्षा प्रथम और द्वितीय दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम स्तर कक्षा एक से पांच और दूसरा स्तर कक्षा छह से आठ तक के लिए आयोजित किया जाएगा। पिछले साल बोर्ड की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा में बीएड योग्यताधारियों को लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय की परीक्षा के लिए पात्र माना गया था। इतना ही नहीं बोर्ड की ओर से इन्हें शिक्षक पात्रता के प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए गए थे। इसका खामियाजा हाल ही में हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में विवादास्पद स्थितियों के रूप में सरकार को झेलना पड़ा। इतना ही नहीं यह भर्ती प्रकरण न्यायालय तक पहुंच गया। भर्ती के दौरान अपना हक छीनने का बीएड और बीएसटीसी योग्यताधारियों में जबर्दस्त टकराव हो गया था। जिसके बाद न्यायालय ने बीएड योग्यताधारियों को लेवल प्रथम की परीक्षा के लिए अपात्र माना। अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मांगे जा रहे टेट परीक्षा आवेदनों में सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षा स्तरों के लिए पात्र माना जा रहा है जिनके पास बीएसटीसी और बीएड की योग्यताएं हैं। सिर्फ ऐसे अभ्यर्थी ही दोनों स्तर की परीक्षाओं में प्रविष्ट हो सकेंगे। साथ ही सिर्फ बीएड की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रथम स्तर की टेट परीक्षा के लिए पात्र नहीं माना जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय सिर्फ बीएड की योग्यता वाले अभ्यर्थियों को दोनों स्तरों की टेट परीक्षा के लिए पात्र नहीं माना जा रहा है। इनका ऑनलाइन फॉर्म ही जनरेट नहीं हो रहा है। अभी तक संग्रहण केंद्र तय नहीं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन जमा कराने के संग्रहण केंद्रों की घोषणा नहीं होने से अभ्यर्थी असमंजस में हैं। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद कॉलेजों में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। 14 जून से शुरू हुई ऑनलाइन फार्म जमा कराने की प्रक्रिया के तहत अभी तक 15 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं। शेखावाटी से 60 हजार अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। बोर्ड ने इस बार व्यवस्था की है कि आरटेट 2011 की परीक्षा के अंकों में सुधार के लिए भी अभ्यर्थी प्राप्तांक सुधार के लिए आवेदन कर सकता है। कई अभ्यर्थियों के मन में आशंका है कि वे आरटेट 2012 की परीक्षा में बैठने के बाद 2011 की तुलना में आरटेट में अंक कम आए तो फिर बोर्ड कौन से अंक मानेगा। पूर्व में 2011 में आए या फिर 2012 में आए अंक। इस बात की शंका को देखते हुए पिछले साल आरटेट में सफल हो चुके अभ्यर्थी इस बार आवेदन नहीं कर रहे हैं क्योंकि इस बार आरटेट के ऑनलाइन फार्म में पिछले साल के आरटेट के रोल नंबर भी मांगे जा रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि अभ्यर्थियों आवेदन जमा कराने को लेकर चिंतित नहीं हों। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में सेंटर्स की घोषणा बाद में करने की बात कही जा चुकी है। जल्दी ही संग्रहण केंद्रों की घोषणा कर देंगे।


News Source : Bhaskar.com ( 23.6.12) / http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-tet-will-not-this-time-the-old-formula-the-board-created-the-new-3443912.html?HF-16
*******************
See Above News, Here you can found that B Ed  Holders are NOT ELIGIBLE for Primary Teacher Level TET Exam.
As per NCTE Guideline , B. Ed Holders are eligible upto 1st Jan 2012 for Primary Teacher jobs.

Tuesday, June 12, 2012

Latest RTET 2012 News : अजमेर : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012 : ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 02.00 बजे तक)

Latest RTET 2012 News : अजमेर : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012 : ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 02.00 बजे तक)

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि
14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 02.00 बजे तक)

बैंक चालान जमा कराने की तिथि
14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 05.00 बजे तक)

परीक्षा तिथि : 09 सितम्बर, 2012

Rajasthan Teacher Eligibility Test 2012 (RTET 2012) will be conducted by Board of School Education, Rajasthan as a nodal agency ordered by Govt. of Rajasthan. Board of School Education, Rajasthan has published an advertisement regarding RTET 2012 on its official website http://www.rtetbser.com and http://www.rtetbser.org. Rajasthan Teacher Eligibility Test 2012 (RTET 2012) will be conduct as per following schedule.

 
RTET 2012 Schedule:

  • Online Application: 14 June to 09 July 2012
  • Submission of Bank Challan: 14 June to 09 July 2012
  • Date of Examination: Sunday, 9th September, 2012
  • Timing: Level-I: 11.00 am to 12.30 noon
    Level-II 02.00 pm to 3.30 pm


Monday, June 11, 2012

Rajasthan University B.Com Result 2012 Part 1, Part 2 & Part 3 – uniraj.ac.in



Rajasthan University B.Com Result 2012 Part 1, Part 2 & Part 3 – uniraj.ac.in



Rajasthan University of Jaipur has recently declare B.Com Result 2012 for Part 1, Part 2 and Part 3 annual results 1st Year Exam on uniraj.ac.in official website for it.


Earlier, Rajasthan University conducted the Bachelor of Commerce examination for all the years students from FY, SY and TY from all the colleges and institutes. Around 80,000 candidates applied for the exam of Feb March month.


Rajasthan University Result 2012 for B.Com 1st Year, 2nd Year and 3rd Year annual exam of Part 1, Part 2 and Part 3 will be available online under the main site. Please just use your roll number or admit card to get the marks of each subjects.



Tags: BA / B.Com / B.Sc Results 2012, Part 1 Result, Part 2 Result, Part 3 Result, Rajasthan University Results, www.uniraj.ac.in

RTET 2012 Notification, Exam Date, Application Form | www.rtetbser.com | www.rtetbser.org

RTET 2012 Notification, Exam Date, Application Form


  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि
    14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 02.00 बजे तक)
  • बैंक चालान जमा कराने की तिथि
    14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 05.00 बजे तक)
  • परीक्षा तिथि : 09 सितम्बर, 2012 



Rajasthan Teacher Eligibility Test 2012 (RTET 2012) will be conducted by Board of School Education, Rajasthan as a nodal agency ordered by Govt. of Rajasthan. Board of School Education, Rajasthan has published an advertisement regarding RTET 2012 on its official website http://www.rtetbser.com and http://www.rtetbser.org. Rajasthan Teacher Eligibility Test 2012 (RTET 2012) will be conduct as per following schedule.

RTET 2012 Schedule:
  • Online Application: 14 June to 09 July 2012
  • Submission of Bank Challan: 14 June to 09 July 2012
  • Date of Examination: Sunday, 9th September, 2012
  • Timing: Level-I: 11.00 am to 12.30 noon
    Level-II 02.00 pm to 3.30 pm

To See Complete Details , Visit : http://www.rtetbser.com/